NEWS FLASH: यूपी के महोबा में EVM गायब होने के मामले में कार्रवाई, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: यूपी के महोबा में EVM गायब होने के मामले में कार्रवाई, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए शनिवार की शाम को प्रचार का सिलसिला थम जाएगा. चुनाव प्रचार पर शाम पांच बजे प्रतिबंध लागू हो जाएगा. मतदान 6 मई को होगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा के गुड़गांव में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली हुड्डा ग्राउंड पर अपराह्न चार बजे होगी. पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को यूपी के प्रतापगढ़, बस्ती और वाल्मीकि नगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. अभिनेता और बीजेपी के गुरदासपुर से प्रत्याशी सन्नी देओल शनिवार को सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली में रोडशो करेंगे. रायबरेली में आज सुबह प्रियंका गांधी का भी रोडशो होगा. बीजेपी अध्यक्ष अमिक शाह आज राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी में विशाल रोड शो करेंगे और रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोडशो करेंगे. बिहार के मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव और बगहा में सीएम नीतीश कुमार की चुनावी रैली होगी. चक्रवाती तूफान फानी शनिवार को पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर सकता है.

May 04, 2019 19:06 (IST)
यूपी के महोबा में EVM गायब होने के मामले में कार्रवाई, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 15 घंटे बाद बरामद हुई थी ईवीएम. चार मतदान कर्मियों और पांच सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
May 04, 2019 18:43 (IST)
गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को कहा कि 2019 का चुनाव देश के संविधान, किसान और नौजवान को बचाने का मौका है. पटेल ने कौशांबी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश पासी के समर्थन में चुनावी सभा में कहा, '2019 का लोकसभा चुनाव देश के संविधान, किसानों और नौजवानों को बचाने का अवसर है.'
May 04, 2019 18:41 (IST)
यूपी के पीलीभीत से बीजेपी उम्‍मीदवार वरुण गांधी ने सुल्‍तानपुर में कहा, 'मैं एक चीज आपको कहना चाहता हूं, किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है. मैं खड़ा हूं यहां पर, मैं संजय गांधी का लड़का हूं, मैं इन लोगों से अपने जूते खुलवाता हूं.

May 04, 2019 18:12 (IST)
रोड शो में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बदसलूकी, एक शख्‍स ने केजरीवाल को थप्‍पड़ मारा.

May 04, 2019 17:44 (IST)
मशहूर फिल्म अभिनेता प्रकाश राज दिल्ली में AAP के उम्मीदवारों के लिये शनिवार से चुनाव प्रचार करेंगे. AAP की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि प्रकाश राज इस सिलसिले में पहली जनसभा को उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के बाबरपुर में संबोधित करेंगे. राय ने बताया कि दिल्ली में 12 मई को होने वाले मतदान से पहले प्रकाश राज सभी सात लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे.
May 04, 2019 16:46 (IST)
विपक्षी दलों का इरादा बिहार की और देश की सेवा करने का नहीं है, ये खुद को सेवक नहीं बल्कि लोकतंत्र का नया महाराजा समझते हैं : पीएम मोदी
May 04, 2019 16:35 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की रैली में कहा - हताश 'महामिलावटी गिरोह' ने पहले मोदी और फिर ईवीएम को गालियां दी और अब उन्होंने चुनाव आयोग पर अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दिया है.
May 04, 2019 16:32 (IST)
यूपीए के शासनकाल में राहुल गांधी के बिजनेस पार्टन को रक्षा कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिलने के आरोपों पर बोले अरुण जेटली, 'यह ऐसे शख्‍स की कहानी है जो डिफेंस डील पुशर बनना चाहता था और आज वो भारत का प्रधानमंत्री बनना चाहता है. यह एक गंभीर आरोप है.'

May 04, 2019 16:26 (IST)
28 मई 2002 को भारत में एक कंपनी बनती है बैकऑप्स प्राइवेट लिमिटेड. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इसके डायरेक्टर बनते हैं. 21 अगस्त 2003 में ब्रिटेन में भी इसी नाम से एक कंपनी बनती है. उसके डायरेक्टर राहुल गांधी और एक अमेरिकी नागरिक बनते हैं : अरुण जेटली
May 04, 2019 16:18 (IST)
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने अमेठी में हजरत मीर इमामुद्दीन की दरगाह पर प्रार्थना की.

May 04, 2019 16:14 (IST)
अमेठी में अमित शाह ने कहा - पहली बार अमेठी को महसूस हो रहा है कि यहां भी विकास संभव है.

May 04, 2019 15:02 (IST)
अब चाहे इन्हें सर्जिकल स्ट्राइक कहो या क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन लेकिन ऐसा पहले भी सेना कर चुकी है : लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) डीएस हुड्डा
May 04, 2019 14:57 (IST)
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में नीतीश सरकार की संलिप्तता उजागर, बर्खास्त हो सरकारः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 
 
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर फौरन इस्तीफा देने की मांग की है. रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में जो जानकारी दी है वह दिल दहला देना वाला है.
May 04, 2019 13:16 (IST)
मुजफ्फरपुर शेल्टर केस मामले में मैं गारंटी देता हूं कि इस केस में नीतीश कुमार जी के कई मंत्री शामिल हैं : तेजस्वी यादव
May 04, 2019 12:58 (IST)
राहुल गांधी ने बीजेपी पर आतंकवाद से समझौता करने का आरोप लगाया 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को एनडीए के शासन के दौरान छोड़े जाने का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने में समझौता करने का आरोप लगाया. 

May 04, 2019 12:49 (IST)
हैदराबाद में दहेज के लिए पत्नी की हत्या के दोषी शख्स को उम्रकैद की सजा
May 04, 2019 12:47 (IST)
उत्तर कोरिया ने कम दूरी के प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण किया : सियोल 

दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी के प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण किया है. 
May 04, 2019 12:46 (IST)
 नोएडा में बस पलटी, कई यात्री घायल 

नोएडा में शनिवार सुबह एक निजी कंपनी की 40 से अधिक महिला कर्मचारियों को ले जा रही एक बस, तेज रफ्तार एक ट्रक से टक्कर लगने के बाद पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। 
May 04, 2019 12:40 (IST)
चक्रवात फोनी बांग्लादेश की ओर बढ़ा, बंगाल में बड़ा असर नहीं 

पश्चिम बंगाल के लोगों ने तब राहत की सांस ली जब चक्रवात फोनी शनिवार की सुबह कमजोर पड़ गया. अब यह पड़ोसी बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. 
May 04, 2019 11:32 (IST)
मोदी सरकार ने बर्बाद की अर्थव्यवस्था, भाजपा हार रही लोस चुनाव : राहुल गांधी 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है और उनके आंतरिक आकलन के मुताबिक भाजपा लोकसभा का चुनाव हार रही है.  
May 04, 2019 11:11 (IST)
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त ने इंदौर विकास प्राधिकरण के सब इंजीनियर पर मारा छापा, बड़ी मात्रा में सोना, नगदी बरामद
May 04, 2019 09:54 (IST)
हमारा आकलन है कि हम जीत रहे हैं, जमीनी हकीकत मीडिया की खबरों से बिलकुल अलग है : सैम पित्रोदा
May 04, 2019 09:41 (IST)
झारखंड : अपर पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली 

झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को उनके तबादले से जुड़े मामले में शुक्रवार को कोई राहत प्रदान नहीं करते हुये उनकी याचिका खारिज कर दी और चुनाव आयोग के आदेश में आंशिक संशोधन किया.
May 04, 2019 07:02 (IST)
साइक्लोन फानी खड़गपुर को पार करते हुए पहुंचा पश्चिम बंगाल, केंद्रीय और राज्य की एजेसियां हाई अलर्ट पर, आज शाम तक चक्रवाती तूफान के बांग्लादेश पहुंचने की संभावना है.
May 04, 2019 06:57 (IST)
पश्चिम बंगाल पहुंचा साइक्लोन फानी, कोलकाता में हो रही है तेज बारिश.