विज्ञापन
Story ProgressBack
5 years ago
नई दिल्ली:

कर्नाटक में गुरुवार को 14 लोकसभा सीटों पर होने जा रहे मतदान के साथ राजनीतिक दलों का ध्यान अब अगले हफ्ते होने वाले अगले चरण के चुनाव पर है, जिसके लिए राज्य के उत्तरी क्षेत्र में दिग्गज नेता चुनाव प्रचार करने वाले हैं.राज्य की कुल 28 लोकसभा सीटों में उत्तरी हिस्से की 14 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बगलकोट और चिक्कोडी लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इसके एक दिन बाद रायचूर और चिक्कोडी में प्रचार करने का कार्यक्रम है. इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए गुलबर्ग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया है. जिन 14 सीटों पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं उनमें भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 
 

Apr 18, 2019 20:48 (IST)
Link Copied
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 66 फीसदी मतदान हुआ.

Apr 18, 2019 19:54 (IST)
Link Copied
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के बेड़मामारी की सड़क पर नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, मतदान दल को नुकसान पहुंचाने की तैयारी में थे नक्सली. मतदान दल सुरक्षित.
Apr 18, 2019 19:40 (IST)
Link Copied
बीजेपी प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्‍हा राव पर जूता फेंकने वाले डॉक्‍टर शक्ति भार्गव को दिल्‍ली पुलिस और आईबी की साझा पूछताछ के बाद छोड़ा गया. बीजेपी ने आरोपी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.

Apr 18, 2019 18:46 (IST)
Link Copied
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) का शुद्ध लाभ 9.8 प्रतिशत बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी का कारोबार 19.4 प्रतिशत बढ़कर 1,54,110 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Apr 18, 2019 18:45 (IST)
Link Copied
सरकार ने जम्मू कश्मीर में कल से दो जगहों पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार व्यापार बंद करने की घोषणा की.

Apr 18, 2019 18:10 (IST)
Link Copied
लोकसभा चुनाव 2019 : दूसरे चरण में कुल 61.12% फीसदी हुआ मतदान.

Apr 18, 2019 17:51 (IST)
Link Copied
एयर इंडिया के चेयरमैन ने भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख को पत्र लिखकर जेट एयरवेज के पांच खड़े किए गए विमानों के परिचालन में रुचि दिखाई.
Apr 18, 2019 17:45 (IST)
Link Copied
लोकसभा चुनाव 2019 : तहसीन पूनावाला ने प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से बीजेपी उम्‍मीदवार बनाए जाने के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत. आयोग से प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लागने का अनुरोध किया क्‍योंकि वो आतंकवाद की आरोपी हैं.

Apr 18, 2019 17:42 (IST)
Link Copied
गुजरात के जूनागढ़ में राहुल गांधी ने कहा, 'हम आपको हर भाषण में अपने मन की बात, हमारे दिल में क्‍या है, हम ये नहीं बताना चाहते. आप आपके साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं. हम दो हिंदुस्‍तान नहीं बनने देंगे, अगर न्‍याय अंबानी को मिलेगा तो फिर किसान को भी मिलेगा.'

Apr 18, 2019 17:27 (IST)
Link Copied
लखनऊ से कांग्रेस उम्‍मीदवार प्रमोद कृष्‍णम ने कहा, 'शत्रुघ्‍न सिन्‍हा जी ने यहां आ कर अपना पति धर्म निभाया है, लेकिन मैं शत्रु जी से ये कहना चाहूंगा कि पति धर्म उन्‍होंने आज निभा दिया, लेकिन एक दिन मेरे लिए प्रचार करके वो पार्टी धर्म निभाएं.'

Apr 18, 2019 17:09 (IST)
Link Copied
लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के करीब 52.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपराह्न 4 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने के साथ बांका के दो नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों कटोरिया और बेलहर में 4 बजे मतदान समाप्त हो गया.
Apr 18, 2019 17:01 (IST)
Link Copied
लोकसभा चुनाव 2019 : दूसरे चरण में 3 बजे तक महाराष्‍ट्र में 46.63%, तमिलनाडु में 52.02%, ओडिशा में 53%, मणिपुर में 67.5%, उत्तर प्रदेश में 50.39%, छत्तीसगढ़ में 59.72%, और कर्नाटक में 49.26% हुआ मतदान.

Apr 18, 2019 16:45 (IST)
Link Copied
'मोदीजी की सेना' बयान: चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को भविष्य में सावधानी बरतने के लिए कहा.
Apr 18, 2019 16:43 (IST)
Link Copied
लोकसभा चुनाव 2019 : कर्नाटक की बेंगलुरू ग्रामीण सीट पर 107 वर्षीय पद्म पुरस्‍कार विजेता सालूमरदा थिमक्का ने डाला वोट.

Apr 18, 2019 16:41 (IST)
Link Copied
लोकसभा चुनाव 2019 : पश्चिमी दिल्‍ली से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ ने नामांकन दाखिल किया. गोपाल राय भी रहे मौजूद.

Apr 18, 2019 16:38 (IST)
Link Copied
सीबीआई की विशेष अदालत ने अंतरिम जमानत की क्रिश्चियन मिशेल की याचिका खारिज की.

Apr 18, 2019 16:29 (IST)
Link Copied
मालेगांव धमाकों के एक पीड़ित के पिता ने साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर के भोपाल से बीजेपी उम्‍मीदवार घोषित किए जाने के खिलाफ अर्जी दाखिल की. अर्जी में एनआईए कोर्ट के सामने साध्‍वी की सेहत का हवाला देते हुए उनकी उम्‍मीदवार पर सवाल उठाया गया है क्‍योंकि उनकी जामनत अर्जी में उनका स्‍वास्‍थ्‍य एक प्रमुख कारण था.

Apr 18, 2019 16:23 (IST)
Link Copied
लखनऊ से कांग्रेस उम्‍मीदवार प्रमोद कृष्‍णम की कथित टिप्‍पणी जिसमें उन्‍होंने कहा था कि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को किसी विरोधी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करना चाहिए, कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा- परिवार का मुखिया और एक पति होने के नाते यह मेरा यह करना मेरी ड्यूटी है.

Apr 18, 2019 16:17 (IST)
Link Copied
आम आदमी पार्टी के विरष्‍ठ नेता गोपाल राय ने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कहा, 'हमने आखिरी कोशिश कर ली, संजय सिंह ने बातचीत की, लेकिन पता नहीं क्‍यों सीटों के बंटवारे को लेकर जब सबकुछ लगभग तय हो गया था तो कांग्रेस क्‍यों पीछे हट गई.'

Apr 18, 2019 16:13 (IST)
Link Copied
लोकसभा चुनाव 2019 : 3 बजे तक पश्चिम बंगाल की जलपाइगुड़ी (एससी) में 71.32%, दार्जीलिंग में 63.14%, रायगंज में 61.84 % हुआ मतदान. राज्‍य की तीनों सीटों पर कुल 65.43 % फीसदी वोट पड़े.

Apr 18, 2019 16:05 (IST)
Link Copied
लोकसभा चुनाव 2019 : 3 बजे तक जम्मू-कश्‍मीर में हुआ 38.5% मतदान, श्रीनगर में केवल 5.7 फीसदी पड़े वोट.

Apr 18, 2019 15:30 (IST)
Link Copied
2014 से पहले प्रधानमंत्री की कितनी पूछ थी, ये आप भी जानते हैं: कर्नाटक में बोले पीएम मोदी
Apr 18, 2019 13:59 (IST)
Link Copied
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में जोगिंदर तुली नामक शख्स ने आपराधिक मामले की शिकायत दाखिल की है, और पुलिस को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए IPC की धारा 124 ए (देशद्रोह) के तहत केस दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की है.

Apr 18, 2019 13:36 (IST)
Link Copied
देखें VIDEO: दिल्ली में BJP मुख्यालय में जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी सांसद जी.वी.एल. नरसिम्हा राव पर जूता फेंका गया.

Apr 18, 2019 13:03 (IST)
Link Copied
अपडेट : छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में ITBP के ज़ख्मी हुए कॉन्स्टेबल मान सिंह को मामूली चोटें आई हैं. वह फर्स्ट एड दिए जाने के बाद ड्यूटी पर लौट आए हैं.

Apr 18, 2019 13:01 (IST)
Link Copied
लखनऊ : SP-BSP-RLD गठबंधन की प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पूनम सिन्हा ने रोड शो किया. उनके अभिनेता-नेता पति शत्रुघ्न सिन्हा तथा समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव भी रोड शो में उनके साथ थीं.

Apr 18, 2019 12:44 (IST)
Link Copied
पश्चिम बंगाल : रायगंज लोकसभा सीट से CPM प्रत्याशी मोहम्मद सलीम के वाहन पर इस्लामपुर में हमला किया गया. CPM का आरोप है कि हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस (TMC) का हाथ है.

Apr 18, 2019 12:40 (IST)
Link Copied
कर्नाटक : पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तथा उनके पुत्र यतींद्र सिद्धारमैया ने मैसूर में मतदान किया.

Apr 18, 2019 12:38 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट से BJP के प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने कहा, "फर्ज़ी वोटिंग हुई है... बुर्का पहनकर आई महिलाओं की पहचान की जांच नहीं की जा रही है... मैंने सुना है, बुर्का पहनकर आया एक पुरुष भी पकड़ा गया है..."

Apr 18, 2019 12:36 (IST)
Link Copied
गुरुवार सुबह 11 बजे तक जम्मू एवं कश्मीर की श्रीनगर और उधमपुर लोकसभा सीटों पर 17.8 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Apr 18, 2019 12:35 (IST)
Link Copied
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुल्तानपुर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

Apr 18, 2019 12:34 (IST)
Link Copied
पश्चिम बंगाल : BJP युवा मोर्चा के 22-वर्षीय सदस्य शिशुपाल साहिस का शव पुरुलिया में अर्शा के सेनाबाना गांव में एक पेड़ पर लटका मिला है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Apr 18, 2019 12:34 (IST)
Link Copied
छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में ITBP का एक जवान ज़ख्मी हो गया है.

Apr 18, 2019 12:03 (IST)
Link Copied
गुरुवार सुबह 11 बजे तक तमिलनाडु में 30.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Apr 18, 2019 12:02 (IST)
Link Copied
कर्नाटक : BJP की राज्य इकाई की उपाध्यक्ष तेजस्वी अनंत कुमार ने बेंगलुरू के बसवनगुडी स्थित श्री वसावी विद्या निकेतन में मतदान किया.

Apr 18, 2019 12:01 (IST)
Link Copied
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बारे में कहा, "BJP ने ऐसे शख्स को टिकट दिया है (भोपाल लोकसभा सीट से), जो आतंकवाद से जुड़े केस में न सिर्फ आरोपी है, बल्कि स्वास्थ्य कारणों से ज़मानत पर है... यदि वह अपने स्वास्थ्य की वजह से जेल में नहीं रह सकती हैं, तो उसी स्वास्थ्य के साथ वह चुनाव कैसे लड़ सकती हैं...?"

Apr 18, 2019 11:52 (IST)
Link Copied
गुरुवार सुबह 11 बजे तक असम में 26.39 फीसदी तथा छत्तीसगढ़ में 26.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Apr 18, 2019 11:50 (IST)
Link Copied
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों डॉ फारुक अब्दुल्ला तथा उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोकसभा सीट के मुंशी बाग इलाके में मतदान किया. इस मौके पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अब जब लोकसभा चुनाव संपूर्ण होने जा रहे हैं, हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग अब जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को उनकी चुनी हुई सरकार भी देंगे, जो उनका अधिकार है..."

Apr 18, 2019 11:47 (IST)
Link Copied
लखनऊ : SP-BSP-RLD गठबंधन की प्रत्याशी के रूप में पूनम सिन्हा ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

Apr 18, 2019 11:45 (IST)
Link Copied
छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा के SP अभिषेक पल्लव ने बताया, "BJP विधायक भीमा मंडावी तथा पांच पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले में शामिल ए.सी.एम. वर्गीज़ समेत दो नक्सली मार गिराए गए हैं... कुआकोंडा पुलिस थानाक्षेत्र में धनीकर्का के वनक्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG) के साथ गुरुवार को हुई मुठभेड़ में इन्हें ढेर किया गया... वे यहां IED लगाने आए थे, और उनका इरादा बड़ी वारदात करने का था, सो, यह बड़ी कामयाबी है... हथियार भी बरामद हुए हैं..."

Apr 18, 2019 11:40 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 24.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Apr 18, 2019 11:38 (IST)
Link Copied
बिहार में सुबह 11 बजे तक 18.97 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Apr 18, 2019 11:33 (IST)
Link Copied
छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 25.6 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
Apr 18, 2019 11:31 (IST)
Link Copied
जियो न्यूज़ के मुताबिक, पाकिस्तान में बलोचिस्तान के मकरान कोस्टल हाईवे पर यात्री बस पर हमले में 14 लोगों की मौत हो गई है.

Apr 18, 2019 11:24 (IST)
Link Copied
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख तथा नांदेड़ से मौजूदा सांसद अशोक चव्हाण ने नांदेड़ में मतदान किया.

Apr 18, 2019 11:20 (IST)
Link Copied
मणिपुर में सुबह 11 बजे तक 32.18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Apr 18, 2019 11:19 (IST)
Link Copied
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, पूर्वी ताइवान में रिक्टर पैमाने पर 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. ताइपेई में इमारतें हिल गईं.

Apr 18, 2019 11:18 (IST)
Link Copied
देखें VIDEO: उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से BJP की प्रत्याशी हेमा मालिनी ने कहा, "मथुरा में विकास सिर्फ मेरे प्रयासों से हुआ है... SP-BSP सिर्फ एक-दूसरे से लड़ने में व्यस्त हैं... यहां 'मोदी लहर' का खासा असर है..."

Apr 18, 2019 11:02 (IST)
Link Copied
नाइजीरिया में बहुराष्ट्रीय बल की जवाबी कार्रवाई में बोको हराम के 50 से अधिक सदस्य मारे गए : सेना

एनदजामेना से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में एक बहुराष्ट्रीय बल पर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में बोको हराम के 50 से अधिक सदस्य मारे गए हैं. सेना के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी. कर्नल अजीम बेरमानडोआ ने बताया कि क्रॉस कउवा में हमले में मल्टीनेशन ज्वाइंट टास्क फोर्स (MMF) में शामिल चाड के दो जवान भी मारे गए हैं.
Apr 18, 2019 10:57 (IST)
Link Copied
बिहार में बारातियों को ले जा रहा वाहन पलटा, तीन की मौत

औरंगाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले के एक गांव के समीप बुधवार मध्यरात्रि को बारातियों को ले जा रहे एक पिकअप वाहन के असंतुलित होकर पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 10 अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए.
Apr 18, 2019 10:57 (IST)
Link Copied
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे चढ़ा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, विदेशी बाज़ारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और जारी विदेश निवेश के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 69.45 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
Apr 18, 2019 10:55 (IST)
Link Copied
असम : सिलचर से मौजूदा सांसद तथा कांग्रेस प्रत्याशी सुष्मिता देव ने अपनी मां तथा बहन के साथ मतदान किया.

Apr 18, 2019 10:54 (IST)
Link Copied
महाराष्ट्र : सोलापुर के शास्त्री नगर इलाके में बूथ नंबर 217 पर EVM में खराबी की वजह से मतदान अस्थायी रूप से रोका गया.

Apr 18, 2019 10:49 (IST)
Link Copied
कर्नाटक : पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा तथा उनकी पत्नी ने हासन के पदुवलहिप्पे में मतदान किया.

Apr 18, 2019 10:47 (IST)
Link Copied
मुंबई के सायन इलाके में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने 11.85 लाख रुपये की नकदी ज़ब्त की है.

Apr 18, 2019 10:43 (IST)
Link Copied
बिहार : केंद्रीय मंत्री तथा बक्सर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में मतदान किया.

Apr 18, 2019 10:36 (IST)
Link Copied
महाराष्ट्र : लातूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हरंगुल बुदरुक में 105-वर्षीय कवईबाई कांबले अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचीं.

Apr 18, 2019 10:35 (IST)
Link Copied
अगस्ता वेस्टलैंड केस में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की धार्मिक पर्वों ईस्टर तथा गुड फ्राइडे के आधार पर दी गई अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी पर CBI के विशेष जज अरविंद कुमार ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Apr 18, 2019 10:27 (IST)
Link Copied
छत्तीसगढ़ : कांकेर में पोलिंग बूथ नंबर 186 पर तैनात मतदान अधिकारी का ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

Apr 18, 2019 10:26 (IST)
Link Copied
बिहार में सुबह 10 बजे तक 19.5 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Apr 18, 2019 10:25 (IST)
Link Copied
मथुरा : कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख तथा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी राज बब्बर ने राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया.

Apr 18, 2019 10:11 (IST)
Link Copied
जम्मू एवं कश्मीर : कठुआ जिले में 80-वर्षीय जोगिंदरो देवी अस्पताल से ही मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. मतदान के बाद वह अस्पताल लौट जाएंगी.

Apr 18, 2019 10:09 (IST)
Link Copied
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने रामनगर में मतदान करने के बाद कहा, "वंशवादी राजनीति इस समय अहम मसला नहीं है, देश की समस्याएं मुख्य मसला हैं... सिर्फ वंशवादी राजनीति और क्षेत्रीय राजनाति की वजह से ही बहुत-से राज्यों में देश का विकास हो पाया है... हम BJP द्वारा की जा रही आलोचना की परवाह नहीं करते..."

Apr 18, 2019 10:02 (IST)
Link Copied
कर्नाटक : वरिष्ठ नागरिक युगल, 91-वर्षीय श्रीनिवास तथा 84-वर्षीय मंजुला, ने बैंगलोर दक्षिण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जयनगर में मतदान किया.

Apr 18, 2019 09:55 (IST)
Link Copied
चुनाव आयोग की पाबंदी खत्म होते ही मायावती ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

लखनऊ से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने चुनाव आयोग द्वारा उन पर लगाई गई पाबंदी की समय सीमा समाप्त होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.

मायावती ने ट्वीट कर कहा, "चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शहर-शहर व मंदिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके तथा उसको मीडिया में प्रचारित-प्रसारित कर चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं, किन्तु आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों...?"
Apr 18, 2019 09:52 (IST)
Link Copied
तमिलनाडु : अम्मा मक्काल मुनेत्र कषगम (AMMK) प्रमुख टी.टी.वी. दिनाकरण ने चेन्नई दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बसे बसंत नगर में मतदान किया.

Apr 18, 2019 09:46 (IST)
Link Copied
बिहार : भागलपुर में पोलिंग बूथ नंबर 39 में 90-वर्षीय महिलाओं उर्मिला और उषा ने मतदान किया.

Apr 18, 2019 09:44 (IST)
Link Copied
शेयरों में तेज़ी. BSE सेंसेक्स 39,389.56, और NSE निफ्टी 11,804.25 पर कर रहे हैं कारोबार.

Apr 18, 2019 09:43 (IST)
Link Copied
पुर्तगाल में बस दुर्घटना में जर्मनी के 29 पर्यटकों की मौत

लिस्बन से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, पुर्तगाल के मदीरा द्वीप पर एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण जर्मनी के 29 पर्यटकों की मौत हो गई है. टेलीविजन दृश्यों में नजर आ रहा है कि बस सड़क पर फिसलकर कई बार पलट गई और ढलान के नीचे एक घर से जा टकराई.
Apr 18, 2019 09:41 (IST)
Link Copied
जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर में एक पोलिंग स्टेशन पर नवविवाहित युगल ने मतदान किया.

Apr 18, 2019 09:40 (IST)
Link Copied
बेंगलुरू : RSS नेता दत्तात्रेय होसबोले ने शेषाद्रिपुरम में मतदान किया.

Apr 18, 2019 09:39 (IST)
Link Copied
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर, उनकी पत्नी कनिका परमेश्वरी ने तुमकुर के कोराटगेरे में मतदान किया.

Apr 18, 2019 09:37 (IST)
Link Copied
तमिलनाडु : शिवगंगा संसदीय क्षेत्र से BJP प्रत्याशी एच. राजा ने कराईकुड़ी में मतदान किया.

Apr 18, 2019 09:37 (IST)
Link Copied
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इम्फाल में मतदान किया.

Apr 18, 2019 09:36 (IST)
Link Copied
तमिलनाडु : DMK के महासचिव के. अनबाझगन ने चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट के अंतर्गत मयलापुर में मतदान किया.

Apr 18, 2019 09:34 (IST)
Link Copied
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी, उनकी पत्नी अनिता कुमारस्वामी और उनके पुत्र निखिल ने रामनगर में मतदान किया.

Apr 18, 2019 09:33 (IST)
Link Copied
चेन्नई : DMK अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने तयनामपेट स्थित SIET कॉलेज में बने मतदान केंद्र में मतदान किया.

Apr 18, 2019 09:33 (IST)
Link Copied
लोकसभा चुनाव 2019 : सुबह 9 बजे तक असम (पांच सीट) में 9.51 फीसदी, जम्मू एवं कश्मीर (दो सीट) में 0.99 फीसदी, कर्नाटक (14 सीट) में 1.14 फीसदी, महाराष्ट्र (10 सीट) में 0.85 फीसदी, मणिपुर (एक सीट) में 1.78 फीसदी, ओडिशा (पांच सीट) में 2.15 फीसदी, तमिलनाडु (38 सीट) में 0.81 फीसदी, त्रिपुरा (एक सीट) में 0.00 फीसदी, उत्तर प्रदेश (आठ सीट) में 3.99 फीसदी, पश्चिम बंगाल (तीन सीट) में 0.55 फीसदी, छत्तीसगढ़ (तीन सीट) में 7.75 फीसदी और पुदुच्चेरी (एक सीट) में 1.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Apr 18, 2019 09:08 (IST)
Link Copied
तमिलनाडु : चेन्नई के अलवरपेट में मतदान करतीं DMK नेता कनिमोई.

Apr 18, 2019 09:06 (IST)
Link Copied
ओडिशा : बोलनगीर लोकसभा सीट पर बूथ संख्या 261 और 263 पर EVM में गड़बड़ी के चलते मतदान को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था. अब मतदान दोबारा शुरू हो चुका है.

Apr 18, 2019 08:51 (IST)
Link Copied
पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी मतदान करते हुए.

Apr 18, 2019 08:50 (IST)
Link Copied
तमिलनाडु : मक्काल निधि मैयम के प्रमुख तथा फिल्म अभिनेता-निर्माता-निर्देशक कमल हासन और उनकी अभिनेत्री पुत्री श्रुति हासन ने चेन्नई के अलवरपेट कॉरपोरेशन स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डाला.

Apr 18, 2019 08:48 (IST)
Link Copied
पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी मतदान करते हुए.

Apr 18, 2019 08:47 (IST)
Link Copied
पश्चिम बंगाल : दार्जीलिंग में एक पोलिंग स्टेशन के बाहर पंक्ति में खड़े होकर मतदान के लिए बारी का इंतज़ार करते मतदाता.

Apr 18, 2019 08:46 (IST)
Link Copied
बेंगलुरू : बेंगलुरू सेंट्रल लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी तथा फिल्म अभिनेता प्रकाश राज मतदान के लिए पंक्ति में खड़े इंतज़ार करते हुए.

Apr 18, 2019 08:36 (IST)
Link Copied
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
Apr 18, 2019 07:10 (IST)
Link Copied
लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण में 95 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज 11 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में मतदान हो रहा है. 

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Stock Market Today: शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स नए शिखर पर, निफ्टी पहली बार 23 हजार के पार
NEWS FLASH: जीवीएल नरसिम्‍हा राव पर जूता फेंकने वाले डॉक्‍टर शक्ति भार्गव को दिल्‍ली पुलिस और IB की साझा पूछताछ के बाद छोड़ा गया
JNU छात्र संघ चुनाव से पहले लेफ्ट और ABVP संगठन के छात्रों के बीच झड़प, कई घायल
Next Article
JNU छात्र संघ चुनाव से पहले लेफ्ट और ABVP संगठन के छात्रों के बीच झड़प, कई घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;