NEWS FLASH: 19 अक्‍टूबर को शिरडी यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, साईं बाबा के मंदिर भी जाएंगे

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: 19 अक्‍टूबर को शिरडी यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, साईं बाबा के मंदिर भी जाएंगे

शुक्रवार को होने वाली इस बैठक में कांग्रेस और एनसीपी के वरिष्ठ नेता हिस्सा ले सकते हैं. गौरतलब है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बेटे अजित पवार ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनके पिता आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं आज सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में कोर्ट आखिरी बार सुनवाई करेगा. इससे पहले यह सुनवाई 9 अक्टूबर को होना था लेकिन किसी कारण से सुनवाई की तारीख 12 अक्टूबर तय की गई थी. इसी तरह मद्रास हाईकोर्ट में आज ही पी चिदंबरम मामले में सुनवाई हो सकती है. 

Oct 12, 2018 23:33 (IST)
अज्ञात आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर में एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की : पुलिस
Oct 12, 2018 22:49 (IST)
भारत संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष मानवाधिकार संस्था में तीन साल के लिए शुक्रवार को चुना गया. उसे एशिया - प्रशांत श्रेणी में 188 वोट मिले हैं. भारत का कार्यकाल एक जनवरी 2019 से शुरू होगा. संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यीय महासभा ने यहां संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के नये सदस्यों के लिए चुनाव किया. गुप्त मतदान के जरिए कुल 18 नये सदस्य चुने गए हैं.
Oct 12, 2018 20:06 (IST)
19 अक्‍टूबर को शिरडी यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, साईं बाबा के मंदिर भी जाएंगे
Oct 12, 2018 19:35 (IST)
सितंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के मोहनलाल गंज में 12 वर्षीय लड़की की रेप और हत्‍या मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दो लोगों में से एक को मृत्‍युदंड तथा दूसरे को उम्रकैद की सजा सुनाई.

Oct 12, 2018 18:47 (IST)
मुंबई की विशेष एनआईए अदालत ने जाकिर नाइक की पांच संपत्तियों की कुर्की के आदेश दिए. नाइक के प्रतिबंधित एनजीओ इस्‍लामिक रिसर्च फाउंडेशन के गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में अदालत ने यह आदेश जारी किया है. यह संपत्तियां मुंबई के मझगांव में स्थि‍त हैं.

Oct 12, 2018 17:55 (IST)
खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने में 3.77 प्रतिशत रही, इससे पिछले महीने अगस्त में यह 3.69 प्रतिशत थी.

Oct 12, 2018 17:55 (IST)
अगस्त में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 4.3 प्रतिशत रही, एक साल पहले इसी महीने में यह 4.8 प्रतिशत रही थी.
Oct 12, 2018 17:43 (IST)
छत्तीसगढ़ में जीत से 2019 चुनावों के लिए मार्ग प्रशस्‍त होना चाहिए. राज्‍य में जीत पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और अन्‍य राज्‍यों में हमारे कार्यकर्ताओं के बलिदान को समर्पित होनी चाहिए : बिलासपुर में बोले बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह

Oct 12, 2018 17:35 (IST)
अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण पर बोले शिवसेना नेता संजय राउत, '2019 से पहले राम मंदिर का मुद्दा हल हो जाना चाहिए और निर्माण कार्य जरूर शुरू हो जाना चाहिए. आज बीजेपी केंद्र और राज्‍य दोनों जगह सत्ता में है. राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाया जाना चाहिए. अगर तीन तलाक और एससी/एसटी के लिए आदेश जारी किए जा सकते हैं तो राम मंदिर के लिए क्‍यों नही?'

Oct 12, 2018 17:16 (IST)
एमजे अकबर के मामले पर बोलीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती, 'मामला उस वक्‍त का है जब वो केंद्र सरकार का हिस्‍सा नहीं थे. इसलिए यह मामला एमजे अकबर और महिला के बीच का है. सरकार इसपर कुछ नहीं कह सकती.'

Oct 12, 2018 16:56 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के रजत जयंती समारोह के अवसर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक डाक टिकट तथा स्पेशल कवर जारी किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने NHRC की नई वेबसाइट भी लॉन्च की.

Oct 12, 2018 16:55 (IST)
दिल्‍ली : खेड़ा गांव में एक बैंक कैशियर की हत्‍या, लूट के दौरान बदमाशों में मारी गोली, बैंक लूटने बाइक से आए थे 3-4 बदमाश

Oct 12, 2018 16:45 (IST)
राफेल के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर टाइमलाइन पर इतना सन्नाटा क्यों है : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
Oct 12, 2018 16:41 (IST)
देखें VIDEO: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने उस समिति के बारे में जानकारी दी है, जिसे #MeToo अभियान के तहत सामने आए मामलों की जांच के लिए गठित किया गया है.

Oct 12, 2018 16:28 (IST)
देखें VIDEO: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने #MeToo अभियान के तहत केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा, "उनके (एमजे अकबर के) खिलाफ एक नहीं, कई महिलाओं ने आरोप लगाए हैं... मैं पहले भी कह चुका हूं, मैं #MeToo अभियान का समर्थन करता हूं... मुझे नहीं लगता, लम्बे समय के बाद सामने आकर अपनी बात कहने में कुछ भी गलत है... प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर बोलना3 चाहिए..."

Oct 12, 2018 15:59 (IST)
केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि #MeToo मामलों की जन सुनवाई के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की चार सदस्यीय समिति गठित की जाएगी. उन्‍होंने कहा, 'वरिष्ठ न्यायाधीश, कानूनी विशेषज्ञों वाली प्रस्तावित समिति मी टू से उत्पन्न सभी मुद्दों को देखेगी. मैं प्रत्येक शिकायत की पीड़ा और सदमा समझ सकती हूं.'

Oct 12, 2018 15:41 (IST)
शेयरों में उछाल, BSE सेंसेक्स 732 अंक की छलांग से 34,733, और NSE निफ्टी 237 अंक चढ़कर 10,472 पर बंद हुआ.
Oct 12, 2018 15:23 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कहना है, "लोगों को यह जानने का अधिकार है कि उन्हें किस तरह शासित किया जा रहा है, किस तरह जनता का पैसा खर्च किया जा रहा है, किस तरह सार्वजनिक तथा राष्ट्रीय संसाधन इस्तेमाल किए जा रहे हैं, किस तरह सार्वजनिक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, और किस तरह सार्वजनिक कार्यों तथा कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है..."

Oct 12, 2018 15:11 (IST)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नरही में शुक्रवार को एक प्राइमरी स्कूल के एक कमरे में रखे बक्से में गोलियां, कारतूस और एक बंदूक बरामद हुई हैं. पुलिस का कहना है, "यह कमरा पिछले 40 साल से बंद पड़ा था, और आज इसकी सफाई की जा रही थी... हमने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की है, जांच जारी है, और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी..."

Oct 12, 2018 14:48 (IST)
केरल के कोल्लम में अभिनेता कोल्लम तुलसी ने कहा, "सबरीमाला मंदिर में आने वाली महिलाओं को दो टुकड़े कर दिए जाने चाहिए... एक हिस्सा दिल्ली भेज देना चाहिए, और दूसरा हिस्सा तिरुअनंतपुरम स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पर फेंक देना चाहिए..."

Oct 12, 2018 14:43 (IST)
एशियाई पैरा गेम्स 2018 (#AsianParaGames2018) के दौरान भाला फेंक प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने वाली दीपा मलिक ने कहा, "मैं खुश हूं... यह मेरे लिए खास है... मैं इसे अपने पिता की याद को समर्पित करती हूं... मेरे दोनों मेडल मेरे लिए खास हैं... गर्व है कि मैं अपने देश के लिए इसे जीत पाई... मैं टारगेट ओलिम्पिक पोडियम स्कीम तथा पैरालिम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया की शुक्रगुज़ार हूं..."

Oct 12, 2018 14:30 (IST)
ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO ने बताया है, "इच्छापुरम के निकट ब्रिज 1052 को फिट घोषित कर दिया गया है, जिस पर से पानी गुरुवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रहा था... उम्मीद है कि अब ट्रेनें आराम से चल पाएंगी, बशर्ते नए सिरे से गुरुवार शाम जैसी भारी बारिश न हो जाए..."

Oct 12, 2018 14:28 (IST)
यह जेंटलमैन (राहुल गांधी) फेक न्यूज़ बना रहे हैं... एक झूठ को 100 बार बोल देने से वह सच नहीं हो जाएगा : रेलमंत्री पीयूष गोयल

Oct 12, 2018 14:22 (IST)
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है, "NDA ने UPA की तुलना में बेहतर सौदा (राफेल) किया है... दसॉ कंपनी के CEO ने साफ-साफ पुष्टि की है कि उन्होंने ऑफसेट को लागू करने के लिए अपनी इच्छा से पार्टनर को चुना था..."
Oct 12, 2018 14:18 (IST)
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कोयम्बटूर स्थित एक अस्पताल के डॉक्टरों ने 33.5 किलोग्राम वज़न का ओवेरियन ट्यूमर शरीर से सफलतापूर्वक निकाल दिया है.
Oct 12, 2018 13:50 (IST)
आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम के मंचिंगपेट में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया गया है. पुलिस ने गोलाबारूद बरामद किया है. मुठभेड़ अभी जारी है.

Oct 12, 2018 13:39 (IST)
योगी सरकार का फैसला: मायावती का बंगला शिवपाल यादव को दिया 

Oct 12, 2018 13:25 (IST)
ताजिकिस्तान के दुशांबे में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन (SCO) की सरकार प्रमुखों की परिषद की बैठक को विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने संबोधित किया.

Oct 12, 2018 13:19 (IST)
केंद्रीय मंत्री रामदास अठवले का कहना है, "चूंकि बाबासाहेब अम्बेडकर ने कई साल मुंबई में बिताए थे, इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा जाए... जल्द ही हम रेलमंत्री पीयूष गोयल तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस पर चर्चा करेंगे..."

Oct 12, 2018 13:16 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद दुष्यंत सिंह की कंपनियों में IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की कथित रूप से हिस्सेदारी होने के केस की जांच में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अकर्मण्यता का दावा करने वाली वकील पूनम भंडारी की याचिका का निपटारा कर दिया है.

Oct 12, 2018 12:52 (IST)

गंगा के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठने वाले स्वामी सानंद (प्रोफेसर जीडी अग्रवाल) के शव के अंतिम दर्शनों की भी एम्स प्रशासन ने अनुमति नहीं दी


एम्स ने प्रोफेसर जीडी अग्रवाल के क़रीबी लोगों को ही उनके मृत शरीर को देखने दिया. एम्स की ओर से कहा गया है  देह दान के बाद पार्थिव शरीर पर एम्स प्रशासन का अधिकार. जीडी अग्रवाल का शव एम्स में ही रहेगा.
Oct 12, 2018 12:42 (IST)
बंगाल में दुर्गा पूजा समितियों को 10000 रुपये देने के ममता सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार 

बंगाल में दुर्गा पूजा समितियों को 10000 रुपये देने के ममता सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार कर दिया रै हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सरकार से 6 हफ्ते के भीतर जवाब भी मांगा है.
Oct 12, 2018 12:23 (IST)
भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: भारत को चौथी सफलता, कुलदीप ने हेट मायर को पवेलियन भेजा

Oct 12, 2018 12:15 (IST)
देखें VIDEO: मध्य प्रदेश BJP महिला शाखा की अध्यक्ष लता केलकर ने #MeToo अभियान के दौरान केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर लगे आरोपों को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है, "मैं इस #MeToo अभियान का स्वागत करती हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि महिला पत्रकार इतनी भोली और सीधी होती हैं, जिनका कोई फायदा उठा सकता है..."

Oct 12, 2018 12:08 (IST)
भोजन के रूप में इस्तेमाल किए जाने के लिए मांस तथा चमड़े के निर्यात पर पाबंदी लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की, "हम ऐसा आदेश नहीं दे सकते कि सभी लोगों को शाकाहारी हो जाना चाहिए..." जस्टिस मदन बी. लोकुर ने याचिकाकर्ता से सवाल किया, "क्या आप चाहते हैं कि देश में सभी लोग शाकाहारी हो जाएं...?" मामले को फरवरी, 2019 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Oct 12, 2018 11:58 (IST)
SDPO जम्मू रेलवे की डिप्टी SP शशि ठाकुर का कहना है, "जब मैंने राज्य के लैंड माफिया के खिलाफ आवाज़ उठाई थी, तब तत्कालीन सतर्कता निदेशक आलोक पुरी ने मेरा यौन उत्पीड़न किया और धमकी दी... मैंने इसकी शिकायत राज्य सतर्कता आयोग से भी की थी, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ..."

Oct 12, 2018 11:38 (IST)
त्रिची में उड़ान भरते वक्त एयर इंडिया के विमान के दीवार से टकरा जाने के मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है, "प्राथमिक जांच के लिए DGCA अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं तथा एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के अधिकारियों को भी तैनात कर दिया गया है..."

Oct 12, 2018 11:31 (IST)
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में तथा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में तेल सेक्टर को लेकर बैठक जारी है.

Oct 12, 2018 11:28 (IST)
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद इस्तीफा दे देने वाली पूर्व महिला जिला जज की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्टर जनरल को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से छह सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है.

Oct 12, 2018 11:03 (IST)

गुरुतेग बहादुर हॉस्पिटल में आरक्षण के मसले पर दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट से झटका. कोर्ट ने कहा कि जीटीबी हॉस्पिटल में दिल्ली के निवासियों को 80% आरक्षण देना गलत है. 1 अक्टूबर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली सरकार ने इस आरक्षण को शुरू किया था. कोर्ट के आदेश के बाद पुरानी स्थिति बरकरार रहेगी. 
Oct 12, 2018 11:00 (IST)
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के सांसद सीएम रमेश ने उनके करीबी रिश्तेदारों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा छापे मारे जाने पर प्रतिक्रिया में कहा, "यह साफ-साफ राजनैतिक बदले का मामला है... केंद्र पिछले 15 दिन से हमारे नेताओं को निशाना बना रहा है... ऐसा ही तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल में हुआ, और अब आंध्र प्रदेश में हो रहा है... जो भी उनका विरोध करता है, उसे निशाना बनाया जा रहा है..."

Oct 12, 2018 10:53 (IST)
वोटर लिस्ट मामला : राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग को निर्देश दिए जाने की मांग करने वाली कांग्रेस नेताओं कमलनाथ तथा सचिन पायलट की याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी हैं.

Oct 12, 2018 10:47 (IST)
पीएम मोदी की मौजूदगी में PMO में कच्चे तेल को लेकर चल रही है अहम बैठक, वित्त मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री भी हैं मौजूद

Oct 12, 2018 10:35 (IST)
गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस प्रतिमा का उद्घाटन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

Oct 12, 2018 10:30 (IST)
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ प्रशासन को सलाह दी कि दोपहिया वाहन चलाते समय सिख महिलाओं को हेलमेट पहनने से छूट दी जाए. बता दें कि मंत्रालय ने यह जवाब सिख इकाई के प्रतिनिधियों के अनुरोध पर दिया है.
Oct 12, 2018 10:16 (IST)
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ प्रशासन को सुझाव दिया है कि सिख महिलाओं को चंडीगढ़ में दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनने से छूट दी जाए. यह सुझाव गृह मंत्रालय ने सिख संस्थाओं द्वारा दिए गए एक ज्ञापन के उत्तर में दिया है.

Oct 12, 2018 10:07 (IST)
बिहार की राजधानी पटना के नौलखा मंदिर में नागेश्वर बाबा पिछले 22 साल से हर नवरात्रि के दौरान अपने सीने पर 21 कलश रखते हैं. उनका कहना है, "मुझे ऐसा करने की ऊर्जा देवी से मिलती है... मैं नवरात्रि से 15 दिन पहले से उपवास करना शुरू कर देता हूं... यहां मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए बहुत लोग आते हैं..."

Oct 12, 2018 09:33 (IST)
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के सांसद सीएम रमेश के हैदराबाद तथा अन्य स्थानों पर मौजूद आवास तथा अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग छापे मार रहा है.

Oct 12, 2018 09:29 (IST)
शेयरों में उछाल, 465 अंक से भी ज़्यादा की तेज़ी के साथ BSE सेंसेक्स 34,468.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Oct 12, 2018 09:26 (IST)
अमेरिकी डॉलर की तुलना में शुक्रवार को मज़बूत हुआ भारतीय रुपया, गुरुवार के बंद 74.12 के मुकाबले 73.80 के स्तर पर खुला
Oct 12, 2018 09:24 (IST)
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हुआ एक बदलाव, मोहम्मद शामी को आराम दिया गया, शार्दुल ठाकुर खेलेंगे करियर का पहला टेस्ट.
Oct 12, 2018 09:03 (IST)

भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. 

Oct 12, 2018 08:37 (IST)

तमिलनाडु: त्रिची में एयर इंडिया का विमान चारदीवारी से टकराया, कोई हताहत नहीं
Oct 12, 2018 08:27 (IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज हैदराबाद में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, क्लीन स्वीप पर होगी टीम इंडिया की नजर
Oct 12, 2018 08:09 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के नेता आज करेंगे बैठक
Oct 12, 2018 07:38 (IST)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फर्जी टिकट का कथित रुप से इस्तेमाल कर टर्मिनल क्षेत्र में घुसने पर एक रूसी व्यक्ति को पकड़ लिया गया. 
Oct 12, 2018 06:31 (IST)
आज फिर बढ़े तेल के दाम: दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे और डीजल 28 पैसे हुआ महंगा, जानें मुंबई का हाल

दिल्ली में पेट्रोल- 82.48 रुपये प्रति लीटर (12 पैसे की बढ़ोतरी) 
डीजल- 74.90 पैसे प्रति लीटर (28 पैसे की बढ़ोतरी) 

मुंबई में पेट्रोल- 87.94 रुपये प्रति लीटर (12 पैसे की बढ़ोतरी) 
डीजल- 78.51 रुपये प्रति लीटर (29 पैसे की बढ़ोतरी)
Oct 12, 2018 01:25 (IST)
शुक्रवार को होने वाली इस बैठक में कांग्रेस और एनसीपी के वरिष्ठ नेता हिस्सा ले सकते हैं. गौरतलब है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बेटे अजित पवार ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनके पिता आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं आज सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में कोर्ट आखिरी बार सुनवाई करेगा.