NEWS FLASH : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, '25 नवंबर को अयोध्‍या जाउंगा'

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, '25 नवंबर को अयोध्‍या जाउंगा'

पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ एमजे अकबर के आपराधिक मानहानि मामले पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी. रमानी ने अकबर पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. एमजे अकबर ने बुधवार को विदेश राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.अकबर के वकील संदीप कपूर के अनुसार अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल इस निजी आपराधिक मानहानि मामले की सुनवाई करेंगे. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे. विक्रमसिंघे शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

Oct 18, 2018 20:35 (IST)
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, '25 नवंबर को अयोध्‍या जाउंगा'

Oct 18, 2018 19:11 (IST)
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने पहले चरण के 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की.पहले चरण में बस्तर संभाग की 12 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा.
Oct 18, 2018 17:43 (IST)
शुक्रवार 2 बजे के बाद आरोपी आशीष पांडे को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Oct 18, 2018 17:42 (IST)
शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला ने बीजेपी छोड़ी, वो इसी साल जुलाई में पार्टी से जुड़े थे.

Oct 18, 2018 17:39 (IST)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से उपर उठकर काम किया.

Oct 18, 2018 17:37 (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर गहरी शोक संवेदना जताई. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक शोक-संदेश में नीतीश ने कहा है कि नारायण दत्त तिवारी के रूप में देश ने एक बड़े व्यक्तित्व को खो दिया है. नारायण दत्त तिवारी ने केन्द्रीय मंत्री तथा उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था.
Oct 18, 2018 17:33 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडी तिवारी के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा, 'श्री एनडी तिवारी जी के निधन से दुखी हूं. एक कद्दावर नेता जिन्‍हें उनकी प्रशासनिक क्षमताओं के लिए जाना जाता था. उन्‍हें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के औद्योगिक विकास के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा.'

Oct 18, 2018 17:22 (IST)
गुड़गांव : जज की पत्‍नी और बेटे को गोली मारने के आरोपी गनमैन महिपाल को 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया

Oct 18, 2018 17:20 (IST)
ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के मद्देनज़र भारत की ऊर्जा ज़रूरतों को लेकर हम ईरान से बात कर रहे हैं. हम अमेरिका से बात कर रहे हैं. जो नतीजा निकलेगा वो आप सबको पता चल जाएगा. अभी आगे की बातों पर बोलना ज़रूरी नहीं : विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार

Oct 18, 2018 17:18 (IST)
S-400 ख़रीद पर अमेरिका के रुख़ पर बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार, 'भारत के लिए राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है. भारत और अमेरिका के संबंध ऐसे हैं कि अमेरिका भारत के हित, ज़रूरत और संवेदनशीलता को समझता है.'

Oct 18, 2018 17:16 (IST)
एम जे अकबर इस्तीफ दे चुके हैं. अपना बयान भी दिया है. इसके आगे विदेश मंत्रालय के पास कहने को कुछ नहीं है. वे लौट कर आए थे तो कुछ मीटिंग का हिस्सा रहे थे. लेकिन विदेश मंत्री के साथ उनकी कोई बात हुई हो इसकी जानकारी हमें नहीं है : रवीश कुमार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

Oct 18, 2018 17:11 (IST)
पंजाब : बटाला के पास किसानों ने प्रदर्शन के दौरान रेलवे ट्रैक जाम किया. पराली जलाने के मुद्दे और राज्‍य में और चीनी मिलों की मांग पर किसान कर रहे हैं प्रदर्शन.

Oct 18, 2018 17:05 (IST)
यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री एनडी तिवारी के असमय निधन से आहत हूं. उनके परिवार के प्रति मैं गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं, उनकी आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं : यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

Oct 18, 2018 17:00 (IST)
दिल्ली के भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी को 1,11,100 रुपये चंदा देने की पेशकश की है लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है. उनका कहना है कि यदि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली मेट्रो की चतुर्थ चरण परियोजना को मंजूरी देते हैं तभी वह यह राशि देंगे.
Oct 18, 2018 16:04 (IST)
उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 93 साल की उम्र में निधन, बीते एक साल से बीमार चल रहे थे. दिल्‍ली के साकेत स्थित मैक्‍स अस्‍पताल में ली अंतिम सांस.

Oct 18, 2018 15:26 (IST)
केरल के मुख्यमंत्री ने सबरीमाला हिंसा के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया, भाजपा ने जांच की मांग की 
सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे श्रद्धालुओं की नीलक्कल में पुलिस के साथ झड़प के एक दिन बाद केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) 'आतंक फैलाकर' भगवान अयप्पा धर्मस्थल को नष्ट करने का प्रयास कर रहा है. हालांकि भाजपा ने यह कहते हुए पलटवार किया कि माकपा की अगुवाई वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार अयप्पा मंदिर की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है और वह इस धर्मस्थल में तनाव फैलाने के लिए जिम्मेदार है.
Oct 18, 2018 15:06 (IST)
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए किया सात उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान, बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक नहीं खोले पत्ते 

 
अजीत जोगी वाली छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इन उम्‍मीदवारों में रामपुर से फूल सिंह राठिया, चित्रकोट से टंकेश्‍वर भारद्वाज, धरमजयगढ़ से नवल राठिया, सीतापुर से मुन्‍ना टोप्‍पो, बसना से त्रिलोचन नायक, आरंग से संजय चेलक और राजिम से रोहित साहू शामिल हैं. आपको बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक एक भी उम्‍मीदवार के नाम को लेकर खुलासा नहीं किया हे.
Oct 18, 2018 14:39 (IST)
एमजे अकबर की मानहानि केस की अगली सुनवाई 31 अक्‍टूबर को, उसी दिन बयान दर्ज कराएंगे पूर्व विदेश राज्‍यमंत्री 
Oct 18, 2018 14:32 (IST)
प्रिया रमानी के ट्वीट से मेरे क्‍लाइंट की पिछले 40 साल की छवि खराब हो रही है: एमजे अकबर की वकील 

#MeeToo मुहिम के तहत यौन शोषण के आरोप झेल रहे एमजे अकबर ने पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया है. इस केस को लेकर दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान अकबर की वकील गीता लुथरा ने कहा कि प्रिया रमानी के ट्वीट से उनके क्‍लाइंट की छवि खराब हुई है. उन्‍होंने कहा कि अकबर को इस तरह बदनाम किया गया कि उन्‍होंने खुद ही मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया. वकील ने कहा कि ट्वीट की वजह से अकबर की पिछले 40 साल से बनाई गई छवि खराब हो रही है. कोर्ट ने एमजे अकबर को 31 अक्‍टूबर की तारीख दी है जिसमें उन्‍हें अपना बयान दर्ज करना होगा. 
Oct 18, 2018 14:24 (IST)
दिल्‍ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एमजे अकबर की मानहानि के केस पर सुनवाई शुरू, वकील गीता लुथरा ने कहा प्रिया रमानी का ट्वीट अपमान करने वाला
Oct 18, 2018 14:21 (IST)
बीजेपी गोवा के नेतृत्‍व मुद्दे पर गंभीरता से सोच रही है: मंत्री विजय सरदेसाई 

गोवा के मंत्री विजय सरदेसाई ने कहा, 'मैंने अमित शाह को वर्तमान राजनीतिक परिदृश्‍य को देखते हुए गोवा के लोगों की इच्‍छा के बारे में साफ-साफ बता दिया है. बीजेपी नेतृत्‍व गोवा में स्‍थाई सरकार देने के लिए नेतृत्‍व मुद्दे पर गंभीरता से सोच रहा है.'
Oct 18, 2018 14:16 (IST)
वरिष्‍ठ महिला वकील गीता लुथरा लड़ेंगी एमजे अकबर की मानहानि का केस 

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ एम जे अकबर के आपराधिक मानहानि मामले पर सुनवाई होगी. रमानी ने अकबर पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. वरिष्‍ठ महिला वकील गीता लुथरा अकबर का केस लड़ेंगी.
Oct 18, 2018 13:54 (IST)
दिल्‍ली की खराब होती हवा पर उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है

दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्‍ली की हवा फिर से खराब हो रही है और केंद्र हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है. उन्‍होंने कहा कि प्रदूषण को लेकर दिल्‍ली सरकार ने कई चिट्ठियां लिखीं, लेकिन कोई कदम नहीं उठाए गए. उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाण के सीएम से मुलाकात की, लेकिन पंजाब ने समय नहीं दिया. उन्‍होंने यह भी कहा कि हरियाणा और पंजाब किसानों को सब्‍सिडी नहीं दे रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली सरकार जल्‍द से जल्‍द कोई कदम उठाने की अपील करती है. साथ ही उन्‍होंने दिल्‍ली सरकार पर प्रदूषण की रोकथाम न कर पाने का आरोप लगाने वालों से यह भी पूछा कि दिल्‍ली के प्रदूषण पर पेट्रोल-डीजल की खपत का कितना योगदान है? 

Oct 18, 2018 13:43 (IST)
दिल्‍ली सरकार का फैसला- डीटीसी और क्‍लस्‍टर बसों में मेट्रो कार्ड के जरिए यात्रा करने पर मिलेगा 10 फीसदी डिस्‍काउंट

दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि अब दिल्ली की सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में मेट्रो कार्ड के जरिए यात्रा करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा. दिल्ली सरकार की कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की दिल्ली की सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में मेट्रो कार्ड के जरिए इन दिनों यात्रा की जा रही है इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि मेट्रो कार्ड से बसों में यात्रा करने पर 10 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा. सिसोदिया के मुताबिक इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगों के पैसे भी बचेंगे.
Oct 18, 2018 13:38 (IST)
संबित पात्रा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- 'पाकिस्‍तान जाकर कैंपेनिंग करना चाहते हैं गुलाम नबी आजाद, इसलिए आपको अच्‍छे नहीं लगते हिन्‍दू'

कांग्रेस के फेसबुक पेज का पाकिस्तान में भी कथित रूप से विज्ञापन चलने की बात पर बीजपी ने हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस हिंदुओं की छवि खराब करना चाहती है. हिंदुओं को खराब तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश होती है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुओं के दिल में मुसलमानों के प्रति वैमनस्य की बात कहना, यह हिंदुओं को कम करके आंकना है. संबित पात्रा ने कहा कि गुलाम नबी आजाद जी, आप पाकिस्तान जाकर कैंपेनिंग करना चाहते हैं. इसलिए आपको हिंदू अच्छे नहीं लगते. इसलिए पाकिस्तान में कांग्रेस ऐड देती है.
Oct 18, 2018 13:14 (IST)
पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस को दी आशीष पांडेय की एक दिन की रिमांड

पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस को आशीष पांडेय की एक दिन की रिमांड दे दी है. हालांकि पुलिस ने कोर्ट से चार दिन की रिमांड मांगी थी. आशीष पर फाइव स्‍टार होटल के बाहर बंदूक लहराने का आरोप है. आपको बता दें कि आशीष पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडेय के बेटे हैं.
Oct 18, 2018 13:12 (IST)
गोरखपुर: योगी आदित्‍यनाथ ने आज नवमी के मौके पर गोरखनाथ मठ में किया कन्‍या पूजन
Oct 18, 2018 13:09 (IST)
सबरीमाला मंदिर पर फैसले के रिव्‍यू के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ऑल-केरल ब्राह्मण एसोसिएशन, कहा- भक्‍तों के साथ हुआ घोर अन्‍याय 

सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के रिव्‍यू के लिए ऑल-केरल ब्राह्मण एसोसिएशन SC पहुंच गया है. उन्‍होंने अपनी याचिका में कहा है कि कोर्ट के फैसले में गंभीर त्रुटियां हैं जिसके परिणामस्‍वरूप अयप्‍पा के असली भक्‍तों के साथ घोर अन्‍याय हुआ है.
Oct 18, 2018 12:50 (IST)
दिल्‍ली पुलिस ने फाइव स्‍टार होटल के बाहर बंदूक लहराने के आरोपी आशीष पांडेय की चार दिन की कस्‍टडी मांगी
Oct 18, 2018 12:48 (IST)
मुंबई: सैंटाक्रूज की सीएसटी रोड स्थित गुजराल हाउस की इमारत में लगी आग, दमकल कर्मी बुझा रहे हैं आगे
Oct 18, 2018 12:31 (IST)
महिलाओं की मदद के लिए तैयार एडिटर्स गिल्‍ड, एमजे अकबर से की केस वापस लेने की अपील

यौन शोषण के आरोप झेल रहे पूर्व विदेश राज्‍य मंत्री और पत्रकार एमजे अकबर से एडिटर्स गिल्‍ड ने केस वापस लेने की अपील की है. साथ ही एडिटर्स गिल्‍ड ने कहा है कि वह पीड़‍ित महिलाओं की मदद करने के लिए तैयार है. 
Oct 18, 2018 12:24 (IST)
फाइव स्‍टार होटल में बंदूक लहराने का मामला: कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस की नहीं दी आशीष पांडेय की रिमांड

दिल्‍ली के फाइव स्‍टार होटल के बाहर बंदूक लहराने वाले आशीष की रिमांड दिल्‍ली पुलिस को नहीं मिली है. यानी कि आशीष अभी कोर्ट अरेस्‍ट है और पटियाला कोर्ट ने पुलिस को उससे पूछताछ के लिए 20 मिनट का समय दिया है.

Oct 18, 2018 12:09 (IST)
छत्तीसगढ़: कांकेड़ में बैनर और पर्चे मिले हैं जिनमें आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्‍कार करने के लिए कहा गया है
Oct 18, 2018 12:07 (IST)
उत्तराखंड के केदारनाथ में आज बर्फबारी हुई
Oct 18, 2018 12:06 (IST)
बद्रीनाथ के चमोली में ताजा बर्फबारी के बाद का नजारा
Oct 18, 2018 12:05 (IST)
सबरीमाल मंदिर: मुख्‍य पुजारी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट सिर्फ कानून देखता है, परंपराओं को नहीं  

सबरीमाला मंदिर के प्रमुख पुजारी कंदारारू राजीवारू के मुताबिक, 'सुप्रीम कोर्ट केवल कानून देखता है, लेकिन रीति-रिवाजों और परंपराओं का संज्ञान नहीं लेता. इसलिए बहुत सारे श्रद्धालु चाहते हैं कि पुरानी परंपरा को बरकरार रखा जाए. मेरा सिर्फ एक ही विचार है जो कि पुरानी परंपरा और रिवाज पर आधारित है.'
Oct 18, 2018 12:04 (IST)
सबरीमाला मंदिर के मुख्‍य पुजारी ने कहा, श्रद्धालुाओं ने नहीं की हिंसा, इसमें दूसरे लोग शामिल  

सबरीमाला मंदिर के प्रमुख पुजारी कंदारारू राजीवारू के मुताबिक, 'हालात खतरनाक हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ज्‍यादातर श्रद्धालु बेचैन हैं. मेरा अनुरोध है कि सबरीमाला मंदिर के तौर-तरीकों और रिवाजों को बनाए रखें. मैं हिंसा से सहमत नहीं हूं. हिंसा श्रद्धालुओं ने नहीं बल्‍कि दूसरों ने की है.'
Oct 18, 2018 11:57 (IST)
पटियाला कोर्ट पहुंची दिल्‍ली पुलिस की टीम, कर सकती है आशीष पांडे की रिमांड की मांग
Oct 18, 2018 11:52 (IST)
औरंगाबाद: पानी की भयंकर समस्‍या से जूझ रहे किसानों ने की इलाके को सूखाग्रस्‍त घोषित करने की मांग
 
औरंगाबाद: मराठवाड़ा क्षेत्र में किसान पानी की समस्‍या से जूझ रहे हैं. किसानों के मुताबिक, बारिश की कमी की वजह से हालात बहुत खराब हैं. लोग आत्‍महत्‍या कर रहे हैं. बांधों की क्षमता बहुत ज्‍यादा है लेकिन पिछले तीन सालों से पानी नहीं है. हम सरकार से इस इलाके को सूखग्रस्‍त घोषित करने की विनती करते हैं.
Oct 18, 2018 11:48 (IST)
बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव से मिले केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा 
Oct 18, 2018 11:32 (IST)
Oct 18, 2018 11:11 (IST)
दिल्ली के होटल में गुंडागर्दी का मामला: पटियाला हाउस कोर्ट में आशीष पांडे ने सरेंडर किया 

दिल्ली के पांच सितारा हयात होटल में बीते दिनों पिस्टल के दम पर गुंडागर्दी करने वाले आशीष पांडे ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इससे पहले आशीष ने सरेंडर की अर्जी दी और साथ ही आशीष ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है और उसने कहा कि इस पूरे मामले में सिर्फ एक पक्ष की बात सुनी गई. बता दें कि आशीष बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा है.
Oct 18, 2018 10:52 (IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विजयादशमी कार्यक्रम के मौके पर भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग की. 

Oct 18, 2018 10:33 (IST)

राम मंदिर का बनना गौरव की दृष्टि से आवश्यक है, मंदिर बनने से देश में सद्भावना व एकात्मता का वातावरण बनेगाः संघ प्रमुख भागवत
Oct 18, 2018 10:28 (IST)
सबरीमाला मुद्दे पर बोले भागवत- स्त्री पुरुष समानता अच्छी बात है, लेकिन इतने सालों से चली आ रही परंपरा और उसका पालन करने वालों लोगों की भावना का सम्मान नहीं किया गया, उनकी नहीं सुनी गई।
Oct 18, 2018 10:19 (IST)

समाज में 'शहरी माओवाद' और 'नव-वामपंथी' तत्वों की गतिविधियों से सावधान रहें : मोहन भागवत
Oct 18, 2018 10:11 (IST)
मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के युवा मित्रों से प्रार्थना करता हूं कि वे भारत के वर्तमान और भविष्य को बचाने में अगुवाई करें. - कैलाश सत्यार्थी
Oct 18, 2018 09:52 (IST)

संघ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, बोले- आरएसएस ने बुलाकर करोड़ों बच्चों का बढ़ाया सम्मान

Oct 18, 2018 09:13 (IST)
मध्य प्रदेश: रतलाम और गोधरा के बीच एक ट्रक त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से टकराया. ट्रेन से टक्कर के बाद दो कोच बेपटरी हुए. ट्रक का ड्राइवर की मौत. किसी यात्री के घायल होने की कोई सूचना नहीं. घटना सुबह 6.44 की है. पश्चिमी रेलवे ने कहा कि कोच को पटरी पर लाने का काम शुरू हो गया है.
Oct 18, 2018 09:00 (IST)
नेपाल के प्रधानमंत्री आवास के सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को कहा कि नेपाल 12 दिसंबर को विवाह पंचमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करेगा. इसकी सूचना पीएम के मुख्य सलाहकार ने भी दी थी. PMO के सूत्रों का कहना है कि त्योहारों का सीजन खत्म होते ही इसका विस्तृत विवरण जारी किया जाएगा.
Oct 18, 2018 08:46 (IST)
सूरत के उमैया मंदिर में महाआरती का दृश्य
Oct 18, 2018 08:46 (IST)
दिल्लीः महानवमी के मौके पर झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु.
Oct 18, 2018 08:22 (IST)
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में तहरीक-उल-मुजाहिदीन का आतंकी मारा गया, बारामुला में ग्रेनेड अटैक में वांटेड था
Oct 18, 2018 07:35 (IST)
यूपी: मेरठ में 15 साल की बच्ची के साथ उसके दो सगे भाइयों ने 4 साल तक किया रेप. सिटी एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर एफआईआर दर्ज हो गया है. पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल किया है.
Oct 18, 2018 07:09 (IST)
तेल के दाम हुए कम: दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे हुआ सस्ता, जानें मुंबई का हाल

दिल्ली में पेट्रोल- 82.62 रुपये प्रति लीटर (21 पैसा सस्ता)
डीजल - 75.58 रुपये प्रति लीटर (11 पैसा सस्ता) 

मुंबई में पेट्रोल- 88.08 रुपये प्रति लीटर (21 पैसे सस्ता) 
डीजल - 79.24 रुपये प्रति लीटर (11 पैसे सस्ता)
Oct 18, 2018 06:55 (IST)
आज यानी गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ एम जे अकबर के आपराधिक मानहानि मामले पर सुनवाई होगी. रमानी ने अकबर पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाये हैं. 
Oct 18, 2018 01:35 (IST)
श्रीलंका के प्रधानमंत्री तीन दिनों के दौरे पर भारत आएंगे. उनका दौरा मीडिया में आई इन विवादास्पद खबरों के बीच हो रहा है जिसमें कहा गया है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ पर उनकी हत्या करवाने के आरोप लगाए हैं. इस दावे को कोलंबो ने गलत बताते हुए खारिज कर दिया है.