NEWS FLASH: NDTV इंडिया से बोलीं रमा देवी, 'आजम की माफी से काम नहीं चलेगा, उन्‍हें कड़ी से कड़ी सजा दें'

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: NDTV इंडिया से बोलीं रमा देवी, 'आजम की माफी से काम नहीं चलेगा, उन्‍हें कड़ी से कड़ी सजा दें'

संसद में आज कंपनी (संसोधित) बिल 2019, नेशनल मेडिकल कमिशन बिल 2019 और डीएनए टेक्नोलॉजी रेगुलेशन बिल 2019 पारित होने की संभावना है. वहीं, कारगिल जंग के आज 20 साल हो गए. 26 जुलाई 1999 को ही भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराया था तब से हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है. बिहार में चमकी बुखार से निपटने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में  केंद्र, बिहार और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया था.  याचिका में कहा गया कि पिछले 50 साल में करीब 50 हजार बच्चों की मौत चमकी बुखार से हुई है लेकिन अब तक इससे निपटने के स्थायी उपाय नहीं किए गए हैं. कोलकाता में डॉक्टरों पर हमले के विरोध में देश भर में हो चुके हड़ताल के मामले में दाखिल जनहित याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. याचिका में सरकारी डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी करने और सरकारी सुरक्षाकर्मी तैनात करने के आदेश देने की मांग की गई है. वहीं, शारदा और रोज वैली जैसी पोंजी कंपनियों पर नजर रखने और उन पर कार्रवाई के निर्देश वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

Jul 26, 2019 23:47 (IST)
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में चोरी के शक में नाबालिग की पीट पीटकर हत्या, आदर्श नगर के लाल बाग इलाके की घटना, नाबालिग पर चोरी करने का आरोप था, मकान मालिक ने पकड़ लिया तो आसपास के लोगों ने पकड़ कर इतना पीटा कि अस्पताल में नाबालिग की मौत हो गई.
Jul 26, 2019 20:54 (IST)
NDTV इंडिया से बोलीं रमा देवी, 'आजम की माफी से काम नहीं चलेगा, उन्‍हें कड़ी से कड़ी सजा दें, माफी उन्‍हें फौरन मांगनी चाहिए थी'
Jul 26, 2019 20:30 (IST)
शारदा चिटफंड केस में डेरेक ओ ब्रायन को अगस्त के पहले हफ्ते में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया.

Jul 26, 2019 20:19 (IST)
छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जन संपर्क अधिकारी ने कहा, 'पिछले दो घंटे से ज्‍यादा समय से जारी भारी बारिश के चलते विमान सेवाओं में 30 मिनट की देरी हो रही है.'

Jul 26, 2019 17:09 (IST)
कुछ महिला सांसदों ने स्पीकर को चिट्ठी लिखी, आज़म खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. रमा देवी ने कहा कि पांच साल के लिए निकाल दिया जाए आज़म खान को.
Jul 26, 2019 17:09 (IST)
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, "सोमवार को आज़म खान को सदन में बिना शर्त माफी मांगने को कहा जाएगा. अगर वे माफी नहीं माँंगते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्पीकर को अधिकृत किया गया है."

Jul 26, 2019 16:56 (IST)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आज़म खान को सदन में माफी मांगने को कहेंगे, अगर आज़म खान माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ लोकसभा स्पीकर करेंगे कार्रवाई. लोकसभा स्पीकर के साथ सभी पार्टियों के सभी फ़्लोर लीडर की बैठक में हुआ तय.
Jul 26, 2019 15:27 (IST)
आज़म खान के खिलाफ कार्रवाई के मुद्दे पर स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

NDTV संवाददाता के अनुसार, संसद में अशोभनीय टिप्पणी करने के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आज़म खान के खिलाफ कार्रवाई के मुद्दे पर स्पीकर ने अपने चैम्बर में सभी दलों के नेताओं की शुक्रवार को 4 बजे बैठक बुलाई है.
Jul 26, 2019 15:22 (IST)
देखें VIDEO: महाराष्ट्र : बुलढाणा के गिर्दा गांव में शुक्रवार को एक भालू घुस आया, जिसे गांव वालों ने जंगल में खदेड़ दिया.

Jul 26, 2019 15:17 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "चुनावों का बहिष्कार करने में खतरा है... अगर बहिष्कार होगा, तो जो संसदीय चुनाव में हुआ था, वही विधानसभा चुनाव में भी होगा... त्राल इलाके से BJP का विधायक बनेगा, जहां से बुरहान वानी और ज़ाकिर मूसा हैं... उनकी (BJP की) नज़रें यहां कुछ विधानसभा क्षेत्रों पर हैं..."

Jul 26, 2019 14:59 (IST)
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तलचर कोयला खदान में हुए हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवज़ा देने का ऐलान किया है.

Jul 26, 2019 14:53 (IST)
17 विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति को खत लिखकर जल्दबाज़ी में कानून पारित करने पर चिंता जताई

विपक्षी दलों के 17 सांसदों ने राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को खत लिखा है, जिसमें 'सरकार द्वारा जल्दबाज़ी में संसद की स्थायी अथवा सेलेक्ट कमेटियों द्वारा समीक्षा के बिना ही कानून पारित किए जाने' को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है.

Jul 26, 2019 14:23 (IST)
गुजरात : अहमदाबाद स्थित एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में आग लग गई. फायर ऑफिसर राजेश भट्ट ने बताया, "आग इमारत की पांचवी-छठी मंज़िल पर लगी थी... सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर थी, उनके बारे में अस्पताल से जानकारी मिलेगी..."

Jul 26, 2019 14:11 (IST)
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में बताया, "वर्ष 2018-19 के दौरान प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री से 139.20 करोड़ रुपये की आय हुई... विज्ञापनों तथा प्लेटफॉर्मों पर मौजूद दुकानों सहित सभी दुकानों से 230.47 करोड़ रुपये की आय हुई..."

Jul 26, 2019 13:51 (IST)
महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया जिसमें बृहन्मुंबई महानगर पालिका की 12,000 करोड़ रुपये की कॉस्टस सड़क परियोजना के दक्षिणी हिस्से के लिए तटीय विनियमन क्षेत्र (CRZ) को रद्द कर दिया था. SC का कहना है कि वह 28 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगा. ऐसे मामलों में अंतरिम आदेश नहीं दिया जा सकता है. 

Jul 26, 2019 13:48 (IST)
पंजाब : लुधियाना के मुंडिया कलां में एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई है, और कम से कम 10 लोग ज़ख्मी हो गए हैं.

Jul 26, 2019 11:35 (IST)
उत्तर प्रदेश में कथित किडनी स्कैम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की. जनहित याचिका में मांग की गई है कि कानपुर में किडनी स्कैम को लेकर दर्ज शिकायत की सीबीआई या SIT से जांच कराई जानी चाहिए. मामले की जांच रिटायर्ड जज या सुप्रीम कोर्ट के वकील की निगरानी में कराई जाए ताकि इस पूरे गठजोड़ का पता चले.
Jul 26, 2019 11:35 (IST)
शारदा और रोज वैली जैसी पोंजी कंपनियों पर नजर रखने और उन पर कार्रवाई के निर्देश वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की. याचिका में इन घोटालों का हवाला देते हुए कि हजारों निवेशकों को ठगा गया, याचिकाकर्ता ने नियमित रूप से उन कंपनियों के कामकाज की जांच करने के लिए एक फ्रॉडस्टर सेल बनाने की दिशा के लिए आग्रह किया गया है.
Jul 26, 2019 11:26 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, मॉब लिंन्चिंग रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर अमल में कोताही के मामले में कोर्ट ने अवमानना याचिका पर केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है.
Jul 26, 2019 11:11 (IST)
देखें VIDEO: थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोवा तथा नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने 20वें करगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास में बने करगिल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Jul 26, 2019 11:09 (IST)
भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने द्रास में कहा, "मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि आप लोग इस बात के प्रति निश्चिंत रहिए कि सेनाओं को जो भी काम सौंपा गया है, वह चाहे कितना भी कठिन क्यों न हो, हमेशा पूरा होगा... हमारे जवान हमारी सीमाओं पर पहरा देना और उसकी रक्षा करना जारी रखेंगे..."

Jul 26, 2019 11:06 (IST)
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान के अंतर्गत संसद में पौधा रोपते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Jul 26, 2019 11:03 (IST)
कर्नाटक BJP के नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने बताया, "मैं राज्यपाल से मिला हूं... मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शाम 6 बजे शपथ ग्रहण करूंगा..."

Jul 26, 2019 10:47 (IST)
बी.एस. येदियुरप्पा होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, आज शाम 6 बजे होगा शपथ ग्रहण : सूत्र

NDTV संवाददाता के अनुसार, BJP के आला सूत्रों ने बताया है कि बी.एस. येदियुरप्पा ही कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे, और आज (शुक्रवार) शाम 6 बजे शपथ ग्रहण होगा.
Jul 26, 2019 10:39 (IST)
खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का द्रास दौरा रद्द

श्रीनगर से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शुक्रवार को प्रस्तावित द्रास दौरा खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया है. वह करगिल जिले के द्रास कस्बे में करगिल विजय दिवस की 20वीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे.
Jul 26, 2019 10:20 (IST)
BJP सांसद रमा देवी ने समाजवादी पार्टी (SP) सांसद मोहम्मद आज़म खान द्वारा उनके लिए की गई टिप्पणी पर कहा, "उन्होंने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया... हम सभी जानते हैं कि उन्होंने जयाप्रदा जी के बारे में क्या कहा था... उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है... मैं स्पीकर जी से आग्रह करूंगी कि उन्हें बर्खास्त किया जाए... आज़म खान को माफी मांगनी होगी..."

Jul 26, 2019 09:46 (IST)
मैं राज्यपाल से मिलने जा रहा हूं, सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा, निवेदन करूंगा कि आज ही शपथ ग्रहण की इजाजत दे दें : बीएस येदियुरप्पा
Jul 26, 2019 09:26 (IST)
जम्मू-कश्मीर के द्रास में बने वार मेमोरियल में मनाया जा रहा है करगिल विजय दिवस
Jul 26, 2019 07:46 (IST)
महिला का आरोप- साइकिल रिक्शा खरीदने के लिए मां-बाप ने नहीं दिए 40 हजार रुपये तो पति ने दिया ट्रिपल तलाक
Jul 26, 2019 07:39 (IST)
कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- हम सभी शहीदों के प्रति आजीवन ऋणी रहेंगे
Jul 26, 2019 07:37 (IST)
एनसीपी नेता मजीद मेनन ने कहा, उन्होंने (आजम खान) जो भी कहा है, वह आपत्तिजनक नहीं लगता. उन्होंने माननीय चेयरपर्सन के प्रति अनादर के अर्थ के साथ नहीं कहा. मुझे नहीं लगता कि आजम खान इस तरह की बेवकूफी करेंगे. मुझे नहीं लगता कि इससे कोई मुद्दा बनाया जाएगा. इसके विपरीत, इसे एक प्रशंसात्मक टिप्पणी के रूप में लिया जा सकता है जिसके लिए सराहना होनी चाहिए.
Jul 26, 2019 07:23 (IST)
कर्नाटक: शिवमोगा में भारतीय सैनिकों को समर्पित एक पार्क का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर किया जाएगा.
Jul 26, 2019 07:21 (IST)
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सल प्रभावित क्षेत्र पदमूर गांव में 24 जुलाई को 14 साल बाद प्राइमरी स्कूल फिर से खुला. करीब 52 छात्रों ने स्कूल में एडमिशन लिया. उन्हें गोंडे सोमू गांव के मुखिया ने किताबें, पाठ्य पुस्तक सामाग्री और खेलकूद से जुड़े सामान बांटे.
Jul 26, 2019 07:15 (IST)
उपराष्ट्रपति ने पाक प्रधानमंत्री की आतंकी शिविरों पर स्वीकारोक्ति पर खुशी जताई
उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने पाकिस्तान का प्रत्यक्ष तौर पर नाम लिये बिना कहा, ''मैं खुश हूं कि हमारे पड़ोस के प्रधानमंत्री ने कल (बुधवार) कहा कि 30-40 हजार आतंकवादी हैं लेकिन उन्होंने पता गलत बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें कश्मीर में प्रशिक्षण मिलता है.''

Jul 26, 2019 02:26 (IST)
महिला यात्री के पास से 1.24 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद
मुंबई हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एक महिला यात्री से सुरक्षा जांच के दौरान 1.24 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की.
Jul 26, 2019 01:01 (IST)
संसद में आज कंपनी (संसोधित) बिल 2019, नेशनल मेडिकल कमिशन बिल 2019 और डीएनए टेक्नोलॉजी रेगुलेशन बिल 2019 पारित होने की संभावना है.