NEWS FLASH: राफेल डील पर 14 दिसंबर के अपने फैसले की समीक्षा को लेकर दायर याचिका पर 26 फरवरी को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा हमले की निंदा की है और जैश का नाम भी लिया है. इस पर चीन ने कड़ा ऐतराज जताया है.

NEWS FLASH: राफेल डील पर 14 दिसंबर के अपने फैसले की समीक्षा को लेकर दायर याचिका पर 26 फरवरी को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा हमले की निंदा की है और जैश का नाम भी लिया है. इस पर चीन ने कड़ा ऐतराज जताया है. ग्लोबल बिजनेस समिट 2019 में पीएम मोदी स्टार स्पीकर होंगे. वहीं, पेरिस में एफएटीएफ का महाधिवेशन और कार्य समूह की आज बैठक होगी. भारत प्रयास करेगा कि पाकिस्तान को एफएटीएफ की ओर से काली सूची में डाला जाए. उधर अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आज से सुनवाई होगी. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा. इसके अलावा, देश, दुनिया, सिनेमा और खेल जगत की खबरें इसी पेज पर जानें....
 

Feb 22, 2019 21:16 (IST)
राफेल डील पर 14 दिसंबर के अपने फैसले की समीक्षा को लेकर दायर याचिका पर 26 फरवरी को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट.

Feb 22, 2019 20:30 (IST)
मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में युवा स्‍वाभिमान योजना की शुरुआत करते हुए कहा, 'केंद्र ने एक योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने की घोषणा की है, लेकिन हमारी योजना में हर युवा को 100 दिनों के लिए 4000 रुपये दिए जाएंगे.'

Feb 22, 2019 20:15 (IST)
पाकिस्तान: पंजाब सरकार ने बहावलपुर स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर कब्जा किया

Feb 22, 2019 19:52 (IST)
दक्षिण कश्‍मीर के डीआईजी अतुल कुमर ने बताया, 'जैश-ए-मोहम्‍मद के दो शीर्ष आतंकियों को मार गिराया गया. सुरक्षाबलों या नागरिकों को कोई नुकसान नहीं. आतंकियों की पहचान होना अभी बाकी.'

Feb 22, 2019 19:25 (IST)
INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए CBI को सरकार से अनुमति मिल गई है. सूत्रों ने बताया कि उनके खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी.
Feb 22, 2019 18:58 (IST)
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शुक्रवार को 3.5 तीव्रता का आया भूकंप, मौसम विभाग ने दी जानकारी.
Feb 22, 2019 18:34 (IST)
राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों के राहत भत्ते में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है. एक सरकारी बयान के अनुसार महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत दर में यह वृद्धि एक जनवरी, 2019 से लागू होगी.
Feb 22, 2019 18:33 (IST)
कुंभ मेले के दौरान नागरिक की जान बचाने वाले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के सिपाही का दिल्ली के अस्पताल में निधन : एनडीआरएफ
Feb 22, 2019 18:26 (IST)
मैं आंध्र प्रदेश और देश के हर एक व्यक्ति से कहना चाहता हूं कि जैसे ही दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी, दुनिया की कोई ताकत आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने से कांग्रेस पार्टी को रोक नहीं सकेगी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Feb 22, 2019 18:13 (IST)
केरल के पलक्‍कड़ में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्‍मेलन में बोले बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, 'राहुल गांधी के नेतृत्‍व में महागठबंधन को लेकर वार्ता जारी है, यह महागठबंधन देश को आगे नहीं ले जा सकता. इसका न तो कोई नेता है, न नीत और न ही सिद्धांत.'

Feb 22, 2019 17:51 (IST)
सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'भारत ने वर्ल्‍ड कप में हमेश ही पाकिस्‍तान को पटखनी दी है. उन्‍हें फिर से हराने का समय है. निजी रूप से उन्‍हें दो अंक देकर टूर्नामेंट में उनकी मदद करने से मुझे नफरत है. मेरे लिए भारत हमेशा सबसे पहले आता है, इसलिए देश जो भी निर्णय लेगा मैं उसके साथ दिल से रहूंगा.'

Feb 22, 2019 17:33 (IST)
पेरू-इक्‍वेडोर सीमा पर आया 7.5 तीव्रता का भूकंप

Feb 22, 2019 17:09 (IST)
अंतरराष्ट्रीय आतंक वित्तपोषण निगरानी संस्था 'एफएटीएफ' ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए गहरी चिंता प्रकट की
Feb 22, 2019 16:45 (IST)
असम राइफल्स को विशेष शक्तियां देने के मुद्दे पर असम विधानसभा से विपक्ष का वॉकआउट 
Feb 22, 2019 16:27 (IST)
कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर बनवाएगी : हरीश रावत
कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा है कि पार्टी अगर सत्ता में आई तो अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के लिए ईमानदारी से प्रयास शुरू करेगी. 

Feb 22, 2019 16:19 (IST)
जो कायराना हमला पाकिस्तान की सरकार ने करवाया था, उसके बाद भारत सरकार ने सभी अलगाववादी नेताओं के सुरक्षा चक्र को खत्म किया. जो बहुत सालों में नहीं हुआ था, वो हमने एक झटके में किया. इससे देश में कई सारे लोग परेशान हैं : संबित पात्रा
Feb 22, 2019 16:19 (IST)
पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा भी वापस ली गई, लेकिन कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही है : संबित पात्रा
Feb 22, 2019 16:18 (IST)
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि तमाम देश आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं : बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा
Feb 22, 2019 16:09 (IST)
चेन्नई में 8.58 करोड़ की कीमत का 24.8 किलोग्राम सोना पकड़ा गया, 7 तस्कर गिरफ्तार
Feb 22, 2019 16:03 (IST)
सेंसेक्स शुक्रवार को 26.87 अंक गिरकर 35,871.48 अंक पर और निफ्टी 1.80 अंक गिरकर 10,791.65 अंक पर हुए बंद.
Feb 22, 2019 16:01 (IST)
जहां चीन पुलवामा आतंकवादी हमले पर यूएनएससी के बयान की विषय वस्तु को कमजोर करना चाहता था, वहीं पाकिस्तान के प्रयास थे कि यह जारी ही नहीं हो पाए : आधिकारिक सूत्र
Feb 22, 2019 16:00 (IST)
पश्चिम बंगाल के मालदा में बीएसएफ ने जाली नोटों के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार
Feb 22, 2019 15:53 (IST)
सेंसेक्स शुक्रवार को 26.87 अंक गिरकर 35,871.48 अंक पर और निफ्टी 1.80 अंक गिरकर 10,791.65 अंक पर हुए बंद.
Feb 22, 2019 15:52 (IST)
आतंकवाद के जिक्र को लेकर चीन के विरोध के कारण पुलवामा हमले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान में करीब एक सप्ताह की देरी हुई : आधिकारिक सूत्र
Feb 22, 2019 15:25 (IST)
अगस्ता-वेस्टलैंड केस : कोर्ट ने आरोपी राजीव सक्सेना की अंतरिम जमानत अवधि 25 फरवरी तक बढ़ाई
Feb 22, 2019 15:14 (IST)
IPL की ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी, उस राशि से पुलवामा के शहीदों के परिवार को दी जाएगी मदद

Feb 22, 2019 15:10 (IST)
भीमा कोरेगांव केस : बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रोफेसर प्रोफेसर आनंद तेलतुम्बडे की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 27 फरवरी को
Feb 22, 2019 14:54 (IST)
हम पुलवामा हमले की घोर निंदा करते हैं, लेकिन इसकी वजह से दोनों देश क्रिकेट नहीं खेल सकते यह ठीक नहीं : तेजस्वी यादव
Feb 22, 2019 14:41 (IST)
जब तक पाकिस्तान में बैठे आतंकी और उनके आका भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देते रहें, तब तक क्रिकेट नहीं होना चाहिए : कांग्रेस
Feb 22, 2019 14:26 (IST)

कश्मीरियों के बहिष्कार के बयान पर अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने कहा- अफसोसजनक बयान


नरेश गुजराल, वरिष्ठ नेता और सांसद, शिरोमणि अकाली दल (मेघालय के राज्यपाल के कश्मीरियों पर ट्वीट पर) बहुत अफसोस जनक उनका बयान था, हम इसकी निंदा करते हैं क्योंकि ऐसे शब्दों से देश की एकता टूटती है. मेरे ख्याल से गवर्नर साहब ने मोदी जी को कभी सुना नहीं जब वह कहते हैं सबका साथ सबका विकास, गवर्नर का ये ट्वीट उसके ठीक उलट है.
Feb 22, 2019 14:22 (IST)
बिहार की राजधानी पटना में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत, 4 की मौत

बिहार के पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए.

Feb 22, 2019 14:22 (IST)
हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि  HC जजों की नियुक्तियों को सरकार द्वारा तेजी से मंजूरी दी जा रही है

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि  HC जजों की नियुक्तियों को सरकार द्वारा तेजी से मंजूरी दी जा रही है.  कोर्ट ने प्रशांत भूषण के माध्यम से NGO CPIL की दलील को मानने से इनकार किया कि केंद्र बड़ी संख्या में कॉलेजियम की सिफारिशों पर बैठा है. CJI  रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति के लिए केवल 27 सिफारिशें केंद्र के पास लंबित हैं जबकि कॉलेजियम को 70/80 प्रस्तावों पर फैसला करना बाकी है. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि हम हैं जो हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति के प्रस्तावों को मंजूरी नहीं दे पाए हैं. जैसा कि  मैं आपको (भूषण) बता रहा हूं कि अब नियुक्तियां बहुत तेजी से हो रही हैं. लेकिन, भूषण ने कहा कि उनके चार्ट के अनुसार, कॉलेजियम की 9 सिफारिशें थीं, जिन्हें दोहराए जाने के बावजूद अभी तक सरकार द्वारा मंजूरी नहीं दी गई है. सुप्रीम कोर्ट 6 हफ्ते बाद मामले की सुनवाई करेगा. 

Feb 22, 2019 14:09 (IST)
तेलंगाना सरकार ने पुलवामा के शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये मदद देने का ऐलान किया
Feb 22, 2019 14:05 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के दर्शन के लिए पदयात्रा शुरू की
Feb 22, 2019 13:42 (IST)
असम में जहरीली शराब पीने से अब तक 17 की मौत
Feb 22, 2019 13:26 (IST)
अति-घृणित, घातक व चिन्तित करने वाले पुलवामा आतंकी घटना पर पीएम श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सेना को फ्री हैण्ड देने व खून खोलने आदि की जुमलेबाज़ी करके अपनी ज़िम्मेदारी से भागना कतई उचित नहीं. 50 जवानों की शहादत के बावजूद केंद्र के ढुलमुल रवैये पर बीजेपी को जवाब देना होगा : मायावती
Feb 22, 2019 13:22 (IST)
सूत्रों के हवाले से खबर: केंद्र सरकार ने बीसीसीआई से कहा, वर्ल्‍डकप 2019 में पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच नहीं खेले भारतीय टीम
Feb 22, 2019 13:10 (IST)
सहारनपुर में कश्मीर के रहने वाले जैश को दो आतंकी हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार, एक बम बनाने में एक्सपर्ट : ओपी सिंह, डीजीपी, उत्तर प्रदेश
Feb 22, 2019 12:58 (IST)

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज- 'प्राइम टाइम मिनिस्टर', पुलवामा हमले के बाद फोटोशूट करवा रहे थे
Feb 22, 2019 12:56 (IST)
गुड़गांव के निजी स्कूल में छात्र की हत्या के आरोपी को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल करने को कहा


सुप्रीम कोर्ट ने कहा जुलाई में वो इस बाबत सुनवाई करेंगे कि आरोपी का ट्रायल बालिग के तौर पर होगा या नाबालिग के तौर पर.  तब तक हाईकोर्ट के फैसले पर रोक बरकरार रहेगी.  दरअसल हत्याकांड में पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने नवंबर महीने में जुवेनाइल जस्टिस (जेजे) बोर्ड को आरोपी को बालिग करार देने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा था. इसके खिलाफ छात्र के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.  उन्होंने याचिका में मांग की है कि एक साल से अधिक समय यह तय करने में लग गया कि आरोपी बालिग है। अब हाई कोर्ट ने फिर से इस पर पुनर्विचार के लिए जुवेनाइल बोर्ड को कहा है.
Feb 22, 2019 12:48 (IST)
आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन केस : सीबीआई ने पूर्व सीईओ चंद्रा कोचर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया
Feb 22, 2019 12:29 (IST)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक यूपीए एटीएस ने यह गिरफ्तारी की है.
Feb 22, 2019 12:22 (IST)
कश्मीर में बंद 7 पाकिस्तानी आतंकियों को दिल्ली के तिहाड़ या फिर किसी और राज्य में ट्रांसफर करने के लिए जम्मू कश्मीर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका

जम्मू कश्मीर ने अपनी याचिका में कहा यह लोगों सभी कैदियो को देश विरोधी कार्य करने के लिए भड़का रहे हैं.  सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है.

Feb 22, 2019 12:17 (IST)
घर से भागकर दिल्ली आने वाले जोड़ों की सुरक्षा का मामला 

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया. दिल्ली महिला आयोग ने जनहित याचिका दायर की है.   आयोग ने अलग-अलग राज्यों से संबंध रखने वाले जोड़ों की सुरक्षा की मांग की है जो घर से निकलकर दिल्ली आ जाते हैं. आयोग ने ऐसे जोड़ों के लिए पर्याप्त सुरक्षा के अलावा उन्हें रखने के लिए 'सेफ हाउस' की मांग की है.  

Feb 22, 2019 12:15 (IST)
ताजमहल के संरक्षण का मामला : 
  1. - आगरा में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने को लेकर मांगी इजाज़त. 
  2. - आगरा नगर निगम ने कहा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट कहाँ लगाना है उस जगह की पहचान कर ली है. 
  3. - सुप्रीम कोर्ट ने सीपीसीबी और नीर को जगह का निरक्षण कर के 6 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा. 
  4. - मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि प्लांट ताज में नहीं होना चाहिए.
  5. - पिछली सुनवाई में खराब रखरखाव को लेकर फटकार लगार्इ थी और कहा था कि हम ऐतिहासिक स्थलों को लेकर चिंतित है. इसके लिए यूपी सरकार को भी एक्टिव होना होगा. 
Feb 22, 2019 12:12 (IST)
देश के 30 राज्यों में स्वाइन फ्लू फैलने की खबर, 377 की मौत, सबसे ज्यादा खराब हालत राजस्थान की  


इसके अलावा गुजरात, हिमांचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में भी मामले सबसे ज़्यादा रिपोर्ट हुए हैं. अब तक 12 हज़ार 191 मामले देशभर से आये हैं जिसमे 377 लोगों ने जान गंवाई है. दिल्ली में भी 7 लोगों की मौत हुई है. 
Feb 22, 2019 12:07 (IST)
मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल प्रियंका गांधी के संपर्क में : सूत्र
अपना दल (एस) एनडीए की सहयोगी पार्टी है. मिली जानकारी के मुताबिक अनुप्रिया पटेल ज्योतिरादित्य सिंधिया और अहमद पटेल से भी मिल चुकी हैं.
Feb 22, 2019 12:01 (IST)
पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया में 'सियोल शांति पुरस्कार' के तहत मिले एक करोड़ 30 लाख रुपये की धनराशि को 'नमामि गंगे' परियोजना को समर्पित किया
Feb 22, 2019 11:41 (IST)
अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए पीएम मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार 
अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए पीएम मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार. उन्हें दक्षिण कोरिया में यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.
Feb 22, 2019 11:25 (IST)
रवीश कुमार और अभिसार शर्मा को भद्दे मैसेज भेजने पर कार्रवाई के निर्देश : सूत्र
Feb 22, 2019 11:16 (IST)
बिहार के गोपालगंज में आग से झुलसकर 6 लोगों की मौत

बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने से छह लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं. 
Feb 22, 2019 11:12 (IST)
दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली से नीरज बवानिया गैंग के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम राहुल काला है


Feb 22, 2019 11:06 (IST)
कश्मीरी छात्रों के साथ हो रही हिंसा पर 11 राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश भी दिया है कि राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी इन मामलों में तुरंत ऐक्शन लेंगे. राज्य ऐसी घटनाओं को रोकें
Feb 22, 2019 10:58 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पंचायत भवन की छत गिरी, 6 साल की एक बच्ची की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के शादी समारोह के दौरान की हुई. इसमें 9 साल एक बच्चा भी घायल हो गया है.

Feb 22, 2019 10:35 (IST)
अगर इसी तरह से वे (पाकिस्तान) बर्ताव और आतंक का समर्थन करेंगे, तो फिर उनके साथ मानवता का व्यवहार करने का क्या मतलब है : नितिन गडकरी

Feb 22, 2019 10:28 (IST)

पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने पर उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग के अधिकारी को निलंबित किया गया
मिली जानकारी के मुताबिक मामला मुजफ्फरनगर जिले का है.
Feb 22, 2019 10:08 (IST)
असम के गोलाघाट में चाय बगानों में काम करने वाले 7 मजदूरों की जहरीली शराब पीने से मौत, मृतकों में चार महिलाएं भी
Feb 22, 2019 09:48 (IST)
पीएम मोदी दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में राष्ट्रीय समाधि स्थल गए, सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Feb 22, 2019 09:43 (IST)
डॉलर के मुकाबले रुपये में चार पैसे की बढ़त

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को सपाट 71.25 पर खुला, लेकिन बाद में चार पैसे की बढ़त के साथ 71.21 पर बना हुआ था. उधर, ब्रिटिश पाउंड समेत कुछ मुद्राओं में डॉलर के मुकाबले कमजोरी आने से डॉलर इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई. विशेषज्ञ बताते हैं कि डॉलर में मजबूती के कारण पिछले सत्र में रुपये पर दबाव दिखा, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर नरमी का रुख है जिससे डॉलर के मुकाबले रुपये को सपोर्ट मिल सकता है. डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 96.48 पर बना हुआ था.
Feb 22, 2019 09:36 (IST)
दिल्ली में शॉल बेचकर हरियाणा जा रहे 3 कश्मीरियों की ट्रेन में पिटाई


मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की घटना  है.  दिल्ली से शॉल बेचकर जा रहे थे.  ट्रेन में लोगों ने इनसे पहचान पत्र मांगे जब उन्होंने बताया कि वो कश्मीरी हैं तो उनकी पिटाई कर दी गयी.  खुद को बचाने के लिए पीड़ित नांगलोई रेलवे स्टेशन से कूद गए और पुलिस को जानकारी दी. नांगलोई जीआरपी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आइपीसी 323,340 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.  मामले की जांच जारी है. 
Feb 22, 2019 09:20 (IST)
पंजाब में अटारी-वाघा में पाकिस्तान जाने वाले माल से लदे ट्रक रुके, व्यापारियों ने कहा हम सरकार के साथ लेकिन कश्मीर में भी रुके सीमा पार से व्यापार
Feb 22, 2019 09:04 (IST)
हम जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां गुरुवार को स्पष्ट कहा कि आतंकी गतिविधियां रोकने के लिए या नियंत्रित करने के लिए जम्मू एवं कश्मीर को विशिष्ट अधिकार देने वाली संविधान की धारा 370 को हटाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोग इस धारा को हटाने के पक्ष में नहीं हैं.
Feb 22, 2019 09:01 (IST)
दिल्ली एयरपोर्ट पर आरजेडी विधायक चंद्र शेखर को 20 फरवरी को लिया गया हिरासत में, उनके पास से बरामद हुईं 10 कारतूस
Feb 22, 2019 08:29 (IST)
ईपीएफओ बोर्ड ने 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी ब्याज दर की सिफारिश की 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) बोर्ड ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी ब्याज दर की सिफारिश की है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10 आधार अंक अधिक है. इससे करीब 5 करोड़ लोगों के वेतनभोगी वर्ग को फायदा होगा.

Feb 22, 2019 08:17 (IST)
दक्षिण कोरिया पहुंचे पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मून जे- इन से की मुलाकात
Feb 22, 2019 07:29 (IST)
लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हु़ड्डा (रिटायर्ड) ने कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरों को नकारा 
सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की निगरानी करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हु़ड्डा (रिटायर्ड) (Lt Gen DS Hooda) ने कांग्रेस में शामिल होने की खबर को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस ज्वाइन नहीं किया है.
Feb 22, 2019 06:43 (IST)
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू 

इस समय जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के बारामूला जिले के वारपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. अधिक जानकारी का इंतजार है.
Feb 22, 2019 01:06 (IST)
दिल्ली: पूर्वी यूपी की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पश्चिमी यूपी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर कांग्रेस वॉर रूम (15, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड) से बाहर निकले. आगामी लोकसभा चुनावों के लिए ही यह बैठक बुलाई गई थी.
Feb 22, 2019 01:05 (IST)
दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संसद भवन के एनेक्सी एक्सटेंशन बिल्डिंग में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर विपक्षी दलों की बैठक 27 फरवरी को होगी.
Feb 22, 2019 01:05 (IST)
मुंबई: किसान नेताओं और मंत्री गिरीश महाजन से मुलाकात के बाद किसान आंदोलन को खत्म किया गया.
Feb 22, 2019 01:02 (IST)
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की निंदा की. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.