NEWS FLASH: कमलेश तिवारी के हत्‍यारे हुए गिरफ्तार, गुजरात एटीएस ने गुजरात-राजस्‍थान सीमा से किया गिरफ्तार

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: कमलेश तिवारी के हत्‍यारे हुए गिरफ्तार, गुजरात एटीएस ने गुजरात-राजस्‍थान सीमा से किया गिरफ्तार

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 22, 2019 21:35 (IST)
कमलेश तिवारी के हत्‍यारे हुए गिरफ्तार, गुजरात एटीएस ने गुजरात-राजस्‍थान सीमा से किया गिरफ्तार.

Oct 22, 2019 20:34 (IST)
दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया : पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह

Oct 22, 2019 19:56 (IST)
ईडी की दाऊद नेता नेक्सस को लेकर चौथी गिरफ्तारी
ED ने पहले से गिरफ्तार आरोपी रंजीत बिन्द्रा के द्वारा दिये गए बयान के आधार पर रिकू देशपांडे नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. ED का आरोप है की रिंकू देशपांडे और उसकी फैमिली के इकबाल मिर्ची से सम्बंध है. रिंकू देशपांडे ने रंजीत को 40 करोड़ की दलाली दिलाने में मदद की थी. इसने कुछ किरायेदारों को सिर्फ कागजों पर मुंबई के वर्ली इलाके की प्रॉपर्टी में रखवाया था. रंजीत ने ED के सामने यह कबूल किया है कि लंदन में उसकी इक़बाल मिर्ची के साथ मीटिंग हुई थी जिसमें तीन प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त के बारे में चर्चा हुई थी.
Oct 22, 2019 19:55 (IST)
मां की हत्‍या करने वाले कलयुगी बेटे को दिल्‍ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे कलियुगी बेटे को गिरफ्तार किया है जिसने पैसे न देने पर अपनी मां की रॉड से पीट पीट कर हत्या कर दी. मृतक महिला उस वक़्त पूजा कर रही थी. डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा के मुताबिक हत्या की ये वारदात 17 अक्टूबर की है. मृतक महिला शिखा देवी अपने घर में पूजा कर रही थीं उस वक़्त उनके बेटे आशुतोष ने उनसे पैसे मांगे लेकिन जब कई बार बोलने के बाद भी आरोपी ने कोई जबाब नहीं दिया तो आशुतोष ने पूजा करते वक़्त ही लोहे की रॉड से सिर पर 7-8 बार वार किया, जिससे 23 अक्टूबर को शिखा की अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस ने अशुतोष को पकड़ने के उसके 3000 पोस्टर छपवाए और आखिरकार उसे मोदीनगर से गिरफ्तार कर लिया.
Oct 22, 2019 19:54 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्‍ली में अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखे
सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि दिल्ली में केवल ग्रीन पटाखे बेचे और खरीदे और चलाये जा सकते हैं. इसके बावजूद कुछ लोग अवैध तरीके से प्रतिबंधित पटाखे बेच रहे हैं. दिल्ली के जगतपुरी में एक ऐसी ही दुकान पर छापा मार कर दिल्ली पुलिस ने 710 किलो पटाखे बरामद किए हैं. पटाखे बेचने के आरोप में विजय अग्रवाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. विजय आटा चक्की चलाता है लेकिन उसी दुकान में उसने पीछे पटाखे रखे हुए थे और चोरी छिपे लोगों को पटाखे बेच रहा रहा था.
Oct 22, 2019 18:32 (IST)
जेडीएस प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर कहा, 'हम अपने बूते चुनाव लड़ने जा रहे हैं. किसी के साथ भी किसी प्रकार के गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता.

Oct 22, 2019 18:21 (IST)
कल 7, लोक कल्‍याण मार्ग पर होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक.
Oct 22, 2019 17:29 (IST)
जियो, एयरटेल, वोडा-आइडिया ने सरकार को स्पेक्ट्रम बकाये का कुल मिलाकर 4,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया : सूत्र
Oct 22, 2019 16:58 (IST)
इक़बाल मिर्ची की वर्ली की जगह बिकवाने में अहम भूमिका निभाने वाले हुमायु मर्चेंट को ईडी ने गिरफ्तार किया. इए केस में 2 गिरफ्तारी पहले भी हो चुकी है. ये मामला प्रफुल्ल पटेल के मामले से अलग है.

Oct 22, 2019 16:24 (IST)
आरएफएल कोष गबन : शिविन्दर ने अदालत से कहा कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा समझौते में एक पक्ष नहीं है
Oct 22, 2019 16:11 (IST)
एक्सिस बैंक को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 112 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक ने 789 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था.
Oct 22, 2019 16:10 (IST)
एनजीटी ने अमेजन, फ्लिपकार्ट को पैकेजिंग में अत्यधिक प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से रोकने का निर्देश देने की मांग कर रही, एक नाबालिग की अर्जी पर सीपीसीबी से रिपोर्ट मांगी.
Oct 22, 2019 16:05 (IST)
सेंसेक्स 334.54 अंक गिर कर 38,963.84 और निफ्टी 71.50 अंक नीचे खिसक कर 11,590.35 पर हुए बंद.
Oct 22, 2019 14:16 (IST)
PMC बैंक मामला: मुंबई की विशेष अदालत ने राकेश और सारंग वर्धमान की हिरासत को 24 अक्टूबर तक बढ़ाया, ED की हिरासत में हैं दोनों आरोपी.
Oct 22, 2019 12:42 (IST)
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सरकारी कर्मचारियों को सातवें पे कमीशन का फायदा देने की घोषणा की. बता दें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर 2019 के बाद दो नए केंद्र शासित प्रदेश बनेंगे.
Oct 22, 2019 11:42 (IST)
इक़बाल मिर्ची की वर्ली की जगह बिकवाने में अहम भूमिका निभाने वाले हिमायु मर्चेंट को ED ने गिरफ्तार किया. प
Oct 22, 2019 11:22 (IST)
मुंबई की अदालत ने PMC बैंक के पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह अरोड़ा की हिरासत 24 अक्टूबर तक बढ़ाई. पुलिस इस मामले में सिंह से कर रही है पूछताछ .
Oct 22, 2019 10:43 (IST)
BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश के संविधान से अलग राज्य में अपना अलग ही कानून चला रही हैं.
Oct 22, 2019 10:38 (IST)
 INX मीडिया केस - CBI वाले मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को मिली जमानत, हाईकोर्ट ने खारिज की थी जमानत याचिका. ए
Oct 22, 2019 10:01 (IST)
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से छोड़े गए तीन मोर्टार को किया नष्ट. पाकिस्तानी सेना ने पुंछ एक गांव पर दागे थे तीनों मोर्टार.
Oct 22, 2019 09:49 (IST)
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर सीरीज पर किया कब्जा. पारी और 202 रनों से दर्ज की जीत. भारतीय टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में क्लीनस्वीप किया है. 
Oct 22, 2019 09:33 (IST)
पीएम मोदी 24 अक्टूबर को वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे बात. इस कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Oct 22, 2019 07:26 (IST)
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में मंगलवार सुबह 6:36 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया
Oct 22, 2019 07:13 (IST)
तमिलनाडु: जिले में भारी वर्षा के कारण रामनाथपुरम के सभी स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया.
Oct 22, 2019 07:13 (IST)
प्रयागराज: एक व्यक्ति ने सोमवार को अपने घर पर अपनी पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद कथित रूप से आत्महत्या कर ली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा, "शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं, आगे की जांच जारी है."
Oct 22, 2019 07:13 (IST)
Oct 22, 2019 07:12 (IST)
भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि कई देश पाकिस्तान को एक मुद्दे के रूप में देखते हैं. एक समय था जब कई लोग हमें समाधान के रूप में बातचीत करने की सलाह देते थे लेकिन आज कोई भी ऐसा नहीं कर रहा है, क्योंकि यह अब अकेले भारत के लिए कोई समस्या नहीं है, बल्कि यह अब एक वैश्विक चुनौती है.
Oct 22, 2019 07:12 (IST)
दिल्ली पुलिस के डीसीपी ईस्ट जे सिंह ने कहा, रेलवे और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में नौकरी देने के बहाने 62 लाख की 8 लोगों को ठगने के आरोप में परवीन श्रीवास्तव को पहाड़गंज में गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 1 लैपटॉप, 1 पेन ड्राइव और जाली दस्तावेज जब्त किए गए. फिलहाल आगे की जांच चल रही है.