NEWS FLASH: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान- कैपिटल गेन पर सरचार्ज वापस लिया गया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान- कैपिटल गेन पर सरचार्ज वापस लिया गया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Aug 23, 2019 21:32 (IST)
भारतीय रेल द्वारा यात्रियों और माल सामान के साथ-साथ जानवरों को भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुविधाजनक तरीक़े से पहुंचाया जा रहा है. बीती रात 2 शेरों को सक्करबाग प्राणी संग्रहालय जूनागढ़, गुजरात (ओखा स्टेशन) से विशाखापट्टनम प्राणी संग्रहालय के लिए ट्रेन द्वारा लाया गया. इसमें रेलवे की कुल कमाई 2.92 लाख रुपये की हुई.

Aug 23, 2019 17:45 (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान- कैपिटल गेन पर सरचार्ज वापस लिया गया
Aug 23, 2019 14:41 (IST)
पेरिस पीएम मोदी बोले- पूरी दुनिया में, एक तय समय में सबसे ज्यादा बैंक अकाउंट अगर किसी देश में खुले हैं, तो वो भारत है. पूरी दुनिया की अगर आज सबसे बड़ी हेल्थ एश्योरेंस स्कीम किसी देश में चल रही है, तो वो भारत है.
Aug 23, 2019 14:34 (IST)
पेरिस में बोले PM मोदी - जब मैं 4 साल पहले फ्रांस आया था, तो हजारों की संख्या में भारतीयों से संवाद का अवसर मिला था. मुझे याद है, तब मैंने आपसे एक वादा किया था. मैंने कहा था कि भारत आशाओं और आकांक्षाओं के नए सफर पर निकलने वाला है. आज जब आपके बीच आया हूं तो कह सकता हूं कि हम न सिर्फ उस सफर पर निकल पड़े, बल्कि 130 करोड़ भारतवासियों के सामूहिक प्रयासों से भारत तेज़ गति से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. यही कारण है कि इस बार फिर देशवासियों ने अधिक प्रचंड जनादेश देकर हमारी सरकार को समर्थन दिया है.
Aug 23, 2019 14:32 (IST)
फ्रांस में बोले PM मोदी- इन दिनों पेरिस राम में रम गया है
Aug 23, 2019 14:05 (IST)
उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी (SP) ने अपनी सभी इकाइयां भंग कीं

लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, समाजवादी पार्टी (SP) ने शुक्रवार को पूरे उत्तर प्रदेश की सभी इकाइयों को भंग कर दिया, जिनमें राज्य, जिला, युवा प्रकोष्ठ और अन्य इकाइयां शामिल हैं. SP के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी राज्य कार्यकारिणियों को भंग कर दिया है, हालांकि प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र उत्तम को नहीं हटाया गया है.
Aug 23, 2019 13:58 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, जेट एयरवेज़ के नरेश गोयल के दिल्ली एवं मुंबई स्थित 12 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड जारी है.
Aug 23, 2019 13:49 (IST)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "(पूर्व प्रधानमंत्री तथा JDS प्रमुख) एच.डी. देवेगौड़ा ने कभी किसी को आगे नहीं बढ़ने दिया... वे अपनी ही जाति के लोगों को भी आगे नही बढ़ने देते... मेरे सभी जातियों तथा सभी पार्टियों में मित्र हैं..."

Aug 23, 2019 13:47 (IST)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है, "मैंने और (पूर्व प्रधानमंत्री तथा JDS प्रमुख) एच.डी. देवेगौड़ा ने कई निरवाचन क्षेत्रों में प्रचार किया था... उन्होंने अपनी और अपने पोते की चुनाव में हार के लिए मुझे ज़िम्मेदार ठहराया है, तो फिर उन्हें बताना चाहिए कि हमारे प्रत्याशी क्यों हारे... इसके पीछे क्या कारण थे...? क्या उन्होंने उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की, जिन्होंने हमारे खिलाफ वोट किया था...?"

Aug 23, 2019 13:44 (IST)
अपडेट : पश्चिम बंगाल में उत्तरी 24 परगना जिले के कचुआ में शुक्रवार को एक मंदिर की दीवार ढह जाने से मरने वालों की तादाद छह हो गई है. श्रद्धालु मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए एकत्र हो रहे थे.

Aug 23, 2019 13:36 (IST)
कोयम्बटूर सिटी पुलिस कमिश्नर सुमीत सरन ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि छह आतंदवादी तमिलनाडु आए हैं, और वे कोयम्बटूर की ओर बढ़ रहे हैं... इसे ध्यान में रखते हुए हमने जनरल एलर्ट जारी किया है... खतरे की स्थिति नहीं है... चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है..."

Aug 23, 2019 12:41 (IST)
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद : अधिकारी
Aug 23, 2019 12:09 (IST)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 26 अगस्त से अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का तीन-दिवसीय दौरा करेंगे.

Aug 23, 2019 11:41 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, Asia Pacific Group ने पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. बताया गया है कि Financial Action Task Force का सब-ग्रुप APG पाकिस्तान के जवाब से संतुष्ट नहीं है.
Aug 23, 2019 11:37 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंदिर में दीवार ढहने से मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवज़ा दिए जाने का ऐलान किया है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये तथा मामूली तौर पर ज़ख्मी लोगों को 50,000 रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा.

Aug 23, 2019 11:29 (IST)
पश्चिम बंगाल : उत्तरी 24 परगना जिले के कचुआ में एक मंदिर की दीवार ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई है. श्रद्धालु मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए एकत्र हो रहे थे.

Aug 23, 2019 11:08 (IST)
मुस्लिम महिला (वैवाहिक अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 (ट्रिपल तलाक कानून) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली तीन याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस दिया है.

Aug 23, 2019 11:02 (IST)
देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने राम जन्मभूमि - बाबरी मस्जिद भूमि विवाद केस में सुनवाई शुरू कर दी है. मामले में रोज़ाना सुनवाई की जा रही है.

Aug 23, 2019 10:51 (IST)
उत्तराखंड : बादल फटने के बाद अराकोट इलाके में फंसी दो गर्भवती महिलाओं (आठ माह तथा नौ माह) को बचाकर सरकारी हेलीकॉप्टर में देहरादून लाया गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

Aug 23, 2019 10:27 (IST)
सेंसेक्स 370 अंक टूटा, निफ्टी में 100 अंकों की गिरावट

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भी निवेशकों में निराशाजनक रुझान के कारण गिरावट का सिलसिला जारी रहा. शुरुआती कारोबार के दौरान BSE का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 370 अंक लुढ़का, जबकि NSE के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई.
Aug 23, 2019 09:56 (IST)
इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायणमूर्ति ने गोरखपुर में कहा, "खुद को तिरंगे में लपेटकर 'मेरा भारत महान' या 'जय हो' कहना बेहद आसान है, लेकिन मूल्यों पर चलना कठिन है... हमें खुद को पहले भारतीय के रूप में पहचानना होगा, तथा राज्य, धर्म और जाति से ऊपर उठना होगा..."

Aug 23, 2019 09:52 (IST)
इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायणमूर्ति ने गोरखपुर में कहा, "इस साल हमारी अर्थव्यवस्था छह से सात फीसदी की दर से बढ़ रही है... भारत दुनिया का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट केंद्र बन चुका है... हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर पार कर चुका है... निवेशकों का भरोसा ऐतिहासिक ऊंचाई पर है... हमारी सरकारों को ज़्यादा नागरिक-हितैषी बनना होगा और उद्यमियों के रास्ते की बाधाओं को दूर करना होगा, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में रोज़गार पैदा हों... हमारी आर्थिक नीतियों को कम से कम लोकलुभावन होना होगा... हमें कट्टर राष्ट्रवाद को त्यागना होगा..."

Aug 23, 2019 09:46 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72 के पार गया रुपया. 72.03 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंचा.

Aug 23, 2019 09:35 (IST)
पोलैंड : आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों समेत चार की मौत, 100 घायल

वारसॉ से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, दक्षिणी पोलैंड के टैट्रा पहाड़ी इलाके में आंधी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों सहित चार लोगों की गुरुवार को मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए.
Aug 23, 2019 09:28 (IST)
सूरत : गुजरात यूनिवर्सिटी प्रशासन अब विद्यार्थियों को सज़ा देने के लिए उन्हें पौधे रोपने के लिए कहता है. प्रोफेसर एम. पटेल ने बताया, "अलग-अलग वजहों से विद्यार्थियों को सज़ा दी जाती है, सो, हमने सोचा कि क्यों न पारम्परिक सज़ाओं के स्थान पर उन्हें पौधे रोपने के लिए कहा जाए... यह पर्यावरण के लिए अच्छा होगा..."

Aug 23, 2019 06:46 (IST)
छत्तीसगढ़ में बस्तर क्षेत्र के तीन जिलों में तीन इनामी नक्सलियों समेत पांच नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.
Aug 23, 2019 06:39 (IST)
बिहार: फरार विधायक अनंत सिंह बोले- मैं पुलिस नहीं, कोर्ट के सामने करूंगा सरेंडर, मुझे न्यायपालिका पर है भरोसा
Aug 23, 2019 01:17 (IST)
तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में गुरुवार को फ्रांस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप से मुलाकात करेंगे. वे वहां भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी फ्रांस में 1950 तथा 1960 के दशकों में एयर इंडिया के दो विमान हादसों में मारे गए पीड़ितों की याद में बनाए गए एक स्मारक स्थल का उद्घाटन भी करेंगे. मोदी शुक्रवार को ही फ्रांस से संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे जहां उन्हें संयुक्त अरब सरकार सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद'' से नवाजेगी. वह अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान से बातचीत करेंगे और विदेशों में नकदी रहित लेनदेन का विस्तार करने के लिए रुपे कार्ड का औपचारिक रूप से शुभारंभ करेंगे.