NEWS FLASH: CBI रिमांड पर भेजे गए पी. चिदंबरम, परिवार और वकील को रोजाना एक घंटे की मुलाकात की इजाजत

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: CBI रिमांड पर भेजे गए पी. चिदंबरम, परिवार और वकील को रोजाना एक घंटे की मुलाकात की इजाजत

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Aug 22, 2019 18:51 (IST)
CBI रिमांड पर भेजे गए पी. चिदंबरम, परिवार और वकील को रोजाना एक घंटे की मुलाकात की इजाजत
Aug 22, 2019 18:38 (IST)
पी. चिदम्बरम 26 अगस्त तक CBI हिरासत में भेजे गए
Aug 22, 2019 17:17 (IST)
राउज़ एवेन्यू स्थित CBI की विशेष अदालत के जज अजय कुमार कुहार ने INX मीडिया केस में CBI और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसे लगभग 5:30 बजे सुनाया जाएगा.
Aug 22, 2019 17:07 (IST)
पी. चिदम्बरम ने कोर्ट से कहा, "मैंने कोई पैसा नहीं लिया है, मेरा विदेश में कोई एकाउंट नहीं है... बेटे का विदेश में एकाउंट है... मैंने इसकी जानकारी CBI की दी..."
Aug 22, 2019 17:06 (IST)
चिदम्बरम के स्वयं बोलने का CBI ने विरोध किया, लेकिन जज ने इजाज़त दी. चिदम्बरम ने कहा, मैंने CBI के हर सवाल का जवाब दिया.
Aug 22, 2019 16:18 (IST)
पी. चिदम्बरम की ओर से अब अभिषेक मनु सिंघवी बहस कर रहे हैं. उन्होंने दलील दी, "जिन छह सचिवों ने FIPB मंज़ूरी दी, उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश भी नहीं की गई, क्योंकि वे पब्लिक लाइफ में नहीं हैं..."
Aug 22, 2019 16:09 (IST)
चिदम्बरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा, "कल अरेस्ट होने से लेकर आज 11 बजे तक CBI ने कोई पूछताछ नहीं की... फिर 12 सवाल पूछे गए..."
Aug 22, 2019 16:07 (IST)
चिदम्बरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा, "चिदम्बरम कभी पूछताछ से नहीं भागे..."
Aug 22, 2019 16:03 (IST)
चिदम्बरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा, "दूसरे आरोपी भास्कर रमन को भी इसी कोर्ट से अग्रिम ज़मानत मिल चुकी है..."
Aug 22, 2019 15:59 (IST)
पी. चिदम्बरम की ओर से दलीलें पेश करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा, "इस केस में आरोपी कार्ती (पी. चिदम्बरम के पुत्र) हैं, जिन्हें 23 मार्च, 2018 को ज़मानत मिल चुकी है..."
Aug 22, 2019 15:55 (IST)
CBI की ओर से तुषार मेहता ने कहा, "इंद्राणी मुखर्जी ने 50 लाख डॉलर दिए..."
Aug 22, 2019 15:54 (IST)
CBI की ओर से तुषार मेहता ने कहा, "यह मनी लॉन्डरिंग का क्लासिक केस है..."
Aug 22, 2019 15:53 (IST)
CBI ने कोर्ट में केस डायरी सौंपी.
Aug 22, 2019 15:52 (IST)
CBI की दलील पूरी हुईं.
Aug 22, 2019 15:49 (IST)
CBI की दलील : आरोपी (पी. चिदम्बरम) सवालों से बचता रहा है.
Aug 22, 2019 15:44 (IST)
CBI की दलील, पी. चिदम्बरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, बार-बार कहने पर भी दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं करवाए.
Aug 22, 2019 15:38 (IST)
CBI ने पांच दिन का रिमांड मांगा.
Aug 22, 2019 15:38 (IST)
CBI की ओर से तुषार मेहता बहस कर रहे हैं.
Aug 22, 2019 15:35 (IST)
कोर्टरूम में कठघरे में खड़े हैं पी. चिदम्बरम, सुनवाई शुरू.
Aug 22, 2019 15:29 (IST)
CBI की ओर से तुषार मेहता बहस करेंगे.
Aug 22, 2019 15:22 (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम को CBI कोर्ट में पेश किया गया. चिदम्बरम की ओर से कपिल सिब्बल बहस करेंगे.
Aug 22, 2019 15:18 (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम को लेकर CBI की राउज़ एवेन्यू स्थित कोर्ट पहुंची CBI. INX मीडिया केस में पेशी कुछ ही देर में होगी.
Aug 22, 2019 15:16 (IST)
गाज़ियाबाद : नंदग्राम इलाके में गुरुवार को एक सीवर की सफाई के दौरान पांच सफाईकर्मियों की मौत हो गई है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Aug 22, 2019 15:14 (IST)
दिल्ली : वरिष्ठ अधिवक्ता दयन कृष्णन तथा अर्शदीप सिंह खुराना CBI कोर्ट रूम में मौजूद हैं.

Aug 22, 2019 15:05 (IST)
CBI पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम को लेकर कोर्ट के लिए रवाना हुई

Aug 22, 2019 15:02 (IST)
दिल्ली : कांग्रेस नेता तथा वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल व अभिषेक मनु सिंघवी CBI कोर्ट में पहुंच गए हैं, जहां INX मीडिया केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम की ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी.

उनके अतिरिक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम की पत्नी नलिनी तथा पुत्र कार्ती चिदम्बरम भी कोर्ट पहुंच गए हैं.

Aug 22, 2019 14:44 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CBI द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम को गिरफ्तार किए जाने पर कहा, "कभी-कभी प्रक्रिया गलत होती है... मैं कानूनी पहलुओं की बात नहीं कर रही हूं, लेकिन वह पूर्व वित्तमंत्री और गृहमंत्री हैं... जिस तरीके से उनके मामले को हैंडल किया गया, वह काफी निराशाजनक है, वह बहुत बुरा और काफी दुःखी करने वाला है..."

Aug 22, 2019 14:42 (IST)
छत्तीसगढ़ : पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली ने गुरुवार को नारायणपुर में सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया.

Aug 22, 2019 14:25 (IST)
छत्तीसगढ़ : जशपुर के लोदाम में संख नदी के पास बुधवार को दलदल में फंस गए एक बुज़ुर्ग को पुलिस सब-इंस्पेक्टर अवनीश पासवान ने बचाया.

Aug 22, 2019 14:23 (IST)
मध्य प्रदेश : श्योपुर में एक शख्स ने 14 वर्ष की शादी के बाद अपनी पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया है. श्योपुर के ASP पी.एल. कुर्वे ने बताया, "मुस्लिम महिला (वैवाहिक अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत केस दर्ज किया गया है... महिला की शिकायत थी कि उसके पति ने उसे पीटा, और फिर तीन तलाक दे दिया..."

Aug 22, 2019 14:17 (IST)
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) प्रमुख एम.के. स्टालिन ने CBI द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम को गिरफ्तार किए जाने पर चेन्नई में कहा, "मैंने भी देखा कि CBI ने किस तरह दीवार फांदी और उन्हें गिरफ्तार किया... यह भारत के लिए शर्मा की बात है, यह राजनैतिक बदला है... चिदम्बरम ने अग्रिम ज़मानत मांगी थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया... यह निंदनीय है..."

Aug 22, 2019 14:06 (IST)
आत्मसमर्पण करने की अनुमति के लिए दिल्ली की अदालत पहुंचे रतुल पुरी
नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्डरिंग मामले में आत्मसमर्पण करने की अनुमति के लिए दिल्ली की अदालत पहुंचे.
Aug 22, 2019 13:56 (IST)
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने पश्चिम बंगाल के DGP को नोटिस जारी कर उस केस में दखल देने के लिए कहा है, जिसमें जलपाईगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य तथा उसके तीन सहयोगियों ने एक महिला के साथ कथित रूप से गैंगरेप किया.

Aug 22, 2019 13:54 (IST)
केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी अजय कुमार भल्ला को गृह सचिव के रूप में नियुक्त किए जाने को मंज़ूरी दे दी है.

Aug 22, 2019 13:54 (IST)
केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी अजय कुमार भल्ला को गृह सचिव के रूप में नियुक्त किए जाने को मंज़ूरी दे दी है.

Aug 22, 2019 13:33 (IST)
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन में फंसी अभिनेत्री मंजु वारियर व 25-सदस्यीय दल सुरक्षित मनाली पहुंचे

मनाली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते ऊंची पहाड़ियों में फंसी केरल की प्रसिद्ध अभिनेत्री मंजु वारियर और मलयालम फिल्म 'काइटेम' का 25-सदस्यीय दल सुरक्षित मनाली में एक टूरिस्ट रिसॉर्ट में पहुंच गए हैं.
Aug 22, 2019 13:29 (IST)
कश्मीर पर प्रियंका चोपड़ा के विचार एक भारतीय का नज़रिया हैं : जावेद अख्तर

कोलकाता से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जाने-माने गीतकार एवं कवि जावेद अख्तर ने कहा है कि कश्मीर पर केंद्र सरकार के हालिया फैसले के समर्थन में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय नागरिक होने के नाते जो विचार रखे, वह 'स्पष्ट रूप से एक भारतीय के नज़रिये से उनके विचार" हैं. दरअसल, पाकिस्तान की एक मंत्री ने प्रियंका को शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र की सद्भावना दूत के तौर पर हटाए जाने की मांग की थी, और इसी मांग पर अख्तर ने टिप्पणी की.
Aug 22, 2019 13:27 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के हालात को लेकर की गई अपनी टिप्पणी पर शहला रशीद ने कहा, "मैं सबूत दूंगी... जब भारतीय सेना जांच गठित करेगी, मैं तब सबूत दूंगी..."

Aug 22, 2019 13:15 (IST)
तमिलनाडु : कस्टम अधिकारियों ने रामेश्वरम में गुरुवार सुबह एक नौका से 800 किलोग्राम सी ककम्बर (एक प्रकार का समुद्री जीव Sea Cucumber) ज़ब्त किया है.

Aug 22, 2019 12:51 (IST)
'जम्मू एवं कश्मीर में हिरासत में रखे गए नेताओं की रिहाई' की मांग को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के नेतृत्व में दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर जारी सर्वदलीय विरोध प्रदर्शन के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) नेता सीताराम येचुरी व वृंदा करात तथा समाजवादी पार्टी (SP) के नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद हैं.

Aug 22, 2019 12:43 (IST)
कांग्रेस नेता शशि थरूर की 'हिन्दू पाकिस्तान' वाली टिप्पणी के सिलसिले में उनके खिलाफ जारी किए गए गिरफ्तारी वॉरंट पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने रिवीज़न एप्लीकेशन का निपटारा होने तक के लिए रोक लगा दी है.

Aug 22, 2019 12:39 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, INX मीडिया मामले में ED के IO (जांच अधिकारी) राकेश आहूजा का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें वापस दिल्ली पुलिस में भेजा गया. जांच का जिम्मा नए IO को सौंपा गया है. ED में सहायक निदेशक रहे राकेश आहूजा शुरू से ही इस मामले की जांच से जुड़े हुए थे.
Aug 22, 2019 12:35 (IST)
केविन जोसेफ हत्याकांड : कोट्टायम की प्रिंसिपल सेशन्स कोर्ट ने 10 आरोपियों को दोषी पाया है. केविन का शव मई, 2018 में थेनमला में नहर में मिला था. कोर्ट ने पाया कि हत्या ऑनर किलिंग थी. कोर्ट 24 अगस्त को फैसला सुनाएगी.

Aug 22, 2019 12:34 (IST)
मध्य प्रदेश : सागर स्थित जुवेनाइल करेक्शनल होम से तीन विचाराधीन नाबालिग कैदी फरार हो गए हैं. पुलिस उन्हें तलाश कर रही है.

Aug 22, 2019 12:30 (IST)
राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी नलिनी का परोल मद्रास हाईकोर्ट ने तीन सप्ताह के लिए बढ़ाया.

Aug 22, 2019 12:28 (IST)
यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर इलाके में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव एक पेड़ से लटका मिला वहीं घर पर उसके छोटे भाई की पत्नी का रक्तरंजित शव पड़ा पाया गया.
Aug 22, 2019 12:27 (IST)
यूपी गाजीपुर जिले के भावरकोल क्षेत्र में एक युवक की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.
Aug 22, 2019 12:26 (IST)
दिल्ली: प्रगति मैदान के पास एक निर्माणाधीन इमारत में लगी आग. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर.
Aug 22, 2019 11:59 (IST)
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस, UAE और बहरीन की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं.

Aug 22, 2019 11:53 (IST)
पणजी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह डोना पॉला स्थित सिडाडे डि गोवा पहुंच गए हैं, जहां वह पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Aug 22, 2019 11:50 (IST)
सरकार नहीं, कोर्ट तय करती है कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को कहां रखा जाए : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने CBI द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम को गिरफ्तार किए जाने पर कहा, "कानून अपना काम करेगा... कोर्ट कानून के हिसाब से ही फैसला करती हैं, पार्टी या सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है... सरकार नहीं, कोर्ट तय करती है कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को कहां रखा जाए..."

Aug 22, 2019 11:43 (IST)
सतना : टेरर फंडिंग के मामले में तीन गिरफ्तार, दो संदिग्ध हिरासत में

NDTV संवाददाता के अनुसार, सतना (मध्य प्रदेश) : टेरर फंडिंग के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ के बाद तीन लोगों - सुनील सिंह, बलराम सिंह, और शुभम मिश्रा - को गिरफ्तार कर लिया गया. दो संदिग्धों - भारवेंद्र सिंह और प्रदीप कुशवाहा - से पूछताछ अभी जारी है. गिरफ्तार लोगों को ATS अपने साथ भोपाल ले गई है.
Aug 22, 2019 11:38 (IST)
मुंबई : कोहिनूर CTNL को दिए गए इन्फ्रास्ट्रक्चर लीज़िंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज़ लोन में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में पेश होने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय पहुंच गए हैं.

Aug 22, 2019 11:35 (IST)
पश्चिमी दिल्ली जिले के DCP ने बताया, "पंजाबी बाग इलाके में बुधवार रात को रोड रेज की घटना में दो लोगों की पिटाई की गई... पीड़ितों का आरोप है कि उनसे 15 लाख रुपये भी लूटे गए... दो लोगों की पहचान की गई है... तफ्तीश जारी है..."

Aug 22, 2019 11:30 (IST)
बेंगलुरू सिटी पुलिस के मुताबिक, बुधवार को विनायक सर्कल में एक ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Aug 22, 2019 11:21 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : त्राल में स्थानीय बच्चे क्रिकेट खेलते दिखे.

Aug 22, 2019 11:14 (IST)
देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने राम जन्मभूमि - बाबरी मस्जिद भूमि विवाद केस में सुनवाई शुरू कर दी है. मामले में रोज़ाना सुनवाई की जा रही है.

Aug 22, 2019 11:11 (IST)
उत्तर प्रदेश : नाबालिग भाइयों ने छह-वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या की

लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, लखीमपुर खीरी जिले में दो नाबालिग भाइयों ने छह-वर्षीय एक बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. खीरी की SSP पूनम ने कहा कि कक्षा एक में पढ़ने वाली बच्ची बच्ची का शव बुधवार को मिला. आरोपियों की मां ने पुलिस के सामने कबूल किया था कि शव को ठिकाने लगाने में उसी ने अपने बेटों की मदद की थी. दोनों आरोपी पढ़ाई छोड़ चुके हैं और उनकी उम्र 15 और 12 वर्ष है.
Aug 22, 2019 10:51 (IST)
पेट्रोल, डीज़ल के दाम स्थिर, कच्चे तेल की तेज़ी थमी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल के दाम गुरुवार को देश के प्रमुख शहरों में स्थिर रहे. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम गुरुवार को पूर्ववत क्रमश: 71.84 रुपये, 74.54 रुपये, 77.50 रुपये और 74.62 रुपये प्रति लीटर बने रहे. चारों महानगरों में डीज़ल के दाम भी यथावत क्रमश: 65.11 रुपये, 67.49 रुपये और 68.26 रुपये और 68.79 रुपये प्रति लीटर बने रहे.
Aug 22, 2019 10:48 (IST)
नेपाल : भारतीय विदेशमंत्री डॉ एस. जयशंकर ने नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से शीतल निवास में मुलाकात की.

Aug 22, 2019 10:46 (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम के पुत्र कार्ती चिदम्बरम ने दिल्ली में कहा, "जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन अनुच्छेद 370 के बारे में है... हमारी पूरी पार्टी, गठबंधन के सहयोगी दल, DMK के नेता ने इस मुद्दे (पी. चिदम्बरम की गिरफ्तारी) को भी उठाया... श्री एम.के. स्टालिन ने कल (बुधवार को) इसकी निंदा की थी..."

Aug 22, 2019 10:41 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे लुढ़का

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों की सतर्क शुरुआत तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की जारी निकासी के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे गिरकर 71.71 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
Aug 22, 2019 10:40 (IST)
पिछले दो-तीन दिन से लोकतंत्र तथा कानून के शासन की दिनदहाड़े, और कभी-कभी रात में भी हत्या होते देखी : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला
Aug 22, 2019 10:38 (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम के खिलाफ झूठे आरोप फ्रेम किए गए हैं, हम पूरी तरह उनके साथ हैं, हमें देश के कानून पर भरोसा है : कांग्रेस
Aug 22, 2019 10:36 (IST)
कार्ती चिदम्बरम ने दिल्ली में कहा, "मैं कभी पीटर मुखर्जी से नहीं मिला, मैं अपनी ज़िन्दगी में कभी इंद्राणी मुखर्जी से नहीं मिला... मैंने इंद्राणी को सिर्फ एक बार तब देखा था, जब CBI मुझे उसका सामना करवाने के लिए ले गई थी... मेरी कभी किसी ऐसे शख्स से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष बातचीत नहीं हुई, जो उनकी कंपनी से जुड़ा हो..."

Aug 22, 2019 10:31 (IST)
वरिष्ठ अधिवक्ता तथा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, "कानूनी जानकारों के लिहाज़ से तो यह बड़ी चिंता का विषय है ही, आम नागरिक के तौर पर भी चिंता का मुद्दा है... हम सिर्फ सुनवाई चाहते थे, लेकिन जज ने इसके बजाय कहा कि वह पेटिशन को CJI के पास भेज रहे हैं... क्या एक नागरिक को सुनवाई का अधिकार नहीं है...?"

Aug 22, 2019 10:25 (IST)
भारत और बांग्लादेश के संबंध इतने अच्छे पहले कभी नहीं रहे : सैयद अकबरुद्दीन

संयुक्त राष्ट्र से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध इतने अच्छे पहले कभी नहीं रहे. अकबरुद्दीन ने बांग्लादेश के संस्थापक नेता की 44वीं पुण्यतिथि पर बांग्लादेश के स्थायी मिशन द्वारा पिछले सप्ताह आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध शायद पहले कभी इतने अच्छे नहीं रहे... यह बंगबंधु (शेख मुजीबुर्रहमान) की विरासत को श्रद्धांजलि है..."
Aug 22, 2019 10:22 (IST)
घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट जारी, 175 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 175 अंक टूटा और निफ्टी भी 45 अंक फिसला. सेंसेक्स 37,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया और निफ्टी भी 10,900 के नीचे फिसल गया. सुबह 9:42 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 116.09 अंक, यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 36,944.28 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 36.60 अंक, यानी 0.35 फीसदी फिसलकर 10,880.10 पर कारोबार कर रहा था.
Aug 22, 2019 10:20 (IST)
कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत, अमेरिका दो बैठकें करेंगे

न्यूयार्क से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग ने जानकारी दी है कि भारत और अमेरिका के रक्षा तथा कूटनीतिक अधिकारी रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने तथा हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में साझा विजन तैयार करने के उद्देश्य से इस सप्ताह दो बैठकें करेंगे.

गुरुवार को दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों की कार्यकारी सहायक सचिव एलिस वेल्स और हिन्द-प्रशांत मामलों के सहायक रक्षा सचिव रैनडाल कैलिफोर्निया के मोंटेरे में रक्षा और विदेश मामलों में अमेरिका-भारत के दो प्लस दो अधिकारियों की आंतरिक बैठक के लिए अपने भारतीय समकक्ष से मुलाकात करने वाले हैं.
Aug 22, 2019 10:17 (IST)
भारत की जेल में बंद आर्ट डीलर सुभाष कपूर पर कलाकृतियां चुराने के आरोप में अमेरिका में मामला दर्ज

न्यूयॉर्क से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जेल में बंद आर्ट डीलर सुभाष कपूर पर मैनहट्टन के अभियोजकों ने करोड़ों रुपये मूल्य की कलाकृतियां चुराने और रखने का आरोप लगाया है. अब मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि क्या कपूर ने उनके संग्रहालय को चुराई गई कलाकृतियां बेची हैं. कपूर को इंटरपोल ने 2011 में जर्मनी में गिरफ्तार किया था और वह भारत की जेल में बंद हैं.
Aug 22, 2019 10:07 (IST)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुरुवार को CBI की पंचकूला स्थित विशेष अदालत में ए.जे.एल. भूमि आवंटन मामले तथा मानेसर भूमि घोटाले से जुड़े केस में पेशी के लिए पहुंचे.

Aug 22, 2019 10:05 (IST)
रविदास मंदिर पर दलितों की भावना का आदर हो, अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : प्रियंका गांधी वाड्रा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में संत रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर दलित संगठनों के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि इस वर्ग की भावनाओं का आदर किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
Aug 22, 2019 10:02 (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम को बुधवार को CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर उनके पुत्र कार्ती चिदम्बरम ने दिल्ली पहुंचने पर कहा, "यह सिर्फ मेरे पिता को निशाना नहीं बनाया जा रहा है, बल्कि कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है... मैं इसका विरोध करने जंतर मंतर जाऊंगा..."

Aug 22, 2019 09:57 (IST)
फ्रांस की दो-दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को रवाना होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ही फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैकरॉन से शिष्टमंडल-स्तरीय वार्ता करेंगे, संयुक्त प्रेस बयान जारी करेंगे तथा फ्रांसीसी राष्ट्रपति द्वारा दिए गए रात्रिभोज में शिरकत करेंगे.

Aug 22, 2019 09:54 (IST)
मुंबई पुलिस : मरीन ड्राइव, एम.आर.ए. मार्ग, दादर और आज़ाद मैदान पुलिस थानाक्षेत्र में दफा 144 लागू कर दी गई है.

Aug 22, 2019 09:53 (IST)
जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं : डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका में जन्मे उन बच्चों की दी जाने वाली जन्मजात नागरिकता समाप्त करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं.
Aug 22, 2019 09:01 (IST)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चम्बा में गुरुवार तड़के 4:50 बजे रिक्टर पैमाने पर 2.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया.

Aug 22, 2019 08:49 (IST)
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के अंतिम संस्कार के दौरान दिए जा रहे राजकीय सम्मान में नहीं चली एक भी बंदूक
Aug 22, 2019 08:49 (IST)
मुंबई: मनसे नेता संदीप देशपांडे को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में लिया. मनसे प्रमुख राज ठाकरे आज ईडी के सामने पेश होंगे.
Aug 22, 2019 00:53 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के दौरे पर जा रहे हैं. इन तीनों देशों ने कश्मीर मसले पर खुलेआम भारत का समर्थन किया है. पीएम मोदी के इस दौरे का पहला पड़ाव फ्रांस होगा. वे 22 अगस्त को फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे. वे वहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात भी करेंगे. उनकी वार्ता के एजेंडा में रक्षा सहयोग, आण्विक ऊर्जा, समुद्री सहयोग और आतंकवाद रोधी उपाय शीर्ष पर होंगे.