NEWS FLASH : मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की 6 उम्‍मीदवारों की सूची

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH : मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की 6 उम्‍मीदवारों की सूची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान का दौरा करेंगे, जहां अजमेर में सीएम वसुंधरा राजे की 'गौरव यात्रा' के समापन पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्यप्रदेश में अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वहीं, टीम इंडिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत पकड़ है. टीम इंडिया के विशाल स्कोर के जवाब में इंडीज के 94 रनों पर 6 विकेट गिर चुके हैं.  इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 06, 2018 20:04 (IST)
मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की 6 उम्‍मीदवारों की सूची

Oct 06, 2018 19:55 (IST)
बीजेपी बेहद निर्णायक तरीके से चुनाव लड़ेगी और हम छत्तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में अपनी जीत दोहराएंगे : रविशंकर प्रसाद

Oct 06, 2018 19:15 (IST)
जालंधर से बिहार जा रही मालगाड़ी के दो डिब्‍बे शाहजहांपुर में पटरी से उतरे. ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर

Oct 06, 2018 18:41 (IST)
कांगो के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को एक राजमार्ग पर तेल के एक टैंकर की दूसरे वाहन से भिंड़त के बाद करीब 50 लोगों की मौत हो गयी और 100 लोग झुलस गए. क्षेत्र के कार्यवाहक गर्वनर ने यह जानकारी दी.

Oct 06, 2018 17:59 (IST)
बीजेपी मध्‍य प्रदेश में चुनाव के लिए तैयार है, वो चाहे जब भी हों. मोदी जी के नेतृत्‍व में शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्‍यमंत्री बनेंगे : धर्मेंद्र प्रधान

Oct 06, 2018 17:47 (IST)
2014 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मोदी जी ने अपने पहले भाषण में कहा था कि हमारी सरकार गीरबों और किसानों के लिए है. वो शब्‍द सीधे उनके हृदय से निकले थे : अमित शाह

Oct 06, 2018 17:36 (IST)
मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में राहुल गांधी ने किया रोड शो...

Oct 06, 2018 16:58 (IST)
दिल्‍ली : न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी एसएचओ निलंबित, सब इंस्‍पेक्‍टर राजेंद्र भी निलंबित. अब तक कुल 5 लोगों को निलंबित किया जा चुका है. रूपेश हत्‍याकांड में हुई कार्रवाई, सभी के खिलाफ विभागीय जांच होगी.नशे के कारोबारियों से मिलिभगत का आरोप.

Oct 06, 2018 16:38 (IST)
जब चुनाव आयोग रायपुर गया था, कांग्रेस ने सुझाव दिया था कि राज्‍य में एक ही चरण में चुनाव कराए जाएं लेकिन बीजेपी की सलाह थी कि दो चरण में हों चुनाव. दो चरणों में चुनाव कराने का फैसला सत्ता के दुरुपयोग के लिए लिया गया है. लेकिन हमें जनता पर भरोसा है और उनका हम पर. हम छत्तीसगढ़ में अगली सरकार बनाएंगे : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया

Oct 06, 2018 16:35 (IST)
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि संसद से पारित कानून के जरिये मोबाइल फोन और बैंक खातों को आधार से जोड़ने की व्यवस्था को बहाल किया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या सरकार इसके लिए नया कानून लाएगी.
Oct 06, 2018 15:44 (IST)
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में आज से चुनाव आचार संहिता लागू

Oct 06, 2018 15:37 (IST)
देश में एक भी घुसपैठिया नहीं रह पाएगा : अमित शाह
इंदौर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा के लिए देश सवरेपरि है, इसलिए दुश्मन देश की कोई हरकत बर्दाश्त नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस देश में एक भी घुसपैठियों को नहीं रहने दिया जाएगा.
Oct 06, 2018 15:30 (IST)
मध्य प्रदेश में 28 नवंबर, राजस्थान में 7 दिसंबर और छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को मतदान, नतीजे 11 दिसंबर को
Oct 06, 2018 15:14 (IST)
राजस्थान, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और मिजोरम में एक साथ होंगे चुनाव, 15 दिसंबर से पहले हो जाएंगे चुनाव
Oct 06, 2018 15:00 (IST)
उद्योगपतियों की तरह किसानों के भी 3 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ हों : राहुल 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल्ली की ओर बढ़ रहे भूमिहीन सत्याग्रहियों के आंदोलन में हिस्सा लेने मुरैना पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी न्याय की लड़ाई लड़ रही है, और इसलिए कांग्रेस चाहती है कि उद्योगपतियों की तरह किसानों का भी तीन लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया जाए.
Oct 06, 2018 14:51 (IST)
टीम इंडिया ने पारी और 272 रन से वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त, कुलदीप ने झटके 5 विकेट
Oct 06, 2018 14:39 (IST)
नन से रेप और यौन उत्पीड़न करने के आरोप में अदालत ने जालंधर के बिशप की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिये बढ़ाई 
केरल की एक अदालत ने शनिवार को रोमन कैथोलिक बिशप फ्रैंको मुलक्कल की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिये बढ़ा दी। मुलक्कल को एक नन से बार-बार बलात्कार करने और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कोट्टायम जिले में पाला की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने बिशप को 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Oct 06, 2018 14:22 (IST)
मोदी सरकार से हिसाब मांगने वाले 4 पीढ़ियों का हिसाब दें : अमित शाह 

इंदौर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहां दशहरा मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन में शनिवार को कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से चार साल का हिसाब मांगने वालों को चार पीढ़ियों का हिसाब देना चाहिए. शाह ने यहां कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, "बीते चार साल में मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग तक सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है.
Oct 06, 2018 14:16 (IST)
सीएम वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी की मौजूदगी में किसानों को मुफ्त बिजली देने का किया ऐलान

Oct 06, 2018 14:06 (IST)
 वेस्टइंडीज का गिरा 7वां विकेट, बड़े अंतर से हार की कगार पर
Oct 06, 2018 13:45 (IST)
वेस्टइंडीज के 6 विकेट गिरे, कुलदीप यादव ने चटकाए 5 विकेट
Oct 06, 2018 13:36 (IST)
अमित शाह इंदौर पहुंचे, एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग लिए गए हिरासत में

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को इंदौर पहुंच गए. यहां पार्टी नेताओं ने उनकी अगवानी की. वहीं, एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सड़कों पर उतरे लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. 
Oct 06, 2018 13:22 (IST)
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, मायावती के बाद अब अखिलेश यादव की पार्टी सपा साथ नहीं लड़ेगी चुनाव
Oct 06, 2018 13:13 (IST)
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि कानूनी सहायता एक बड़ा विषय है. भारत में 67 फीसदी कैदी अंडरट्रायल हैं, इनमें से लगभग 47 फीसदी 18-30 वर्ष आयुवर्ग के हैं, जिसका अर्थ है कि युवाओं की बड़ी संख्या अंडरट्रायल है. वहीं, कानूनी सहायता प्रदान करने वाले वकीलों की गुणवत्ता में भी सुधार की जरूरत है.
Oct 06, 2018 12:54 (IST)
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंप से मिलावटी डीजल जब्त 

मुजफ्फरनगर, जिले के रतनपुरी गांव में एक पेट्रोल पंप से चार टैंकों से मिलावटी डीजल जब्त किया गया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उप-जिलाधिकारी इंद्रकांत द्विवेदी ने कहा कि नमूने एकत्र किये गए हैं और शुक्रवार को मारे गए छापों के बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के दल ने टैंकर जब्त किये हैं. 
Oct 06, 2018 12:44 (IST)
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, कुलदीप यादव ने किया शाई होप को किया आउट
Oct 06, 2018 12:42 (IST)
पटना हाईकोर्ट ने दिया आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को आदेश- खाली करो सरकारी बंगला 

तेजस्वी को यह बंगला उस समय आबंटित किया गया था जब वह बिहार के उप मुख्यमंत्री बने थे.
Oct 06, 2018 12:19 (IST)
जबलपुर में आज कांग्रेस अध्यक्ष, सामने आया 'मां नर्मदाभक्त' राहुल गांधी का पोस्टर
Oct 06, 2018 12:08 (IST)
जम्मू कश्मीर में सेना का वाहन पलटा, 13 जवान जख्मी 

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सड़क हादसे में कम से कम 13 जवान घायल हो गये. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर जिले में कानीपोरा के पास सेना का एक वाहन पलट गया।यसूत्रों ने बताया कि हादसे में 13 जवान घायल हो गये. जानकारी की प्रतीक्षा है
Oct 06, 2018 11:55 (IST)
बिहार के सासाराम में एक मामूली विवाद में 32 साल की महिला और उसके दो बच्चों की हत्या
Oct 06, 2018 11:41 (IST)
गुजरात में शेरों की मौत पर राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, लगाया अव्यवस्था का आरोप
Oct 06, 2018 11:30 (IST)
IND vs WI : दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को पहला झटका, अश्विनी ने ब्रेथवेट को किया आउट
Oct 06, 2018 11:21 (IST)
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर फिर समाजवादी छात्र सभा का कब्जा 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर फिर से समाजवादी छात्र सभा का कब्जा हो गया है. समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई- समाजवादी छात्र सभा (सछास) के उदय प्रकाश यादव ने 3,698 मतों से जीत हासिल की.

Oct 06, 2018 11:17 (IST)
कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राज्यपाल राम नाइक ने किया स्वागत. राष्ट्रपति चौथे अंतरराष्ट्रीय विज्ञान उत्सव और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
Oct 06, 2018 11:05 (IST)
जम्मू कश्मीर: बानीहाल से रामवन जा रही एक मिनी बस जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास गिरी, बचाव कार्य जारी
Oct 06, 2018 10:58 (IST)
यूपी: डकैती के मामले में 5 सब-इंस्पेक्टर सहित बुलंदशहर के 13 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज
Oct 06, 2018 10:49 (IST)

IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी, अश्विन ने झटके 4 विकेट, भारत को 468 रन की बढ़त

Oct 06, 2018 10:40 (IST)
IRCTC घोटाला केसः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में 19 नवंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई, लालू यादव इसमें विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे.

Oct 06, 2018 10:21 (IST)
IRCTC घोटाला मामला:  पटियाला हाउस कोर्ट ने लालू यादव को छोड़ सबको नियमित बेल दी
Oct 06, 2018 10:12 (IST)
IRCTC घोटाला मामला: CBI ने पटियाला हाउस कोर्ट में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य के बेल का विरोध किया. सीबीआई ने कहा कि नियमित जमानत जांच में बाधा डालती है. कोर्ट ने पहले अंतरिम जमानत दी थी.
Oct 06, 2018 10:08 (IST)
चुनाव आयोग आज करेगा आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, बता दें कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हैं. हो सकता है तेलंगाना पर भी आज ही ऐलान हो जाए.
Oct 06, 2018 10:03 (IST)
IRCTC घोटाला मामला: राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे, लालू यादव नहीं होंगे पेश
Oct 06, 2018 09:31 (IST)
दिल्ली पुलिस ने संभल के भगोड़े गौ तस्कर मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार कर लिया है. 25 जुलाई को पुलिस ने द्वारका में एक ट्रक पकड़ा था. जिसमें 7 गायें थीं. इस दौरान मोहम्मद साबिर फरार हो गया था.
Oct 06, 2018 09:02 (IST)

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में 86 वें भारतीय वायुसेना दिवस का फुल ड्रेस रिहर्सल आज, कई लड़ाकू विमान करेंगे फ्लाई पास्ट
Oct 06, 2018 08:58 (IST)

कर्नाटक में अनाथ लड़की से यौन शोषण के आरोप में टीचर गिरफ्तार

Oct 06, 2018 08:05 (IST)
कर्नाटक: आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेलगावी में सरकारी अधिकारी चंद्रगौड़ा बी पाटिल के 3 स्थानों पर और बागलकोट में सरकारी अधिकारी चिदानंद बी मिनचिनल के 3 स्थानों पर छापे जारी.
Oct 06, 2018 07:16 (IST)
झारखंड: पुलिस ने गिरिडीह से महिला समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया, पुलिस ऑपरेशन में मददगार होगी यह गिरफ्तारी
Oct 06, 2018 06:43 (IST)
आज फिर बढ़े तेल के दाम: दिल्ली में पेट्रोल 18 पैसे हुआ महंगा और मुंबई में डीजल में 70 पैसे की बढ़ोतरी

दिल्ली में पेट्रोल- 81.68 रुपये प्रति लीटर (18 पैसे की बढ़ोतरी) 
डीजल - 73.79 रुपये प्रति लीटर (29 पैसे की बढ़ोतरी) 

मुंबई में पेट्रोल- 87.15 रुपये प्रति लीटर (18 पैसे की बढ़ोतरी) 
डीजल- 76.75 रुपये प्रति लीटर ( 70 पैसे की बढ़ोतरी)
Oct 06, 2018 01:05 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को मध्यप्रदेश में इंदौर और उज्जैन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे. यह बैठकें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही हैं. 
Oct 06, 2018 01:05 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. वे ग्वालियर होते हुए मुरैना जाएंगे और एकता परिषद के सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद वे जबलपुर जाएंगे और वहां ग्वारीघाट पर नर्मदा पूजा करेंगे. जबलपुर में राहुल का रोड शो होगा और रैली भी होगी.