NEWS FLASH: ठंड के मद्देनजर ग़ाज़ियाबाद के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: ठंड के मद्देनजर ग़ाज़ियाबाद के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली बीजेपी के मेगा रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को 'भीम महासंगम विजय संकल्प' रैली कहा जा रहा है. इस दौरान आम चुनाव से पहले दलित समुदाय से जुड़ाव को मजबूत करने और विश्व रिकार्ड बनाने के लिए बीजेपी दिल्ली में अपनी रैली में तकरीबन तीन लाख दलित घरों से जुटाए गए चावल और दाल से 5,000 किलोग्राम खिचड़ी पकाएगी. प्रधानमंत्री मोदी आज केरल बीजेपी कार्यकर्ताओं को नमो एप के जरिए संबोधित करेंगे. नए साल 2019 का पहला ग्रहण आज पड़ रहा है. इस पूरे साल में तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण पड़ेंगे. लेकिन इन पांच ग्रहणों में से सिर्फ दो ही भारत में दिखाई देंगे. लेकिन 6 जनवरी को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट- ग्रेजुएट (NEET PG 2019) परीक्षा आज आयोजित की जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट का आज चौथा दिन होगा. भारत ने इस मैच में पकड़ बनाई हुई है. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Jan 06, 2019 21:50 (IST)
ठंड के मद्देनजर ग़ाज़ियाबाद के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे.
Jan 06, 2019 18:42 (IST)
भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये राजनाथ सिंह को 'संकल्प पत्र' (चुनाव घोषणा पत्र) समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया, अरुण जेटली प्रचार शाखा का नेतृत्व करेंगे.

Jan 06, 2019 17:57 (IST)
BSP सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन के समारोह में 14 जनवरी को लखनऊ में उपस्थित रहेंगे तेजस्वी यादव
Jan 06, 2019 17:48 (IST)
उत्तर पूर्व अफगानिस्तान में रविवार को सोने की एक खदान धंसने से कम से कम 30 व्यक्तियों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. बदख्शां प्रांत में कोहिस्तान जिले के गवर्नर मोहम्मद रुस्तम राघी ने बताया कि जिले में हुई इस घटना में सात व्यक्ति घायल हुए हैं.

Jan 06, 2019 17:27 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ बढ़ती कटुता के बीच उसकी सहयोगी शिवसेना ने रविवार को कहा कि वह संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करेगी. पार्टी नेता संजय राउत ने एक बयान में कहा कि असम गण परिषद ने शिवसेना से इस कानून का विरोध करने की अपील की थी जिसके बाद यह निर्णय लिया गया.
Jan 06, 2019 17:06 (IST)
मुंबई : दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट IX-247 के हॉड्रॉलिक्‍स में खराबी की वजह से मुंबई हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Jan 06, 2019 16:38 (IST)
हॉगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट बोइंग 737 मैक्स को इंजन में खराबी के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया

 वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया है कि सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं.
Jan 06, 2019 16:01 (IST)
ओडिशा के कृषि मंत्री प्रदीप महारथी ने बलात्कार और हत्या मामले के आरोपी पर बयान के मद्देनजर अपने पद से इस्तीफा दिया.

Jan 06, 2019 15:59 (IST)
केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा, 'अभी केरल में सामाजिक और राजनीतिक स्थिति ऐसी है कि करीब 1286 मामले दर्ज किए गए हैं, 37000 लोगों को राज्‍य सरकार द्वारा आरोपी बनाया गया है और 3170 से ज्‍यादा लोग हिरासत में लिए गए हैं, सिर्फ इसलिए क्‍योंकि उन्‍होंने राज्‍य सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की थी.'

Jan 06, 2019 15:33 (IST)
अवैध खनन मामलों में हो रही सीबीआई की छापेमारी के बीच बोले अखिलेश यादव- पूछताछ हुई तो दूंगा जवाब

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में हुए कथित अवैध खनन मामले पर सीबीआई की कार्यवाही के बाद खुद से पूछताछ की आशंका के बारे में रविवार को कहा कि वह सीबीआई को जवाब देने के लिये तैयार हैं, मगर भाजपा यह याद रखे कि वह जिस संस्कृति को छोड़कर जा रही है, कल उसे भी उसका सामना करना पड़ेगा.
Jan 06, 2019 15:00 (IST)
एसपी-बीएसपी के बीच गठबंधन की खबरें आते ही, अखिलेश के खिलाफ रेड पड़नी शुरू हो गई, यही उम्मीद थी : कपिल सिब्बल

 कपिल सिब्बल ने कहा कि जो भी उनके (बीजेपी) खिलाफ बोलेगा उस पर रेड पड़ेगी, ऐसे ही यह सरकार चलाई जा रही है.
Jan 06, 2019 14:38 (IST)

एनडीए के सहयोगियों का साथ छोड़ना बीजेपी की डूबती नैया का संकेत है : शशि थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने जोर देकर कहा है कि शासन को केवल एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमते देख राजग के सदस्यों के बीच निराशा बढ़ रही है और यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भाजपा के कुछ साथी "डूबती नैय्या" का साथ छोड़ रहे हैं। थरूर ने यह भी कहा कि भाजपा को यह महसूस करना ही होगा कि जब ''आपके दोस्त ही आपसे नाखुश हैं तो पूरा देश तो आपके प्रदर्शन को लेकर और अधिक नकारात्मक होगा ही।" 
Jan 06, 2019 14:20 (IST)
शरीर में सोना छिपा कर लाने के आरोप में जयपुर के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन हिरासत में 

राजस्व सूचना निदेशालय के एक दल ने शनिवार को देर रात थाईलैंड से जयपुर के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची पंजाब निवासी एक महिला सहित तीन लोगों को, शरीर में तीन किलो सोना छिपा कर लाने के आरोप में हिरासत में लिया है. 
Jan 06, 2019 14:13 (IST)
अगर वह (सुखपाल सिंह खैरा) देश के लिए काम करना चाहते हैं तो उनको साथ रहना चाहिए, व्यक्तिगत हित और पोस्ट के लिए वह कहीं भी जा सकते हैं : मनीष सिसोदिया
Jan 06, 2019 13:50 (IST)
मध्य प्रदेश में विधानसभा में हंगामे पर कट सकता है विधायकों का भत्ता

मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद विधानसभा में विधायकों के हंगामे पर लगाम लगाने के प्रयास सत्र शुरू होने से पहले तेज हो गए हैं कांग्रेस ने विधानसभा में होने वाले हंगामे को रोकने के लिए विधायकों का वेतन-भत्ता काटने पर मन बनाया है. राज्य के संसदीय कार्यमंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि विधानसभा चर्चा और सहमति से चलेगी न कि हंगामे से. हंगामे के लिए सड़क है. लिहाजा विधानसभा में हंगामा न हो इसके लिए हंगामा करने वाले विधायकों के वेतन-भत्तों को काटा जाएगा, इसके लिए प्रस्ताव लाया जा रहा है. 
Jan 06, 2019 13:38 (IST)
उत्तर प्रदेश के सम्भल के धुमनादीपुर गांव में दो सगी बहनों के शव पेड़ से लटके मिले

सम्भल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में रविवार को दो लड़कियों के शव एक पेड़ पर फांसी पर लटकते पाये गये. पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है.  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गुन्नौर थाना क्षेत्र के धुमनादीपुर गांव की दो सगी बहनों कविता (18) और सीमा (19) के शव सुबह गांव से कुछ दूर एक पेड़ पर फांसी से लटकते पाये गये.


Jan 06, 2019 13:03 (IST)

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा का बयान- कांग्रेस की जरूरत नहीं, उप्र में भाजपा को हराने के लिए सपा-बसपा ही काफी 

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में बसपा के साथ मिल कर आगामी आम चुनाव में भाजपा को हराने में सक्षम है और इसके लिए कांग्रेस जैसी "गैर जरूरी"ताकत की जरूरत नहीं है.
Jan 06, 2019 12:36 (IST)
पंजाब में आम आदमी पार्टी से निलंबित चल रहे विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया  

अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में खैरा ने आरोप लगाया है किअन्न हजारे आंदोलन के समय जिस विचारधारा और सिद्धांतों को लेकर पार्टी बनाई गई थी, वहां से अब भटक गई है.
Jan 06, 2019 12:11 (IST)
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत ने उनको (सोनिया गांधी) इतनी बार सांसद चुना, लेकिन दुनिया के लिए वह अभी 'इटैलियन लेडी' हैं : बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर
Jan 06, 2019 11:48 (IST)
बैंकॉक से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-335 में तेल लीक के बाद रात से कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित
Jan 06, 2019 11:12 (IST)
सपा-बसपा गठबंधन हो या न हो, हमें इस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, देश मोदी के साथ खड़ा है : केशव प्रसाद मौर्य
Jan 06, 2019 11:06 (IST)
हेराल्ड हाउस को खाली करने के दिल्ली हाइकोर्ट की एकल बेंच के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में चुनौती 

  1. दो हफ्ते में हेराल्ड हाउस खाली करने के आदेश को चुनौती 
  2. याचिका में 21 दिसंबर के फैसले पर तुरंत रोक लगाने की भी मांग 
  3. याचिका में कहा गया कि न्याय के हित में इमारत खाली करने के आदेश पर रोक लगाना जरूरी 
  4. रोक नहीं लगी तो ये कभी ना पूरा होने वाला नुकसान होगा.
  5. 9 जनवरी को हो सकती है सुनवाई 
Jan 06, 2019 10:51 (IST)
पूर्वी सीरिया में आईएस के मिसाइल हमले में 2 ब्रिटिश सैनिक घायल 

पूर्वी सीरिया में शनिवार को इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा किए गए एक मिसाइल हमले में दो ब्रिटिश सैनिक घायल हो गए. 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने बताया कि ये दोनों ब्रिटिश सैनिक अमेरिकी नेतृत्व वाले जिहाद विरोधी अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा हैं.ऑब्जर्वेटरी के निदेशक रमी अब्देल ने 'एएफपी' से कहा, ''दोनों सैनिकों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से ले जाया गया है.'
Jan 06, 2019 10:29 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कुख्यात गैंगस्टर ओमनाथ को 10 साल की सजा 

जिले की एक विशेष अदालत ने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर कानून के तहत एक कुख्यात गैंगस्टर को 10 साल कैद की सजा सुनाई है। न्यायमूर्ति ए के पाठक ने ओमनाथ पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियोजक संदीप सिंह के मुताबिक, ओमनाथ ने एक परिवार के तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी । 
Jan 06, 2019 10:07 (IST)
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने हाइवे पर ट्रक और उसमें लदे माल को लूटने वाले गैंग के चार गुर्गों को ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके से किया गिरफ्तार

यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने एनसीआर और उत्तरप्रदेश में हाइवे पर ट्रक और ट्रक में लदे सामान को लूटने वाले गैंग के 4 गुर्गों को थाना कासना, ग्रेटर नॉएडा क्षेत्र से गिरफ़्तार किया है. इनके क़ब्ज़े से वीवो के 1305 मोबाइल बरामद हुए है जो थाना एकोटेक 1, क्षेत्र में वीवो कम्पनी के मोबाइल से भरे ट्रक की लूट से सम्बंधित है. बरामद मोबाइलों की क़ीमत लगभग 1,31,00000 रुपये है.
Jan 06, 2019 09:51 (IST)
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण एक सिंगापुर-बेंगलुरु उड़ान और एक गोवा-बेंगलुरु उड़ान को चेन्नई के लिए डायवर्ट किया गया. सुबह 6 से 9 बजे के बीच निर्धारित 50 उड़ानें भी लेट हैं.
Jan 06, 2019 09:35 (IST)
सीआरपीएफ जवान ने साथियों को गोली मार खुद को भी गोली मारी
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में अपने दो साथियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार दी. जवान की पहचान मुकेश बाबू के रूप में हुई है, जिसने शनिवार शाम किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पंथा चौक कैंप में अपने साइथयों पर गोली चला दी.
Jan 06, 2019 09:18 (IST)
दिल्ली के भजनपुरा इलाके से 151 मोबाइल के साथ 7 चोर गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया किया ये सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों और बसों में लोगों की जेब से मोबाइल चुरा लेते थे. इनके पास से  1,08,000 रुपये भी बरामद हुए हैं.
Jan 06, 2019 08:47 (IST)
फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर पर रोक के लिए याचिका दायर

फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर की गई है। एक वकील ने यह जानकारी शनिवार को दी। याचिका में कहा गया है कि फिल्म निर्माता को भारत के संविधान की अवज्ञा करने का कोई अधिकार नहीं है, जिसमें संवैधानिक पदों के प्रति सम्मान की बात कही गई है।
Jan 06, 2019 08:27 (IST)
ओडिशा के मलकानगिरी में संपत्ति विवाद में महिला को आग लगाकर मारने के आरोप में बेटा गिरफ्तार
Jan 06, 2019 08:18 (IST)
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने बंगाल से पीएम बनने के सवाल पर कहा- ममता बनर्जी इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, यह अच्छा होगा कि कोई बंगाली देश का पीएम बने
Jan 06, 2019 07:24 (IST)
दिल्ली-NCR में आधी रात से बारिश हो रही है. दिल्ली के प्रेस क्लब और राजपथ की कुछ तस्वीरें...
Jan 06, 2019 01:15 (IST)
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली बीजेपी के मेगा रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को 'भीम महासंगम विजय संकल्प रैली' कहा जा रहा है.