NEWS FLASH: लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने वक्तव्य के अंत में बिल फाड़ दिया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने वक्तव्य के अंत में बिल फाड़ दिया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Dec 09, 2019 20:50 (IST)
केंद्र सरकार ने रिटेलर्स के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट घटाई
केंद्र सरकार ने रिटेलर्स के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट घटाई. अब कोई भी रिटेलर अपने पास 2 टन से ज्यादा प्याज स्टॉक नहीं कर सकेगा. इससे पहले नवंबर में रिटेलर की स्टॉक लिमिट को 5 टन किया गया था. सितंबर के आखिर में केंद्र सरकार ने प्याज पर स्टॉक लिमिट लगाते हुए रिटेलर के लिए 10 टन की सीमा तय की थी. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर बताया कि राज्य सरकारों को जमाखोरों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
Dec 09, 2019 20:22 (IST)
लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने वक्तव्य के अंत में बिल फाड़ दिया.

Dec 09, 2019 18:50 (IST)
अनाज मंडी अग्निकांड के सिलसिले में एनएचआरसी ने दिल्ली सरकार, पुलिस प्रमुख और उत्तरी दिल्ली नगर निगम को नोटिस भेजा. एनएचआरसी ने कहा, 'अनाज मंडी अग्निकांड घटित होने के लिए इंतजार कर रही विभिषिका थी, अधिकारियों ने निकट अतीत की त्रासदीपूर्ण घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया.'

Dec 09, 2019 17:40 (IST)
दिल्ली पुलिस के निर्देश पर करीब चार घंटे तक बंद रखे गए लुटियन दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशन अब यात्रियों के लिये खोले गए : डीएमआरसी
Dec 09, 2019 17:37 (IST)
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में कहा, 'आज गृह मंत्री ने कहा कि धर्म के नाम पर देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस जिम्‍मेदार है. मैं यह स्‍पष्‍ट कर देना चाहता हूं कि दो देशों के सिद्धांत की नींव 1935 में अहमदाबाद में हिंदू महासभा के सत्र के दौरान सावरकर द्वारा रखी गई थी न कि कांग्रेस के द्वारा.'

Dec 09, 2019 17:11 (IST)
अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मिजोरम की तरह मणिपुर को भी नागरिकता संशोधन बिल से छूट मिली.

Dec 09, 2019 16:45 (IST)
लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह, 'नागरिकता संशोधन विधेयक के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. किसी के साथ अन्‍याय का कोई प्रश्‍न ही नहीं है.'

Dec 09, 2019 16:43 (IST)
जापान ओलिंपिक में भाग नहीं ले पाएगा रूस, WADA ने डोपिंग के मुद्दे पर रूस पर लगाई चार साल की पाबंदी, फुटबॉल विश्‍वकप में हिस्‍सा लेने पर भी पाबंदी.
Dec 09, 2019 16:06 (IST)
दिल्‍ली : राष्‍ट्रपति भवन की तरफ मार्च कर रहे जेएनयू छात्रों को पुलिस ने सरोजिनी नगर के पास रोका, लाठीचार्ज भी किया.

Dec 09, 2019 16:02 (IST)
दिल्ली अग्निकांड : पुलिस ने फैक्टरी के मालिक रेहान और प्रबंधक फुकरान को दिल्ली की एक अदालत के सामने पेश किया. पुलिस ने फैक्टरी के मालिक रेहान और प्रबंधक फुकरान से पूछताछ के लिए 14 दिन की हिरासत दिए जाने की मांग की. अदालत ने दोनों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा.

Dec 09, 2019 15:36 (IST)
बीजेडी और शिवसेना ने लोकसभा में सिटिजनशिप बिल पर इंट्रोडक्शन के समय सरकार के पक्ष में वोट दिया.
Dec 08, 2019 18:31 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे के एक अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी से मुलाकात की. अरुण शौरी को 1 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Dec 08, 2019 17:13 (IST)
गुरुग्राम: मानेसर सेक्टर-8 में स्थित एक फैक्टरी में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची.
Dec 08, 2019 15:16 (IST)
नागरिक संशोधन बिल सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में पेश करेंगे
Dec 08, 2019 15:08 (IST)
अगर फैक्टरी अवैध तरीके चल रही थी तो दिल्ली नगर निगम की जिम्मेदारी है : आप सांसद संजय सिंह
Dec 08, 2019 14:30 (IST)
दिल्ली की जिस फैक्टरी में आग लगी है उसके पास दमकल विभाग से नहीं था क्लियरेंस, सुरक्षा उपकरण भी नहीं लगे थे : अधिकारी
Dec 08, 2019 12:35 (IST)
उन्नाव में रेप कांड की पीड़िता का शव अंतिम संस्कार के लिए लाया जा रहा है
Dec 08, 2019 12:29 (IST)

दिल्ली में आग से 43 की मौत : फैक्टरी के मालिक रेहान के खिलाफ मामला दर्ज, घटना के बाद से है फरार
Dec 08, 2019 12:03 (IST)
दिल्ली में फैक्टरी में लगी आग की घटना की जांच क्राइम ब्रांच करेगी
Dec 08, 2019 12:03 (IST)
हादसे की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी
Dec 08, 2019 10:28 (IST)
दिल्ली में फैक्टरी में लगी आग से 43 की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया
Dec 08, 2019 08:58 (IST)
दिल्ली में रानी झांसी रोड पर एक कारखाने में आग, 22 मजदूर निकाले गए, दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर 
Dec 08, 2019 00:53 (IST)
बक्सों में विस्फोटक होने की आशंका
मन्नार की खाड़ी में स्थित मनोली द्वीप से दो बक्से बरामद किए गए हैं, जिनमें से धातु के एक बक्से में विस्फोटक होने की आशंका है जबकि दूसरे से डेटोनेटर बरामद किये गए हैं. पुलिस ने शनिवार को बताया कि 8.30 किलोग्राम वजनी बक्से के भीतर के पदार्थ की जांच के लिए विस्फोटक विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है. बक्से को जांच के लिए अलग स्थान पर रख दिया गया है.