NEWS FLASH: इसरो ने लॉन्‍च किए दो सैटेलाइट, माइक्रोसैट-आर और कलामसैट- वी2 लॉन्‍च

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: इसरो ने लॉन्‍च किए दो सैटेलाइट, माइक्रोसैट-आर और कलामसैट- वी2 लॉन्‍च

सीबीआई प्रमुख पद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की आज बैठक होगी, जिसमें जांच एजेंसी के नये निदेशक के लिए संभावित नामों पर चर्चा होगी. अधिकारियों ने बताया कि समिति की बैठक में प्रधान न्यायाधीश  (सीजेआई) रंजन गोगोई या उनके प्रतिनिधि और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शरीक होंगे. श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केन्द्र से आज होने वाले पीएसएलवी-सी44 के प्रक्षेपण के लिए  उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भारतीय ध्रुवीय रॉकेट पीएसएलवी-सी44 छात्रों द्वारा विकसित कलामसैट और पृथ्वी की तस्वीरें लेने में सक्षम माइक्रासैट-आर को लेकर उड़ान भरेगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पश्चिम बंगाल में आज तीसरा दिन होगा. अमित शाह आज कृष्णानगर और जयनगर में रैलियों को संबोधित करेंगे. सीबीआई के अंतरिम निदेशक के रूप में एम. नागेश्वर राव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर  सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है. SC/ST अत्याचार निवारण( संशोधन ) कानून 2018 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई होगी. आम्रपाली बिल्डर्स और एनआरसी मामले  पर सुप्रीम कोर्ट अहम सुनवाई करेगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच आज पहला वनडे मैच खेला जाएगा.   इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Jan 24, 2019 23:45 (IST)
भारतीय सेना के उपग्रह माइक्रोसैट-आर और छात्रों के उपग्रह कलामसैट को लेकर पीएसएलवी-सी44 श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित.

Jan 24, 2019 22:38 (IST)
भारत-पाक संबंधों में सुधार के लिये निरंतर संपर्क आवश्यक : भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद
Jan 24, 2019 19:04 (IST)
प्रयागराज : जॉर्ज टाउन के कमला नेहरू अस्‍पताल के पास मिला एक लावारिस सूटकेस, बम निरोधक दस्‍ता मौके पर मौजूद.

Jan 24, 2019 18:43 (IST)
ओडिशा : डीआरडीओ ने नौसेना के युद्धपोत आईएनएस चेन्‍नई से लंबी दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया.

Jan 24, 2019 18:40 (IST)
मेघालय में कोयले की खदान में फंसे खनिक के शव को 370 फुट गहरे शाफ्ट से निकाला गया : अधिकारी
Jan 24, 2019 18:24 (IST)
कांग्रेस में नाखुश होने की खबरों पर बोले गुजरात के राधनपुर से कांग्रेस विधायक अल्‍पेश ठाकोर, 'मुझे समझ नहीं आता कि ये सब कौन फैला रहा है. मुझे राहुल जी में पूरा विश्‍वास है, स्‍थानीय स्‍तर पर कुछ मुद्दे हो सकते हैं लेकिन हमें राहुल जी पर भरोसा है.'

Jan 24, 2019 18:23 (IST)
राष्ट्रीय जनता दल पूरे बिहार में 'बेरोज़गारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ' के नारे से आंदोलन शुरू करेगी. ये घोषणा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी की एक बैठक में की.
Jan 24, 2019 17:52 (IST)
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, 'अगर हम बढ़ती आबादी पर लगाम नहीं लगाते, तो देश का भविष्‍य अंधेरे में होगा. यह युद्ध की स्थिति से भी ज्‍यादा भयावह होगा. हम ऐसा कानून क्‍यों नहीं बना सकते कि जिनके दो से ज्‍यादा बच्‍चें हों उनके मतदान का अधिकार छीन लिया जाए.'

Jan 24, 2019 17:38 (IST)
सीओए ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का निलंबन खत्‍म किया, मामले की जांच जारी

Jan 24, 2019 17:33 (IST)
मुंबई : मालाड में एक इमारत में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं, अग्निशमन कर्मी मौके पर मौजूद.

Jan 24, 2019 17:19 (IST)
जोधपुर: जिला कोर्ट पेरोल कमेटी ने आसाराम की पेरोल याचिका खारिज कर दी है. आसाराम ने 20 दिन की पेरोल मांगी है. आपको बता दें कि आसाराम बलात्‍कार के एक मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है.
Jan 24, 2019 17:08 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर: रामनगर-उधमपुर रोड के पास बस खाई में गिरी, दो की मौत, 28 घायल
Jan 24, 2019 16:59 (IST)
दिल्‍ली : बारिश के बाद आरके पुरम का नजारा.

Jan 24, 2019 16:55 (IST)
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस.
Jan 24, 2019 16:45 (IST)
बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने फिल्‍म 'मणिकर्निका : द क्‍वीन ऑफ झांसी' की रिलीज को दी मंजूरी. फिल्‍म में तथ्‍यात्‍मक गलतियों का आरोप लगाते हुए इसकी रिलीज रोकने के लिए याचिका दायर की गई थी.

Jan 24, 2019 16:31 (IST)
गुरुग्राम में ढही इमारत के मलबे से दो शव निकाले गये, पांच अन्य के फंसे होने की आशंका: अधिकारी

Jan 24, 2019 16:30 (IST)
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की योजना बना रहे जैश-ए-मोहम्मद के कथित सदस्य को गिरफ्तार किया.

Jan 24, 2019 16:19 (IST)
रायबरेली में बोले राहुल गांधी, 'जहां भी जाते हैं मोदी जी नफरत फैलाते हैं. हिंदू-मुसलमान को लड़ाएंगे, पंजाब में हिंदू-सिख की लड़ाई करा देंगे. गुजरात में कहेंगे यूपी-बिहार के लोगों को भगाओ. ये देश नफरत से नहीं चल सकता है. ये देश जोड़ के ही आगे बढ़ सकता है.'

Jan 24, 2019 16:13 (IST)
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, 'अगर सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी तो ये संविधान, लोकतंत्र और सात दशकों की परंपरा का अपमान होगा. किसी भी सरकार को 6 पूर्ण बजट पेश करने का अधिकार नहीं होता. इसका जनादेश नहीं होता. ये सरकार अपना 5 पूर्व बजट पेश कर चुकी है.
Jan 24, 2019 15:55 (IST)
बिहार : नवादा के रतनपुर के पास एक नक्‍सली का शव बरामद. सीआरपीएफ की 2015 कोबरा बटालियन और बिहार पुलिस के विशेष अभियान शुरू करने के बाद नक्‍सलियों से हुई थी मुठभेड़.

Jan 24, 2019 15:52 (IST)
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, 'किसानों का कर्ज माफी धोखा है. किसानों के खिलाफ वारंट जारी किया जा रहा है. यह मज़ाक़ बन गई है. कांग्रेस के नेताओं के रिश्तेदारों के कर्ज माफ़ हो रहे हैं. अगर लोकसभा चुनाव न होते तो ये बोल देते कि हमने कोई वादा नहीं किया था.

Jan 24, 2019 15:48 (IST)
सेंसेक्स 86.63 अंक की बढ़त के साथ 36,195.10 अंक पर, निफ्टी 18.30 अंक चढ़कर 10,849.80 अंक पर हुए बंद
Jan 24, 2019 15:47 (IST)
असम एनआरसी को अंतिम रूप देने की समय सीमा 31 अक्टूबर, 2019 से आगे नहीं बढ़ाई जानी चाहिए : उच्चतम न्यायालय
Jan 24, 2019 14:54 (IST)
हैदराबाद : 'तेलंगाना में चुनाव आयोग की विफलता' के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान लगाया गया बैनर.

Jan 24, 2019 14:50 (IST)
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्लान्ट को दोबारा खोले जाने का निर्देश दिए जाने का आग्रह करने वाली वेदांता ग्रुप की अर्ज़ी पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Jan 24, 2019 14:48 (IST)
पी. चिदम्बरम के वकील कपिल सिब्बल द्वारा स्थगन का अनुरोध किए जाने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने INX मीडिया केस की सुनवाई को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Jan 24, 2019 14:47 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "जब CBI राफेल सौदे की जांच करना चाहती थी, निदेशक को रात 1 बजे हटा दिया गया... जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा, नहीं, यह गलत है, उन्हें बहाल किया जाए, उन्हें बहाल कर दिया गया, लेकिन दो ही घंटों में नोट मिल गया कि बैठक होगी कि CBI निदेशक को हटाए जाने की ज़रूरत है..."

Jan 24, 2019 14:44 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "हमने किसानों के कर्ज़ माफ करने का वादा किया था, और उसे पूरा किया... मैं नरेंद्र मोदी जैसा नहीं, मैं झूठ नहीं बोलता... मैं आप लोगों से उस फूड पार्क का वादा करना चाहता हूं, जिसे मोदी जी ने रोक दिया, वह अमेठी में 101 फीसदी बनेगा..."

Jan 24, 2019 14:23 (IST)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, "कांग्रेस ने राज्य को अराजकता में धकेल दिया है... हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे..."

Jan 24, 2019 14:21 (IST)
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा, "जिन किसानों को भी दिक्कत आ रही है, वे बैंक अधिकारियों से पूछताछ करें... हम उन सभी किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज़ माफ करेंगे, जो योग्य थे, और जिन्होंने समयसीमा के भीतर कर्ज़ लिया था..."

Jan 24, 2019 14:20 (IST)
देखें VIDEO: जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, "एक जान भी जाती है, तो दुःख होता है, भले ही वह आतंकवादी की हो..."

Jan 24, 2019 14:18 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है, "हम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को चुनौती नहीं समझते... यह (प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस महासचिव बनाकर पूर्वी UP की ज़िम्मेदारी देना) कांग्रेस का अंदरूनी मामला है..."

Jan 24, 2019 14:15 (IST)
गोमती रिवरफ्रंट केस : ED ने राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश (लखनऊ व नोएडा) में छापे मारे.

Jan 24, 2019 13:56 (IST)
वर्ष 2006 के कोझीकोड दोहरे विस्फोट से जुड़े केस में फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद अशर को NIA ने गिरफ्तार किया.

Jan 24, 2019 13:50 (IST)
पीवी सिंधु इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

जकार्ता से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु स्थानीय खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का टी को सीधे गेमों में हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं. दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने 37 मिनट में 23-21, 21-7 से जीत दर्ज की.
Jan 24, 2019 13:33 (IST)
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 के विजेताओं से मुलाकात की.

Jan 24, 2019 13:31 (IST)
गोवा विधानसभा के तीन-दिवसीय सत्र में शिरकत करेंगे मनोहर पर्रिकर

पणजी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा के बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर राज्य विधानसभा के तीन-दिवसीय सत्र में शिरकत करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को बताया कि 29 जनवरी से शुरू हो रहे सत्र में मुख्यमंत्री तीनों दिन उपस्थित रहेंगे, तथा दूसरे दिन बजट भी पेश करेंगे.
Jan 24, 2019 13:28 (IST)
शाहजहांपुर : आयुध फैक्टरियों के कर्मी 23 से 25 जनवरी तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर रहे हैं. एक कर्मी ने कहा, "हम मांग करते हैं कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को खत्म किया जाए, और पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए... मांग पूरी न हुई, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे..."

Jan 24, 2019 13:26 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से तूतुकुडी स्थित स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लान्ट को तुरंत बिजली आपूर्ति करने के आदेश दिए हैं.

Jan 24, 2019 13:24 (IST)
BJP नेता तथा अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने सूरत (गुजरात) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एंकर से कहा, "आप यह समझिए कि क्या पहनना चाहिए... मंदिर में जीन्स पहनकर नहीं जा सकती, तकलीफ होगी, सलवार-कमीज़, साड़ी पहन लीजिए... यह हमारी विरासत है... मैं यह बात एक मां की तरह आपको कह रही हूं..."

Jan 24, 2019 13:22 (IST)
टेलर के पुत्र के CA परीक्षा में टॉप करने पर राहुल गांधी ने दी बधाई

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा में एक टेलर (कपड़े सिलने वाले) के पुत्र के टॉप करने पर उसे बधाई देते हुए कहा कि 'मुझे आप पर गर्व है...'
Jan 24, 2019 13:17 (IST)
समय की ज़रूरत है 'संयुक्त नेतृत्व', PM पद के लिए नाम चुनाव बाद घोषित होगा : चंद्रबाबू नायडू

कोलकाता से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस बात पर ज़ोर दिया कि विपक्षी दलों के 'महागठबंधन' के लिए 'संयुक्त नेतृत्व' समय की ज़रूरत है और प्रधानमंत्री पद के लिए नेता के नाम की घोषणा आम चुनाव 2019 के बाद की जाएगी.
Jan 24, 2019 13:12 (IST)
सेरेना विलियम्स को हराने वाली कैरोलिना प्लिस्कोवा भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में हारी

मेलबर्न से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, जापान की युवा टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओसाका ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिस्वोका को मात दी.
Jan 24, 2019 12:59 (IST)
भारत की महिला टीम ने भी न्यूज़ीलैंड को पटखनी दी, सीरीज़ में 1-0 से आगे

नेपियर से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, जेमिमा रोडरीगुएज़ (नाबाद 81) और स्मृति मंधाना (105) की शानदार पारियों के बूते भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नौ विकेट से जीत हासिल की, और तीन वन-डे मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली.
Jan 24, 2019 12:56 (IST)
आज ही होगा मलेशिया में नए राजा का चुनाव

कुआलालंपुर से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, मलेशिया का शाही परिवार गुरुवार को नए राजा का चुनाव करेगा. पिछले महीने सुल्तान मोहम्मद पंचम ने पूर्व रूसी सुंदरी के साथ कथित शादी की ख़बरें सामने आने के बाद राजसिंहासन छोड़ दिया था, जिसके बाद नए राजा की तलाश शुरू हो गई थी.
Jan 24, 2019 12:54 (IST)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला जोहान बोथा ने क्रिकेट को अलविदा कहा

होबार्ट से समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला जोहान बोथा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया है. बोथा की ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग टीम 'होबार्ट हरिकेन्स' ने बुधवार रात यह घोषणा की, जिसमें कहा गया कि बोथा ने शारीरिक थकान का हवाला देकर यह फैसला लिया है.
Jan 24, 2019 12:52 (IST)
इंडोनेशिया में ईशनिंदा मामले में सज़ा काटने वाले जकार्ता के पूर्व गवर्नर जेल से रिहा

जकार्ता से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, ईशनिंदा मामले में जेल की सजा काट रहे जकार्ता के पूर्व गवर्नर बासुकी जाहाजा पुरनामा कारागाार से रिहा हो गए हैं. उन्हें ईशनिंदा के आरोप में वर्ष 2017 में कारावास की सजा सुनाई गई थी.
Jan 24, 2019 12:50 (IST)
कर्नाटक के मंत्री एसआर महेश द्वारा गाली-गलौज किए जाने की ख़बरों पर तुमकुरु की SP दिव्या गोपीनाथ ने कहा, "छोटी-सी घटना थी... जगह कम थी, और हम ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को दर्शन करवाना चाहते थे, सो, मंत्री तथा कुछ श्रद्धालुओं को कुछ मिनट के लिए कुछ परेशानी हुई, मुद्दा सुलझ गया था..."

Jan 24, 2019 12:46 (IST)
भोपाल से मिली ख़बर के मुताबिक, अभिषेक मिश्रा की गिरफ्तारी प्रक्रिया पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने आपत्ति जताई है, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के गृह विभाग को जानकारी दिए बिना यह गिरफ्तारी की है.
Jan 24, 2019 12:42 (IST)
BJP विधायक दलबीर सिंह का कहना है, "दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसे (MLA के भतीजे अजय) AMU प्रशासन ने नोटिस दिया है... मुझे नहीं लगता, उसने कोई गलती की... रोज़ाना कोई न कोई रैली या कोई अन्य कार्यक्रम किसी न किसी मुद्दे पर आयोजित होता ही रहता है, एक तो अफज़ल गुरु के समर्थन में भी आयोजित हुआ था, तो तिरंगा यात्रा में क्या गलत है...?"

Jan 24, 2019 12:11 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन हुआ मजबूत

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, देसी मुद्रा रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले छह पैसे की मजबूती के साथ 71.28 पर बना रहा. कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से रुपये की गिरावट थम गई.
Jan 24, 2019 12:01 (IST)
BJP के वरिष्ठ नेता तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दिए जाने की ख़बरों पर कहा, "वह मुझसे मिले थे, और कांग्रेस की टिकट पर भोपाल से चुनाव लड़ने की पेशकश दी थी... मैंने उनसे कहा, मैं इस पर विचार करूंगा..."

Jan 24, 2019 11:58 (IST)
दिल्ली : केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मालदीव की रक्षामंत्री मारिया अहमद दीदी से मुलाकात की. यह मालदीव की रक्षामंत्री की पहली विदेश यात्रा है.

Jan 24, 2019 11:47 (IST)
उत्तर प्रदेश में गैरकानूनी रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा लखनऊ कार्यालय में समन की गईं IAS अधिकारी बी. चंद्रकला के वकील एस अहमद सऊद ने कहा, "ED ने जो भी दस्तावेज़ मांगे थे, हमने दाखिल कर दिए हैं... वह (बी. चंद्रकला) भी समय पर पेश हो जाएंगी..."

Jan 24, 2019 11:35 (IST)
लेफ्टिनेंट जनरल अवधेश प्रकाश के वकील मेजर एसएस पांडे ने बताया, "सुकना लैंडस्कैम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट मार्शल को रद्द कर दिया है, तथा उन्हें पेंशन संबंधी सभी लाभ दिए जाने को अनुमति दे दी है..."

Jan 24, 2019 11:33 (IST)
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोप तय करने को लेकर दिए गए आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Jan 24, 2019 11:31 (IST)
हरियाणा : गुरुग्राम के नाथूपुर में गुरुवार को आग लग जाने से 100 से ज़्यादा झुग्गियां राख हो गईं, और सात महीने के एक बच्चे की मौत हो गई है. फायर ब्रिगेड की कम से कम छह गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Jan 24, 2019 11:28 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ तथा राजौरी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर चार स्थानों पर पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.

Jan 24, 2019 11:18 (IST)
कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रघुवीर रेड्डी ने कहा है, "आंध्र प्रदेश में आगामी चुनावों के लिए किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं किया जाएगा... कांग्रेस पार्टी विधानसभा की सभी 175 तथा लोकसभा की सभी 25 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी..."

Jan 24, 2019 11:15 (IST)
CBI के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव के केस की सुनवाई से जस्टिस एके सीकरी भी अलग हो गए हैं. इससे पहले, CJI रंजन गोगोई ने खुद को केस से अलग कर लिया था.

Jan 24, 2019 11:11 (IST)
बेंगलुरू : कांग्रेस विधायक आनंद सिंह को नारायण नेत्रालय में शिफ्ट कर दिया गया है. कांग्रेस के ही विधायकों जेएन गणेश तथा भीमा नाइक के साथ हुए झगड़े के बाद उनका अपोलो अस्पकाल में उपचार किया जा रहा था.

Jan 24, 2019 11:08 (IST)
दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल के अधिकारों के मामले में जल्द फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट. जस्टिस एके सीकरी ने दिल्ली सरकार की वकील इंदिरा जयसिंह को इस संदर्भ में आश्वासन दिया है.

Jan 24, 2019 11:04 (IST)
CBI के सूत्रों ने बताया है कि CBI ने चंदा कोचर मामले में FIR दर्ज कर ली है, और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में CBI चार ठिकानों पर छापे मार रही है.

Jan 24, 2019 11:00 (IST)
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "हम EVM तथा VVPAT का इस्तेमाल जारी रखेंगे... हम राजनैतिक दलों सहित किसी भी स्टेकहोल्डर से किसी भी तरह की आलोचना तथा फीडबैक को सुनने के लिए तैयार हैं... साथ ही, हम किसी से भी डरने वाले नहीं हैं, और हमें मजबूर नहीं किया जा सकता कि EVM को त्याग कर बैलट पेपरों का युग दोबारा शुरू कर दें..."

Jan 24, 2019 10:57 (IST)
SC/ST अत्याचार निवारण (संशोधन) कानून, 2018 से जुड़े मामले को सुप्रीम कोर्ट ने चीफ जस्टिस के पास भेज दिया है. जस्टिस एके सीकरी की पीठ ने कहा कि चीफ जस्टिस यह तय करेंगे कि इन जनहित याचिकाओं को पुनर्विचार याचिका के साथ सुना जाए या अलग से सुनवाई हो.
Jan 24, 2019 10:48 (IST)
कश्मीर का पहला जिला बना बारामूला, जिसमें कोई भी आतंकवादी जीवित नहीं : DGP दिलबाग सिंह

जम्मू एवं कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बताया, "बारामूला जिले में बुधवार को हुए ऑपरेशन में तीन आतंकवादी ढेर कर दिए गए, और उसके बाद बारामूला कश्मीर का पहला जिला बन गया है, जिसमें आज की तारीख में कोई भी आतंकवादी जीवित नहीं है..."

Jan 24, 2019 10:43 (IST)
अपडेट : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता रघुवर राय ने दरभंगा के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया है. उन्हें समस्तीपुर के कल्याणपुर स्थित उनके घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी.

Jan 24, 2019 10:40 (IST)
बैलट पेपर के युग में हरगिज़ वापस नहीं जाएंगे : मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "मैं कतई स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम बैलट पेपर के युग में वापस नहीं जाने वाले हैं..."

Jan 24, 2019 10:35 (IST)
डोनाल्ड ट्रंप ने दीवार पर फिर दिया ज़ोर, कहा - योग्यता के आधार पर अमेरिका आएं लोग

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को आव्रजन प्रस्ताव पर व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में इस बात पर ज़ोर दिया कि सीमा पर दीवार बनाकर ही अवैध प्रवासियों और मादक पदार्थों को देश में आने से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि लोग योग्यता के आधार पर अमेरिका आएं.
Jan 24, 2019 10:29 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बर्फबारी लगातार जारी है.

Jan 24, 2019 10:12 (IST)
रेलवे में चार लाख भर्तियों की घोषणा 'एक और जुमला' है : पी. चिदम्बरम

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने रेलमंत्री पीयूष गोयल की ओर से रेलवे में अगले दो वर्ष में चार लाख भर्तियां करने संबंधी घोषणा को 'एक और जुमला' करार दिया और कहा कि करीब पांच साल खामोश बैठी सरकार अचानक खाली पदों को भरने के लिए जाग गई है.

Jan 24, 2019 10:09 (IST)
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) गुरुवार को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C44) की 46वीं उड़ान को लॉन्च करेगा.
Jan 24, 2019 10:07 (IST)
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका से राजनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा की

काराकस से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने की गुरुवार को घोषणा की. मादुरो ने यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विपक्ष के नेता जुआन गुएडो को दक्षिण अमेरिकी देश के 'अंतरिम राष्ट्रपति' के रूप में मान्यता देने के बाद की है.
Jan 24, 2019 10:06 (IST)
चीन की हालत अच्छी नहीं, अमेरिका से व्यापार समझौता करने का इच्छुक : डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि चीन अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करना चाहता है. ट्रंप ने कहा, "चीन समझौता करना चाहता है... हम देखते हैं कि क्या होता है. हम जहां हैं, मैं उससे खुश हूं... हम अर्थव्यवस्था के रूप में अच्छी स्थिति में हैं, वे शुल्कों के कारण उतनी अच्छी स्थिति में नहीं हैं..."
Jan 24, 2019 10:01 (IST)
JNU देशद्रोह मामला : दिल्ली के कानून मंत्री ने विधि सचिव को कारण बताओ नोटिस दिया है, जिसमें उन्हें केस से जुड़ी फाइल को सीधे सचिव (गृह) को भेज देने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है. नोटिस में कहा गया है, "ऐसा लगता है, ऐसा जान-बूझकर किया गया, ताकि मंत्री के विचार दर्ज न हों..."

Jan 24, 2019 09:58 (IST)
बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन बंद

जम्मू से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, बनिहाल सेक्टर में ताजा बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग गुरुवार को लगातार चौथे दिन बंद है. कश्मीर यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक मुजफ्फर अहमद शाह ने बताया, "जवाहर सुरंग इलाके में हिमस्खलन का मलबा हटा दिया गया है, लेकिन फिसलन भरी सड़कों के कारण राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही की इजाजत नहीं दी जा सकती..."
Jan 24, 2019 09:52 (IST)
बिहार में समस्तीपुर के कल्याणपुर में अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता रघुवर राय को उन्हीं के घर के बाहर गोली मार दी. उन्हें दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Jan 24, 2019 09:50 (IST)
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने डोनाल्ड ट्रंप के पत्र पर संतोष जताया : KCNA

सियोल से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिखर वार्ता से पहले ट्रंप की ओर से मिले पत्र पर 'बेहद संतोष' जताया. उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
Jan 24, 2019 09:48 (IST)
गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने उल्लावास में इमारत के ढहने के बारे में कहा, "NDRF और SDRF टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं... मालिक को ट्रेस कर लिया गया है... इमारत ढहने की वजह तफ्तीश के बाद ही पता चल पाएगी..."

Jan 24, 2019 09:45 (IST)
शेयरों में गिरावट. BSE सेंसेक्स 100 से ज़्यादा अंक लुढ़का, NSE निफ्टी भी 10,800 पर कर रहा है कारोबार.
Jan 24, 2019 09:43 (IST)
दिल्ली : वर्ष 2018 में बवाना अग्निकांड की शिकार के भाई हरचरण सिंह का कहना है, "साल भर हो गया है, जब मैंने अपनी बहन रीमा को खो दिया था... हमें अब तक पांच लाख रुपये का वह मुआवज़ा नहीं मिला है, जिसका सरकार ने वादा किया था... हम सरकार में भी कई लोगों के पास गए, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी... हम बहुत गरीब है, और इंसाफ की मांग करते हैं..."

Jan 24, 2019 09:41 (IST)
कभी आतंकवादी रहे लान्स नायक नज़ीर वानी को मरणोपरांत दिया जाएगा अशोक चक्र

सूत्रों के अनुसार, कभी आतंकवादी रहे लान्स नायक नज़ीर वानी को मरणोपरांत अशोक चक्र (शांतिकाल के दौरान दिया जाने वाला सर्वोच्च वीरता पुरस्कार) प्रदान किया जाएगा. लान्स नायक नज़ीर वानी ने पिछले साल जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां में एक ऑपरेशन के दौरान जान गंवा दी थी. वह कश्मीर में 162 टेरिटोरियल आर्मी में शामिल हुए थे, और दो बार सेना मेडल भी पा चुके थे.

Jan 24, 2019 09:33 (IST)
अमेरिका के फ्लोरिडा में बैंक में घुसकर की अंधाधुंध गोलीबारी, पांच की मौत

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य स्थित एक बैंक में घुसकर बुधवार को एक शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. सेबरिंग शहर के पुलिस प्रमुख कार्ल होंगलुंड ने कहा, "हमें दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई है..."
Jan 24, 2019 09:18 (IST)
हरियाणा : गुरुग्राम के उल्लावास में गुरुवार तड़के चार-मंज़िला इमारत ढह गई, जिसमें फंसे पांच से ज़्यादा लोगों के बचाव के लिए NDRF की टीमें पहुंच गई हैं.

Jan 24, 2019 09:13 (IST)
वेनेजुएला में दो दिन की अशांति के दौरान 13 की मौत

कराकस से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच पिछले दो दिन में 13 लोगों की मौत हुई है. वेनेजुएला की ऑब्ज़र्वेटरी ऑफ सोशल कॉन्फ्लिक्ट ने बताया कि राजधानी और देशभर में पिछले 48 घंटों के दौरान 13 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से अधिकतर की मौत गोली लगने से हुई.
Jan 24, 2019 09:04 (IST)
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि जिन भारतीयों के दो से ज़्यादा संतान हैं, उनका मताधिकार तथा सरकारी नौकरी छीन ली जानी चाहिए.
Jan 24, 2019 09:02 (IST)
उत्तर प्रदेश में गैरकानूनी रेत खनन मामले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने IAS अधिकारी बी. चंद्रकला को अपने लखनऊ कार्यालय में गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे तलब किया है.

Jan 24, 2019 08:09 (IST)
कोहरे और खराब विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें लेट चल रही हैं
Jan 24, 2019 07:11 (IST)
हरियाणा: गुरुग्राम में चार मंजिला इमारत ढही, 5 से ज्यादा लोग दबे, बचाव कार्य जारी
Jan 24, 2019 06:39 (IST)
दिल्ली: आनंद विहार में दो कार की टक्कर के बाद लगी आग, 3 की मौत और दो घायल
Jan 24, 2019 00:38 (IST)
सीबीआई प्रमुख पद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की आज बैठक होगी, जिसमें जांच एजेंसी के नये निदेशक के लिए संभावित नामों पर चर्चा होगी. अधिकारियों ने बताया कि समिति की बैठक में प्रधान न्यायाधीश  (सीजेआई) रंजन गोगोई या उनके प्रतिनिधि और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शरीक होंगे.