NEWS FLASH : अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में दो कारों की भिड़ंत में 20 लोगों की मौत : पुलिस

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH : अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में दो कारों की भिड़ंत में 20 लोगों की मौत : पुलिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे. वे देहरादून में आयोजित होने वाली इनवेस्टर समिट का उद्घाटन करेंगे. यह समिट देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. सुबह 11 बजे पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. केरल और तमिलनाडु सहित देश के दक्षिणी राज्यों में रविवार को भारी बारिश का पर्वानुमान है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 07, 2018 21:27 (IST)
अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में दो कारों की भिड़ंत में 20 लोगों की मौत : पुलिस

Oct 07, 2018 20:35 (IST)
दिल्ली वेस्ट जिला के मोती नगर इलाके में हुक्का बार चलवाने के आरोप में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड.
हुक्का भी बरामद. चारों पुलिसकर्मी कांस्टेबल रैंक के हैं और मोती नगर थाने में तैनात थे.
Oct 07, 2018 19:59 (IST)
मनाली-रोहतांग पास का रास्‍ता पर्यटकों के लिए सोमवार से चालू हो जाएगा. भारी बर्फबारी के बाद इस रास्‍ते को बंद कर दिया गया था और पर्यटकों को उधर जाने की इजाजत नहीं थी : रमन गरसंघी, मनाली के एसडीएम

Oct 07, 2018 19:25 (IST)
तनुश्री मामले पर बोलीं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अमृता राव, 'यह सही है या गलत, ये बहस का विषय है और वह जारी रहेगी, लेकिन किसी भी महिला को चाहे वो किसी भी पेशे में हो, कुछ भी ऐसा करने के लिए बाध्‍य नहीं किया जाना चाहिए जो वो नहीं करना चाहती हो. इसका सम्‍मान होना चाहिए. यहां तक कि पुरुषों को भी वह करने के लिए बाध्‍य नहीं किया जाना चाहिए जो वो न करना चाहते हों.'

Oct 07, 2018 19:01 (IST)
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक्टिविस्ट अजय दुबे की याचिका पर छत्तीसगढ़ सरकार, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, सदस्य सचिव मंडल और छग पर्यावरण संरक्षण मंडल के अध्‍यक्ष अमन सिंह को नोटिस जारी किया. एक्टिविस्ट अजय दुबे पर्यावरण संरक्षण मंडल के अध्यक्ष पद पर सिंह और सदस्य सचिव मंडल की योग्यता को जल अधिनियम 1974 और सुप्रीम कोर्ट के आदेश और गाइडलाइन के अनुसार उपयुक्त नहीं मानते हुए हाईकोर्ट की शरण में गए थे.
Oct 07, 2018 18:59 (IST)
भारत ने श्रीलंका को 144 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता
Oct 07, 2018 18:57 (IST)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'आलाकमान ने शुक्रवार को मुझे दिल्ली बुलाया था और पूछा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में किसी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं? तो मैंने साफ कह दिया हमें किसी गठबंधन की जरूरत नहीं, हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे.'
Oct 07, 2018 17:56 (IST)
ठाणे : वाशी पुलिस नाका के पास फुटओवर ब्रिज का हिस्‍सा गिरा, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Oct 07, 2018 17:52 (IST)
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो दूसरे अमेरिका-उत्तर कोरिया समिट के लिए हुए तैयार : AFP

Oct 07, 2018 17:38 (IST)
स्‍टेट रिजर्व पुलिस (एसआरपी) की 17 कंपनियां और एक बटालियान को प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है. 42 मामले दर्ज किए गए हैं, अभी तक 342 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है : गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा

Oct 07, 2018 16:58 (IST)
पश्चिम बंगाल : दक्षिण 24 परगना जिले के गोबिंदपुर बाईपास पर पटाखे की एक फैक्‍ट्री में लगी आग, तीन धमाके सुने गए. फैक्‍ट्री के 10 घायल कर्मचारियों को अस्‍पताल ले जाया गया.

Oct 07, 2018 16:54 (IST)
इंडिगो के सिस्‍टम में आई खराबी हुई दूर, अब सामान्‍य रूप से काम कर रही हैं सेवाएं, एयरलाइन ने दी जानकारी.

Oct 07, 2018 16:40 (IST)
झारखंड के गिरिडीह में शनिवार को कथित रूप से एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा पीके सुमन नामक छात्र की पिटाई की गई थी, उसका कहना है कि 'मैंने केवल इतना कहा था कि मोदी जी कई वादे कर सत्ता में आए थे लेकिन युवाओं को जरूर सोचना चाहिए कि उनमें से कितने पूरे हुए. इसी बात पर कुछ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मेरा माइक ले लिया और मुझे मारना शुरू कर दिया.

Oct 07, 2018 16:33 (IST)
दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो के सिस्‍टम में आई तकनीकी खराबी, एयरलाइन के यात्री एयरपोर्ट पर फंसे.



Oct 07, 2018 15:56 (IST)
मध्‍य प्रदेश में खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर कसरावद थाना क्षेत्र के इंदौर-कसरावद मार्ग पर रविवार सुबह मजदूरों को ले जा रही एक बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर से बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए.
Oct 07, 2018 15:38 (IST)

घातक विषाणु के विरुद्ध गुजरात ने गिर के शेरों का टीकाकरण शुरू किया 

गुजरात के वन विभाग ने गिर अभयारण्य में शेरों को घातक विषाणु से बचाने के लिए रविवार को टीकाकरण शुरु किया किया। इसी विषाणु की वजह से हाल ही में कई शेरों की जान चली गयी।
Oct 07, 2018 15:11 (IST)
आयुष्मान भारत के तहत दूसरी दफा इलाज के लिए पहुंचने वालों के लिए आधार होगा जरूरी 

हाल ही में शुरु की गयी आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत पहली बार लाभ लेने के लिए आधार अनिवार्य नहीं है लेकिर दूसरी दफा उपचार के लिए आधार जरूरी होगा.
Oct 07, 2018 15:02 (IST)
अगर हम सत्ता में आए तो वादा करते हैं कि सीएम वसुंधरा राजे सरकार की कोई भी योजना खत्म नहीं की जाएगी : अशोक गहलोत
Oct 07, 2018 14:50 (IST)
स्कूलों को गायत्री मंत्र के लिये सर्कुलर जारी करने पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम को नोटिस 

 दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने उत्तरी नगर निगम को उसके उस परिपत्र पर नोटिस जारी किया है जिसमें उसके शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में 'गायत्री मंत्र' के पाठ के लिये कहा गया है.डीएमसी अध्यक्ष जफरूल इस्लाम खान ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एन-एमसीडी) के शिक्षा विभाग को हाल ही में नोटिस जारी किया गया है.
Oct 07, 2018 14:09 (IST)
'नगालैंड के गांधी' नटवर ठक्कर का निधन 

प्रख्यात गांधीवादी नटवर ठक्कर का रविवार को संक्षिप्त बीमारी के बाद यहां के निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 'नगालैंड के गांधी' नाम से लोकप्रिय थे. उनके परिवार से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 86 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी लेंटीना आओ, एक बेटा और दो बेटियां हैं. 
Oct 07, 2018 13:56 (IST)
नोएडा सेक्टर 39 में कंस्ट्रक्शन साइट पर दुर्घटना, एक मजदूर की मौत और 5 घायल
Oct 07, 2018 13:44 (IST)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह का दावा- जल्द होगा नक्सलवाद और माओवाद का सफाया  

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय बलों के पराक्रम की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश से नक्सलवाद और माओवाद का सफाया हो जाएगा. राजनाथ सिंह ने त्वरित कार्य बल (आरएएफ) के 26वें स्थापना दिवस पर लखनऊ के बिजनौर स्थित शिविर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पहले देश के 126 जिलों में नक्सलवाद था, वह अब सिमट कर 10-12 जिलों में रह गया है. 
Oct 07, 2018 13:32 (IST)
उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी- टैक्स व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने की कोशिश कर रहे हैं
Oct 07, 2018 13:16 (IST)
राजस्थान में तीसरा दल खड़ा करने की कोशिश में भाजपा के बागी विधायक तिवाड़ी 
भाजपा के बागी विधायक और अब भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी राजस्थान में ऐसा 'तीसरा दल' खड़ा करने की कोशिश में हैं जो आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए एक नया विकल्प बन सके.
Oct 07, 2018 13:06 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय को लोकायुक्त कानून के दायरे में लाने के लिये सुप्रीम कोर्ट में याचिका 

सुप्रीम कोर्ट  में एक याचिका दायर कर उत्तर प्रदेश सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है वह कानून में संशोधन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय को लोकायुक्त के दायरे में लाए
Oct 07, 2018 13:06 (IST)
गुजरात में यूपी और बिहार के लोगों पर हमले को लेकर लगे आरोपों पर कांग्रेस विधायक अल्पेश ठकोर ने दी सफाई 

अल्पेश ठकोर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कभी हिंसा की वकालत नहीं की है. सभी भारतीय गुजरात में सुरक्षित हैं. साबरकांठा में रेप की घटना के बाद यूपी और बिहार के लोगों पर हमले शुरू हो गए हैं. जिसमें अल्पेश ठकोर पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा है.
Oct 07, 2018 13:06 (IST)
गुजरात में यूपी और बिहार के लोगों पर हमले को लेकर लगे आरोपों पर कांग्रेस विधायक अल्पेश ठकोर ने दी सफाई 

अल्पेश ठकोर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कभी हिंसा की वकालत नहीं की है. सभी भारतीय गुजरात में सुरक्षित हैं. साबरकांठा में रेप की घटना के बाद यूपी और बिहार के लोगों पर हमले शुरू हो गए हैं. जिसमें अल्पेश ठकोर पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा है.
Oct 07, 2018 12:44 (IST)
केजरीवाल सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बैलगाड़ी में बैठकर किया प्रदर्शन
Oct 07, 2018 12:28 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में छेड़खानी के आरोप में ग्राम प्रधान समेत 21 के खिलाफ मामला दर्ज 

मुजफ्फरनगर जिले में छेड़खानी की एक कथित घटना को लेकर एक ग्राम प्रधान समेत 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा के मुताबिक लड़की के परिवार की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सिकंदरपुर गांव के प्रधान नेमपाल सिंह समेत आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Oct 07, 2018 12:15 (IST)
उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या 

जिला के फेफना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि वाराणसी-छपरा रेलखंड पर फेफना थाना क्षेत्र के चौबेपुर ग्राम में लल्लन चौहान (18) और पूजा चौहान (24) ने शनिवार रात किसी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. दोनों आजमगढ़ के रहने वाले थे.उन्होंने कहा, यह मामला दोनों के प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पूजा शादीशुदा थी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
Oct 07, 2018 12:15 (IST)
अजीत जोगी और मायावती के गठबंधन में केंद्र और रमन सिंह सरकार की बड़ी भूमिका : भूपेश बघेल

दिग्विजय सिंह के एक बयान का हवाला देकर आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करने के मायावती के फैसले के बाद अब कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि 'मायावती के हाथ बंधे हुए हैं' और छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी एवं बसपा के बीच गठबंधन कराने में केंद्र और राज्य सरकार की बड़ी भूमिका रही.
Oct 07, 2018 11:53 (IST)

जम्मू-कश्मीर: शोपिया में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

Oct 07, 2018 11:34 (IST)
पीएम मोदी उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने पहुंचे देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद
Oct 07, 2018 10:21 (IST)
लाहौल-स्पीति में बुई बर्फबारी की तस्वीरें...
Oct 07, 2018 10:15 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला के बुढ़ाना शहर में तीन लोगों ने 24 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।बुढ़ाना के थाना प्रभारी (एसएचओ) जय भगवान ने बताया कि घटना शनिवार की है.
Oct 07, 2018 10:08 (IST)
हिमाचल प्रदेशः जीरो तापमान की वजह से स्पीति घाटी क्षेत्र में झीलों और नदियां का जमना शुरू, चंद्रा इलाके की तस्वीरें
Oct 07, 2018 10:08 (IST)
आगामी विधानसभा चुनावों में सपा और बसपा से गठबंधन पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रत्येक राज्य की अपनी राजनीतिक गतिशीलता और रणनीतियां होती हैं. हमारा हमेशा यह मानना रहा है कि समान विचारधारा वाले पार्टियों को इस सरकार को हराने के लिए साथ आकर काम करना चाहिए.
Oct 07, 2018 09:43 (IST)
केरिबियन देश हैती में भूकंप से 11 लोगों की मौत

Oct 07, 2018 09:23 (IST)
समाजवादी पार्टी के सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि मैं राम भक्त हूं और मुझे विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव के चलते अगले 3-6 महीनों में हम अयोध्या में राम मंदिर बनता हुआ देखेंगे.
Oct 07, 2018 09:14 (IST)
जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई.
Oct 07, 2018 09:14 (IST)
दिल्ली के बवाना इलाके में अज्ञात बदमाशों द्वारा किए गए गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हमले में मृतक की पत्नी घायल हो गई.
Oct 07, 2018 07:48 (IST)
मुंबई पुलिस ने मॉडल लक्ष्य लाथर को कथित तौर पर अपनी फैशन डिजाइनर मां सुनीता सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि सुनीता मृत पाई गई थीं. उनके पीठ और गर्दन पर चोट के निशान था. इस मामले में धारा 304 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
Oct 07, 2018 07:24 (IST)
उत्तर प्रदेश की राजधानी में एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की एक पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली से हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक विडियो डालने पर निलंबित किए गए यूपी पुलिस के बागी सिपाही सर्वेश चौधरी ने एसएसपी को अपना इस्तीफा सौंपा. 
Oct 07, 2018 07:14 (IST)
ब्रेट कावानाह बने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जज,  सीनेट ने लगाई मुहर. ब्रेट कावानाह अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के 114वें जस्टिस बने हैं. बता दें कि कावानाह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा उम्मीदवार थे.
Oct 07, 2018 06:43 (IST)
आज फिर बढ़े तेल के दाम: दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे महंगा, दिल्ली में डीजल 29 पैसे बढ़ा

दिल्ली में पेट्रोल- 81.82 रुपये प्रति लीटर ( 14 पैसे की बढ़ोतरी)
डीजल- 73.53 रुपये प्रति लीटर (29 पैसे की बढ़ोतरी) 

मुंबई में पेट्रोल- 87.29 रुपये प्रति लीटर (14 पैसे की बढ़ोतरी)
डीजल- 77.06 (31 पैसे की बढ़ोतरी )
Oct 07, 2018 01:12 (IST)
दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, तटीय और दक्षिणी कर्नाटक सहित अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है.