NEWS FLASH: कश्‍मीर मुद्दे पर संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत ने पाक को सुनाई खरी-खरी, कहा - पाकिस्‍तान आतंक का केंद्र है

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: कश्‍मीर मुद्दे पर संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत ने पाक को सुनाई खरी-खरी, कहा - पाकिस्‍तान आतंक का केंद्र है

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 10, 2019 21:18 (IST)
उन्नाव रेप केस : बुधवार को एम्स में विशेष सीबीआई कोर्ट लगेगी और कोर्ट पीड़ित का बयान दर्ज करेगा. कल और परसों दोनों दिन ये विशेष कोर्ट एम्स में लगेगी. अगर इन दो दिनों में पूरा बयान दर्ज नहीं हो सका तो कोर्ट की समयसीमा आगे भी बढ़ सकती है.
Sep 10, 2019 19:39 (IST)
कश्‍मीर मुद्दे पर संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत ने पाकिस्‍तान को सुनाई खरी-खरी, कहा - पाकिस्‍तान आतंक का केंद्र है.

Sep 10, 2019 18:47 (IST)
कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह ने पार्टी से दिया इस्‍तीफा. उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा पार्टी के महाराष्‍ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे को दिल्‍ली में सौंपा.

Sep 10, 2019 18:41 (IST)
अरुण जेटली के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, 'कभी सोचा नहीं था कि कभी ऐसा भी दिन आएगा कि मुझे मेरे दोस्त को श्रद्धांजलि देने के लिए आना पड़ेगा.'

Sep 10, 2019 18:18 (IST)
गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, 'नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार हेलमेट नहीं पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना है लेकिन गुजरात में इसे घटाकर 500 रुपये कर दिया गया है. नए नियमों के अनुसार कार में सीट बेल्‍ट नहीं लगाने पर 1000 रुपये का जुर्माना है जबकि गुजरात में यह 500 रुपये है.'

Sep 10, 2019 17:29 (IST)
दिल्‍ली : पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्‍ठ बीजेपी नेता लालकृष्‍ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा.

Sep 10, 2019 17:07 (IST)
गुजरात : वडोदरा के रहने वाले आर शाह नाम के शख्‍स ने अपने हेलमेट पर ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, इंश्‍योरेंस व अन्‍य कागजात अपने हेलमेट पर चिपकाए. उसका कहना है कि 'बाइक चलाने से पहले मैं जो सबसे पहला काम करता हूं वो है हेलमेट पहनना, इसलिए मैंने सभी कागजात इस पर चिपका दिए ताकि नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार मुझे कोई जुर्माना न भरना पड़े.'

Sep 10, 2019 16:44 (IST)
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी से पूछताछ के लिए ईडी ने सम्मन जारी किया, गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया.

Sep 10, 2019 16:04 (IST)
देखें VIDEO: पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जिनेवा में कश्मीर का ज़िक्र 'भारतीय राज्य जम्मू एवं कश्मीर' कहकर किया.

Sep 10, 2019 15:06 (IST)
भारत ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी की इस्लामाबाद की यात्रा के संदर्भ में जारी पाकिस्तान-चीन संयुक्त बयान में जम्मू कश्मीर के उल्लेख पर मंगलवार को गहरी आपत्ति दर्ज की.
Sep 10, 2019 14:48 (IST)
उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस छोड़ी, उत्तरी मुंबई सीट से लड़ा था लोकसभा चुनाव
Sep 10, 2019 14:48 (IST)
उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस छोड़ी, उत्तरी मुंबई सीट से लड़ा था लोकसभा चुनाव
Sep 10, 2019 14:05 (IST)
INLD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने दिया पार्टी से इस्तीफा
Sep 10, 2019 13:51 (IST)
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला मुख्यालय पर सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को मोहर्रम के जुलूस पर हुए पथराव के बाद आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसमें उपद्रवियों ने तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया.
Sep 10, 2019 13:51 (IST)
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में जहरीली गैस की चपेट में आकर दो ग्रामीणों की मौत हो गई.
Sep 10, 2019 13:32 (IST)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
Sep 10, 2019 13:32 (IST)
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने दसवीं कक्षा में पढ़ रहे एक स्कूली छात्र का अपहरण कर लिया.
Sep 10, 2019 12:40 (IST)
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मंगलवार को निर्धारित बैठक स्थगित कर दी गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख हैं. पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की बैठक भी मंगलवार को ही होनी है.

Sep 10, 2019 12:32 (IST)
दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे.

Sep 10, 2019 12:19 (IST)
मोतीहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन का PM मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- पिछले कुछ वर्षों में हमारे बीच उच्च राजनीति स्तर पर अभूतपूर्व नज़दीकी आई
Sep 10, 2019 11:55 (IST)
संभल में मुहर्रम के ताजिया में करंट उतरने से एक व्यक्ति की मौत

संभल (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले के बहजोई क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक गांव में निकल रहे ताज़िये में उतरे करंट की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि बहजोई थानाक्षेत्र के अकबरपुर गांव में तड़के ताज़िये निकाले जा रहे थे. जुलूस में रोशनी के लिए उसके पीछे जेनरेटर चलाया जा रहा था, जिसके करंट की चपेट में आ जाने से सफलीन (40) की मौत हो गई.
Sep 10, 2019 11:35 (IST)
छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने कहा, "मैंने बच्चों से पूछा था, वे क्या बनना चाहते हैं... कुछ ने कहा कि वे नेता बनना चाहते हैं, और पूछा कि मैं कैसे नेता बना था...? मैंने उन्हें बताया, अगर वे नेता बनना चाहते हैं, तो लोगों की सेवा करें, उनके लिए कलेक्टर ऑफिस में जाकर लड़ें... मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है..."

Sep 10, 2019 11:13 (IST)
छत्तीसगढ़ के मंत्री ने स्कूली बच्चों को सिखाया, 'कलेक्टर, SP का कॉलर पकड़ो, नेता बन जाओगे...'

देखें VIDEO: छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा में कहा, "एक विद्यार्थी ने मुझसे पूछा, 'आप बड़े नेता बन गए हैं... आपने ऐसा कैसे किया...? मुझे क्या करना चाहिए...?' मैंने उसे बताया, जाकर कलेक्टर और SP का कॉलर पकड़ लो, तब तुम नेता बन जाओगे..."

Sep 10, 2019 11:06 (IST)
आखिर नरेंद्र मोदी सरकार मंदी पर अपनी आंखें कब खोलेगी : प्रियंका गांधी वाड्रा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा) के मुताबिक, अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर सरकार मंदी पर अपनी आंखें कब खोलेगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है... लाखों हिन्दुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है..." प्रियंका ने कहा, ''ऑटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर में गिरावट 'प्रोडक्शन-ट्रांसपोर्टेशन' में नकारात्मक विकास और बाजार के टूटते भरोसे की निशानी है...''
Sep 10, 2019 11:04 (IST)
RTI कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड ने बताया, "मैंने RBI में RTI दाखिल की थी, और इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान बैंक फ्रॉड से जुड़े केसों और उनमें शामिल रकम की जानकारी मांगी थी... RBI के आंकड़ों के मुताबिक, जहां तक सार्वजनिक क्षेत्र के 18 बैंकों का सवाल है, कुल 2,480 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 31,898.63 करोड़ रुपये शामिल हैं...

अधिकतर मामले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1,197) से जुड़े हैं, जिनमें 12,012.77 करोड़ रुपये शामिल हैं... इलाहाबाद बैंक 381 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिनमें 2855.45 करोड़ रुपये शामिल हैं... पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 99 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है, जिनमें 2526.55 करोड़ रुपये शामिल हैं... RBI का कहना है कि कुल नुकसान के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं..."

Sep 10, 2019 10:58 (IST)
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन मनाए जाने को लेकर कहा, "हम 14 से 20 सितंबर तक 'सेवा सप्ताह' मनाएंगे... हमारा फोकस अस्पतालों में ज़रूरी सामान बांटने पर होगा... हर जिले में कम से कम 10 दिव्यांगों की ज़िम्मेदारी लेंगे, और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के बारे में जागरूकता का प्रसार करेंगे..."

Sep 10, 2019 10:44 (IST)
पश्चिम बंगाल में अलीपुर कोर्ट ने सोमवार को क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वॉरंट पर स्थगनादेश जारी किया. मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी.

Sep 10, 2019 10:38 (IST)
आरिफ आजकिया ने कहा, "जनरल गफूर, आप कहते हैं, आप अर्थव्यवस्था को संभाल लेंगे... आप इसे ICU में ले आए हैं, अब इसे अकेला छोड़ दीजिए... क्वेटा में पिछले हफ्ते दो ब्लास्ट हुए... श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने यहां (पाकिस्तान) आने से इंकार कर दिया है... आपका काम पाकिस्तान में कानून और व्यवस्था को बनाए रखना है, जो बदतरीन हालत में है..."

लंदन में बसे पाक-अधिकृत कश्मीर के मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ आजकिया का कहना है, "आप दूसरों को नसीहत कर रहे हैं... क्या आप सिर्फ ट्विटर वॉर शुरू करने के लिए पोस्ट कर रहे हैं...? आपने इस मुल्क को मज़ाक बनाकर रख दिया है... जहां भी जाते हैं, हमारा मज़ाक उड़ाया जाता है... और आपको कश्मीर और चंद्रयान 2 की चिंता ज़्यादा है..."

Sep 10, 2019 10:37 (IST)
लंदन में बसे पाक-अधिकृत कश्मीर के मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ आजकिया का कहना है, "चंद्रयान 2 भारत का शानदार मिशन है... NASA का कहना है कि वे इस बात की सराहना करते हैं कि भारत ने यह सफर तय किया... वे कह रहे हैं कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है... नाकाम वही होते हैं, जो कोशिश करते हैं... फवाद चौधरी, शेख राशिद - आप क्या कर रहे हैं...?"

उन्होंने कहा, "आप लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं... आप रैलियां कर रहे हैं... क्या यह आपका काम है...? फवाद चौधरी, आप विज्ञान के मंत्री हैं... रिक्शा और साइकिलों से बाहर आइए... मुल्क के मुस्तकबिल के बारे में सोचिए... जिस युग में हर तरफ मेट्रो हैं, आप रिक्शा में हैं... यही आपका स्तर है..."

Sep 10, 2019 10:19 (IST)
मुहर्रम के मौके पर शेयर बाजार बंद

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, देश के प्रमुख शेयर बाजार मुहर्रम के मौके पर मंगलवार को बंद हैं. नियमित कारोबार के लिए शेयर बाजार 11 सितंबर को खुलेंगे. इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ था और बाजार में तेजी रही थी.
Sep 10, 2019 10:15 (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने कहा, "सिर्फ अल्पसंख्यक नहीं, वहां (पाकिस्तान) तो मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं हैं... हम पाकिस्तान में बहुत दिक्कतों के साथ रह रहे हैं... मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि मुझे यहां शरण दी जाए... मैं वापस नहीं जाऊंगा..."

Sep 10, 2019 10:03 (IST)
बिहार : मुज़फ़्फ़रपुर के मधुबन कांति गांव में सीवर की सफाई करते हुए चार कर्मचारियों की मौत हो गई है, तथा एक अन्य की हालत गंभीर है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Sep 10, 2019 09:36 (IST)
दिल्ली : बिंदापुर इलाके में एक शख्स ने अपनी 20-वर्षीय बेटी को 6 सितंबर को कथित रूप से बाथटब में डुबोकर मार डाला. तफ्तीश जारी है.

Sep 10, 2019 09:35 (IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक भारतीय अमेरिकी को फ्लोरिडा में संघीय न्यायाधीश नामित किया है.
Sep 10, 2019 09:09 (IST)
भारत, पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले दो सप्ताह की तुलना में कम हुआ है : डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले दो सप्ताह की तुलना में कम हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोनों मुल्क चाहें तो वह दो दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों की मदद करने के लिए तैयार हैं.
Sep 10, 2019 08:46 (IST)
कांग्रेस विधायक कुलजीत सिंह नागरा को पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है और उनके पदभार संभालने के दिन से ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया.
Sep 10, 2019 06:36 (IST)
त्रिपुरा: पुलिस ने बदरघाट शहर के एक गोदाम से 22.5 लाख रुपये से अधिक कीमत की Phensydel की 40,560 बोतलें बरामद कीं
Sep 10, 2019 06:35 (IST)
गुजरात: राजकोट ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भगवान गणपति के लुक में दो पुलिस अधिकारियों को तैनात किया.
Sep 10, 2019 06:31 (IST)
दिल्ली के द्वारका के बिंदापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़ा करने के बाद 21 दिन की बेटी की हत्या कर दी.
Sep 10, 2019 06:30 (IST)
हरदोई: कोतवाली कछौना इलाके में कार सवार युवकों ने दो सिपाहियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. नशे की हालत में इन युवकों की फायरिंग से एक सिपाही को दो गोलियां लगी हैं जिसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.
Sep 10, 2019 06:30 (IST)
यूपी: बागपत थाना छपरौली क्षेत्र के गांव तुगाना में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सिंडिकेट बैंक में घुसकर हथियारों के बल पर 15 लाख रुपये लूट लिए.