NEWS FLASH: CBI ने राजीव कुमार को नया नोटिस जारी किया, उनसे शुक्रवार सुबह 11 बजे तक पेश होने के लिए कहा गया: सूत्र

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: CBI ने राजीव कुमार को नया नोटिस जारी किया, उनसे शुक्रवार सुबह 11 बजे तक पेश होने के लिए कहा गया: सूत्र

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 19, 2019 21:57 (IST)
ईडी ने धन शोधन के मामले में तृणमूल कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य के. डी. सिंह से संबद्ध संपत्तियों पर दिल्ली में छापा मारा :अधिकारी
Sep 19, 2019 21:36 (IST)
भारत ने ओडिशा तट पर सुखोई -30 एमकेआई युद्धक विमान से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र के पांच सफल परीक्षण किए है.
Sep 19, 2019 18:13 (IST)
CBI ने राजीव कुमार को नया नोटिस जारी किया, उनसे शुक्रवार सुबह 11 बजे तक पेश होने के लिए कहा गया: सूत्र
Sep 19, 2019 17:55 (IST)
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया को भारतीय वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया.
Sep 19, 2019 17:40 (IST)
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की जमानत याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 21 सितंबर को सुनवाई करेगी.
Sep 19, 2019 17:00 (IST)
चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा अयोग्य घोषित हो गई हैं. अलका लांबा ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी, जिसके बाद 'आप' विधायक सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने अलका लांबा को अयोग्य घोषित करने की याचिका लगाई थी. याचिका पर फैसला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अलका लांबा को अयोग्य घोषित कर दिया.
Sep 19, 2019 15:43 (IST)
PNB केस : भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को यूनाइटेड किंगडम (UK) की एक अदालत ने 17 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है.

Sep 19, 2019 15:22 (IST)
INX मीडिया केस में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाई गई.
Sep 19, 2019 15:16 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में कहा, "जम्मू एवं कश्मीर के युवा, माताएं और बहनें मन बना चुके हैं कि उन्हें हिंसा के लम्बे दौर से बाहर निकलना है... वे विकास और रोज़गार के नए अवसर चाहते हैं..."

Sep 19, 2019 13:02 (IST)
पंजाब: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक का किया दौरा
Sep 19, 2019 12:23 (IST)
ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) के पूर्व सचिव आशीर्बाद बेहेरा को CBI ने अर्थ तत्व चिटफंड घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

Sep 19, 2019 12:19 (IST)
दिल्ली : दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने हत्या के एक मामले के सिलसिले में गुरुवार को द्वारका के सेक्टर 6 इलाके से गैंगस्टर शिखंडी को गिरफ्तार किया.

Sep 19, 2019 12:16 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने रेणुकूट-मिर्जापुर के संरक्षित जंगल के क्षेत्र में जुलाई, 1994 में उद्योगों और अन्य संस्थानों को भूमि आवंटित करने के आदेश को अब खारिज करने की गुहार सुप्रीम कोर्ट से की है.
Sep 19, 2019 12:02 (IST)
इन्दौर नगर निगम के एक अधिकारी की शिकायत पर मध्यप्रदेश पुलिस ने मोहपाश (हनीट्रैप) के आरोप में दो युवतियों को इन्दौर से गिरफ्तार किया है और भोपाल से तीन युवतियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
Sep 19, 2019 11:18 (IST)
देखें VIDEO: स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के उड़ान भरने के बाद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के प्रमुख डॉ जी. सतीश रेड्डी ने कहा, "कुछ देर के लिए रक्षामंत्री (राजनाथ सिंह) ने तेजस को नियंत्रित किया और उसे उड़ाया..." इस पर रक्षामंत्री ने कहा, "कोई समस्या नहीं... जैसे-जैसे एन. तिवारी बताते रहे, वैसे-वैसे मैं करता रहा..."

Sep 19, 2019 11:12 (IST)
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजॉय कुमार आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल

NDTV संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस की झारखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व IPS अधिकारी डॉ अजॉय कुमार गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए.
Sep 19, 2019 11:04 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एक नाबालिग मुस्लिम लड़की द्वारा अपनी शादी को 'शून्य' ठहराए जाने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट प्रदेश के गृह सचिव को 23 सितंबर को तलब किया है.
Sep 19, 2019 10:46 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, वकील राजीव धवन की अवमानना याचिका पर सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी 88-वर्षीय एन. षणमुगम ने बिना शर्त माफी मांगी. कोर्ट ने केस बंद किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह 88 साल के हैं, सो, ऐसे में सज़ा देना उचित नहीं है.
Sep 19, 2019 10:46 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर के जेल सुपरिटेंडेंट को राहत देने से इंकार किया. गौतम बुद्धनगर के जेल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ NBW का आदेश जारी रहेगा.
Sep 19, 2019 10:44 (IST)
अफगानिस्तान में ट्रक में हुआ बम विस्फोट, सात मरे, 85 घायल

काबुल से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत में गुरुवार को एक सरकारी अस्पताल के पास ट्रक में बम विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 85 लोग घायल हो गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. टोलो न्यूज़ ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 6 बजे हुआ और इस धमाके से कई कार्यालयों के भवन और घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
Sep 19, 2019 10:41 (IST)
देखें VIDEO: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बेंगलुरू में स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस में 30 मिनट की उड़ान पूरी हुई.


Sep 19, 2019 10:31 (IST)
मध्य प्रदेश : मुरैना के खो गांव में गुरुवार सुबह एक बस के एक दीवार से टकरा जाने की वजह से सात लोग ज़ख्मी हो गए हैं.

Sep 19, 2019 10:07 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल होने के बाद ही भारत से बातचीत : इमरान खान

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'कश्मीर मामले' को उठाने की प्रतिज्ञा लेते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर के विशेष दर्जे को बहाल करने तक भारत से बात करने का कोई फायदा नहीं है. 'डॉन न्यूज़' की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह बयान बुधवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर इंटीग्रेटेड ट्रांज़िट ट्रेड मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन करने के बाद मीडिया को दिया.
Sep 19, 2019 10:05 (IST)
देखें VIDEO: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरू में स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस में उड़ान भरी.

Sep 19, 2019 10:02 (IST)
शेयरों में गिरावट, BSE सेंसेक्स 227.94 अंक लुढ़का, 36,335.94 पर पहुंचा.

Sep 19, 2019 09:54 (IST)
अमेरिका में अगले हफ्ते दो बार होगी भारतीय PM नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात : शृंगला

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने एक हफ्ते से भी कम अंतराल पर दो बार मुलाकात कर सकते हैं. अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंधों में यह क्षमता है कि वह इस शताब्दी की 'परिभाषित करने वाली साझेदारी' बन जाएं.
Sep 19, 2019 09:49 (IST)
देखें VIDEO: बारिश के चलते गंगा और यमुना नदियों में जलस्तर बढ़ जाने की वजह से प्रयागराज के निचले इलाकों की इमारतों में पानी भर गया है.

Sep 19, 2019 09:37 (IST)
बेंगलुरू : स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस में उड़ान के लिए सवार हुए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.

Sep 19, 2019 09:33 (IST)
श्रीलंकाई नौसेना ने पांच भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

श्रीलंकाई नौसेना ने गुरुवार सुबह डेल्फ्ट आईलैंड के निकट पुदुक्कोट्टई जिले के जगतपट्टिनम में पांच भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया. पूछताछ जारी है.

Sep 19, 2019 08:25 (IST)
IIFA Awards 2019: बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'राजी' फिल्म को मिला
Sep 19, 2019 06:57 (IST)
मध्य प्रदेश: एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने बुधवार को भोपाल की तीन महिलाओं सहित चार लोगों को अधिकारियों और राजनेताओं को ब्लैकमेल करने के आरोप में हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि "पूछताछ चल रही है. इंदौर पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया था."
Sep 19, 2019 06:42 (IST)
आईफा अवार्ड 2019 में ईशान खट्टर को 'धड़क' फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू मेल और सारा अली खान को 'केदारनाथ' फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल घोषित किया गया.
Sep 19, 2019 06:38 (IST)
यूपी: रामपुर के हाजीपुरा मोहल्ले में दहेज की मांग को लेकर एक महिला और तीन माह की बेटी को उसके ससुराल वालों ने कथित रूप से जिंदा जला दिया. स्थानीय पुलिस अधिकारी अजय शर्मा ने कहा, "मामला दर्ज कर लिया गया है. परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जाएगी. आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है."
Sep 19, 2019 06:38 (IST)
आईफा अवॉर्ड 2019 में बेस्ट एक्टर के लिए रणवीर सिंह को 'पद्मावत' फिल्म के लिए चुना गया है.
Sep 19, 2019 06:38 (IST)
आईफा अवार्ड 2019 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट को 'राजी' फिल्म के लिए चुना गया है.
Sep 19, 2019 06:37 (IST)
आईफा अवार्ड 2019 में बेस्ट डायरेक्टर के लिए श्रीराम राघवन को 'अंधाधुन' फिल्म के लिए चुना गया. इस फिल्म में लीड एक्टर की भूमिका आयुष्मान खुराना ने निभाई थी.
Sep 19, 2019 06:37 (IST)
कर्नाटक: कालाबुरागी के अप्पा उद्यान में बागवानी विभाग ने 2-दिवसीय फलों और फूलों के शो का आयोजन किया.
Sep 19, 2019 06:37 (IST)
विशाखापत्तनम: आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को पादेरु में एक कार से 414 किलोग्राम भांग जब्त की, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.