NEWS FLASH: पश्चिम बंगाल: बीजेपी के 27 नाम तय, बाबुल सुप्रियो आसनसोल से ही लड़ेंगे चुनाव

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: पश्चिम बंगाल: बीजेपी के 27 नाम तय, बाबुल सुप्रियो आसनसोल से ही लड़ेंगे चुनाव

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को साम साढ़े चार बजे होली पर्व पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे एवं उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे. यह मैं भी चौकीदार (#MainBhiChowkidaar) अभियान के अंतर्गत की गई पहल की श्रृंखला का एक हिस्सा है. इसके तहत पीएम मोदी देशवासियों से बातचीत करेंगे. बीजेपी ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी है. बीजेपी ने कहा है कि इसी क्रम में पीएम मोदी 31 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के करीब 500 स्थानों पर उन “चौकीदारों” से बात करेंगे जो “मैं भी चौकीदार" अभियान से जुड़े हैं. पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन आम लोगों को पर्दे के पीछे से निकालकर एक नए भारत के ध्वजवाहक के रूप में लाना चाहते हैं. यह सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा पर अंत्योदय की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगी. बता दें कि वह बीते कुछ दिनों से गंगा यात्रा पर हैं. इस दौरान वह अलग-अलग जगहों पर रुक कर अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात भी कर रही हैं. 

Mar 20, 2019 23:23 (IST)
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी के 27 नाम तय हो गए हैं. बाबुल सुप्रियो आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की चुनान समिति में यह फैसला हुआ है.
Mar 20, 2019 21:57 (IST)
बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक आज भी चल रही है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में उत्तर प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल की सीटों और उम्मीदवारों को लेकर चर्चा चल रही है.
Mar 20, 2019 21:28 (IST)
लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को भाजपा के पूर्व सांसद उदय सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि बिहार की 40 में से 17 लोकसभा सीटें देकर भगवा पार्टी ने क्यों नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जदयू के सामने 'समर्पण' कर दिया.
Mar 20, 2019 18:00 (IST)
वेस्टमिंस्टर अदालत में नीरव मोदी की हुई पेशी, मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी.
Mar 20, 2019 17:50 (IST)
समझौता ब्लास्ट केस (Samjhauta Blast Case) में असीमानंद (Aseemanand) समेत चारों आरोपी को बरी कर दिया गया है. पंचकूला की विशेष एनआईए कोर्ट (NIA Court) ने सभी चारों आरोपी को मामले में बरी 
कर दिया. असीमानंद (Aseemanand News) के अलावा लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजेंद्र चौधरी मामले में बरी हो गए हैं.
Mar 20, 2019 17:31 (IST)
प्रियंका गांधी ने नीरव मोदी की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हए कहा कि ये उपलब्धि है? नीरव मोदी को जाने किसने दिया था?
Mar 20, 2019 17:26 (IST)
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'चौकीदार' को अपशब्द बोलकर कुछ लोग सभी चौकीदारों को संदेह के दायरे में ला रहे हैं.
Mar 20, 2019 16:52 (IST)
रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में याचिका दायर करने की मांग की है. 
Mar 20, 2019 16:44 (IST)
समझौता ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने पाकिस्तानी नागरिक राहिला वकील की अर्जी खारिज कर दी.
Mar 20, 2019 16:35 (IST)
जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामला: NIA कोर्ट ने ED को तीन दिन तक तिहाड़ जेल के अंदर अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की अनुमति दी.
Mar 20, 2019 15:20 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच गठबंधन हो गया है. दोनों पार्टियों के बीच हुए तालमेल के मुताबिक जम्मू और उधमपुर सीट पर कांग्रेस लड़ेगी तो श्रीनगर सीट पर नेशनल कांफ्रेंस लड़ेगी. नेशनल कांफ्रेस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इन तीन सीटों के अलावा दोनों पार्टियां अनंतनाग और बारामूला में दोस्ताना मुकाबला करेंगी तथा लद्दाख सीट को लेकर बातचीत चल रही है. 
Mar 20, 2019 15:00 (IST)
पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को इंग्लैंड में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. 
Mar 20, 2019 14:53 (IST)
बसपा के पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र आज बीजेपी में शामिल होंगे. वे अमेठी के मटियारी से हैं और लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि चंद्र प्रकाश जी का बीजेपी में स्वागत है. वे अमेठी के बड़े नेता है. वहीं, स्मृति इरानी ने कहा कि चंद्रप्रकाश जी बीजेपी सरकार द्वारा अमेठी में किये गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. 
Mar 20, 2019 14:18 (IST)
पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. उदय सिंह का कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. उदय सिंह पहले भी पूर्णिया सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. 
Mar 20, 2019 13:02 (IST)
गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बहुमत परीक्षण में सफल हुए.
Mar 20, 2019 12:36 (IST)
बसपा प्रमुख मायावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, कहा मैं कभी भी चुनकर जा सकती हूं.
Mar 20, 2019 12:04 (IST)
लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) नेता शरद यादव ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "महागठबंधन 22 मार्च को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार में सीट बंटवारे का ऐलान करेगा..."

Mar 20, 2019 11:53 (IST)
CRPF के महानिदेशक आरआर भटनागर ने बताया, पुलवामा आतंकवादी हमले के शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए CRPF के किसी कार्यालय में कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

Mar 20, 2019 11:49 (IST)
ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख नवीन पटनायक ने बुधवार को हिंजिली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया.

Mar 20, 2019 10:50 (IST)
भारत में कज़ाकिस्तान के राजदूत बुलात सारसेनबायेव ने अपने देश के राष्ट्रपति के इस्तीफे के बारे में कहा. "हम ज़ोर देकर कहते हैं कि राष्ट्रपति एन. नज़रबायेव के जाने के बाद भी कज़ाकिस्तान की विदेश नीति में कोई बदलाव नहीं होगा... कज़ाकिस्तान अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध है..."

Mar 20, 2019 10:46 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे गिरा रुपया

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने के बीच कच्चे तेल के चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे गिरकर 69.15 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
Mar 20, 2019 10:46 (IST)
मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहती, इस बारे में सोचती भी नहीं : पंकजा मुंडे

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि न वह मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं और न इसके बारे में सोचती हैं.
Mar 20, 2019 10:34 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान 'वंशवाद की राजनीति का सबसे बड़ा शिकार हमारी संस्थाएं हुईं' पर प्रतिक्रिया में कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "BJP ने योजनाबद्ध तरीके से पिछले पांच साल में मीडिया समेत सभी संस्थानों पर हमला किया... प्रधानमंत्री को यह सोचना बंद कर देना चाहिए कि लोग बेवकूफ हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि लोग इसके पीछे की सच्चाई देख सकते हैं..."

Mar 20, 2019 10:28 (IST)
'हिमालयन क्वीन' ट्रेन का डिब्बा पानीपत में पटरी से उतरा, यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली से कालका जा रही 'हिमालयन क्वीन' ट्रेन का एक डिब्बा हरियाणा के पानीपत जिले में बुधवार सुबह (6:49 बजे) पटरी से उतर गया. उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन का डिब्बा दिल्ली-अम्बाला मार्ग पर भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन के निकट पटरी से उतरा, और हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
Mar 20, 2019 10:14 (IST)
अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री के. वई ने नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) में शामिल होने पर कहा, "अगर BJP सही पार्टी होती, तो मैं उन्हीं के लिए काम कर रहा होता... BJP कहती है, उनके लिए देश पहले, पार्टी दूसरे नंबर पर, और व्यक्ति तीसरी प्राथमिकता है, लेकिन वह वंशवाद की राजनीति कर रहे हैं... यह (अरुणाचल प्रदेश) धर्मनिरपेक्ष राज्य है, लेकिन BJP धर्म-विरोधी पार्टी है..."

Mar 20, 2019 10:05 (IST)
नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) के राष्ट्रीय महासचिव थॉमस संगमा ने कहा, "आठ मौजूदा विधायकों-मंत्रियों का अपनी पार्टी में स्वागत कर बेहद खुश हूं... NPP किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी... BJP की विचारधारा सही नहीं है... वह धर्मनिरपेक्ष पार्टी नहीं है..."

Mar 20, 2019 09:03 (IST)
महाराष्ट्र : औरंगाबाद में मेनहोल की सफाई करने उतरे 3 किसानों की जहरीली गैस से घुटकर मौत हो गई, जबकि एक किसान अभी भी लापता है.
Mar 20, 2019 08:35 (IST)
पंजाब : पटियाला पुलिस ने एक गाड़ी से 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट बरामद किये हैं. साथ ही चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख रुपये कैश और एक पिस्टल व कारतूस भी बरामद किया गया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
Mar 20, 2019 06:58 (IST)
कर्नाटक के धारवाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां कुमारेश्वर नगर में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. इसमें दबकर 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका है. NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं. अब तक 37 लोगों को बचाया जा चुका है.
Mar 20, 2019 01:38 (IST)
पीएम मोदी की अध्यक्षता में चल रही बीजेपी की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. इस दौरान पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की. 

Mar 20, 2019 00:42 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को साम साढ़े चार बजे होली पर्व पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे एवं उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे. यह मैं भी चौकीदार (#MainBhiChowkidaar) अभियान के अंतर्गत की गई पहल की श्रृंखला का एक हिस्सा है.