NEWS FLASH: बेंगलुरु : गोविंदापुरा में एचकेबीके कॉलेज के पास एक दुकान में फटा सिलेंडर, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: बेंगलुरु : गोविंदापुरा में एचकेबीके कॉलेज के पास एक दुकान में फटा सिलेंडर, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 06, 2019 22:26 (IST)
उन्नाव बलात्कार कांड : पीड़िता का एम्स जाकर बयान दर्ज करेंगे जज, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा.
Sep 06, 2019 21:14 (IST)
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्‍यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

Sep 06, 2019 19:12 (IST)
एकनाथ गायकवाड़ को मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाया गया. उन्‍होंने मिलिंद देवड़ा की जगह ली.

Sep 06, 2019 19:01 (IST)
तेल कंपनियों ने हैदराबाद और रायपुर में एयर इंडिया को ईंधन आपूर्ति रोकने की पहल को फिलहाल टाल दिया लेकिन छह स्थानों पर ईंधन आपूर्ति पर लगी मौजूदा रोक जारी रहेगी : एयर इंडिया प्रवक्ता.

Sep 06, 2019 18:33 (IST)
बेंगलुरु : गोविंदापुरा में एचकेबीके कॉलेज के पास एक दुकान में फटा सिलेंडर, किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

Sep 06, 2019 18:29 (IST)
कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने 12 सितंबर को पार्टी की महासचिवों, राज्‍य प्रमुखों व राज्‍यों के विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई.

Sep 06, 2019 17:53 (IST)
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि उनसे यह पूछताछ विदेशी मुद्रा विनिमय कानूनों के कथित उल्लंघन मामले में की गयी है.

Sep 05, 2019 22:05 (IST)
अहमदाबाद में तीन मंजिला रिहायशी इमारत के ढहने से बुजुर्ग दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इमारत में रहने वाले कुछ और लोगों के अब भी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है.
Sep 05, 2019 21:42 (IST)
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में गाय के दूध के दाम दो रुपये बढ़ाकर 44 रुपये प्रति लीटर किए. यह वृद्धि शुक्रवार से लागू होगी.
Sep 05, 2019 19:34 (IST)
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि पी चिदंबरम जेल नंबर-7 में रखे जाएंगे. जेल नंबर 7 एक अलग सेल है. उन्होंने बताया कि जेल में उन्हें रोटी, दाल और सब्जी दी जाएगी. साथ ही उन्हें वेस्टर्न टॉयलेट भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Sep 05, 2019 17:25 (IST)
एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने 100 कमांडो तैनात किए, घुसपैठ की साजिश.
Sep 05, 2019 16:31 (IST)
अगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की अदालत ने रतुल पुरी को 6 दिन के लिए ED रिमांड में भेजा.
Sep 05, 2019 16:28 (IST)
CBI कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा.
Sep 05, 2019 12:35 (IST)
नाबालिग बच्ची के यौन शोषण के आरोपी स्विमिंग कोच को पूरे भारत में कहीं नौकरी न दी जाए : किरेन रिजिजू

गोवा से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि नाबालिग लड़की का कथित तौर पर यौन शोषण करने के कारण बर्खास्त किए गए गोवा के मुख्य स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली को पूरे भारत में कहीं नौकरी न दी जाए. रिजिजू ने ट्वीट किया, "मैंने घटना के बारे में पूरी जानकारी ली है... गोवा स्विमिंग एसोसिएशन ने कोच सुरजीत गांगुली के अनुबंध को समाप्त कर दिया है. मैं स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहा हूं कि इस कोच को पूरे भारत में कहीं भी नौकरी न दी जाए... यह सभी फेडरेशनों पर लागू होता है..."
Sep 05, 2019 11:00 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों की तेजी से निवेशकों में उत्साह के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 71.85 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. रुपया बुधवार को 72.12 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
Sep 05, 2019 10:59 (IST)
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच तेल एवं गैस, बिजली तथा धातु कंपनियों की तेजी के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक की बढ़त में रहा. BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक समय 167 अंक की बढ़त में रहा, हालांकि बाद में तेजी पर कुछ लगाम लगी और सेंसेक्स 96.97 अंक की बढ़त के साथ 36,821.71 अंक पर आ गया. इस तरह NSE का निफ्टी भी 34.70 अंक की बढ़त के साथ 10,879.35 अंक पर चल रहा था.
Sep 05, 2019 10:39 (IST)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "हम दुनियाभर में अब भी सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं... सारी दुनिया मंदी का सामना कर रही है, तो स्वाभाविक है कि हम (भारत) भी इसका असर झेल रहे हैं..."

Sep 05, 2019 10:39 (IST)
पी. चिदम्बरम को सुप्रीम कोर्ट से झटका, ED मामले में अग्रिम ज़मानत देने से इंकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम को सुप्रीम कोर्ट ने ज़ोरदार झटका देते हुए INX मीडिया केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले में अग्रिम ज़मानत देने से इंकार करने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया है. इस फैसले से ED द्वारा चिदम्बरम को गिरफ्तार किए जाने का रास्ता साफ हो गया है.
Sep 05, 2019 10:31 (IST)
महाराष्ट्र : पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में बुधवार शाम को एक गटर में गिर जाने से छह-वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. उसका शव देर रात निकाला गया.

Sep 05, 2019 09:46 (IST)
भारत में नए UAPA कानून के तहत मसूद अज़हर, हाफिज़ सईद, दाऊद इब्राहीम तथा ज़की-उर-रहमान लखवी को आतंकवादी घोषित किए जाने की अमेरिका ने 'सराहना' की.
Sep 05, 2019 09:30 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : पंजाब में पटाखा फैक्टरी में हुआ हादसा दिल को दहलाने वाला है. बहुत पीड़ा महसूस कर रहा हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

Sep 05, 2019 08:45 (IST)
मुंबई में कई जगहों पर पानी का स्तर कम हुआ, एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट रखा गया
Sep 05, 2019 06:59 (IST)
अभिषेक वर्मा और दीपक कुमार के दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचते ही प्रशंसकों ने उन्हें माला पहनाया. अभिषेक ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीता और दीपक ने ब्राजील के रियो में हुए अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता.
Sep 05, 2019 06:59 (IST)
रूस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से व्लादिवोस्तोक में मुलाकात की.
Sep 05, 2019 06:59 (IST)
दिल्ली में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, कश्मीर में जो चल रहा है वह हमारे लोकतंत्र का द्रोह है. आपने संविधान की आत्मा को विकृत कर दिया है, आप आगे बढ़ गए हैं और राज्य की स्थिति को उसके चुने हुए विधायिका से परामर्श किए बिना बदल दिया है, जिसे आपने निलंबित कर दिया है.
Sep 05, 2019 06:59 (IST)

बहरीन के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि तूफान डोरियन की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई है: समाचार एजेंसी एएफपी
Sep 05, 2019 06:58 (IST)
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने बताया, भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर गुरुवार को (5 सितंबर) मुंबई, ठाणे और कोंकण क्षेत्र के सभी स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित किया गया.
Sep 05, 2019 06:58 (IST)
बृहन्मुंबई नगर निगम के एडिशनल मुंशीपल कमीश्नर ए जरहाद ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास मनोहरदास स्कूल का दौरा किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बारिश के कारण फंसे हुए मुंबईकरों के लोगों को उचित देखभाल मिल सके. बीएमसी ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत स्कूलों को आश्रयों के रूप में घोषित किया.
Sep 05, 2019 06:58 (IST)
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिला स्थित थुम्मलगुंटा गांव में 2 लाख चूड़ियों के साथ भगवान गणेश की 30 फीट लंबी मूर्ति बनी है. त्योहार के बाद इस मूर्ति को विसर्जित नहीं किया जाएगा, इसके बजाय पड़ोस में महिलाओं को चूड़ियां वितरित की जाएंगी.
Sep 05, 2019 06:58 (IST)
बिहार के दरभंगा में बुधवार की देर रात दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Sep 05, 2019 04:02 (IST)
मुंबई: शहर में भारी वर्षा के बाद वडाला रोड रेलवे स्टेशन के पास जल-जमाव.
Sep 05, 2019 02:39 (IST)
मुंबई के दादर में प्राइवेट बस सेवा दोबार शरू हो गई है. भारी बारिश के बाद यहां काफी पानी भर गया था, जिसके बाद प्राइवेट बस सेवा रोक दी गई थी.
Sep 05, 2019 01:03 (IST)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्जिट पर शिकस्त के बाद देश में समय से पहले चुनाव कराने के लिए मतदान की मांग की.
Sep 05, 2019 00:24 (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के लिए बृहस्पतिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होगा और उच्चतम न्यायालय में उनके भविष्य का फैसला होगा जो दिल्ली उच्च न्यायालय के एक फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर फैसला सुनाने वाला है. उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था.