NEWS FLASH: कांग्रेस ने केरल और महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH:  कांग्रेस ने केरल और महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं. इस दौरान वह अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा भी जाएंगे. राहुल गांधी अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस के चुनावी अभियान की भी शुरुआत करेंगे. इस दौरान ईटानगर में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को मिर्जापुर में रोड शो करने के साथ-साथ जन सभा को भी संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगी. उधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव चुनाव के मद्देनजर राज्य में कई जनसभा आयोजित करेंगे. इस दौरान वह पार्टी का काडर से भी मिलेंगे. वहीं, प्रमोद सावंत ने गोवा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर सोमवार देर रात राजभवन में शपथ ली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. बता दें कि प्रमोद सावंत ने मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद यह पद संभाला है. 

Mar 19, 2019 23:35 (IST)
कांग्रेस ने केरल और महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की. केरल के लिए दो और महाराष्ट्र के लिए 7 नामों की घोषणा की गई है. कांग्रेस पार्टी अब तक  146 उम्मीदवारों का नाम घोषित कर चुकी है.
Mar 19, 2019 21:37 (IST)
जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष (Justice Pinaki Chandra Ghose) देश के पहले लोकपाल (Lokpal) बन गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष (Pinaki Chandra Ghose) को देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया.
Mar 19, 2019 21:29 (IST)
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सभी मौजूदा बीजेपी सांसदों का टिकट कटा है.
Mar 19, 2019 19:47 (IST)
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू. पीएम नरेंद्र मोदी भी बैठक में पहुंचे. आज जारी हो सकती है लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट.
Mar 19, 2019 18:06 (IST)
लोकसभा चुनाव के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने तमिलनाडु, असम और पश्चिम बंगाल के लिए 7 उम्मीदवारों की सूची जारी की.<
Mar 19, 2019 18:03 (IST)
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि हमसे जो हो सकता है हम वो कर रहे हैं, लेकिन इसमें थोड़ा समय लग सकता है.
Mar 19, 2019 17:58 (IST)
कर्नाटक के धारवाड़ में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं, 6 लोगों के घायल होने की खबर है. 40 से ज्यादा लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. कर्नाटक पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है.
Mar 19, 2019 17:39 (IST)
DMRC ने कहा कि 21 मार्च को होली के त्योहार पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
Mar 19, 2019 17:33 (IST)
पुलवामा आतंकी हमले के कारण गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस साल नहीं मनाएंगे होली का त्योहार.
Mar 19, 2019 16:34 (IST)
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्तों सुशील चंद्र तथा अशोक लवासा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सोशल मीडिया कॉन्टेंट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

Mar 19, 2019 16:31 (IST)
कर्नाटक : धारवाड़ के कुमारेश्वर नगर में एक निर्माणाधीन इमारत के गिर जाने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है. तलाश एवं बचाव अभियान जारी है.

Mar 19, 2019 16:25 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मोहम्मद शफी शाह और हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के छह अन्य आतंकवादियों की 13 संपत्तियों को ज़ब्त कर लिया है, जिनकी कीमत 1.22 करोड़ आंकी गई है.

Mar 19, 2019 15:59 (IST)
ऊंचाई पर बंद हुए शेयर बाज़ार. BSE सेंसेक्स में 268 अंक के लाभ के साथ कारोबार हुआ खत्म, NSE निफ्टी भी 11,532 पर हुआ बंद.
Mar 19, 2019 15:49 (IST)
जबलपुर हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें NEET PG काउंसिलिंग में OBC समुदाय का आरक्षण बढ़ाकर 27 फीसदी किया गया था.

Mar 19, 2019 15:48 (IST)
महाराष्ट्र : बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने कटोल विधानसभा क्षेत्र में अगले माह होने वाले उपचुनाव को रोक दिया है.

Mar 19, 2019 15:39 (IST)
मुंबई में पुल गिरने का मामला : मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने ऑडिटर नीरज देसाई को 25 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में सौंपा.

Mar 19, 2019 15:28 (IST)
उत्तर प्रदेश में तीन कारों से 22 किलो चांदी, 11 लाख की नकदी बरामद

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले में एक कार की तलाशी में 22 किलो चांदी के आभूषण और दो अन्य कारों से 11 लाख की नकदी जब्त की गई है. उपजिलाधिकारी आईके द्विवेदी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Mar 19, 2019 15:26 (IST)
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने नवाज़ शरीफ की जमानत याचिका पर फैसला 26 मार्च तक टाला

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की चिकित्सकीय आधार पर जमानत का अनुरोध करने वाली याचिका पर फैसला 26 मार्च तक टाल दिया है.
Mar 19, 2019 15:25 (IST)
देखें VIDEO: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में विंध्यवासिनी देवी मंदिर पर मंगलवार को कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी के पहुंचने पर 'मोदी मोदी' के नारे सुने गए.

Mar 19, 2019 15:09 (IST)
जनता दल सेक्युलर के प्रमुख तथा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने बेंगलुरू में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महागठबंधन के विचार का मज़ाक उड़ाते हैं, लेकिन वे खुद कई राज्यों में गठबंधन सरकारें चला रहे हैं... हम यह चुनाव जीतकर BJP को जवाब देंगे..."

Mar 19, 2019 15:05 (IST)
शिवपाल यादव ने अपने राजनीतिक दल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के 31 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. शिवपाल यादव खुद फ़िरोज़ाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां उनका मुकाबला अपने भतीजे, यानी प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव से होगा, जो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं.
Mar 19, 2019 14:45 (IST)
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की FIR दर्ज

रांची से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, IIM, रांची के दीक्षांत समारोह में पांच और वर्ष के लिए अपनी सरकार के लिए छात्रों का आशीर्वाद मांगने के मुद्दे पर केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Mar 19, 2019 14:30 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम छूट 25 मार्च तक बढ़ाई.

Mar 19, 2019 14:19 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी पर जवाब दाखिल कर दिया है. ED का कहना है कि उन्हें रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की इजाज़त दी जानी चाहिए, क्योंकि रॉबर्ट वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. बहस 25 मार्च को होगी.

Mar 19, 2019 14:11 (IST)
राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने GST काउंसिल की बैठक के बाद बताया, सभी मौजूदा रिहायशी निर्माण परियोजनाओं में बिल्डरों के पास विकल्प होगा कि वे पुरानी (जहां 12 तथा आठ फीसदी की दरें लागू हैं) या नई योजना (जहां GST के तहत पांच तथा एक फीसदी की दरे लागू हैं) के बीच चुन सकेंगे. सभी नई रिहायशी इमारतों, जिनका निर्माण 1 अप्रैल के बाद शुरू होगा, में GST की नई घटी हुई दरें ही लागू होंगी.
Mar 19, 2019 14:06 (IST)
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को देशभर में 500 स्थानों पर बैठे उन लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये बातचीत करेंगे, जिन्होंने 'मैं भी चौकीदार' कैम्पेन के प्रति समर्थन व्यक्त किया है..."

Mar 19, 2019 14:01 (IST)
उत्तर प्रदेश के संभल में ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की टक्कर, तीन की मौत

संभल (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, रजपुरा क्षेत्र में एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने मंगलवार को दी.
Mar 19, 2019 13:52 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) तथा बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ उत्तर प्रदेश में मिलकर लड़ रहे राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राज्य की तीन संसदीय सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह मुज़़फ़्फ़रनगर, उनके पुत्र जयंत चौधरी बागपत तथा नरेंद्र सिंह मथुरा सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं.

Mar 19, 2019 13:49 (IST)
छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया है.

Mar 19, 2019 13:46 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 12 बजे ड्रामा करके GST लागू किया... 2019 में हमारी सरकार बनते ही 'गब्बर सिंह टैक्स' को हटाकर GST दे देंगे..."
Mar 19, 2019 13:39 (IST)
इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने बताया, इनकम टैक्स विभाग मंगलवार को BSP प्रमुख मायावती के करीबी माने जाने वाले नेतराम की संपत्तियां ज़ब्त करने वाला है. इनकम टैक्स विभाग नेतराम से जुड़ी लगभग 20 संपत्तियों को ज़ब्त करेगा. ये संपत्तियां दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और नोएडा में हैं.

इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने बताया, पिछले हफ्ते मारे गए छापों के दौरान इनकम टैक्स विभाग को इन संपत्तियों से 100 करोड़ मूल्य के काग़ज़ात मिले, लेकिन इन 20 संपत्तियों की असल कीमत लगभग 225 करोड़ रुपये है. इनकम टैक्स विभाग इन संपत्तियों को आईटी एक्ट की धारा 132 (9) के तहत ज़ब्त करेगा.

Mar 19, 2019 13:21 (IST)
गोवा के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रमोद सावंत ने कहा, "कल (बुधवार) हम फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे... सरकार में दो उपमुख्यमंत्री - विजय सरदेसाई तथा सुदिन धवलीकर - होंगे... और मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि सात दिन के शोककाल के दौरान न मुझे बधाई दें, न फूलों से मेरा स्वागत करें..."

Mar 19, 2019 13:15 (IST)
रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर हमला, कहा- 'मैं भी चौकीदार' जन आंदोलन बना, एक करोड़ लोगों ने प्रतिज्ञा ली
Mar 19, 2019 12:52 (IST)
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, "नागरिक उड्डयन सचिव को जेट एयरवेज़ द्वारा उड़ानें बंद कर दिए जाने, एडवांस बुकिंग, कैन्सिलेशन, रिफंड और सुरक्षा मुद्दों पर आपातकालीन बैठक करने का निर्देश दिया है..."

Mar 19, 2019 12:50 (IST)
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई में पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करते वक्त कहा, "राजीव गांधी हत्याकांड के सात कैदियों को मानवता के आधार पर रिहा किया जाएगा..."

Mar 19, 2019 12:44 (IST)
AAP-कांग्रेस गठबंधन को लेकर शीला दीक्षित के आवास पर जारी बैठक खत्म हो गई है. बैठक में तय किया गया कि सभी नेता राहुल गांधी से मिलेंगे और स्थिति साफ करने को कहेंगे. 
Mar 19, 2019 11:51 (IST)
देखें VIDEO: कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दो साल पूरे होने के बारे में भदोही में कहा, "रिपोर्ट कार्ड, प्रचार - सुनने में सब कुछ अच्छा लगता है, लेकिन ज़मीन पर कुछ नहीं दिखता... मैं रोज़ाना लोगों से मिल रही हूं, सभी लोग तकलीफ में हैं..."

Mar 19, 2019 11:47 (IST)
संयुक्त राष्ट्र को 2018 में यौन शोषण, दुर्व्यवहार की 259 शिकायतें मिलीं

संयुक्त राष्ट्र से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र को 2018 में यौन शोषण और दुर्व्यवहार के ऐसे 259 मामलों की शिकायतें मिलीं, जिनमें इसकी एजेंसियों और इससे संबद्ध संगठनों में काम करने वाले कर्मचारी शामिल थे. वर्ष 2017 के मुकाबले 2018 में ऐसी घटनाओं में 100 से ज्यादा की वृद्धि हुई है.
Mar 19, 2019 11:45 (IST)
कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा ने भदोही में सीता समाहित स्थल में प्रार्थना की.

Mar 19, 2019 11:44 (IST)
पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भदोही में कहा, "'उन्होंने 70 साल में क्या किया...?' इस तर्क की एक्सपायरी डेट आ गई है... अब उन्हें (BJP वालों को) यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपनी सरकार के पांच सालों में क्या किया..."

Mar 19, 2019 11:40 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन करवाने की खातिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार मध्यस्थता की कोशिश कर रहे हैं. शरद पवार ने मंगलवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद AAP सांसद संजय सिंह से भी मुलाकात की.
Mar 19, 2019 11:36 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर कहा, "आज़ादी के बाद अधिकतर समय कांग्रेस ने ही राज्य पर शासन किया, और बदले में राज्य को 'बीमारू' दर्जा दिलवाया..."

Mar 19, 2019 11:35 (IST)
देखें VIDEO: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के निवासी इरफान रमज़ान शेख को शौर्य चक्र से सम्मानित किया. इरफान रमज़ान शेख ने वर्ष 2017 में 14 साल की उम्र में उसके घर पर तीन आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले को नाकाम किया था.

Mar 19, 2019 11:11 (IST)
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत गोवा के विकास को बढ़ावा देंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को शुभकामनाएं दीं और ट्वीट कर विश्वास जताया कि वह राज्य के विकास को बढ़ावा देंगे.
Mar 19, 2019 10:56 (IST)
दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट को अपने नेतृत्व में जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद-विरोधी ऑपरेशनों के सफल संचालन के लिए उत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया.

Mar 19, 2019 10:52 (IST)
दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को CRPF के कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार पांडा को जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद-विरोधी ऑपरेशनों में बहादुरी दिखाने के लिए (मरणोपरांत) कीर्ति चक्र से सम्मानित किया. पुरस्कार शहीद की पत्नी ने ग्रहण किया.

Mar 19, 2019 10:49 (IST)
दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को भारतीय सेना के शहीद सिपाही विजय कुमार को जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद-विरोधी ऑपरेशनों में बहादुरी दिखाने के लिए (मरणोपरांत) कीर्ति चक्र से सम्मानित किया. पुरस्कार शहीद की पत्नी ने ग्रहण किया.

Mar 19, 2019 10:45 (IST)
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मंगलवार को गुरुग्राम में CRPF की 80वीं वर्षगांठ परेड के अवसर पर कहा, "जब भी हम किसी बैठक में इस बात पर चर्चा करते हैं कि किस बल को भेजा जाना चाहिए, कितनी बटालियन भेजी जानी चाहिए, हम कहते हैं, CRPF को भेजिए, यह विश्वसनीय बल है, हम उन पर पूरा भरोसा कर सकते हैं... ऐसी विश्वसनीयता हासिल करने में सालों लगते हैं..."

Mar 19, 2019 10:41 (IST)
भारतीय सेना के सिपाही विजय कुमार तथा CRPF के कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार पांडा को जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद-विरोधी ऑपरेशनों में बहादुरी दिखाने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित (मरणोपरांत) किया जाएगा.

Mar 19, 2019 10:41 (IST)
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट को अपने नेतृत्व में जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद-विरोधी ऑपरेशनों के सफल संचालन के लिए उत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा.

Mar 19, 2019 10:36 (IST)
मोज़ाम्बीक में तूफान से 1,000 से ज़्यादा लोगों के मरने की आशंका

बेइरा से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, मोज़ाम्बीक में पिछले सप्ताह आए तूफान में 1,000 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है, वहीं, पड़ोसी ज़िम्बाब्वे में तूफान के चलते दर्जनों लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग लापता हैं.
Mar 19, 2019 10:29 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा, "दो साल के हमारे कार्यकाल में कोई भी दंगे नहीं हुए..."
Mar 19, 2019 10:29 (IST)
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मंगलवार को गुरुग्राम में CRPF की 80वीं वर्षगांठ परेड के अवसर पर कहा, "मैं उन 40 बहादुर CRPF जवानों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं, जिन्होंने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में देश के लिए जान न्योछावर कर दी थी... देश उस कुर्बानी को भूला नहीं है, कभी भूलेगा भी नहीं..."

Mar 19, 2019 10:26 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा, "24 महीनों में हम उत्तर प्रदेश को दिक्कतों से उबारने में सफल रहे..."
Mar 19, 2019 10:25 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा, "पिछली सरकारों में किसानों ने बहुत दुःख उठाए..."
Mar 19, 2019 10:24 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा, "BSP और SP के राज में उत्तर प्रदेश में माफिया राज स्थापित हो गया था..."
Mar 19, 2019 10:24 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा, "कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को 'बीमारू' राज्य बना दिया था..."
Mar 19, 2019 10:19 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा, "अपनी सरकार के दो साल के 'सफलतम' कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड आपके समक्ष पेश कर रहा हूं..."

Mar 19, 2019 09:59 (IST)
हरियाणा : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मंगलवार को गुरुग्राम में CRPF की 80वीं वर्षगांठ परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

Mar 19, 2019 09:38 (IST)
DGCA के सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में इस तरह की अटकलबाज़ी हो रही है कि DGCA ने जेट एयरवेज़ द्वारा बड़ी तादाद में उड़ानें रद्द कर देने तथा पाकिस्तान का वायुक्षेत्र बंद कर दिए जाने के मद्देनज़र हवाई किराया बढ़ाने पर चर्चा के लिए सभी एयरलाइनों की बैठक बुलाई है. यह ख़बर गलत है.

Mar 19, 2019 09:36 (IST)
चुनाव आयोग मंगलवार को सोशल मीडिया कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया कन्टेंट पर, विशेष रूप से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के बाद, चर्चा करेगा.

Mar 19, 2019 09:34 (IST)
हैती की संसद ने अविश्वासमत में प्रधानमंत्री को पद से हटाया

पोर्ट ओ प्रिंस से समाचार एजेंसी AP के अनुसार, हैती की संसद ने अविश्वासमत के दौरान प्रधानमंत्री हेनरी सिंट को अपदस्थ कर दिया है. देश में बढ़ती महंगाई और बिजली गुल होने जैसी समस्याओं के चलते विपक्ष की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे, जिससे देश की व्यवस्था लगभग पंगु हो गई थी.
Mar 19, 2019 09:25 (IST)
दिल्ली : वेलकम इलाके में सोमवार रात को एक विवाह समारोह के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में एक शख्स ज़ख्मी हुआ है. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

Mar 19, 2019 08:58 (IST)
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन. अखनूर सेक्टर में पूरी रात जारी रही फायरिंग.
Mar 19, 2019 07:49 (IST)
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, प्रियंका गांधी की बोट यात्रा सिर्फ वोट के लिए है. वे सिर्फ चुनाव के समय आते हैं, पिकनिक मनाते हैं और चले जाते हैं. फिर 5 साल बाद ही नजर आते हैं.
Mar 19, 2019 07:01 (IST)
आंध्र प्रदेश : टीडीपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक के. श्रीनिवास विजयवाड़ा, गल्ला जयदेव गुंटूर और एन शिवप्रसाद चित्तूर से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए भी 36 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
Mar 19, 2019 01:49 (IST)
प्रमोद सावंत ने ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. 
Mar 19, 2019 00:49 (IST)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को मिर्जापुर में रोड शो करने के साथ-साथ जन सभा को भी संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगी.