NEWS FLASH: बांग्लादेश के आम चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की जीत

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: बांग्लादेश के आम चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की जीत

ब्रेकिंग न्यूज.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को 51 वीं बार मन की बात करेंगे. वर्ष 2018 में मन की बात का उनका आखिरी कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री मोदी अपने इस कार्यक्रम में जनता के सुझावों पर चर्चा करते हैं. हर बार मन की बात से पहले पीएम मोदी जनता से विभिन्न विषयों पर राय मांगते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंडमान और निकोबार द्वीप का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. पंजाब में पंचायत चुनाव का भी आयोजन होगा. वहीं आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन है. बांग्लादेश में आज आम चुनाव होंगे. 

Dec 30, 2018 23:04 (IST)
बांग्लोदश के आम चुनाव में शेख हसीना की सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग की जीत हुई है. विपक्षी गठबंधन ने लगाए धांधली के आरोप. जल्द से जल्द फिर चुनाव कराने की मांग.
Dec 30, 2018 21:46 (IST)
31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एग्जिट बंद रहेगा. वहीं, इंटरचेंज सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मेट्रो स्टेशन में एंट्री भी खुली रहेगी.
Dec 30, 2018 17:28 (IST)
बांग्लादेश में नई सरकार चुनने के लिए रविवार को मतदान संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री शेख हसीना नीत सत्तारूढ़ अवामी लीग द्वारा धांधली के आरोपों के बीच चुनावी हिंसा में 11 लोगों की मौत हो गई. मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहा. नतीजे 24 घंटे के भीतर घोषित होंगे.
Dec 30, 2018 16:36 (IST)
श्रीनगर में संदिग्ध आतंकवादियों ने कांग्रेस MLC के घर से हथियार लूटे, पुलिस ने जारी किया अलर्ट
Dec 30, 2018 15:55 (IST)
फिल्मकार मृणाल सेन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया, कहा : देश उनका आभारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जाने-माने फिल्मकार मृणाल सेन के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि कुछ सर्वाधिक यादगार फिल्में देने के लिये देश उनका कृतज्ञ है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ''हमारा देश कुछ सर्वाधिक यादगार फिल्में देने के लिये उनका आभारी है। जिस कौशल और संवेदनशीलता से उन्होंने फिल्में बनाईं वह गौर करने लायक है। उनकी समृद्ध कृतियों की विभिन्न पीढ़ियों के लोग प्रशंसा करते हैं। उनके निधन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.''
Dec 30, 2018 15:15 (IST)
विचारों और लोगों का संगम होगा गठबंधन, जल्द आएगा सामने: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में बसपा के साथ गठबंधन को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि विचारों और लोगों का 'संगम' रूपी यह गठबंधन बहुत जल्द सामने आ जाएगा. 
Dec 30, 2018 14:55 (IST)
गाजीपुर में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मुझे विश्वास है सीएम जरूर एक्शन लेंगे : उदित राज
Dec 30, 2018 14:15 (IST)
 नोएडा में उबर कैब चालक का लहूलुहान शव उसकी कार में मिला 

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रविवार की सुबह एक उबर कैब चालक का लहूलुहान शव उसकी कार में मिला है. पुलिस उपाधीक्षक (नगर, प्रथम) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 41 के मंदिर के पास उबर कैब में एक व्यक्ति लहूलुहान पड़ा है. 
Dec 30, 2018 13:54 (IST)
बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, 31 दिसंबर को संसद में मौजूद रहने को कहा
Dec 30, 2018 13:51 (IST)
कर्नाटक के गदग जिले में दो कारें टकराईं, 6 की मौत और 4 लोग घायल
Dec 30, 2018 13:33 (IST)
गाजीपुर में पत्थरबाजी : अखिलेश यादव ने कहा- ऐसी घटनाएं इसलिए होती हैं क्योंकि सीएम की एक ही भाषा है ठोक दो, कभी पुलिस तो कभी जनता नहीं समझ पाती ठोकना किसे है
Dec 30, 2018 13:09 (IST)
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्माता मृणाल सेन का 95 साल की उम्र में निधन
Dec 30, 2018 12:26 (IST)
अगस्ता-वेस्टलैंड : कपिल सिब्बल ने कहा- एक सरकारी वकील जो ईडी और सीबीआई का प्रतिनिधित्व कर रहे हों, वह कोर्ट में राजनीति कैसे कर सकते हैं
Dec 30, 2018 11:52 (IST)
लगातार चौथे दिन पेट्रोल, डीजल के दाम में कटौती

पेट्रोल और डीजल के दाम रविवार को लगातार चौथे दिन घटने से उपभोक्ताओं को राहत मिली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इस महीने आई भारी गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे, जबकि मुंबई में 24 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं. 
Dec 30, 2018 11:37 (IST)

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पत्थरबाजी के दौरान हुई कांस्टेबल सुरेश वत्स की मौत के मामले में 11 लोगों को किया गया गिरफ्तार
Dec 30, 2018 11:23 (IST)
'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना शुरू हुई, हर गांव में बिजली पहुंची 

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर की एजेंसियां मान रही हैं कि भारत अपने नागरिकों को गरीबी से बाहर निकाल रहा है.
Dec 30, 2018 11:05 (IST)
पंजाब पंचायत चुनाव : 10 बजे तक लुधियाना में 13.40 फीसदी और मोगा में 12 फीसदी मतदान दर्ज हुए
Dec 30, 2018 10:41 (IST)
अंडमान निकोबार द्वीप समूह पहुंचे पीएम मोदी, 2004 में आई सुनामी में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
Dec 30, 2018 10:13 (IST)
जम्मू के रत्नूचक मिलिट्री स्टेशन पर रात 2 बजे जवानों और 2 अज्ञात लोगों के बीच हुई फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी
Dec 30, 2018 09:50 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांस्टेबल पर महिला सिपाही ने लगाया रेप का आरोप, मामले की जांच जारी, आरोपी निलंबित
Dec 30, 2018 09:31 (IST)
कोहरे के चलते धीमी हुई रफ्तार, दिल्ली आने वाली 10 ट्रेनें लेट
Dec 30, 2018 08:58 (IST)
गाजीपुर : पथराव में हुई कांस्टेबल की मौत के मामले में 32 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया
 मुकदमा
 

आपको बता दें कि पीएम की रैली में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी का आरोप लगा है.
Dec 30, 2018 08:39 (IST)
हम अब ट्रॉफी जीतेंगे, हमें विश्वास था कि ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं : विराट कोहली
Dec 30, 2018 08:26 (IST)
पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान शुरू
Dec 30, 2018 08:22 (IST)
NEWS FLASH:  Ind vs Aus: मेलबर्न टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मिला मैन ऑफ द मैच. बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट लिए और दूसरी पारी में तीन विकेट लिये. भारत की इस सीरीज में 2 -1 से आगे चल रही है.
Dec 30, 2018 07:31 (IST)
बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों ने हमला करके काफी हंगामा मचाया है. चार बसों में आग लगा दी गई और इलाके में 100 से ज्यादा राउंड की फायरिंग की. गोलीबारी में एक की मौत हो गई है. घटना के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए.
Dec 30, 2018 05:12 (IST)
मुंबई के साधना इंडस्ट्रियल एस्टेट वर्ली में ग्राउंड फ्लोर पर रखे दवाओं और रसायनों के भंडार में लगी आग. काफी प्रयास के बाद आग पर पाया जा सका काबू.
Dec 30, 2018 05:05 (IST)
बारिश के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में पड़ा खलल. खेल शुरू होने में देरी.