NEWS FLASH: जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 14, 2019 22:05 (IST)
जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने राजस्थान के ट्रक को निशाना बनाया. आतंकियों ने ड्राइवर शरीफ खान की गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं बाग मालिक की पिटाई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
Oct 14, 2019 18:40 (IST)
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह धन शोधन के एक मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा.
Oct 14, 2019 18:06 (IST)
खुदरा महंगाई दर सितंबर माह में बढ़कर 3.99 प्रतिशत पर पहुंची, अगस्त 2019 में यह 3.21 प्रतिशत थी.
Oct 14, 2019 17:14 (IST)
मुंबई की एक अदालत ने PMC बैंक घोटाले मामले में सोमवार को हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राकेश कुमार वाधवन तथा उनके बेटे सारंग वाधावन और बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह की पुलिस हिरासत 16 अक्टूबर तक बढ़ा दी.
Oct 14, 2019 16:17 (IST)
हरियाणा ने नूंह में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और RSS पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी, अंबानी और अडाणी का 'लाउडस्पीकर' हैं, क्योंकि आजकल वह सिर्फ उनके बारे में बात करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को एकजुट करती है, जबकि BJP-RSS लोगों को बांटती है और उन्हें एक दूसरे के खिलाफ लड़ाते हैं. 
Oct 14, 2019 15:26 (IST)
अभिजीत बनर्जी, एस्थर डुफलो तथा माइकल क्रेमर को दिया गया अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
Oct 14, 2019 14:38 (IST)
RBI गवर्नर ने मुझे आश्वस्त किया है, PMC बैंक मुद्दे को हल करते वक्त ग्राहकों के हितों का ध्यान रखेंगे : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

NDTV संवाददाता के अनुसार, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने PMC बैंक संकट के बारे में कहा, "मैं आज (सोमवार) सुबह ही RBI के गवर्नर से PMC बैंक के मुद्दे पर बात की है... RBI के गवर्नर ने मुझे आश्वस्त किया है कि इस मुद्दे को हल करते वक्त वह ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखेंगे... मैं स्थिति पर नज़र रखे हुए हूं..."
Oct 14, 2019 14:34 (IST)
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय नौसेना की विदेशी तैनाती के तौर पर भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन के चार स्देश-निर्मित पोत - INS तीर, सुजाता, शरदूल तथा भारतीय कोस्ट गार्ड का पोत सारथि - 14 से 17 अक्टूबर, 2019 तक के लिए तन्ज़ानिया जा रहे हैं.

Oct 14, 2019 14:27 (IST)
अगस्तावेस्टलैंड मनी लॉन्डरिंग केस में व्यवसायी रतुल पुरी की न्यायिक हिरासत को 25 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह आदेश CBI के विशेष जज अरविंद कुमार ने दिया.

Oct 14, 2019 13:25 (IST)
रविशंकर प्रसाद ने दिया स्पेक्ट्रम का आरक्षित मूल्य घटाने का संकेत, नीलामी इसी वित्त वर्ष

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आगामी नीलामी के लिए स्पेक्ट्रम के आरक्षित मूल्य में कमी के संकेत दिए हैं. 5-जी समेत अन्य बैंड के स्पेक्ट्रम की अत्यधिक कीमत को लेकर चिंताओं के बीच दूरसंचार मंत्री सोमवार को मूल्य निर्धारण में 'सुधार' का वादा किया.
Oct 14, 2019 13:16 (IST)
केरल : भारत की पहली दृष्टि-बाधित महिला IAS अधिकारी प्रांजल पाटिल ने तिरुअनंतपुरम के सब-कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया.

Oct 14, 2019 13:02 (IST)
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है, "हमने भारत में गैस-आधारित इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए लगभग 60 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है... खोज तथा उत्पादन के क्षेत्र में आने वाले दो साल में 58 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की उम्मीद है... नई रिफाइनरियां और टर्मिनल, बाज़ार के आकार को बढ़ाने और बायो-ईंधन हमारी प्राथमिकता हैं..."

Oct 14, 2019 12:56 (IST)
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) के अनुसार, 1 जनवरी से 12 अक्टूबर, 2019 के बीच दिल्लीभर में मलेरिया के 459, डेंगू के 467 तथा चिकनगुनिया के 118 केस दर्ज हुए हैं.

Oct 14, 2019 12:52 (IST)
PMC बैंक केस : आरोपियों राकेश वधावन, सारंग वधावन तथा वरयाम सिंह को मुंबई स्थित एस्प्लेनेड कोर्ट ने 16 अक्टूबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.

Oct 14, 2019 12:50 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के उन हिस्सों में भी पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं बहाल कर दी गई हैं, जहां अब तक उन पर पाबंदी थी. तस्वीरें श्रीनगर से...

Oct 14, 2019 12:43 (IST)
थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति सितंबर में गिरकर 0.33 प्रतिशत पर पहुंची

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति सितंबर, 2019 में गिरकर 0.33 प्रतिशत पर पहुंच गई है. यह अगस्त में 1.08 प्रतिशत थी.
Oct 14, 2019 12:40 (IST)
बिहार : पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे हथियार और विस्फोटक बरामद किए

गया से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, बिहार के नक्सल-प्रभावित गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. मोहनपुर के थाना प्रभारी रविभूषण ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरदाग गांव में छिपाकर रखे हथियारों को पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने रविवार को बरामद किया. उन्होंने बताया कि पांच-पांच किलोग्राम वजन के दो केन बम, एक राइफल, 18 डेटोनेटर और नौ गोलियां और नक्सलियों की पोशाकें बरामद हुई हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस तफ्तीश कर रही है.
Oct 14, 2019 12:21 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार की ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया है. डी.के. शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 3 सितंबर को एक मनी लॉन्डरिंग केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.

Oct 14, 2019 11:22 (IST)
सोशल मीडिया एकाउंटों को आधार से जोड़ने की मांग वाली PIL पर सुनवाई से SC का इंकार

NDTV संवाददाता के अनुसार, फेक न्यूज़ और पेड न्यूज़ की समस्या से पार पाने के लिए सोशल मीडिया एकाउंटों को आधार के साथ जोड़ने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को मद्रास हाईकोर्ट जाने के लिए कहा.
Oct 14, 2019 11:16 (IST)
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने कहा, "अगर किसी अपराधी को सरकार का समर्थन मिल जाता है, तो वह बड़ी चुनौती बन जाता है... कुछ देशों में इसमें महारत हासिल कर ली है... हमारे मामले में पाकिस्तान ने इसे अपनी नीति का हिस्सा बना लिया है..."

Oct 14, 2019 11:06 (IST)
दिल्ली में एन्टी-टेररिज़्म स्क्वाड (ATS) / स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के प्रमुखों के साथ हो रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की नेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने कहा, "कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जो असर NIA डाल पाई है, वह किसी भी अन्य एजेंसी से ज़्यादा है..."

Oct 14, 2019 10:53 (IST)
ऐसे समय में पद संभाल रहा हूं, जब BCCI की छवि खराब है : सौरव गांगुली

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि उनके लिए यह कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है, क्योंकि वह ऐसे समय में बोर्ड की कमान संभालने जा रहे हैं, जब उसकी छवि काफी खराब हुई है.
Oct 14, 2019 10:52 (IST)
शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स सुबह 81.16 अंकों की मजबूती के साथ 38,208.24 पर, जबकि NSE निफ्टी 30.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,335.90 पर खुला.
Oct 14, 2019 10:50 (IST)
नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है, "कंपनी अधिनियम में संशोधन किया जा रहा है, ताकि वह दंडात्मक न लगे... भारत विभिन्न ऊर्जा समझौतों के तहत की गई अनुबंधात्मक प्रतिबद्धताओं का सम्मान करेगा... हम बड़े सुधारों पर काम करना जारी रखेंगे..."
Oct 14, 2019 10:45 (IST)
अयोग्य विधायक घोषित किए गए तथा जनता दल सेक्युलर (JDS) के बागी नेता एच. विश्वनाथ ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा से मुलाकात कर मैसूर जिले का विभाजन किए जाने की मांग की.

Oct 14, 2019 10:41 (IST)
दिल्ली : नीदरलैंड के राजा विलियम-एलेक्ज़ेंडर तथा रानी मैक्सिमा ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Oct 14, 2019 10:33 (IST)
दिल्ली में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की नेशनल कॉन्फ्रेंस जारी है, जिसमें एन्टी-टेररिज़्म स्क्वाड (ATS) / स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के प्रमुख शामिल हैं. गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, NIA के महानिदेशक वाई.सी. मोदी, IB के पूर्व विशेष निदेशक तथा नागालैंड के राज्यपाल आर.एन. रवि भी कॉन्फ्रेंस में शिरकत कर रहे हैं.

Oct 14, 2019 10:22 (IST)
मुंबई पुलिस : 58-वर्षीय डॉक्टर को 27-वर्षीय महिला मरीज़ का कथित रूप से रेप करने, उसे ब्लैकमेल करने और उसका आपत्तिजनक वीडियो सर्कुलेट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. केस दर्ज कर लिया गया है, तफ्तीश की जा रही है.

Oct 14, 2019 09:31 (IST)
दिल्ली : नीदरलैंड के राजा विलियम-एलेक्ज़ेंडर तथा रानी मैक्सिमा ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य से मुलाकात की.

Oct 14, 2019 09:30 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार फारुक खान ने अमृतसर में कहा, "जम्मू एवं कश्मीर अब पूरी तरह भारतीय संविधान के दायरे में आ चुका है... जिन समुदायों को भी संविधान द्वारा अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया है, वही दर्जा उन्हें जम्मू एवं कश्मीर में भी मिलेगा..."

Oct 14, 2019 09:12 (IST)
मध्य प्रदेश : होशंगाबाद में हुई एक कार दुर्घटना में राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई है, तथा तीन अन्य ज़ख्मी हो गए हैं.

Oct 14, 2019 09:02 (IST)
उत्तराखंड : सुपरस्टार रजनीकांत सोमवार को ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे.

Oct 14, 2019 07:57 (IST)
पश्चिम दिल्ली के नारायणा इलाके में 16 साल की लड़की से बलात्कार के बाद हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
Oct 14, 2019 07:57 (IST)
महाराष्ट्र के वडाला से 24 साल की महिला मित्र से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
Oct 14, 2019 05:39 (IST)
आसनसोल के कोयला खदानों में फंसे तीन मजदूर, देर रात से ही चल रहा है राहत और बचाव कार्य.
Oct 14, 2019 03:31 (IST)
यूपी के औरैया में मंत्री नंद कुमार गुप्ता के काफिले की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, कई पुलिसकर्मियों को आई चोट.