NEWS FLASH: 4 DEC की सभी बड़ी खबरें: अगस्ता वेस्टलैंड का बिचौलिया भारत लाया गया, शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह का हुआ अंतिम संस्कार

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: 4 DEC की सभी बड़ी खबरें: अगस्ता वेस्टलैंड का बिचौलिया भारत लाया गया, शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह का हुआ अंतिम संस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के हनुमानगढ़, सीकर और जयपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम ने कल जोधपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया था और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'हिंदुत्व' पर जमकर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने गुजरात के सोमनाथ के पुनरुद्धार का बीड़ा उठाया तो उनका सबसे ज्यादा विरोध आपके ही परिवार से बने देश के पहले प्रधानमंत्री ने किया था और आज आप में हमें हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने आए हैं. आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राजस्थान के रण में नजर आएंगे. वे अलवर, झुंझूनू और उदयपुर में चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगे. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में आज नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई होगी. खेल के मैदान की बात करें तो आज हॉकी वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे. 

Dec 04, 2018 23:14 (IST)
अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए क्रिश्चियन माइकल को दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया.
Dec 04, 2018 21:39 (IST)
सीबीआई की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि NSA अजित डोभाल के 'निर्देशन के तहत एक अभियान' में क्रिश्चियन मिशेल को भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है.
Dec 04, 2018 21:10 (IST)
CBI ने पुणे में 1 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में इनकम टैक्स अधिकारी को किया गिरफ्तार.
Dec 04, 2018 20:12 (IST)
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया.
Dec 04, 2018 19:22 (IST)
दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल की हत्या के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 29 नवंबर को पुलिस कॉन्सटेबल की हत्या कर दी गई थी. 
Dec 04, 2018 19:00 (IST)
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल का दुबई से आज रात होगा प्रत्यर्पण. मिशेल के वकील ने प्रत्यर्पण की पुष्टि की.
Dec 04, 2018 18:49 (IST)
जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव के सातवें दौर के मतदान के दौरान 75.3% वोटिंग. इस दौरान कश्मीर क्षेत्र में 30.3% वोट पड़े और जम्मू क्षेत्र में 84.8% वोट डाले गए.
Dec 04, 2018 18:17 (IST)
बुलंदशहर हिंसा मामले में  उत्तर प्रदेश सरकार और डीजीपी को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस भेजा है.
Dec 04, 2018 17:45 (IST)
सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे सभी पार्टियों की बैठक बुलाई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
Dec 04, 2018 17:40 (IST)
IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम बदला, अब दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जानी जाएगी.
Dec 04, 2018 17:33 (IST)
बुलंदशहर हिंसा मामले में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा.
Dec 04, 2018 17:15 (IST)
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बुलंदशहर में हुई हिंसा की निंदा की. उन्होंने कहा कि दोषियों सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. उम्मीद है कि दो दिन के अंदर सच सामने आ जाएगा.
Dec 04, 2018 17:06 (IST)
बुलंदशहर में गोकशी के शक में भड़की हिंसा के दौरान मारे गए आम नागरिक सुमित के परिवार को 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई. जिला प्रशासन की तरफ से दी जाएगी सहायता राशि.
Dec 04, 2018 16:57 (IST)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट पर पटियाला हाउस कोर्ट में 17 दिसंबर को होगी सुनवाई.
Dec 04, 2018 16:33 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए अपने आवास पर आज रात 8:30 बजे अधिकारियों की बैठक बुलाई.
Dec 04, 2018 15:50 (IST)
बुलंदशहर हिंसा: मृतक सुमित के पिता ने की 50 लाख के मुआवजे की मांग, कहा- "लिखित आश्‍वासन मिलने तक अंतिम संस्‍कार नहीं"

बुलंदशहर में गोकशी के शक में भड़की हिंसा के दौरान मारे गए आम नागरिक सुमित के पिता ने मुआवजे की मांग की है. उन्‍होंने मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये, बड़े बेटे को दारोगा की नौकरी और माता-पिता के लिए पेंशन की मांग की है. इसी के साथ उन्‍होंने यह भी कहा है कि सुमित का अंतिम संस्‍कार राजकीय सम्‍मान के साथ होना चाहिए. साथ ही सुमित के पिता यह भी कहा है कि जब तक सरकार लिखित रूप में मांगों को पूरा करने का आश्‍वासन नहीं देगी तब तक अंतिम संस्‍कार नहीं किया जाएगा और वे अनशन पर बैठ जाएंगे. 
Dec 04, 2018 15:50 (IST)
बुलंदशहर हिंसा: मृतक सुमित के पिता ने की 50 लाख के मुआवजे की मांग, कहा- "लिखित आश्‍वासन मिलने तक अंतिम संस्‍कार नहीं"

बुलंदशहर में गोकशी के शक में भड़की हिंसा के दौरान मारे गए आम नागरिक सुमित के पिता ने मुआवजे की मांग की है. उन्‍होंने मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये, बड़े बेटे को दारोगा की नौकरी और माता-पिता के लिए पेंशन की मांग की है. इसी के साथ उन्‍होंने यह भी कहा है कि सुमित का अंतिम संस्‍कार राजकीय सम्‍मान के साथ होना चाहिए. साथ ही सुमित के पिता यह भी कहा है कि जब तक सरकार लिखित रूप में मांगों को पूरा करने का आश्‍वासन नहीं देगी तब तक अंतिम संस्‍कार नहीं किया जाएगा और वे अनशन पर बैठ जाएंगे. 
Dec 04, 2018 13:51 (IST)
बुलंदशहर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं, 4 लोग जो गिरफ्तार हैं किस संगठन से हैं ये अभी तक नहीं पता : आनंद कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर
Dec 04, 2018 13:19 (IST)

नेशनल हेराल्ड :  राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ इनकम  टैक्स की जांच जारी रहेगी, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में आयकर विभाग अपनी ओर से कोई फैसला नहीं लेगा 

Dec 04, 2018 13:01 (IST)
बुलंदशहर हिंसा: भीड़ की हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को उनके आवास एटा लाया गया
Dec 04, 2018 12:54 (IST)

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर तीन परीक्षार्थियों की मौत हो गई. सभी मृतक रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देकर वापस अपने घर लौटने के लिए बस पकड़ने जा रहे थे. 
Dec 04, 2018 12:53 (IST)
राजस्थान के हनुमानगढ़ में पीएम ने कहा, 'विभाजन के समय अगर कांग्रेस नेताओं में इस बात की थोड़ी भी समझदारी, संवेदशीलता और गंभीरता होती तो 3 किलोमीटर की दूरी पर हमारा करतारपुर हमसे अलग नहीं होता. कांग्रेस को 1947 में क्यों याद नहीं आया की करतारपुर हिन्दुस्तान में होना चाहिए? आज अगर करतारपुर कॉरिडोर बन रहा है तो इसका क्रेडिट मोदी को नहीं बल्कि देश की जनता के वोट को जाता है. आपने वोट देकर एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाया है जो जीता है आपके लिए, जागता है आपके लिए, वो जूझता है सिर्फ आपके लिए और अगर वो झुकता भी है तो वो भी आपके लिए.
Dec 04, 2018 12:50 (IST)
बुलंदशहर हिंसा पर बोले एसपी शिरोडकर : कल शाम तक रिपोर्ट समिट करेंगे.
Dec 04, 2018 12:48 (IST)
केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बुलंदशहर की घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। राज्य सरकार ने कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी और बिना किसी पक्षपात के न्याय किया जाएगा. मैं लोगों से अपील करता हूं कि उन लोगों से सावधान रहें जो अपने फायदे के लिए अशांति फैलाने का काम करते हैं.
Dec 04, 2018 12:41 (IST)
MP/MLA के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के स्पीडी ट्रायल पर SC ने कहा- केरल और बिहार हाईकोर्ट अपने हर जिले में विशेष सेशन कोर्ट और विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट का गठन करें

Dec 04, 2018 11:00 (IST)
बुलंदशहर भीड़ हिंसा मामला: इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बजरंग दल के योगेश राज को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Dec 04, 2018 10:49 (IST)
1984 सिख विरोधी हिंसा: सुप्रीम कोर्ट बोला- 186 बंद मामलों की जांच के लिए नई SIT में होंगे 2 सदस्य
Dec 04, 2018 10:28 (IST)
योगी यूपी की चिंता करने के बजाए तेलंगाना जाकर उगल रहे हैं जहर: कपिल सिब्‍बल 

कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल ने कहा है, "यह वाकई हैरान करने वाली स्थिति है कि अखलाक केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को भीड़ ने मार डाला. इन लोगों को कानून हाथ में लेने का अधिकार कौन देता है? अपने राज्‍य की चिंता करने के बजाए योगी तेलंगाना जाकर जहर उगल रहे हैं."
Dec 04, 2018 10:17 (IST)
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पालम गांव में एक समारोह में गाना बजाने को लेकर हुये विवाद के बाद दो व्यक्तियों से कथित रूप से धक्का-मुक्की की गई और गोली लगने से दोनों घायल हो गये. 

Dec 04, 2018 09:07 (IST)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा में पुलिस अधिकारी की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और चार अन्य को हिरासत में लिया गया है.
Dec 04, 2018 08:50 (IST)
कांग्रेस तेंलगाना के कार्यकारी अध्यक्ष और कोडांगल के प्रत्याशी रेवांत रेड्डी को आज प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया गया. रेड्डी ने कथित तौर पर सीएम केसी राव को कोडांगल में रैली करने पर धमकी दी थी.
Dec 04, 2018 08:25 (IST)
लखनऊ: बीजेपी नेता प्रत्युशमणि त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Dec 04, 2018 08:25 (IST)
कांग्रेस तेंलगाना के कार्यकारी अध्यक्ष और कोडांगल के प्रत्याशी रेवांत रेड्डी को आज प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया गया. रेड्डी ने कथित तौर पर सीएम केसी राव को कोडांगल में रैली करने पर धमकी दी थी.
Dec 04, 2018 07:24 (IST)
बुलंदशहर हिंसा अपडेट: तनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू, शहीद इंस्पेक्टर को आज दी जाएगी अंतिम सलामी

Dec 04, 2018 03:00 (IST)
मुंबई के गोरेगांव में आरेय कॉलोनी के नजदीक जंगलों में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है.
Dec 04, 2018 02:58 (IST)
पीएम मोदी आज राजस्थान के हनुमानगढ़, सीकर और जयपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम ने कल जोधपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया था और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था.