NEWS FLASH: लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर ड्रोन देखे जाने के बाद उड़ानें रोकी गईं

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर ड्रोन देखे जाने के बाद उड़ानें रोकी गईं

सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए लाए गए 10% आरक्षण वाला बिल लंबी चर्चा और
उसके बाद हुई वोटिंग के बाद लोकसभा से पास हो गया. इस बिल के पक्ष में 323 और विरोध में महज 3 वोट पड़े.
राज्यसभा में बुधवार को इस बिल को पेश किया जाएगा. वहीं, ट्रेड यूनियनों की दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन
मंगलवार को पश्चिम बंगाल में छिटपुट घटनाएं हुईं, जबकि मुंबई में सार्वजनिक परिवहन की बसें सड़कों से दूर रहीं. दूसरी
तरफ बैंकों का कामकाज आंशिक रूप से प्रभावित हुआ. उधर, सीबीआई में रिश्वत कांड के बाद CBI चीफ आलोक वर्मा को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि आलोक वर्मा अभी कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकते हैं. वह अपने दफ्तर जा सकते हैं. वहीं, इस वर्ष के आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होगा. आगामी लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल-2019 के आयोजन स्‍थल को लेकर अनिश्चितता की स्थिति थी. ऐसी अटकलें थी कि इस बार के आईपीएल टूर्नामेंट को देश के बाहर आयोजित किया जा सकता है. टूर्नामेंट की शुरुआत की तारीख 23 मार्च प्रस्‍तावित की गई है. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Jan 08, 2019 23:43 (IST)
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर ड्रोन देखे जाने के बाद उड़ानें रोकी गईं. सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला.
Jan 08, 2019 21:56 (IST)
आर्थिक आधार पर आरक्षण का बिल लोकसभा से पारित.
Jan 08, 2019 21:50 (IST)
आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए संविधान संशोधन बिल पर जारी चर्चा के बीच AIADMK का सदन से वॉकआउट.
Jan 08, 2019 21:27 (IST)
आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए संविधान संशोधन बिल पर जारी चर्चा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे.
Jan 08, 2019 19:36 (IST)
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.
Jan 08, 2019 19:13 (IST)
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सरकार को हमेशा दलित विरोधी कहा जाता था, लेकिन सरकार ने SC/ST ऐक्ट में सुधार करके लोगों को मजबूत किया. उन्होंने कहा कि मैं आरक्षण के समर्थन में हूं, लेकिन  निजी क्षेत्र और न्यायपालिका में भी मिले आरक्षण.
Jan 08, 2019 19:12 (IST)
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम मामले की सुनवाई 11 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनवाई के दिन राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उपस्थित करने का भी आदेश दिया. कोर्ट इस दिन हत्या के एक मामले में फैसला सुनाएगी.
Jan 08, 2019 18:59 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बर्खास्तगी की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया. याचिका में यह मांग पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित रूप हमला करने मामले में केजरीवाल को आरोपी बनाए जाने की वजह से की गई थी.
Jan 08, 2019 18:53 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाकात की. 
Jan 08, 2019 18:44 (IST)
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सरकार को हमेशा दलित विरोधी कहा जाता था, लेकिन सरकार ने SC/ST ऐक्ट में सुधार करके लोगों को मजबूत किया. उन्होंने कहा कि मैं आरक्षण पर इस बिल का समर्थन करता हूं और पीएम को बधाई देता हूं. उन्होंने सबका साथ- सबका विकास नारा दिया था, यह उसी की ओर एक कदम है.
Jan 08, 2019 18:39 (IST)
TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि आरक्षण बिल युवाओं को झूठे सपने और झूठी उम्मीदें देगा.
Jan 08, 2019 18:32 (IST)
TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि सरकार के कार्यकाल के केवल 100 दिन के लगभग बचे होने के वक्त पर ये बिल लाना सवाल खड़े करता है.
Jan 08, 2019 18:00 (IST)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार द्वारा वर्तमान के SC/ST/OBC वर्ग को दिए जाने वाले आरक्षण को यथावत रख आर्थिक रूप से कमजोर अन्य वर्ग को अतिरिक्त 10% आरक्षण प्रदान करने का निर्णय न सिर्फ ऐतिहासिक है, बल्कि यह हमारे देश के एक बड़े वर्ग के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में मजबूत कदम है.' उन्होंने आगे लिखा, दशकों से लंबित इस न्यायसंगत निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई देता हूं. देश के हर वर्ग के आर्थिक स्वावलंबन के प्रति मोदी सरकार की कटिबद्धता न सिर्फ प्रशंसनीय है, बल्कि सालों से तुष्टिकरण की राजनीति करते आ रहे दलों के लिए एक सीख भी है.
Jan 08, 2019 17:40 (IST)
कांग्रेस ने आरक्षण बिल को जेपीसी में भेजने की मांग की.
Jan 08, 2019 17:10 (IST)
अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए संविधान पीठ बनी. 5 जजों की पीठ करेगी केस की सुनवाई.
Jan 08, 2019 16:56 (IST)
तमिलनाडु के रामेश्वरम में नए वर्टिकल-लिफ्ट ब्रिज के लिए सॉयल-टेस्टिंग की जा रही है. यह वर्टिकल-लिफ्ट ब्रिज मौजूदा पाम्बान सी ब्रिज की जगह लेगा, जो 'शेरज़र' रोलिंग लिफ्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है.

Jan 08, 2019 16:49 (IST)
विदेशी कोषों की लिवाली से सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,800 अंक के पार

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की ताजा लिवाली से शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेज़ी का रुख रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 130 अंक चढ़ गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 10,800 अंक के स्तर से ऊपर निकल गया. कारोबार की शुरुआत में मंगलवार को मुनाफावसूली से गिरावट का रुख रहा था, लेकिन कारोबार के अंतिम सत्र में विदेशी निवेश प्रवाह आने से लिवाली का ज़ोर रहा, जिससे सेंसेक्स में शुरू में आई गिरावट थम गई. दिन के कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स पिछले दिन के मुकाबले 130 अंक ऊंचा रहकर 35,980.93 अंक पर बंद हुआ. व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 30.35 अंक की बढ़त के साथ 10,802.15 अंक पर बंद हुआ.
Jan 08, 2019 16:41 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया, "कैबिनेट ने असम में छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा दिए जाने को मंज़ूरी दे दी है... ये समुदाय हैं - ताई अहोम, कोच राजबोंगशी, चुटिया, टी ट्राइब, मोरन तथा मटक..."

Jan 08, 2019 16:40 (IST)
दिल्ली : राज्यसभा के सत्र को एक दिन बढ़ाए जाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार ने यह फैसला एकमत बनाने की कोशिश किए बिना किया.

Jan 08, 2019 16:39 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या के सिलसिले में नवीन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ जारी है.

Jan 08, 2019 16:34 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता तथा केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने NDTV से कहा, "अगर 10 फीसदी आरक्षण बिल लोकसभा में आज (मंगलवार को) पारित हो जाता है, तो हम इसे कल (बुधवार को) राज्यसभा में पेश करेंगे... हम 10 फीसदी आरक्षण बिल को इसी सत्र में पारित कराना चाहते हैं..."
Jan 08, 2019 16:32 (IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां संस्करण (IPL 12) भारत में ही मार्च में खेला जाएगा. टूर्नामेंट को 23 मार्च से शुरू करने का प्रस्ताव है.
Jan 08, 2019 16:29 (IST)
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने नंदन नीलेकणि को भारत में भुगतानों के डिजिटाइज़ेशन का आकलन करने के लिए गठित उच्चस्तरीय कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

Jan 08, 2019 16:15 (IST)
असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है, "हमें असम गण परिषद (AGP) द्वारा BJP गठबंधन को छोड़ देने की पहले से उम्मीद थी... यह उनका निर्णय है, हमें इस पर टिप्पणी करने की ज़रूरत नहीं है..."

Jan 08, 2019 16:13 (IST)
पुलवामा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ पर जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने कहा, "एक आतंकवादी मार गिराया गया है, उसकी पहचान हो चुकी है... उसके पास से हथियार व गोलाबारूद के अलावा भड़काऊ सामग्री भी बरामद हुई है..."

Jan 08, 2019 16:11 (IST)
हिमाचल प्रदेश के सोलन में कालका-शिमला सेक्शन के कुमारहाटी और धर्मपुर स्टेशनों के बीच ट्रेन नंबर 52455 (हिमालयन क्वीन) के इंजन में आग लग गई. ट्रेन के सात डिब्बों में लगभग 200 सवारियां थीं. आग पर ड्राइवर ने ही काबू पा लिया. इजन को बदल दिया गया, और सवारियों को शिमला ले जाया गया.

Jan 08, 2019 15:57 (IST)
दिल्ली : क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने वर्चुअल क्रिप्टोकरेंसी के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जो 'मनी ट्रेड कॉयन' (MTC) के नाम से चलाया जा रहा था, और एक शख्स को गिरफ्तार किया है. तफ्तीश जारी है.

Jan 08, 2019 15:55 (IST)
तमिलनाडु में अरक्कोणम के पुलियामंगलम में इलेक्ट्रिक लोको शेड वेयरहाउस में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं.

Jan 08, 2019 15:52 (IST)
दिल्ली : नॉर्वे की प्रधानमंत्री एरना सोलबर्ग ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.

Jan 08, 2019 15:50 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस के खिलाफ इनकम टैक्स के केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 29 जनवरी को होगी. कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश को भी जारी रखा, जिसमें कहा गया है कि यदि इनकम टैक्स विभाग आकलन आदेश पास भी कर देता है, तो भी केस के अंतिम निपटारे तक उसे लागू नहीं किया जा सकेगा.

Jan 08, 2019 15:24 (IST)
आर्थिक आधार पर आरक्षण देने वाले संविधान संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा मंगलवार को 5 बजे के आसपास शुरू होने की संभावना है, जो रात को 9-10 बजे तक चलेगी.
Jan 08, 2019 15:12 (IST)
बिहार में मुज़फ़्फ़रपुर की स्थानीय अदालत ने फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) के विरुद्ध वकील सुधीर ओझा द्वारा दायर की गई याचिका के सिलसिले में अभिनेता अनुपम खेर तथा 13 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.

Jan 08, 2019 15:08 (IST)
दिल्ली : द्वारका सेक्टर 23 में सोमवार रात को तेज़ गति से आ रही कार की टक्कर से हेड कॉन्स्टेबल गुलज़ारी लाल की मौत हो गई है. तफ्तीश जारी है.

Jan 08, 2019 14:57 (IST)
श्रीलंकाई नौसेना ने नेदुंतीवु तट के निकट तमिलनाडु के चार मछुआरों को गिरफ्तार किया

रामेश्वरम (तमिलनाडु) से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, श्रीलंकाई नौसेना ने मंगलवार सुबह तमिलनाडु के चार मछुआरों को नेदुंतीवु तट से कुछ दूर उसके जल-क्षेत्र में कथित तौर पर मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मत्स्य पालन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Jan 08, 2019 14:53 (IST)
लेखिका नयनतारा सहगल ने अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के आयोजकों द्वारा उन्हें दिया गया आमंत्रण रद्द करने पर कहा, "मैं कारण नहीं जानती, मुझे लगता है, कुछ राजनैतिक दबाव रहा होगा... यह सिर्फ लेखकों तक सीमित नहीं है, गायक टीएम कृष्णा, रामचंद्र गुहा तथा गोपाल गांधी के ईवेंट भी रद्द किए गए थे..."

Jan 08, 2019 14:43 (IST)
सुनंदा पुष्कर की मौत के केस की सुनवाई को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने सोमवार, 14 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Jan 08, 2019 14:41 (IST)
11 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) के ट्रेलर के खिलाफ पूजा महाजन द्वारा दायर की गई याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी.

Jan 08, 2019 14:31 (IST)
नागरिकता संशोधन विधेयक, 2016 पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया.

Jan 08, 2019 14:30 (IST)
लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नागरिकता संशोधन विधेयक सिर्फ असम के लिए, या किसी खास देश से आने प्रवासियों की बेहतरी के लिए नहीं है... यह बिल उन प्रवासियों के लिए भी है, जो पश्चिमी सीमाओं से आए हैं, और राजस्थान, पंजाब और दिल्ली में बस गए हैं..."

Jan 08, 2019 14:29 (IST)
लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हम NRC के प्रति कटिबद्ध हैं... NRC में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा... गैरकानूनी तरीके से देश में आने वाले लोगों से (प्रवासियों) निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे..."

Jan 08, 2019 14:21 (IST)
असम की नागरिक सूची में से किसी भारतीय को नहीं हटाया जाएगा : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह असम की नागरिक सूची (NRC) को लेकर बयान दे रहे हैं, और विपक्षी बेंचों की ओर से काफी ऊंची आवाज़ में नारे लगाए जा रहे है, और जमकर हंगामा किया जा रहा है.

Jan 08, 2019 14:14 (IST)
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन ने स्टरलाइट प्लान्ट को फिर खोले जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर कहा, "हमें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री तुरंत कैबिनेट बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर नीतिगत निर्णय लेते... दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ... इसके प्रति विरोध प्रदर्शित करने के लिए हमने आज (मंगलवार को) विधानसभा से बहिर्गमन किया..."

Jan 08, 2019 14:06 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा कि जेनेटिकली मॉडिफाइड BT कॉटन पर पेटेंट का मौनसैन्टो का दावा अब तक वैध है.

Jan 08, 2019 14:05 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है, "CBI प्रमुख को रात 1 बजे इसलिए हटाया गया था, क्योंकि वह राफेल घोटाले में जांच शुरू करने जा रहे थे... अब चूंकि उन्हें बहाल कर दिया गया है, तो कुछ न्याय हो गया है... अब देखते हैं, क्या होता है..."

Jan 08, 2019 13:59 (IST)
कांग्रेस विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति बने मध्य प्रदेश विधानसभा के नए स्पीकर.
Jan 08, 2019 13:57 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है, "मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में हार के बाद BJP को आरक्षण देना याद आया, जब साढ़े चार साल बीत गए... वास्तव में वे आरक्षण देना नहीं चाहते हैं... अगर यह संसद में पारित नहीं हुआ, तो वे कहेंगे, 'हमने कोशिश की थी, लेकिन संसद ने पारित नहीं किया...'"

Jan 08, 2019 13:54 (IST)
राफेल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई भी नहीं बचा पाएगा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Jan 08, 2019 13:53 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) के नेता रामगोपाल यादव का कहना है, "OBC के लिए भी आबादी के हिसाब से आरक्षण होना चाहिए था... सरकार इस लक्ष्मण रेखा (50 फीसदी आरक्षण सीमा) को पार कर रही है, तो OBC का उनकी आबादी के हिसाब से 54 प्रतिशत आरक्षण होना चाहिए... यह जो आरक्षण ला रहे हैं, हम इस फैसले का स्वागत करते हैं..."

Jan 08, 2019 13:48 (IST)
SC द्वारा CBI निदेशक आलोक वर्मा को बहाल किए जाने के फैसले पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, "आधी रात को CBI निदेशक को हटाए जाने के पीछे एक मकसद था, वह था, आलोक वर्मा को काम नहीं करने देना... ऑपरेशन नाकाम हो गया, केंद्र तथा केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC), दोनों के फैसलों को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है..."

Jan 08, 2019 13:45 (IST)
नॉर्वे की प्रधानमंत्री एरना सोलबर्ग के साथ संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधारों, बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण प्रशासन तथा आतंकवाद जैसे मुद्दों पर भारत और नॉर्वे सहमति के साथ सहयोगपूर्वक काम करते हैं..."

Jan 08, 2019 13:42 (IST)
मेघालय में पूर्वी जयंतिया पहाड़ियों में लीतेन नदी के निकट कसान में एक खदान में 13 दिसंबर से फंसे 15 खनिकों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.

Jan 08, 2019 13:40 (IST)
दिल्ली : केंद्रीय जहाज़रानी एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद ईरान के विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने कहा, "भारत और ईरान की अर्थव्यवस्थाएं पूरक हैं... भारत का यूको बैंक तथा ईरान का पासरगाड बैंक मिलकर काम शुरू कर रहे हैं... हमें उम्मीद है कि अमेरिका के गैरकानूनी प्रतिबंधों के बावजूद हम अपने लोगों के फायदे के लिए सहयोग कर सकते हैं..."

Jan 08, 2019 13:38 (IST)
दिल्ली : ईरान के विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ से मुलाकात के बाद केंद्रीय जहाज़रानी एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "चाबहार पोर्ट को लेकर अच्छी बातचीत हुई... पोर्ट पर पहला जहाज़ आ चुका है... भारत सरकार ने ईरानियन बैंक को मुंबई में शाखा खोलने की अनुमति दे दी है, वे इसे तीन माह में खोल देंगे..."

Jan 08, 2019 13:36 (IST)
ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजू जनता दल (BJD) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित विरोध प्रदर्शन रैली में शिरकत की. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2,930 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए, तथा स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जाए.

Jan 08, 2019 13:34 (IST)
दिल्ली : स्पेन के विदेशमंत्री जोसेप बॉरेल ने केंद्रीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.

Jan 08, 2019 13:33 (IST)
दिल्ली : ईरान के विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने केंद्रीय जहाजरानी एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.



Jan 08, 2019 13:30 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सेना की टीम पर आतंकवादियों ने हमला किया, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी ढेर कर दिया गया है, हथियार बरामद हुआ है. ऑपरेशन जारी है. इलाके की घेराबंदी कर इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.

Jan 08, 2019 12:56 (IST)
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने आर्थिक रूप से कमज़ोर सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने वाला संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया.

Jan 08, 2019 12:48 (IST)
भारत यात्रा पर आईं नॉर्वे की प्रधानमंत्री एरना सोलबर्ग ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिष्टमंडल-स्तरीय बैठक की.

Jan 08, 2019 12:44 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद परेश रावल ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान - भारत में रहना असुरक्षित है - पर कहा, "मैं किसी एक बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहूंगा... लेकिन यह कहना सही नहीं है कि भारत रहने लायक देश नहीं है... मैं सहमत नहीं हूं... घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन उनका सामान्यीकरण करना सही नहीं है..."

Jan 08, 2019 12:33 (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तथा पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज़ में मात देने वाली उपमहाद्वीप की पहली टीम बन जाने के लिए टीम इंडिया तथा उसके कप्तान विराट कोहली को बधाई दी है.

Jan 08, 2019 12:30 (IST)
तीन-दिवसीय भारत यात्रा पर आईं नॉर्वे की प्रधानमंत्री एरना सोलबर्ग ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Jan 08, 2019 12:29 (IST)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.

Jan 08, 2019 12:24 (IST)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा CBI निदेशक आलोक वर्मा को बहाल किए जाने के फैसले पर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, "सरकार ने CBI के दो वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी पर भेजने का फैसला CVC की सिफारिश पर किया था..."

Jan 08, 2019 12:18 (IST)
देखें VIDEO: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने संसद परिसर में सिटिज़नशिप अमेंडमेंट बिल, 2016 के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Jan 08, 2019 12:14 (IST)
कानपुर में गंगा नदी को 'प्रदूषित' कर रहीं 91 टैनरियों को बंद करने का आदेश

कानपुर से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, नगर प्रशासन ने शहर में मौजूद चमड़े की 91 टैनरियों को 'तत्काल बंद' करने का आदेश दिया है, जो गंगा नदी में अपना कचरा बहा रही हैं, जिससे बड़े पैमाने पर जल प्रदूषित होता है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

प्रयागराज में 14 जनवरी से कुंभ मेला शुरू होने से कुछ दिन पहले प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम के बारे में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) के अधिकारी ने बताया, "इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि गंगा प्रदूषणमुक्त रहे और सबसे बड़े धार्मिक महोत्सव में जाने वाले भक्तों को शुद्ध और साफ पानी मिलता रहे..."
Jan 08, 2019 12:07 (IST)
उत्तर प्रदेश की देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद द्वारा कारोबारी को प्रताड़ित करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराज़गी जताई है, और मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है.
Jan 08, 2019 12:06 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत से कहा, "मनोज अरोड़ा के खिलाफ पहले भी तीन बार समन जारी किए गए हैं... रॉबर्ट वाड्रा के विभिन्न दस्तावेज़ उसके कब्ज़े में हैं... वह स्काईलाइट तथा रॉबर्ट वाड्रा का फ्रंट मैन है... डिजिटस सबूत मौजूद हैं... बीकानेर ज़मीन घोटाले में वह भी आरोपी है... जब तक वह जांच में शामिल नहीं होता, जांच नहीं की जा सकती..."

Jan 08, 2019 12:03 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक जयंतीलाल भानुशाली की सोमवार रात को गुजरात में एक ट्रेन में की गई हत्या पर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है, "विस्तृत जांच करवाई जाएगी, तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी..."

Jan 08, 2019 12:00 (IST)
नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर में 'बंद'

गुवाहाटी से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों और राजनीतिक पार्टियों द्वारा बुलाया गया बंद मंगलवार को सुबह 5 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ. असम में अखिल असम छात्र संघ (AASU) ने 10 वर्ष बाद राज्यव्यापी बंद बुलाया है, जिसका असम गण परिषद (AGP) भी समर्थन कर रही है. AGP ने सोमवार को BJP-नीत असम सरकार से समर्थन भी वापस ले लिया था. विपक्षी कांग्रेस, AIUDF और कृषक मुक्ति संग्राम समिति (KMSS) भी इस बंद को समर्थन दे रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर टायर जलाए गए. गुवाहाटी, तिनसुकिया और डिब्रूगढ़ जिलों में वाहनों को क्षति पहुंचाई गई. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि गुवाहाटी एवं डिब्रूगढ़ जिले में पटरियों को भी कुछ देर के लिए जाम किया गया, हालांकि GRP द्वारा प्रदर्शनकारियों को पटरियों पर से हटाने के बाद दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो गई.
Jan 08, 2019 11:52 (IST)
SC द्वारा CBI निदेशक आलोक वर्मा को बहाल किए जाने के फैसले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सांसद माजिद मेनन ने कहा, "यह रोशनी की किरण है... लोग सरकार से परेशान हो चुके हैं... CBI से जैसे सरकार डांस करवाती थी... सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सरकार के मुंह पर तमाचा है..."
Jan 08, 2019 11:50 (IST)
विश्व बैंक के प्रमुख का इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप कर सकते हैं उत्तराधिकारी का चुनाव

संयुक्त राष्ट्र से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष जिम योंग किम ने ऐलान किया है कि वह संस्था के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस पद पर उनके उत्तराधिकारी का चुनाव कर सकते हैं. किम ने सोमवार को अपने फैसले का ऐलान करते हुए ट्वीट कर कहा, "इस बेहतरीन संस्थान के समर्पित स्टाफ का नेतृत्व करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात रही..." किम 1 फरवरी को यह पद छोड़ रहे हैं.
Jan 08, 2019 11:46 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद अनुराग ठाकुर का कहना है, "मैं आर्थिक रूप से कमज़ोर सवर्णों के लिए केंद्र द्वारा घोषित किए गए 10 प्रतिशत आरक्षण का स्वागत करता हूं... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने देश में गरीबों के उत्थान में सहायता की है..."

Jan 08, 2019 11:43 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने मनोज अरोड़ा के खिलाफ मनी-लॉन्डरिंग मामले में ओपन-एंडेड गैर-ज़मानती वॉरंट जारी किए जाने के प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुरोध पर आदेश सुरक्षित रख लिया है. ED का दावा है कि मनोज अरोड़ा दरअसल रॉबर्ट वाड्रा का करीबी सहयोगी है.

Jan 08, 2019 11:41 (IST)
रथयात्रा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ BJP की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है. BJP को मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट में यात्रा की तारीखों को लेकर नया शेड्यूल दाखिल करना होगा. मामले की अगली सुनवाई अगले मंगलवार, यानी 15 जनवरी को होगी.

Jan 08, 2019 11:39 (IST)
दिल्ली : ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने संसद परिसर में सिटिज़नशिप अमेंडमेंट बिल, 2016 के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Jan 08, 2019 11:38 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) के सांसदों ने राज्यसभा में CBI के दुरुपयोग का मामला उठाया. सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया.
Jan 08, 2019 11:23 (IST)
IPS अधिकारी कुमार राजेश चंद्र, जो संप्रति नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक हैं, को सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

Jan 08, 2019 11:22 (IST)
SC द्वारा CBI निदेशक आलोक वर्मा को बहाल किए जाने के फैसले पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं, यह केंद्र सरकार के लिए सबक है... आज आप इन एजेंसियों को लोगों पर दबाव डालने के लिए इस्तेमाल करेंगे, कल कोई और करेगा... फिर लोकतंत्र का क्या होगा...?"

Jan 08, 2019 11:17 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, "सुप्रीम कोर्ट द्वारा CBI निदेशक आलोक वर्मा को बहाल किया जाना प्रधानमंत्री पर सीधे कलंक लगना है... मोदी सरकार ने हमारे देश के सभी संस्थानों तथा लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है... क्या CBI निदेशक को आधी रात को गैरकानूनी तरीके से राफेल घोटाले की जांच रोकने के लिए नहीं हटाया गया, जो सीधे प्रधानमंत्री तक जाती है...?"

Jan 08, 2019 11:10 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने CBI प्रमुख आलोक वर्मा को बहाल करते हुए यह भी कहा, "विधायिका को CBI निदेशक के कार्यालय को सरंक्षण देना चाहिए, तथा विधायिका को एजेंसी की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए काम करना चाहिए..."
Jan 08, 2019 11:08 (IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज़ के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया

समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज़ और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन दोनों सीरीज़ के लिए मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

Jan 08, 2019 11:01 (IST)
कर्मचारी सेवा आवास तथा BEST के बजट को BMC के मुख्य बजट में मिला दिए जाने की मांगों को लेकर BEST (बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) द्वारा की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल से CSMT पर बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

Jan 08, 2019 10:59 (IST)
दिल्ली : ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) प्रमुख बदरुद्दीन अजमल तथा ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने संसद परिसर में सिटिज़नशिप अमेंडमेंट बिल, 2016 के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Jan 08, 2019 10:56 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यह पूरा मामला प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष तथा CJI की सेलेक्ट कमेटी के पास जाएगा, और वही आगे का फैसला करेगी. कोर्ट के अनुसार, आलोक वर्मा के खिलाफ CVC की रिपोर्ट को कमेटी देखेगी, और एक हफ्ते के भीतर तय करेगी कि आलोक वर्मा को पद से हटाया जाए या नहीं.
Jan 08, 2019 10:47 (IST)
CBI प्रमुख आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने का फैसला निरस्त, लेकिन नीतिगत फैसले नहीं ले सकेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने CBI प्रमुख आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले को गलत बताते हुए उसे निरस्त कर दिया है, लेकिन उन्हें नीतिगत फैसले लेने का अधिकार नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "कोई संदेह नहीं है कि CVC एक्ट - DSPE एक्ट में विधायिका द्वारा संशोधन किए जाने की ज़रूरत है..."

देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई के मंगलवार को अवकाश पर होने की वजह से CBI निदेशक आलोक वर्मा की अर्ज़ी पर CJI का लिखा हुआ फैसला कोर्ट नंबर 12 में जस्टिस संजय किशन कौल ने पढ़कर सुनाया.
Jan 08, 2019 10:44 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने कहा है, "लोकसभा चुनाव से पहले लिया गया यह (गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने वाला बिल लाने का) फैसला हमें सही नीयत से लिया गया फैसला नहीं लगता, चुनावी स्टंट लगता है, राजनैतिक छलावा लगता है... अच्छा होता, अगर BJP अपना कार्यकाल खत्म होने से ठीक पहले नहीं, बल्कि और पहले ले आती..."

Jan 08, 2019 10:38 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फिसला रुपया, 69.80 के स्तर पर खुला

समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, भारतीय मुद्रा रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमज़ोरी आई है. रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की कमज़ोरी के साथ 69.80 पर खुला, यानी एक डॉलर का मूल्य 69.80 रुपये हो गया, जबकि पिछले सत्र में डॉलर 69.68 पर बंद हुआ था. कमॉडिटी बाज़ार के जानकार बताते हैं कि डॉलर में बैंकों की लिवाली आने से रुपया कमज़ोर हुआ है.
Jan 08, 2019 10:30 (IST)
केरल : पुलिस ने साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश के आरोप में एरुमली से तीन पुरुषों तथा तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, ये लोग एरुमली में एक मस्जिद में घुसने की योजना बना रहे थे. घटना सोमवार रात की है.

Jan 08, 2019 10:28 (IST)
दिल्ली : नॉर्वे की प्रधानमंत्री एरना सोलबर्ग का राष्ट्रपति भवन में परम्परागत ढंग से स्वागत किया गया. नॉर्वे की प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं भारत में आकर उत्साहित हूं... हम समुद्रों, सतत विकास तथा द्विपक्षीय मुद्दों पर अच्छी मैत्री तथा साझीदारी की अपेक्षा करते हैं..."

Jan 08, 2019 10:26 (IST)
गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने वाले बिल का समर्थन करेगी बहुजन समाज पार्टी (BSP) : मायावती

Jan 08, 2019 10:17 (IST)
देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई मंगलवार को अवकाश पर हैं, तथा CBI निदेशक आलोक वर्मा की अर्ज़ी पर फैसला कोर्ट नंबर 12 में जस्टिस संजय किशन कौल सुनाएंगे.

Jan 08, 2019 10:14 (IST)
मुंबई : BEST (बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) की अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनज़र राज्य यातायात विभाग 40 अतिरिक्त बसें चला रहा है. BEST ने कर्मचारी सेवा आवास तथा BEST के बजट को BMC के मुख्य बजट में मिला दिए जाने की मांगों को लेकर हड़ताल की है.

Jan 08, 2019 09:58 (IST)
चढ़कर खुलने के बाद शेयर बाज़ारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, देश के शेयर बाज़ारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9:48 बजे 34.77 अंकों की गिरावट के साथ 35,815.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 13.65 अंकों की कमज़ोरी के साथ 10,758.15 पर कारोबार करते देखे गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 114.46 अंकों की मज़बूती के साथ 36,198.13 पर, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.45 अंकों की बढ़त के साथ 10,786.25 पर खुला था.
Jan 08, 2019 09:55 (IST)
पश्चिम बंगाल : सेंट्रल ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के बीच झड़प हुई. सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने न्यूनतम पारिश्रमिक, तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग के अलावा सार्वजनिक तथा सरकारी सेक्टर के प्राइवेटाइज़ेशन के खिलाफ यह हड़ताल आहूत की है.

Jan 08, 2019 09:54 (IST)
केरल : सेंट्रल ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान कोच्चि तथा त्रिवेंद्रम से मिली तस्वीरें. सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने न्यूनतम पारिश्रमिक, तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग के अलावा सार्वजनिक तथा सरकारी सेक्टर के प्राइवेटाइज़ेशन के खिलाफ यह हड़ताल आहूत की है.

Jan 08, 2019 09:48 (IST)
ओडिशा : राजधानी भुवनेश्वर में सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के विरोध प्रदर्शन की वजह से नेशनल हाईवे 16 पर यातायात प्रभावित हुआ है. सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने न्यूनतम पारिश्रमिक, तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग के अलावा सार्वजनिक तथा सरकारी सेक्टर के प्राइवेटाइज़ेशन के खिलाफ यह हड़ताल आहूत की है.

Jan 08, 2019 09:46 (IST)
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन चार-दिवसीय दौरे पर चीन रवाना

समाचार एजेंसी AP के अनुसार, सियोल (दक्षिण कोरिया) से मिली ख़बर के मुताबिक, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन चार-दिवसीय दौरे के लिए चीन रवाना हो गए हैं. उत्तर कोरियाई मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह दौरा इन अटकलों के बीच हो रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संभावित शिखर वार्ता से पहले किम चीन के साथ अपना रुख समन्वित करने की कोशिश कर सकते हैं.
Jan 08, 2019 09:38 (IST)
दिल्ली : ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (AICCTU) के सदस्यों ने न्यूनतम पारिश्रमिक, तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग के अलावा सार्वजनिक तथा सरकारी सेक्टर के प्राइवेटाइज़ेशन के खिलाफ आहूत की गई हड़ताल के दौरान पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया.

Jan 08, 2019 09:36 (IST)
पश्चिम बंगाल : सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान भद्रक-खड़गपुर रेलवे सेक्शन में रूपसा, जलेश्वर व दातन तथा हल्दिया रेलवे सेक्शन में रघुनाथबाड़ी से मिली तस्वीरें.

Jan 08, 2019 09:35 (IST)
कर्नाटक : सेंट्रल ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान हुबली से मिली तस्वीरें. सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने न्यूनतम पारिश्रमिक, तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग के अलावा सार्वजनिक तथा सरकारी सेक्टर के प्राइवेटाइज़ेशन के खिलाफ यह हड़ताल आहूत की है.

Jan 08, 2019 09:31 (IST)
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष हेमंत सोरेन का कहना है, "पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए, हम यह भी मांग करते हैं कि जनजातीय समुदायों के लिए आरक्षण को 26 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया जाए, तथा झारखंड के अल्पसंख्यकों को भी पांच फीसदी आरक्षण दिया जाए..."

Jan 08, 2019 08:46 (IST)
ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे सीपीएम कार्यकर्ताओं को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में लिया
Jan 08, 2019 08:02 (IST)
दिल्ली आ रही हैं 14 ट्रेनें घने कोहरे की वजह से चल रही हैं लेट
Jan 08, 2019 07:30 (IST)
CBI निदेशक आलोक वर्मा पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, 6 दिसंबर को सुरक्षित रख लिया था फैसला 
CBI Vs CBI मामले में सुप्रीम कोर्ट सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा पर मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा. छह दिसंबर को सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ ने आलोक वर्मा और कॉमन कॉज की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था.

Jan 08, 2019 07:01 (IST)
'आर्थिक रूप से कमजोर' तबकों को आरक्षण: लोकसभा में आज पेश हो सकता है बिल
सूत्रों के मुताबिक सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत मंगलवार को संसद में विधेयक पेश कर सकते हैं. इसे पारित करने के लिए दो-तिहाई सदस्यों का समर्थन जरूरी है. सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में पारित होने के बाद इसे राज्यसभा को भेजा जाएगा. 
Jan 08, 2019 01:07 (IST)
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय हड़ताल का बैंकिंग क्षेत्र के कामकाज पर आंशिक असर पड़ने की संभावना है. बैंकिंग यूनियन के एक अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आठ और नौ जनवरी को दो दिन की आम हड़ताल का आह्वान किया है.