NEWS FLASH: कुलभूषण जाधव मामले में अब कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे : पाकिस्तान ने आईसीजे के फैसले पर कहा

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: कुलभूषण जाधव मामले में अब कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे : पाकिस्तान ने आईसीजे के फैसले पर कहा

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव रिहा होंगे या नहीं इसका फैसला इंटरनेशनल कोर्ट करेगा. इंटरनेशनल कोर्ट (आईसीजे) भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से जुड़े मामले में बुधवार को सुनवाई करने जा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा जाधव को मौत की सजा सुनाने को भारत ने आईसीजे में चुनौती दी है. ध्यान हो कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने 2017 में सुनवाई के बाद जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने उनकी सजा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. वहीं, दूसरी तरफ आज कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. उधर, असम और बिहार में बाढ़ के हालात दिन पर दिन और खराब होते जा रहे हैं. अभी तक दोनों राज्यों में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. वहीं, तबरेज अंसारी की हत्या मामले में झारखंड हाई कोर्ट आज रिपोर्ट मांग सकती है. उधर, कोलकाता हाई कोर्ट आज पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की उस याचिका पर आज सुनवाई कर सकती है, जिसमें उन्होंने गिरफ्तार न करने की बात कही थी. 

Jul 17, 2019 22:02 (IST)
यूपी के संभल में दो सिपाहियों की हत्‍या कर 3 कैदियों को छुड़ा ले गए बदमाश.
Jul 17, 2019 20:58 (IST)
कुलभूषण जाधव मामले में अब कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे : पाकिस्तान ने आईसीजे के फैसले पर कहा.
Jul 17, 2019 20:36 (IST)
कुलभूषण जाधव पर ICJ के फैसले पर पीएम मोदी ने कहा, 'हम इस फैसले का स्‍वागत करते हैं. सत्य और न्याय की जीत हुई.'

Jul 17, 2019 18:25 (IST)
अंतरराष्‍ट्रीय अदालत में भारत की बड़ी जीत, कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगी रोक
Jul 17, 2019 16:50 (IST)
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 9 लोगों की गोली मारकर हत्‍या, जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष.

Jul 17, 2019 16:48 (IST)
बांदा में किसान ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या की

बांदा (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मा डेरा गांव में बुधवार को एक किसान ने खेत में लगे पेड़ से फासी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उप-जिलाधिकारी (सदर) संदीप कुमार ने बताया, "बुधवार सुबह किसान रामकिशोर (57) ने अपने निजी ट्यूबवेल के पास खेत में लगे बबूल के पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर और उसमें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली..."
Jul 17, 2019 16:41 (IST)
देखें VIDEO: सीतामढ़ी में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की वजह से तीन-मंज़िला मकान ढह गया. किसी जानी नुकसान की ख़बर नहीं है.

Jul 17, 2019 16:31 (IST)
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल 30 नवंबर तक बढ़ाया.
Jul 17, 2019 16:22 (IST)
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस फिर खोले जाने पर कहा, "उन्होंने एयरस्पेस खोल दिया है, जो अच्छी बात है... उन्हें इसे बहुत पहले खोल देना चाहिए था..."

Jul 17, 2019 16:07 (IST)
आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने उत्तर प्रदेश के सहजनवा और डोहरीघाट के बीच 81.17 किलोमीटर लम्बी नई रेल लाइन के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है. इस पर 1,319.75 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच 150 किलोमीटर लम्बी तीसरी रेल लाइन के निर्माण को भी मंज़ूरी दे दी गई है, जिस पर 2,649.44 करोड़ रुपये खर्च होंगे. दोनों परियोजनाएं 2023-24 तक पूरी हो जाएंगी.

Jul 17, 2019 16:02 (IST)
केंद्रीय कैबिनेट ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्टसी कोड (अमेंडमेंट) बिल, 2019 को मंज़ूरी दे दी है. इसके अतिरिक्त डैम सेफ्टी बिल, 2019 को लागू करने के प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दे दी गई है.

Jul 17, 2019 16:00 (IST)
NIA संशोधन बिल, 2019 राज्यसभा में पेश किया गया. संसद के उच्च सदन में समाजवादी पार्टी (SP) बिल का समर्थन कर रही है.

Jul 17, 2019 16:00 (IST)
बीजेपी ने उत्तराखंड से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी से निकाला, 6 साल के लिये पार्टी से किया निष्कासित, हथियार लहराते हुए डांस करने का वीडियो सामने आया था. पार्टी से निलंबित थे पत्रकार से दुर्व्यवहार करने के आरोप में.

Jul 17, 2019 15:58 (IST)
केंद्रीय कैबिनेट ने अप्रासंगिक हो चुके 58 कानूनों को खत्म करने तथा रिपीलिंग एंड अमेंडिंग बिल, 2019 को संसद में पेश किए जाने को मंज़ूरी दे दी है.

Jul 17, 2019 15:56 (IST)
कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, "पहला फैसला था कि देश के सबसे बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट दिबांग मल्टीपर्पस प्रोजेक्ट को अरुणाचल प्रदेश में मंज़ूरी दे दी गई... यह 2,880 मेगावॉट का प्रोजेक्ट है... दूसरा फैसला राष्ट्रीय मेडिकल आयोग के बारे में है... अलग-अलग मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के स्थान पर सिर्फ NEET ही होगा..."

Jul 17, 2019 15:51 (IST)
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, "कैबिनेट बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई, और आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक भी हुई... कई अहम फैसले लिए गए..."

Jul 17, 2019 15:24 (IST)
PDP के संस्थापक सदस्य मोहम्मद खलील ने इस्तीफा दिया

श्रीनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के संस्थापक सदस्य मोहम्मद खलील बंध ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ने पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को संबोधित अपने पत्र में कहा कि जब पार्टी के मूल और संस्थापक सिद्धांतों से समझौता किया जा रहा हो, तो ऐसे में पार्टी में बने रहना सही नहीं होगा.
Jul 17, 2019 15:22 (IST)
यह पूछे जाने पर कि क्या पिछले छह माह के दौरान मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा, "संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत 'पुलिस' एवं 'कानून व्यवस्था' राज्य के विषय हैं..."

Jul 17, 2019 15:19 (IST)
मध्य प्रदेश : भोपाल के निकट बसे सरोतीपुरा गांव में स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके पास बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. स्थानीय निवासी रमा का कहना है, "बिजली का खंभा तो है, लेकिन रोशनी नहीं है... मंत्री सिर्फ चुनाव के दिनों में यहां आते हैं... सड़कें न होने की वजह से यहां एम्बुलेंस तक नहीं आ सकती... हमारे पास पीने के लिए साफ पानी भी नहीं है..."

Jul 17, 2019 14:50 (IST)
भारत-नेपाल सीमा पर दो करोड़ की हेरोइन ज़ब्त, एक गिरफ्तार

महाराजगंज से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने भारत-नेपाल सीमा से 195 ग्राम हेरोइन ज़ब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.95 करोड़ रुपये आंकी गई है.
Jul 17, 2019 14:46 (IST)
मनाली में सेल्फी लेते समय ब्यास नदी में गिरा हरियाणा का युवक

शिमला से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला 25-वर्षीय एक पर्यटक सेल्फी लेते समय हिमाचल प्रदेश के मनाली में ब्यास नदी में गिर गया. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल अधिकारी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने रेवाड़ी-निवासी ललित यादव को बचा लिया. अधिकारियों ने बताया कि उसकी चिकित्सा जांच की गई और वह अब ठीक है.
Jul 17, 2019 14:38 (IST)
हिमाचल प्रदेश : शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) की पैथोलॉजी लैब में बुधवार को आग लग गई, जिस पर एक घंटे में ही काबू पा लिया गया. किसी जानी नुकसान की ख़बर नहीं है.

Jul 17, 2019 14:35 (IST)
भारत में जर्मनी के राजदूत वॉल्टर जे. लिंडनर ने बुधवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय में RSS प्रमुख, यानी सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की.

Jul 17, 2019 14:16 (IST)
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रभारी पी.सी. चाको ने प्रदेशाध्यक्ष शीला दीक्षित को लिखा है, "चूंकि आपकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है, प्रदेश के तीन कार्यकारी अध्यक्ष स्वतंत्र रूप से काम करेंगे, और लिए गए फैसलों पर आपको रिपोर्ट किया करेंगे..."

Jul 17, 2019 13:58 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, आतंकी गुट जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज़ सईद की गिरफ्तारी और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिए जाने की पाकिस्तानी मीडिया से मिली ख़बर पर सूत्रों के मुताबिक भारत ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है, "अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है... यह उनका कहना है... यह भी नहीं भूलना चाहिए कि (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) इमरान खान जल्द ही पश्चिम की यात्रा पर जाने वाले है... वह अपनी छवि अच्छी बनाना चाहते हैं... सो, भले ही यह गिरफ्तारी सचमुच हुई हो, हमें इसके झांसे में नहीं आना चाहिए..."
Jul 17, 2019 13:46 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा ने कहा, "हम देश के हर इंच में गैरकानूनी प्रवासियों और घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक प्रत्यर्पित कर देंगे..."

Jul 17, 2019 13:43 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सोपोर में बुधवार को हुई मुठभेड़ के बारे में बताया, "एक आतंकवादी मार गिराया गया है... हथियार तथा गोला-बारूद बरामद हुए हैं..."

Jul 17, 2019 13:40 (IST)
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने S-400 डील के विवरण के बारे में पूछे जाने पर लोकसभा में बताया, "रूस से S-400 सिस्टम की डिलीवरी के लिए 5 अक्टूबर, 2018 को समझौते पर दस्तखत किए गए थे, डिलीवरी अप्रैल, 2023 तक हो जाने की संभावना है..."

Jul 17, 2019 13:25 (IST)
हाफिज़ सईद को गिरफ्तार कर पाकिस्तान दुनिया को बेवकूफ बना रहा है : उज्ज्वल निकम

26/11 मुंबई आतंकी हमले के केस में विशेष अभियोजक (स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर) उज्ज्वल निकम ने हाफिज़ सईद की गिरफ्तारी को लेकर कहा, "पाकिस्तान दुनिया को बेवकूफ बना रहा है कि उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया है... हमें देखना होगा कि वे अदालत में कैसे सबूत पेश करते हैं, और उसे दोषी करार करवाने के लिए कैसी कोशिश करते हैं, वरना यह सब ड्रामा है..."

Jul 17, 2019 13:16 (IST)
कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक के बागी विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा, "इस अहम फैसले ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मज़बूत किया है... BJP के कुछ मित्र लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं कि व्हिप वैध नहीं होगा, लेकिन पार्टी व्हिप जारी कर सकती है, और दलबदल कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई भी कर सकती है..."

Jul 17, 2019 13:10 (IST)
देखें VIDEO: असम के धुबरी में बाढ़ का पानी सड़कों पर भर जाने की वजह से लोग आने-जाने के लिए नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Jul 17, 2019 12:49 (IST)
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, आतंकी गुट जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज़ सईद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Jul 17, 2019 12:44 (IST)
बिहार : दरभंगा में ग्रामीणों ने बाढ़ प्रभावित इलाके में बांस से पुल तैयार किया है.

Jul 17, 2019 12:30 (IST)
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, "वर्तमान में डोकलाम में दोनों पक्ष (भारत और चीन) संयम बरत रहे हैं..."

Jul 17, 2019 12:28 (IST)
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, "सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए भारत और चीन मौजूदा समझौतों का सम्मान कर रहे हैं..."

Jul 17, 2019 12:27 (IST)
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, "सड़कें, सुरंगें, रेलवे लाइनें और एयरफील्ड जैसे बुनियादी ढांचे को भारत-चीन सीमा पर विकसित किया जा रहा है, ताकि देश की सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित की जा सके..."

Jul 17, 2019 12:25 (IST)
सारदा चिटफंड मामला: ईडी के सामने पेश हुए पूर्व टीएमसी सांसद कुणाल घोष
Jul 17, 2019 12:15 (IST)
मुंबई में कर्नाटक के बागी विधायक: हमें कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. हम सब साथ हैं. हम हमारे फैसले पर अडिग हैं. सत्र में जाने का कोई सवाल ही नहीं
Jul 17, 2019 11:43 (IST)
रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली उच्च न्यायालय से धन शोधन मामले में उनकी अग्रिम जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर जवाब दायर करने के लिए और समय मांगा. उच्च न्यायालय ने वाड्रा को दो सप्ताह का समय दिया. मामले की अगली सुनवाई 26 सितम्बर को होनी है.
Jul 17, 2019 11:29 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर) के सुरक्षा बलों ने शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित गुंद ब्राथ क्षेत्र को चारों तरफ घेर लिया.
Jul 17, 2019 11:15 (IST)
कर्नाटक के स्पीकर के.आर. रमेश कुमार ने कहा, "मैं जो फैसला लूंगा, वह किसी भी तरीके से संविधान, न्यायालय या लोकपाल के विरुद्ध नहीं होगा..."

Jul 17, 2019 11:11 (IST)
कर्नाटक के बागी विधायकों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा BJP नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा, "निश्चित रूप से यह सरकार (JDS-कांग्रेस की एच.डी. कुमारस्वामी सरकार) नहीं बचेगी, क्योंकि उनके पास संख्याबल नहीं है..."

Jul 17, 2019 11:07 (IST)
BJP नेता जगदीश शेट्टर ने कर्नाटक के बागी विधायकों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा, "राज्य में (मुख्यमंत्री) एच.डी. कुमारस्वामी की वजह से अराजकता है, उन्हें इस फैसले के बाद विश्वासमत का इंतज़ार किए बिना तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए..."

Jul 17, 2019 11:07 (IST)
सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक के बागी विधायकों की पैरवी कर रहे मुकुल रोहतगी ने बताया, "गुरुवार को होने वाले विश्वासमत के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट ने दो अहम बातें कही हैं... 15 विधायकों को गुरुवार को सदन में रहने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा... सभी 15 विधायकों को स्वतंत्रता है कि वे गुरुवार को सदन में उपस्थित होते हैं या नहीं..."

Jul 17, 2019 10:56 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शंकरपुरम स्थित श्री शृंगेरी शंकर मठ में पूजा-अर्चना की.

Jul 17, 2019 10:54 (IST)
दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसदों ने डेटा प्रोटेक्शन कानून लाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को संसद के बाहर प्रदर्शन किया.

Jul 17, 2019 10:50 (IST)
कर्नाटक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "बागी विधायक भी सदन में उपस्थित रहने या विश्वासमत में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं हैं..."

Jul 17, 2019 10:46 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे कमजोर खुला

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों तथा विदेशी कोषों की निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की गिरावट के 68.80 प्रति डॉलर पर चल रहा था.
Jul 17, 2019 10:43 (IST)
कर्नाटक के बागी विधायकों के मामले में CJI रंजन गोगोई ने कहा, "कर्नाटक के स्पीकर को निश्चित समयसीमा में फैसला करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता..."

Jul 17, 2019 10:40 (IST)
कर्नाटक के बागी विधायकों के इस्तीफों पर स्पीकर ही फैसला करेंगे : सुप्रीम कोर्ट
Jul 17, 2019 10:40 (IST)
मामले में संवैधानिक संतुलन बनाना जरूरी. जो सवाल उठे, उनके जवाब बाद में तलाशे जाएंगे- सीजेआई रंजन गोगोई
Jul 17, 2019 10:39 (IST)
कर्नाटक के बागी विधायकों के मामले में CJI रंजन गोगोई ने कहा, "मामले में संवैधानिक संतुलन बनाना ज़रूरी..."
Jul 17, 2019 10:28 (IST)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री तथा BJP नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं, इस्तीफा दे चुके विधायकों को उससे फर्क नहीं पड़ेगा... कल (गुरुवार को) मुख्यमंत्री विश्वासमत पेश करेंगे, हार जाएंगे, देखते हैं, क्या होता है..."

Jul 17, 2019 10:25 (IST)
'भारत-चीन सीमा पर तनाव' को लेकर कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 17, 2019 10:23 (IST)
डोंगरी में मंगलवार को चार-मंज़िला इमारत के ढह जाने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये का मुआवज़ा दिए जाने का ऐलान किया है. घायलों के इलाज का सारा खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी.

Jul 17, 2019 10:19 (IST)
कर्नाटक : उडुपि नगर पालिका परिषद में हेल्थ इंस्पेक्टर प्रसन्ना पर मंगलवार को वदभंडेश्वर वार्ड के BJP पार्षद योगीश सालियान ने कथित रूप से हमला किया. प्रसन्ना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Jul 17, 2019 09:58 (IST)
दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक दोपहर 1 बजे संसद एनेक्सी बिल्डिंग में होगी.

Jul 17, 2019 09:50 (IST)
'देश के विभिन्न भागों में अभूतपूर्व बाढ़' को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

Jul 17, 2019 09:50 (IST)
हरियाणा : पुलिस ने राजेंद्र पार्क थानाक्षेत्र में गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर मुठभेड़ के बाद चार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीन अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Jul 17, 2019 09:44 (IST)
'राष्ट्रीय राजमार्ग 2 की खराब हालत' को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद गोपाल नारायण सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

Jul 17, 2019 09:42 (IST)
'बड़ी आपदाओं के शिकार हुए राज्यों को विशेष फोकस राज्य घोषित करने की ज़रूरत' को लेकर बीजू जनता दल (BJD) सांसद सस्मित पात्रा ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

Jul 17, 2019 09:40 (IST)
अटॉर्नी जनरल की अध्यक्षता में पाकिस्तानी टीम नीदरलैंड के हेग पहुंच गई है, जहां बुधवार को कुलभूषण जाधव केस में फैसला सुनाया जाएगा. टीम में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल भी शामिल हैं. (पाकिस्तानी मीडिया)

Jul 17, 2019 09:36 (IST)
दिल्ली : मायापुरी इलाके में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से दुर्व्यवहार और हाथापाई करने वाले दोपहिया चालक अनिल पांडे तथा उसके साथ सवार माधुरी को मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Jul 17, 2019 09:31 (IST)
देखें VIDEO: मायापुरी इलाके में मंगलवार शाम को दोपहिया वाहन पर सवार एक महिला तथा एक पुरुष ने हेल्मेट नहीं पहनने की वजह से रोके जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से दुर्व्यवहार और हाथापाई की. पुलिस के मुताबिक, दोनों नशे में थे. दोनों के खिलाफ पुलिसकर्मियों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.

Jul 17, 2019 09:14 (IST)
प्रयागराज : पुलिस तथा रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर पर छापा मारा है.

Jul 17, 2019 09:10 (IST)
दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की संसद मार्ग स्थित इमारत में आग लग गई थी, जिस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. आग पर सुबह 8:30 बजे तक काबू पा लिया गया था.

Jul 17, 2019 09:04 (IST)
कर्नाटक : कोडागू में जिला आयुक्त ने अगले पांच दिन (18-22 जुलाई) के लिए येलो अलर्ट (भारी बारिश) जारी किया है.

Jul 17, 2019 08:14 (IST)
मुंबई इमारत हादसा: खोजी कुत्तों की मदद के साथ एनडीआरएफ सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है.
Jul 17, 2019 08:14 (IST)
दिल्ली: बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश.
Jul 17, 2019 08:13 (IST)
वाराणसी: चंद्रग्रहण के बाद गंगा में पवित्र स्नान करके लोग
Jul 17, 2019 07:05 (IST)
सीएम योगी ने अलग-अलग जिले में प्राकृतिक आपदाओं में मरने वाले 14 लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया.
Jul 17, 2019 07:05 (IST)
राजस्थान: एक युवक अपने सात साल की बेटी से तीन महीने से रेप कर रहा था. पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन आरोपी अभी फरार है.
Jul 17, 2019 07:04 (IST)
गुजरात: सीए रवि छछारिया हर साल आर्थिक रूप से कमजोर 40-50 छात्रों को मुफ्त कोचिंग देते हैं.
Jul 17, 2019 07:04 (IST)
त्रिपुरा: बाढ़ के बाद राहत शिविर में शिफ्ट किए गए लोग अपने घरों में वापस लौट रहे हैं.
Jul 17, 2019 07:04 (IST)
कानपुर में कुछ ऐसे दिखा चंद्रग्रहण
Jul 17, 2019 01:38 (IST)
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव रिहा होंगे या नहीं इसका फैसला इंटरनेशनल कोर्ट करेगा. इंटरनेशनल कोर्ट (आईसीजे) भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से जुड़े मामले में बुधवार को सुनवाई करने जा रहा है.