NEWS FLASH: पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा नया ट्रैफिक रूल: ममता बनर्जी

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा नया ट्रैफिक रूल: ममता बनर्जी

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 11, 2019 17:57 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह ट्रैफिक के नए कानून को लागू नहीं करेंगी. 
Sep 11, 2019 16:30 (IST)
गिलगित-बाल्टिस्तान कार्यकर्ता सेंगे एच. सेरिंग ने जिनेवा में UNHRC के 42वें सत्र के दौरान कहा, "गिलगित-बाल्टिस्तान भारत का हिस्सा है... संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों को यह समझने की ज़रूरत है कि पिछले 70 साल से पाकिस्तान बड़ा रोड़ा बना हुआ है..."

Sep 11, 2019 16:16 (IST)
अगस्तावेस्टलैंड मनी लॉन्डरिंग केस में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पास रिमांड अवधि को दिल्ली स्थित विशेष अदालत ने पांच दिन के लिए बढ़ा दिया है.

Sep 11, 2019 15:50 (IST)
गिलगित-बाल्टिस्तान कार्यकर्ता सेंगे सेरिंग ने कहा, "अनुच्छेद 370 जम्मू एवं कश्मीर में कुछ लोगों के हाथ में हथियार बन गया था, जिसकी वजह से उनके पास अन्य धार्मिक और नस्ली गुटों के मुकाबले वीटो पॉवर आ गई थी... जिन लोगों को इससे फायदा हो रहा था, वे पाकिस्तानी सेना के सहयोगी बन गए, और जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान के रणनीतिक फायदों को मदद दे रहे थे..."

Sep 11, 2019 15:43 (IST)
नोएडा में पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था जुए का अड्डा, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

नोएडा से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जुए के अड्डे पर छापामारी के एक मामले में पुलिस की मिलीभगत के आरोपों के बाद बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बरौला चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में 27 अगस्त को पुलिस ने छापा मारकर जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया था.
Sep 11, 2019 15:41 (IST)
दिल्ली : 40-वर्षीय एक शख्स ने बुधवार को आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. तफ्तीश जारी है.

Sep 11, 2019 15:39 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी - कुछ लोगों के कान में अगर 'ओम्' और 'गाय' शब्द पड़ जाते हैं, तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं - पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "गाय हमारे हिन्दू भाइयों के लिए पवित्र पशु है, लेकिन संविधान में जीवन तथा समानता का अधिकार इंसानों को दिया गया है, मुझे उम्मीद है, प्रधानमंत्री इसे ध्यान रखेंगे..."

Sep 11, 2019 15:23 (IST)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफेन डुजारिक ने कश्मीर मुद्दे पर कहा, "मध्यस्थता पर हमारी स्थिति हमेशा एक सी ही रही है... महासचिव का पाकिस्तान तथा भारत, दोनों की सरकारों से संपर्क हुआ है... वह जी-7 के इतर भारत के प्रधानमंत्री से मिले थे... उन्होंने पाकिस्तान के विदेशमंत्री से भी बात की थी..."

Sep 11, 2019 15:14 (IST)
केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संशोधित ट्रैफिक जुर्माने पर कहा, "यह राजस्व जुटाने की योजना नहीं है... क्या आपको 1,50,000 मौतौं की चिंता नहीं है...? अगर राज्य सरकारें इसे घटाना चाहती हैं, तो क्या यह सच नहीं कि लोग न तो कानून को समझ रहे हैं, न उससे डर रहे हैं..."

Sep 11, 2019 14:15 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, अयोध्या मामले की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 16 सितंबर को सुनवाई करेगा. CJI रंजन गोगोई ने कहा कि 16 सितंबर को अयोध्या बेंच नहीं होगी.
Sep 11, 2019 14:11 (IST)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को 'यातायात आतंकवाद' (ट्रैफिक टेररिज़्म) करार देते हुए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार से वाहनचालकों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की है.

Sep 11, 2019 13:59 (IST)
आंध्र प्रदेश के DGP जी. सवांग ने कहा, "चंद्रबाबू नायडू को सावधानीवश हिरासत में इसलिए लिया गया था, क्योंकि उनके कृत्यों से तनाव बढ़ रहा था और गुंटूर के पालनाडु में दिक्कतें पैदा हो रही थीं... पुलिस ने उन्हें राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए सावधानीवश हिरासत में नहीं लिया था..."

Sep 11, 2019 13:56 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मथुरा में कहा, "योगी आदित्यनाथ ने सारी उम्र एन्सिफेलाइटिस के खिलाफ संघर्ष किया, और संसद तथा देश का ध्यान इस ओर आकर्षित किया... बहरहाल, कुछ निहित स्वार्थ वाले गुटों ने उन्हीं की सरकार को इससे होने वाली मौतों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया, लेकिन उनकी इच्छाशक्ति कतई विचलित नहीं हुई, और उन्होंने अपना काम जारी रखा..."

Sep 11, 2019 13:48 (IST)
पी.के. सिन्हा को प्रधानमंत्री का प्रधान सलाहकार (Principal Advisor) नियुक्त किया गया है.

Sep 11, 2019 13:25 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मथुरा में कहा, "आज आतंकवाद विचारधारा बन चुका है, जो किसी सरहद से बंधा हुआ नहीं है... यह वैश्विक समस्या है... यह ऐसा वैश्विक खतरा बन चुका है, जिसकी गहरी जड़ें हमारे पड़ोस में फल-फूल रही हैं..."

Sep 11, 2019 13:23 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मथुरा में कहा, "इस देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोगों के कान में अगर 'ओम्' और 'गाय' शब्द पड़ जाते हैं, तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं... उन्हें लगता है, देश 16वीं शताब्दी में चला गया है... ऐसा ज्ञान... देश बर्बाद करने वालों ने देश बर्बाद करने में कुछ नहीं छोड़ा है (कोई कसर नहीं छोड़ी है)"

Sep 11, 2019 13:09 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मथुरा में कहा, "हमें प्रयास करने होंगे, ताकि 2 अक्टूबर, 2019 तक हमारे घर, दफ्तर सिंगल यूज़ प्लास्टिक से पूरी तरह मुक्त हो जाएं... मैं स्वयंसेवी समूहों, पूरे समाज तथा सभी व्यक्तियों इस अभियान से जुड़ने की अपील करता हूं..."

Sep 11, 2019 12:59 (IST)
डॉ पी.के. मिश्रा ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव (Principal Secretary) के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है.
Sep 11, 2019 12:53 (IST)
INX मीडिया केस : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम ने CBI द्वारा दायर किए गए केस में दिल्ली हाईकोर्ट में नियमित ज़मानत के लिए याचिका दायर की है. पी. चिदम्बरम ने उनकी न्यायिक हिरासत पर दिए गए फैसले को भी चुनौती दी है.

Sep 11, 2019 12:40 (IST)
मथुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम 2019, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (National Animal Disease Control Programme - NADCP) तथा राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम (National Artificial Insemination Programme - NAIP) का उद्घाटन किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के मवेशियों, पर्यटन तथा सड़क निर्माण से जुड़ी 16 परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.

Sep 11, 2019 12:37 (IST)
MDMK प्रमुख तथा राज्यसभा सदस्य वाइको ने सुप्रीम कोर्ट में जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के लिए हैबियस कॉरपस याचिका (गिरफ्तार किए गए शख्स को जज के समक्ष पेश किए जाने के लिए) दायर की है. वाइको का कहना है कि फारुक अब्दुल्ला को किसी कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.

Sep 11, 2019 12:31 (IST)
पर्यावरण और पशुधन की चिंता करनी होगी : मथुरा में पशुओं के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत पर PM नरेंद्र मोदी
Sep 11, 2019 12:28 (IST)
कृष्ण की छवि पर्यावरण प्रेमी की : पशुओं के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत पर PM नरेंद्र मोदी
Sep 11, 2019 12:27 (IST)
मथुरा में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम को लॉन्च कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Sep 11, 2019 12:25 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने कहा, "जम्मू के सभी 10 जिलों में हालात पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं... सभी स्कूल, कॉलेज तता दफ्तर खुल चुके हैं... लेह और कारगिल भी सामान्य हैं, किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं है... 90 प्रतिशत से ज़्यादा इलाके पाबंदियों से मुक्त हैं... 100 फीसदी टेलीफोन एक्सचेंज काम कर रही हैं..."

Sep 11, 2019 12:23 (IST)
देखें VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मथुरा में एक गाय और उसके बछड़े के साथ दिखाई दिए.

Sep 11, 2019 11:50 (IST)
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "यह सरकार मानवाधिकारों तता मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है... मैं सरकार को चेतावनी दे रहा हूं... मैं पुलिस को भी चेतावनी दे रहा हूं... आप इस तरह की राजनीति नहीं कर सकते... आप गिरफ्तार कर हमें नियंत्रित नहीं कर सकते... जब भी वे मुझे अनुमति देंगे, मैं 'चलो आत्माकुर' को जारी रखूंगा..."

Sep 11, 2019 11:40 (IST)
कर्नाटक : कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ वोक्कालिगा समुदाय के लोगों ने बेंगलुरू में विरोध प्रदर्शन किया. डी.के. शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से ही आते हैं.

Sep 11, 2019 11:32 (IST)
मथुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उन महिलाओं से मुलाकात की, जो कचरे से प्लास्टिक बीनती हैं, और उनका हाथ भी बंटाया. प्रधानमंत्री बुधवार को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ एक अभियान को लॉन्च करेंगे.

Sep 11, 2019 11:23 (IST)
मथुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (National Animal Disease Control Programme - NADCP) को लॉन्च करेंगे, जिसका लक्ष्य मवेशियों में होने वाली फुट एंड माउथ डिज़ीज़ (FMD) तथा ब्रूसेलोसिस का खात्मा करना है.

Sep 11, 2019 11:14 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, रुपये ने बुधवार को कारोबार की सतर्क शुरुआत की और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों तथा विदेशी निवेशकों की सतत निकासी के कारण शुरुआती कारोबार में 13 पैसे गिरकर 71.84 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
Sep 11, 2019 11:11 (IST)
कश्मीर में भारतीय वायुसेना (IAF) के चार कर्मियों की हत्या के मामले में यासीन मलिक के खिलाफ जम्मू स्थित TADA कोर्ट में 1 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

Sep 11, 2019 11:09 (IST)
सुनवाई अदालत के जज AIIMS पहुंच गए हैं, जहां अस्थायी अदालत बनाई गई है, ताकि उन्नाव रेप केस पीड़िता का बयान रिकॉर्ड किया जा सके.

Sep 11, 2019 11:00 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा पहुंच गए हैं, जहां उनकी अगवानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. प्रधानमंत्री बुधवार को मथुरा जिले में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (National Animal Disease Control Programme - NADCP) को लॉन्च करेंगे.

Sep 11, 2019 10:55 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, दागी और पूर्व आयकर अधिकारी एस.के. श्रीवास्तव को उड़ीसा हाईकोर्ट द्वारा दिए गए गिरफ्तारी से संरक्षण के खिलाफ CBI सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है.
Sep 11, 2019 10:53 (IST)
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू के पुत्र नरा लोकेश ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "हमें अलोकतांत्रिक तरीके से नज़रबंद किया गया है, यह तानाशाही है... सत्तारूढ़ पार्टी समूचे आंध्र प्रदेश में हमारी पार्टी का गला घोंटने की कोशिश कर रही है... हम अपनी गतिविधियां लोकतांत्रिक तरीके से चला रहे हैं, लेकिन हमारे पूरे नेतृत्व को नज़रबंद कर दिया गया है... यह लोकतंत्र की हत्या है..."

Sep 11, 2019 10:34 (IST)
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रोहिणी इलाके में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्ज़े से 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जो मणिपुर से झारखंड के नक्सल-प्रभावित इलाकों के ज़रिये लाई जा रही थी.

Sep 11, 2019 10:22 (IST)
कश्मीर पर एकतरफा तस्वीर दिखा रहा है अमेरिकी मीडिया : भारतीय राजदूत

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि अमेरिकी मीडिया का एक तबका, खासतौर से उदारवादी धड़ा, कश्मीर पर एकतरफा तस्वीर दिखा रहा है और ऐसा उन पक्षों के कहने पर किया जा रहा है, जो भारतीय हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं.
Sep 11, 2019 10:16 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी ज़ख्मी हुए हैं, और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी आसिफ को मार गिराया गया है.

Sep 11, 2019 09:52 (IST)
बलोच ह्यूमन राइट्स काउंसिल के संयोजक रज़्ज़ाक बलोच ने कहा, "पाकिस्तान इसे छिपाना चाहता है कि वह बलोचिस्तान में क्या कर रहा है, और संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को लेकर रो रहा है... यह ढोंग है... बलोचिस्तान एक देश हुआ करता था, क्या वे मीडिया और संयुक्त राष्ट्र शिष्टमंडल को वहां जाकर यह देखने देंगे कि उन्होंने मेरे देश के साथ क्या किया है...?"

Sep 11, 2019 09:22 (IST)
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू तथा उनके पुत्र नरा लोकेश को उन्हीं के आवास पर सावधानीवश हिरासत में रखा गया है.

Sep 11, 2019 09:14 (IST)
टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को पुलिस ने किया नजरबंद
Sep 11, 2019 07:56 (IST)
दक्षिण मुंबई के क्राफेड मार्केट के नजदीक मंगलवार रात गिरी तीन मंजिला इमारत से 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.
Sep 11, 2019 06:52 (IST)
ओडिशा: खंडागिरि पुलिस और भुवनेश्वर पुलिस के विशेष दस्ते की एक संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. खंडगिरी में उसके कब्जे से 25 लाख रुपये से अधिक की 300 ग्राम ब्राउन शुगर, 5 मोबाइल फोन और 2.14 लाख रुपये नकद जब्त किए.
Sep 11, 2019 06:49 (IST)
मुंबई: मंगलवार की रात लगभग 9 बजे किला क्षेत्र के लोहार की चौकी में स्थित एक ग्राउंड-प्लस-तीन-मंजिला इमारत का हिस्सा गिरने के बाद 17 लोगों को बचाया गया.
Sep 11, 2019 06:45 (IST)
मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने मंगलवार को इंदौर में ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद ट्रैफिक को संभालने में मदद की.
Sep 11, 2019 06:45 (IST)
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, अगला एजेंडा जम्मू और कश्मीर के हिस्सों (पीओके) को पुनः प्राप्त करना और इसे भारत का हिस्सा बनाना है. यह केवल मेरी या मेरी पार्टी की प्रतिबद्धता नहीं है, बल्कि यह 1994 में सर्वसम्मति से संसद के प्रस्ताव का एक हिस्सा है, जिसे कांग्रेस सरकार ने पीएम नरसिम्हा राव की अध्यक्षता में बनाया था.
Sep 11, 2019 06:45 (IST)
कोयंबटूर: टीपीडीके पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने केरल सरकार से आग्रह किया कि सिरुवानी जलाशय को अपनी पूर्ण क्षमता तक पहुंचने की अनुमति दी जाए.
Sep 11, 2019 06:38 (IST)
ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सुरज्या नारायण पात्रो ने कहा, भुवनेश्वर के राज्य विधानसभा में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. उन्होंने फैक्टरी स्थलों के पास 90% और 10% अन्य उपयुक्त स्थानों पर मकान और इमारतें बनाने का प्रस्ताव दिया.
Sep 11, 2019 06:38 (IST)
आंध्र प्रदेश: आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को विशाखापत्तनम के पडरु मंडल के एक घर से 925 किलोग्राम भांग जब्त की. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.