NEWS FLASH: फरीदाबाद : एक मतदान केंद्र पर‍ दोबारा होगी वोटिंग, 19 मई को डाले जाएंगे वोट, बूथ कैप्‍चरिंग की शिकायत पर कार्रवाई

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: फरीदाबाद : एक मतदान केंद्र पर‍ दोबारा होगी वोटिंग, 19 मई को डाले जाएंगे वोट, बूथ कैप्‍चरिंग की शिकायत पर कार्रवाई

सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार इलाके में धूल भरी आंधी के साथ-साथ कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान को लेकर भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. इनमें मध्य प्रदेश के रतलाम, हिमाचल प्रदेश के सोलन और पंजाब के बठिंडा शामिल हैं. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंजाब के फतेहगढ़ और होशियारपुर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.

May 13, 2019 20:32 (IST)
फरीदाबाद : एक मतदान केंद्र पर‍ दोबारा होगी वोटिंग, 19 मई को डाले जाएंगे वोट, बूथ कैप्‍चरिंग की शिकायत पर कार्रवाई
May 13, 2019 20:16 (IST)
कोलकाता में मंगलवार को योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा के लिये दी गयी अनुमति पश्चिम बंगाल सरकार ने रद्द की : सुनील देवधर

May 13, 2019 19:51 (IST)
चन्दा कोचर और पति दीपक कोचर ईडी ऑफिस से निकले. सुबह तक़रीबन 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे, अब शाम 7.40 पर निकले.

May 13, 2019 18:22 (IST)
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने इंदौर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि.

May 13, 2019 18:19 (IST)
कांग्रेस 50 सीटें पाने के लिये संघर्ष कर रही है : बठिंडा की रैली में बोले प्रधानमंत्री मोदी
May 13, 2019 18:16 (IST)
मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने रतलाम में कहा : पांच साल का जवाब नहीं दे सकते, क्‍या बात करते हैं? देश की सुरक्षा की बात करेंगे... मोदी जी जब अपने पैंट-पायजामा पहनना नहीं सीखा था तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने और इंदिरा गांधी ने जी ने हमारे देश की फौज बनाई थी.'

May 13, 2019 17:08 (IST)
पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक करोड़ रुपये की जब्ती के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक ने दावा किया है कि वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के निजी सहायक हैं. रेलवे पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
May 13, 2019 17:00 (IST)
पीएम मोदी के खिलाफ मायावती की टिप्‍पणी पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'उनका पीएम व उनकी निजी जिंदगी और बीजेपी में महिलाओं को लेकर ऐसा बोलना बेहद निराशाजनक और चौंकाने वाला है.

May 13, 2019 16:53 (IST)
बारामुला पुलिस ने बताया, 'पट्टन में झड़प में एक असिस्‍टेंट कमांडेंट समेत 47 सुरक्षा कर्मी घायल. बारामुला के कुछ इलाकों में नेशनल हाईवे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ शरारती तत्‍वों ने प्रदर्शन किया और पत्‍थरबाजी भी की. 7 प्रदर्शनकारी घायल हुए और उनकी हालत स्थिर है.

May 13, 2019 15:57 (IST)
मायावती ने गोरखपुर में कहा, 'अपनी जन सभाओं में ये बता रहे हैं कि मुझे विपक्षी दल मिलकर आए दिन नई गाली दे रहे हैं, ये स्‍वभाविक है किसी भी व्‍यक्ति को गाली तभी दी जाती है जब वो गाली खाने का काम करता है, श्री मोदी को ध्‍यान में रख कर चलना चाहिए.'

May 13, 2019 15:54 (IST)
बीएसई सेंसेक्स 372.17 अंक लुढ़क कर 37,090.82 पर और एनएएसई निफ्टी 130.70 अंक की गिरावट के साथ 11,148.20 अंक पर हुए बंद.
May 13, 2019 15:53 (IST)
जब कांग्रेस की सरकार थी, तो हमारी सेना उससे बुलेट प्रूफ जैकेट मांगती रही, कांग्रेस 6 साल तक उनकी इस मांग को टालती रही. हमारे बच्चे आतंकी हमलों में, नक्सली हमलों में शहीद होते रहे, कांग्रेस कहती रही- हुआ तो हुआ: PM नरेंद्र मोदी
May 13, 2019 15:48 (IST)
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में कहा, 'कांग्रेस और इसके महामिलावटी दोस्‍तों ने देश के महत्‍वपूर्ण फैसले टाले और फैसले जो लिए गए वो कुछ इस तरह लिए गए कि देश को नुकसान उठाना पड़ा.

May 13, 2019 14:05 (IST)
देश जनप्रतिनिधियों को चुना रहा है, मैं अहमदाबाद गया वोट डालने, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति भी लाइन में लगे, लेकिन दिग्गी राजा को इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई : पीएम मोदी
May 13, 2019 13:28 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी को अलवर जो हुआ उसकी जानकारी नहीं है, ऐसी खबर है कि एक पूर्व बीजेपी विधायक पीड़ित परिवार से समझौते का दबाव बना रहे थे : सीएम अशोक गहलोत

May 13, 2019 13:15 (IST)
उत्तर प्रदेश के बांदा में  जीप की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत 

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा कस्बे में तथागत विद्यालय के पास रविवार की शाम एक तेज रफ्तार जीप और मोटरसाइकिल की टक्कर में उस पर सवार मामा और भांजे की मौत हो गई. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल जीप को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है. 

May 13, 2019 12:55 (IST)
महामिलावटी लोग बोल रहे हैं 'हुआ तो हुआ', लेकिन अब देश कह रहा है, 'महामिलावट लोगों अब बहुत हुआ' : पीएम मोदी
May 13, 2019 12:11 (IST)
रमजान के दौरान मतदान की शुरुआत  सुबह सात बजे के बजाए  4.30 या 5 बजे से करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
May 13, 2019 12:10 (IST)
रमजान के दौरान मतदान का समय सात बजे से 4.30/ पांच बजे करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
May 13, 2019 11:54 (IST)
अमित शाह को नहीं मिली जाधवपुर में रैली की इजाजत, बीजेपी ने कहा- पश्चिम बंगाल में तानाशाही चल रही है
May 13, 2019 11:08 (IST)
ममता बनर्जी की तस्वीर में छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की जमानत पर सुनवाई मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में
May 13, 2019 10:13 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज बैंक कर्ज धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर से आज पूछताछ करेगी

May 13, 2019 09:19 (IST)
मुजफ्फरनगर : दिल्ली-देहरादून हाइवे पर सरकारी बस और कार में टक्कर, 3 की मौत और 14 घायल

May 13, 2019 09:15 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के रतलाम, हिमाचल प्रदेश के सोलन और पंजाब के बठिंडा में रैली को संबोधित करेंगे
May 13, 2019 08:51 (IST)
टीआरएस नेता और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव आज डीएमके के नेता एमके स्टालिन से चेन्नई में मुलाकात करेंगे
May 13, 2019 07:57 (IST)
तूफान फानी का कहर : ओडिशा में कुल 64 की मौत, 39 लोगों ने पुरी में गंवाई जान

 3 केंद्रपाड़ा, 4 मयूरभंज, 3 जाजपुर, 6 कटक, 9 लोगों की खरोधा में हुई मौत
May 13, 2019 01:41 (IST)
सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार इलाके में धूल भरी आंधी के साथ-साथ कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है.