NEWS FLASH: चिन्‍मयानंद की मुश्किलें बढ़ीं, पीड़ित छात्रा ने दिल्‍ली में दर्ज कराई जीरो एफआईआर

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: चिन्‍मयानंद की मुश्किलें बढ़ीं, पीड़ित छात्रा ने दिल्‍ली में दर्ज कराई जीरो एफआईआर

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 09, 2019 20:35 (IST)
ब्रिटिश संसद के स्पीकर ने पद छोड़ने की बात कही.
Sep 09, 2019 20:34 (IST)
विश्व बैंक की सीईओ जॉर्जिया अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के प्रमुख पद की दौड़ में एकमात्र उम्मीदवार.
Sep 09, 2019 20:26 (IST)
जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटे जाने की प्रक्रिया में परिसंपत्तियों एवं देनदारियों के बंटवारे पर गौर करने के लिए तीन सदस्यों वाली एक समिति गठित.
Sep 09, 2019 18:35 (IST)
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक महिला से उसके पति के सामने कथित रूप से गैंगरेप किया गया. मामला बछरांव थाना क्षेत्र का है. जब महिला के पति ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में कोई पुराना विवाद था. मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच कर ली गई है और कार्रवाई की जाएगी.

Sep 09, 2019 18:30 (IST)
हिमाचल प्रदेश : भारत के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए धर्मशाला पहुंची दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम.

Sep 09, 2019 18:28 (IST)
छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने कोरिया में कहा, 'अभी तक तो मोदी जी केवल दूसरे के किए में फीता काटते थे, उद्घाटन करते थे, वाहवाही लेते थे. पहली बार चंद्रयान-2 लॉन्‍च करने गए और वो भी फेल हो गया.'

Sep 09, 2019 16:57 (IST)
हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके महसूस किये गये
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सोमवार दोपहर एक घंटे के अंदर तीन बार भूकंप के झटके महसूस किये गये. चंबा की पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटुंगुरु ने बताया कि तत्काल जान माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट के बीच आया था, जिसका केंद्र हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर सीमा पर उत्तर-पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
Sep 09, 2019 16:51 (IST)
शाहजहांपुर की छात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया : भाजपा नेता चिन्मयानंद ने बलात्कार किया और एक वर्ष तक मुझे प्रताड़ित किया. चिन्‍मयानंद की मुश्किलें बढ़ीं, पीड़ित छात्रा ने दिल्‍ली में दर्ज कराई जीरो एफआईआर, छात्रा का आरोप - शाहजहांपुर पुलिस नहीं दर्ज कर रही एफआईआर.
Sep 09, 2019 16:07 (IST)
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कहा है कि देश में आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक इसके लाभार्थियों को लगता है कि यह ज़रूरी है.
Sep 09, 2019 16:03 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, "हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में BSP सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी... हम कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे..."

Sep 09, 2019 16:01 (IST)
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर का स्टेटस बदला था, हम पर अंगुली उठाने का अधिकार उन्हें किसने दिया...?"

Sep 09, 2019 15:50 (IST)
पाकिस्तान द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में उठाए जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "जहां तक भारत के अंदरूनी मामलों का सवाल है, पाकिस्तान को बोलने का कोई हक नहीं है... हम विपक्ष में हैं, हम सरकार की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन भारत के बाहर हम सब एक हैं... हम एक इंच ज़मीन भी पाकिस्तान को नहीं देंगे..."

Sep 09, 2019 15:19 (IST)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मणिपुर के सेनापति इलाके में सोमवार दोपहर 2:35 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.3 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Sep 09, 2019 15:12 (IST)
रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित होने पर रवीश कुमार ने कहा, "हर जंग जीतने के लिए नहीं लड़ी जाती... कुछ जंग सिर्फ इसलिए लड़ी जाती हैं, ताकि दुनिया को बताया जा सके, कोई है, जो लड़ रहा है..."

Sep 09, 2019 15:09 (IST)
रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित होने पर रवीश कुमार ने कहा, "यह विनम्र बना देने वाला एहसास है..."

Sep 09, 2019 14:57 (IST)
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब की पुत्री शर्मिष्ठा, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के पुत्र अंशुल बने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता


नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र अंशुल कुमार को कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की ओर से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कुमार और शर्मिष्ठा की बतौर प्रवक्ता नियुक्ति को मंज़ूरी प्रदान की.
Sep 09, 2019 14:55 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार फारुक खान ने जम्मू एवं कश्मीर में चल रही 'पाकिस्तानी प्रोपेगंडा फैक्टरियों' के लिए संदेश देने का आग्रह किए जाने पर कहा, "पाकिस्तान के पास सुधर जाने का अब भी मौका है, वरना फिर यह मौका भी हाथ से निकल जाएगा..."

Sep 09, 2019 14:21 (IST)
राउज़ एवेन्यू स्थित CBI अदालत ने विदेश यात्रा की अनुमति मांगने के लिए रॉबर्ट वाड्रा द्वारा दाखिल की गई अर्ज़ी पर सुनवाई 12 सितंबर को तय की है.

Sep 09, 2019 13:44 (IST)
पूर्वोत्तर भारत के सहयोगी दलों की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस के शासनकाल में पूर्वोत्तर भारत अलग-थलग महसूस करता था..."
Sep 09, 2019 13:41 (IST)
भारत में जापान के दूतावास ने कहा है, "हम चंद्रयान 2 के लिए ISRO और उसके विज्ञानियों की सराहना करते हैं... हमें भरोसा है कि चंद्रमा पर खोज में भारत अपना योगदान जारी रखेगा... जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी तथा ISRO एक संयुक्त चंद्रमा ध्रुवीय खोज की योजना बना रहे हैं, जिसे वर्ष 2020 की शुरुआत में शुरू किया जाएगा..."

Sep 09, 2019 13:31 (IST)
मुंबई : डोंगरी में निर्माणाधीन इमारत के स्लैब का एक हिस्सा गिर जाने के कारण एक शख्स की मौत हो गई है, तथा एक अन्य ज़ख्मी हो गया है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Sep 09, 2019 13:29 (IST)
भोपाल-इंदौर मार्ग पर सीहोर के एक गांव में हुए सड़क हादसे में एक कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई है, और एक अन्य शख्स लापता हो गया है.

Sep 09, 2019 13:23 (IST)
उत्तर प्रदेश : महिला ने दर्ज कराया तीन तलाक का मुकदमा

बलिया (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले में एक मुस्लिम महिला ने अपने शौहर के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कनीज़ फातिमा नामक महिला ने रविवार को बलिया नगर कोतवाली में अपने शौहर महताब आलम पर खुद को तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि कनीज़ का बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के चोरकैंड निवासी महताब आलम से साल 2004 में निकाह हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करने लगे.
Sep 09, 2019 12:12 (IST)
मरुस्थलीकरण पर दुनिया के 190 देशों की बैठक (COP14) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी महसूस हो रही है कि भारत लैंड रीस्टोरेशन स्ट्रेटेजी विकसित करने में सभी मित्र देशों की मदद करने के लिए तैयार है..."

Sep 09, 2019 12:10 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरुस्थलीकरण पर दुनिया के 190 देशों की बैठक (COP14) में कहा, "मेरी सरकार ने घोषणा की कि भारत आने वाले सालों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का खात्मा कर देगा. मेरे विचार में समय आ चुका है, जब सारी दुनिया को सिंगल यूज़ प्लास्टिक को 'बाय बाय' कह देना चाहिए..."

Sep 09, 2019 12:08 (IST)
मरुस्थलीकरण पर दुनिया के 190 देशों की बैठक (COP14) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम कितने भी फ्रेमवर्क लागू कर लें, लेकिन असली बदलाव हमेशा टीमवर्क से ही आता है... भारत ने ऐसा ही देखा था स्वच्छ भारत मिशन के दौरान... सभी वर्गों के लोगों ने इसमें भाग लिया, और सुनिश्चित किया कि वर्ष 2014 में जो सैनिटेशन कवरेज 38 फीसदी थी, वह आज 99 फीसदी है..."

Sep 09, 2019 12:03 (IST)
मरुस्थलीकरण पर दुनिया के 190 देशों की बैठक (COP14) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जलवायु एवं पर्यावरण का असर बायोडाइवर्सिटी और भूमि, दोनों पर पड़ता है... सर्वमान्य तथ्य है कि दुनिया जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों का सामना कर रही है..."

Sep 09, 2019 11:56 (IST)
मरुस्थलीकरण पर दुनिया के 190 देशों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारतीय संस्कृति में धरती को महत्व दिया गया है..."

Sep 09, 2019 11:50 (IST)
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "चूंकि 'मुहर्रम' और 'गणेश विसर्जन' हैं, इसलिए मैं अपने कार्यक्रम में दो दिन का विलंब कर रहा हूं... मैं रामपुर का अपना अगला कार्यक्रम 13 और 14 सितंबर को जिला प्रशासन को भेजूंगा और अपने आने-जाने की जानकारी भी दूंगा..."

Sep 09, 2019 11:38 (IST)
रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली स्थित CBI अदालत में विदेश जाने की अनुमति मांगने के लिए अर्ज़ी दाखिल की है. मनी लॉन्डरिंग केस में अग्रिम ज़मानत हासिल होने के बाद यह अदालत में पेश की गई दूसरी अर्ज़ी है.

Sep 09, 2019 11:35 (IST)
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के रामपुर दौरे के बारे में रामपुर जिले के DM ने कहा, "उनकी ओर से कोई अनुमति नहीं मांगी गई है... गांधी समाधि के आसपास 50 से ज़्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते... यह सही नहीं होगा... धारा 144 लागू है, जिसके चलते हमने कई अनुमतियां रद्द कर दी हैं... वही उन पर (अखिलेश यादव पर) भी लागू होगा..."

Sep 09, 2019 11:33 (IST)
तृणमूल कांग्रेस नेताओं सुभेंदु अधिकारी व मैथ्यू सैमुअल तथा हाल ही में BJP में शामिल हुए कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को नारद घोटाले के सिलसिले में 11 सितंबर को CBI के सामने पेश होने के लिए समन भेजा गया है.

Sep 09, 2019 11:12 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के नेता यूसुफ तारीगामी को सोमवार को श्रीनगर से नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में शिफ्ट कर दिया गया.

Sep 09, 2019 11:06 (IST)
ग्रेटर नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनाइटेड नेशन्स कन्वेंशन टु कॉन्बैट डेज़र्टिफिकेशन को लेकर 14वीं कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़ (COP14) में शिरकत की. सेंट विन्सेंट एंड द ग्रेनेडाइन्स के प्रधानमंत्री राल्फ गोन्साल्वेज़ तथा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी इस अवसर पर मौजूद थे.

Sep 09, 2019 10:00 (IST)
मथुरा में मालगाड़ी से टकराया सांड़, दो डिब्बे पटरी से उतरे

मथुरा-अछनेरा रेलखण्ड में सांड़ से टकराने के कारण एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में करीब 150 मीटर पटरी क्षतिग्रस्त हो गई.
Sep 09, 2019 09:44 (IST)
असम : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल जगदीश मुखी से गुवाहाटी स्थित राजभवन में मुलाकात की. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल तथा राज्य मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद थे.

Sep 09, 2019 09:43 (IST)
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अजमान कोर्ट ने सबूत नहीं होने के आधार पर भारत धर्म जन सेना (BDJS) प्रमुख तुषार वेल्लापल्ली के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया है. तुषार वेल्लापल्ली को 19 करोड़ के चेक डिफॉल्ट केस में पिछले माह UAE में गिरफ्तार किया गया था. तुषार वेल्लापल्ली लोकसभा चुनाव, 2019 के दौरान केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशी थे.

Sep 09, 2019 09:43 (IST)
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अजमान कोर्ट ने सबूत नहीं होने के आधार पर भारत धर्म जन सेना (BDJS) प्रमुख तुषार वेल्लापल्ली के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया है. तुषार वेल्लापल्ली को 19 करोड़ के चेक डिफॉल्ट केस में पिछले माह UAE में गिरफ्तार किया गया था. तुषार वेल्लापल्ली लोकसभा चुनाव, 2019 के दौरान केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशी थे.

Sep 09, 2019 09:18 (IST)
आंध्र प्रदेश : उत्पाद शुल्क विभाग (एक्साइज़ डिपार्टमेंट) ने रविवार को विशाखापट्टनम के नरसीपट्टनम में एक ट्रक से 815 किलोग्राम गांजा ज़ब्त किया है. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. तफ्तीश जारी है.

Sep 09, 2019 08:49 (IST)
भारत के विदेशमंत्री डॉ एस. जयशंकर ने सिंगापुर में कहा, "हमारे बीच बहुत मज़बूत रक्षा ताल्लुकात हैं... हमने हाल ही में अबाधित नौसैनिक अभ्यासों के 25 वर्ष पूरे किए हैं, जो किसी भी देश के साथ भारत के सबसे लम्बे अभ्यास हैं... सिंगापुर राजनैतिक, रणनीतिक तथा आर्थिक वाणिज्यिक क्षेत्रों में भी भारत की नीतियों का केंद्र बिंदु बन गया है... जो हमने द्विपक्षीय रिश्ते के रूप में शुरू किया था, वह आज कहीं ज़्यादा हो चुका है..."

Sep 09, 2019 07:58 (IST)
महाराष्ट्र में निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को मिले 100 प्रतिशत कोटा: शिवसेना मंत्री

महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के डेयरी विकास मंत्री अर्जुन खोटकर ने यह सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एक कानून बनाने की मांग की कि निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को शत प्रतिशत आरक्षण मिले.
Sep 09, 2019 06:53 (IST)
US ओपन चैंपियन बने रफाएल नडाल, रूस के मेदवदेव को पांच सेटों में हराया, जीता 19वां ग्रैंड स्लैम