NEWS FLASH: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी से फोन पर की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी से फोन पर की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरान वह गांधी म्यूजियम का भी शुभारंभ करेंगे. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे में बीजेपी कार्यकर्ताओं और राज्य बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे. 

Sep 30, 2018 22:14 (IST)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के गोमती नगर में पुलिस की गोली से मारे गए एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी से फोन पर बात की. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से अपनी संवेदना जाहिर की. उन्होंने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी से कहा कि परिवार को जिस किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत होगी, सरकार उसे मुहैया कराएगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनका परिवार जब कभी भी चाहेगा उनसे मिल सकता है. 
Sep 30, 2018 22:05 (IST)
मृतक विवेक तिवारी की पत्नी ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में ताजा एफआईआर फाइल की. इसमें दोनों पुलिस कांस्टेबल के नाम भी शामिल है.
Sep 30, 2018 21:15 (IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में गौरक्षा और संवर्धन के लिए स्वतंत्र गौ मंत्रालय बनाने की घोषणा की है. वर्तमान में राज्य में गौ-संवर्धन बोर्ड है और अब इसके स्थान पर मंत्रालय होगा. 
Sep 30, 2018 19:35 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की मौत के मामले में कहा कि यह एक दुखद घटना है. ऐसे आपराधिक कामों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस मामले में तुरंत ऐक्शन लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया. मृतक के परिवार के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी.
Sep 30, 2018 19:12 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट के अल्फ्रेड हाई स्कूल में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया. इसी स्कूल में राष्ट्रपिता ने पढ़ाई की थी.
Sep 30, 2018 18:26 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 के चुनावों की तैयारियों को लेकर लोकसभा संचालन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की.
Sep 30, 2018 18:15 (IST)
हिमाचल प्रदेश के चंबा में पुलिस ने 16 ट्रैकर्स को बचाया. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण उनसे संपर्क टूट गया था. 
Sep 30, 2018 17:44 (IST)
मध्यप्रदेश के जबलपुर में पिछले दो दिनों में एक महिला सहित दो लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई.
Sep 30, 2018 17:20 (IST)
पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार ने 17 आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों का तबादला किया. 
Sep 30, 2018 17:06 (IST)
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस की गोली से मारे गए एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी के परिजनों से लखनऊ में मुलाकात की. उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा दी जाएगी. 
Sep 30, 2018 17:02 (IST)
फिजी में महसूस किए गए भूकंप के झटके. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई.
Sep 30, 2018 16:52 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कहा कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब भारत ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था से आगे निकल जाएगा.
Sep 30, 2018 16:46 (IST)
एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिस की गोली से मौत पर लखनऊ के एडीजी ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है, इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो हमने अफसरों को कड़े निर्देश दिए है. 
Sep 30, 2018 16:29 (IST)
गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 60 वर्षों में 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन मिला, लेकिन हमने सिर्फ चार साल में 10 करोड़ कनेक्शन दिए.
Sep 30, 2018 16:06 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास के मूल में ऊर्जा अनिवार्य है. Enregy की poverty किसी भी देश को गरीबी से नहीं निकाल सकती. अगर गरीबी से मुक्ति चाहिए, देश को आर्थिक विकास चाहिए तो ऊर्जा अनिवार्य है.
Sep 30, 2018 15:19 (IST)
 
पुलिस की गोली का शिकार हुए एप्पल एरिया मैनेजर की अंत्येष्टि, फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई की कोशिश करेगी सरकार 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को पुलिस के एक सिपाही की चलायी गोली से मारे गये एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया.
Sep 30, 2018 15:01 (IST)
शशि थरूर ने UN में सुषमा स्वराज के भाषण पर उठाए सवाल, कहा- BJP के वोटरों के लिए संदेश था
Sep 30, 2018 14:09 (IST)
इस समय जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक  पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में घुस गया.
Sep 30, 2018 13:51 (IST)

आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजों रैंकिंग रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर, विराट कोहली शीर्ष पर 

रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज विराट कोहली की गैर मौजूदगी में एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं जिससे रैंकिग में शीर्ष दो स्थानों पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा हो गया है. यह दूसरी बार है जब रोहित रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे है. वह इस साल जुलाई में भी इस स्थान पर पहुंचे थे. एशिया कप में रोहित 317 रन बनाकर टूर्नामेंट के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे थे. भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीता.
Sep 30, 2018 13:37 (IST)
आईएएस अधिकारी बीके अग्रवाल हिमाचल प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया
Sep 30, 2018 12:55 (IST)
मध्य प्रदेश में महागठबंधन के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक आज 
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वैकल्पिक राजनीति एवं गैर भाजपा राजनीतिक दलों के महागठबंधन के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक रविवार को भोपाल में होने जा रही है. 
Sep 30, 2018 12:47 (IST)
हम 'जनधन' और 'गोबरधन' पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, यह किसानों को मदद करेगी : पीएम मोदी गुजरात के आणंद में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार 'जनधन' और 'गोबरधन' पर ध्यान केंद्रित कर रही है, यह किसानों को मदद करेगी
Sep 30, 2018 11:58 (IST)
गुजरात के आणंद में पीएम मोदी ने अमूल के अल्ट्रा मॉर्डन चॉकलेट सहित कई प्लांटों का किया उद्घाटन
Sep 30, 2018 11:30 (IST)
एम्स में भर्ती गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर से मिलने पहुंचे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने यहां एम्स में इलाज करा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से रविवार को मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा।पर्रिकर को 15 सितंबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।पर्रिकर (62) को उनकी बिगड़ती सेहत के चलते विमान से राष्ट्रीय राजधानी लाया गया था।
Sep 30, 2018 11:23 (IST)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीएसएफ जवान ने आत्महत्या की 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शिविर के अंदर अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर बीएसएफ के एक जवान ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी. 
Sep 30, 2018 11:10 (IST)
मन की बात में बोले पीएम मोदी- अब यह तय हो चुका है कि हमारे सैनिक उन सबको मुंहतोड़ ज़वाब देंगे जो हमारे राष्ट्र में शांति और उन्नति के माहौल को नष्ट करने का प्रयास करेंगे
Sep 30, 2018 11:07 (IST)
पराक्रमपर्व पर देश में अलग-अलग स्थानों पर हमारे सशस्त्र बलों ने प्रदर्शनियां लगाईं  ताकि देश के नागरिक खासकर युवा-पीढ़ी यह जान सके कि हमारी ताक़त क्या है ,हम कितने सक्षम हैं और कैसे हमारे सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर देशवासियों की रक्षा करते हैं : पीएम मोदी 

Sep 30, 2018 11:06 (IST)
मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी: पराक्रम पर्व जैसा दिवस युवाओं को हमारी सशस्त्र सेना के गौरवपूर्ण विरासत की याद दिलाता है 
Sep 30, 2018 10:35 (IST)
सेना के मेजर पर लगा रेप का आरोप, दिल्ली कैंट का मामला
Sep 30, 2018 09:54 (IST)
यूपी सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक और आशुतोष टंडन ने मृतक विवेक तिवारी के परिजनों से की मुलाकात
Sep 30, 2018 09:41 (IST)
भारत ने रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उस 'बेतुके आरोप' पर प्रतिक्रिया जाहिर की जिसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि पाकिस्तान के पेशावर में 2014 में एक स्कूल पर हमला करने वाले आतंकवादियों को भारत का 'समर्थन' प्राप्त था. भारत ने कुरैशी के बयान को 'घृणास्पद आक्षेप' करार देते हुए कहा कि यह बयान इस हमले में मारे गए बच्चों की याद को अपमानित करना है. 
Sep 30, 2018 09:12 (IST)
इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में आए ताकतवर भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 420 हो गई है. रविवार को सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. इस बीच,भूकंप-सुनामी से सबसे अधिक प्रभावित पालू शहर में राहत एवं बचाव कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. 
Sep 30, 2018 08:52 (IST)
हैदराबाद में 7 साल की बच्ची से ऑटो रिक्शा ड्राइवर द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. 
Sep 30, 2018 08:29 (IST)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में घायल पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि हमले के बाद आतंकी फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
Sep 30, 2018 08:09 (IST)
मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन के लिए बातचीत चल रही है.
Sep 30, 2018 07:45 (IST)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया है. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. 
Sep 30, 2018 07:26 (IST)
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. आज फिर दाम बढ़े हैं. पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 83.49 और डीजल 74.79 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.
Sep 30, 2018 07:03 (IST)
जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया. सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने घुसपैठ की कोशिश भी नाकाम कर दी. 
Sep 30, 2018 01:23 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरान वह गांधी म्यूजियम का भी शुभारंभ करेंगे. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे में बीजेपी कार्यकर्ताओं और राज्य बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे.