NEWS FLASH: भोपाल : स्‍पेशल कोर्ट से आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिली

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: भोपाल : स्‍पेशल कोर्ट से आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका में चल रही जी-20 शिखर बैठक के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. पीएम मोदी शिखर सम्मेलन से हटकर इंडोनशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो, इटली के प्रधानमंत्री गियूसेपे कोंटे, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण पर विश्व के नेताओं की पृथक बातचीत होगी. जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र में असमानता और समावेशी वैश्विक स्थिरता को साकार करने पर चर्चा होगी. सम्मेलन के चौथे सत्र में जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और ऊर्जा विषय पर चर्चा होगी. पीएम मोदी स्वदेश वापसी से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात करेंगे. जी-20 देशों में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं.

Jun 29, 2019 19:39 (IST)
जापान में हुए जी-20 सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के बाद भारत वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Jun 29, 2019 18:06 (IST)
भोपाल : स्‍पेशल कोर्ट से आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिली. इंदौर में नगर निगम अधिकारी की बल्‍ले से पिटाई करने के मामले में हुए थे गिरफ्तार.

Jun 29, 2019 17:25 (IST)
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमदत्त को 2015 के एक मामले में एक विशेष अदालत ने दोषी करार दिया, उनकी सजा पर फैसला 4 जुलाई को होगा.

Jun 29, 2019 16:00 (IST)
किसान कांग्रेस के अध्‍यक्ष नाना पटोले ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्‍मेदारी लेते हुए अपने पद से दिया इस्‍तीफा.

Jun 29, 2019 13:39 (IST)
पुणे में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत, सीएम फडणवीस ने परिजनों को 5 लाख रुपये मदद देने का ऐलान
Jun 29, 2019 12:22 (IST)
क्या योगी सरकार ने अपराधियों के सामने समर्पण कर दिया है: प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में अपराध की हालिया घटनाओं को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि राज्य में अपराधी सरेआम मनमानी करते घूम रहे हैं लेकिन इससे सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है. 

Jun 29, 2019 12:10 (IST)
जापान के ओसाका में जी-20 सम्मेलन खत्म, पीएम मोदी भारत के लिए रवाना
Jun 29, 2019 10:51 (IST)
मैं पिछले कुछ सप्ताह से इलाज करा रहा था, हम जनता के प्रति उत्तरदायी हैं, लड़ाई जारी है : तेजस्वी यादव
Jun 29, 2019 10:41 (IST)

हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के मामले में एक महिला और एक पुरुष गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत कुछ और आरोपियों की तलाश जारी
Jun 29, 2019 10:21 (IST)
दिल्ली : NH24 पर तेज रफ्तार टेम्पू  ने एक पानी के टैंकर मे जोरदार टक्कर मार दी,इस हादसे में 13 लोग घायल हुए जिनमें बाद में 3 लोगों की मौत हो गयी.
Jun 29, 2019 08:58 (IST)
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार
Jun 29, 2019 08:02 (IST)
पुणे में दीवार ढहने से 15 की मौत, डीएम ने कहा- तेज बारिश की वजह से हुआ हादसा, कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही की भी बात सामने आ रही है, मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल से आए मजदूर
Jun 29, 2019 07:28 (IST)
पुणे में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. इस दुर्घटना में कुल 15 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

Jun 29, 2019 07:01 (IST)
पुणे: कोंढवा में एक दीवार गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई. बचाव अभियान जारी है. 
Jun 29, 2019 06:58 (IST)
जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओसाका में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के साथ जी20 समिट के मौके पर द्विपक्षीय बैठक की.
Jun 29, 2019 06:58 (IST)
विशाखापत्तनम: पुलिस ने मंगलवार को पेंडुर्थी के प्रहलादपुरम में 96 किलोग्राम भांग बरामद की और इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तस्करों के पास से एक ऑटो-रिक्शा, 4 सेल फोन और 65,000 रुपए नकद भी जब्त किए गए.
Jun 29, 2019 06:58 (IST)
लखनऊ: हजरतगंज के कसमंडा हाउस इलाके में एक ट्रांसफॉर्मर में शुक्रवार को भीषण गर्मी होने के कारण आग लग गई. फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में पाया.
Jun 29, 2019 06:58 (IST)
कासगंज: शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर को कथित रूप से एक नशे की हालत में होने पर पब्लिक ने पीटा. इस मामले में एक मरीज के अटेंडेंट का कहना है, "मेरा रिश्तेदार एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, डॉक्टर इलाज करने के बजाय उसी पर ही गिर पड़ा."
Jun 29, 2019 06:57 (IST)
अनंतपुरम: 26 जून को गुंटकल में एक भिखारी के बैग में 3.22 लाख रुपये नकद मिले थे, जिसकी 25 जून की रात में मौच हो गई. यह राशि तब बरामद की गई जब पुलिस उसके शव को शिफ्ट करने के लिए मौके पर पहुंची. भिखारी पिछले कुछ दिनों से बीमार था.
Jun 29, 2019 06:57 (IST)
राजस्थान: झालावाड़ में क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया. सटोरियों से मोबाइल और नगदी के साथ 90,000 रुपए नकद बरामद किए.
Jun 29, 2019 02:05 (IST)
आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा आज बिहार के मुजफ्फरपुर में विरोध प्रदर्शन करेंगे. वे चमकी बुखार से हुई मौतों के विरोध में यह प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग करेंगे.