NEWS FLASH: आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के शिविर पर हमला किया, एक हवलदार शहीद, मुठभेड़ जारी : अधिकारी

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के शिविर पर हमला किया, एक हवलदार शहीद, मुठभेड़ जारी : अधिकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.भाजपा चौथी बार प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिये पुरजोर प्रयास कर रही है. प्रदेश के दोनों मुख्य दलों भाजपा और कांग्रेस की नजर पीएम मोदी के प्रदेश के चुनावी दौरों पर हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से वियतनाम की चार दिन की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरे पर उनका ध्यान रक्षा, सुरक्षा, कारोबार और तेल अन्वेषण के मुख्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने पर होगा. भारत और रूस आज से संयुक्त सैन्य आभ्यास की शुरुआत करेंगे. उत्तराखंड के 84 शहरी निकायों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज मतदान होगा. वहीं, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) आज आयोजित की जाएगी. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Nov 18, 2018 20:06 (IST)
आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के शिविर पर हमला किया, एक हवलदार शहीद, मुठभेड़ जारी : अधिकारी

Nov 18, 2018 19:46 (IST)
हमें पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट 3 सिफारिशों के साथ मिली, मराठाओं को SEBC के तहत आरक्षण दिया जाएगा : देवेंद्र फडणवीस

Nov 18, 2018 19:06 (IST)
कांग्रेस पिछले 70 सालों से कह रही है 'गरीबी हटाओ गरीबी हटाओ', लेकिन कांग्रेस के राज में गरीब और गरीब ही हुए हैं : रमन सिंह

Nov 18, 2018 18:49 (IST)
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा : मेरे लिए कोई पद प्राथमिकता नहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री के संबंध में पार्टी के फैसले का पालन करूंगा. मैंने कभी भी किसी पद के लिए लॉबिंग नहीं की, उस समय भी नहीं जब मैं राजस्थान का मुख्यमंत्री था और असंतोष का सामना कर रहा था. मुख्यमंत्री पद के बारे में आलाकमान का फैसला, पार्टी के हित में, लोगों की पसंद और विधायकों की भावनाओं के अनुरूप होगा. फैसला सबको स्वीकार्य होगा.
Nov 18, 2018 18:40 (IST)
कांग्रेस झूठे वादों का एटीएम है, भाजपा लोगों की समस्याओं के हल का एटीएम है. सर्जिकल स्ट्राइक करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को अपने सैनिकों पर हमले का बदला लेने वाला विश्व का तीसरा देश बना दिया : अमित शाह

Nov 18, 2018 18:09 (IST)
मध्यप्रदेश के शहडोल में 16 नवम्बर को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में कॉलेज के छात्रों को ले जाने पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज. सौरभ गोले और कमलेश साहू के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तहत धारा 188 के तहत मामला दर्ज. रिटर्निंग ऑफिसर जैतपुर की शिकायत पर शहडोल थाना कोतवाली में मामला दर्ज. दोनों युवक ABVP के हैं.
Nov 18, 2018 18:09 (IST)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डामटा में एक बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें यात्रा कर रहे 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा 13 अन्य घायल हो गए.
Nov 18, 2018 17:18 (IST)
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार हुआ खत्‍म, 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट.

Nov 18, 2018 17:13 (IST)
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 10 नये उम्मीदवारों की घोषणा की, उसने तीसरी सूची में तीन उम्मीदवार बदले तथा पांच सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी.
Nov 18, 2018 16:12 (IST)
झूठे वादे करना कांग्रेस का स्‍वभाव है. उन्‍होंने 4 पीढ़ियों तक राज किया. मैं उन्‍हें चुनौती देता हूं कि वो रिपोर्ट कार्ड जारी कर बताएं कि उन वर्षों में उन्‍होंने क्‍या किया : छिंदवाड़ा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

Nov 18, 2018 16:04 (IST)
तेलंगाना विधानासभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 19 उम्‍मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की.

Nov 18, 2018 16:01 (IST)
भीमा कोरेगांव हिंसा मामला : पुणे की सत्र अदालत ने वरवर राव को 26 नवंबर तक पुलिस कस्‍टडी में भेजा.

Nov 18, 2018 15:23 (IST)
राष्ट्रपति कोविंद से विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद पंजाब में हुक्का बारों पर हमेशा के लिए रोक 

पंजाब में तंबाकू के इस्तेमाल पर अंकुश संबंधी विधेयक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मंजूरी मिलने के बाद राज्य के हुक्का बार पर स्थायी रुप से रोक लग गयी है. देश में गुजरात और महाराष्ट्र के बाद पंजाब हुक्का बार और लाउंज पर पाबंदी लगाने वाला तीसरा राज्य है. 
Nov 18, 2018 14:59 (IST)

गंगा की स्वच्छता के लिये शीतकालीन सत्र में विधेयक पेश कर सकती है सरकार 

गंगा नदी की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिये विधायी पहल के तहत सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में राष्ट्रीय गंगा नदी पुर्नरूद्धार, संरक्षण एवं प्रबंधन विधेयक लाने की तैयारी कर कर रही है. 
Nov 18, 2018 14:40 (IST)
अमृतसर के निरंकारी भवन में ग्रेनेड से हमला : मृतकों के परिजनों के लिए सीएम अमरिंदर ने 5 लाख रुपये मदद का किया ऐलान

आपको बता दें कि निरंकारी भवन में हुए ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों के फ्री में इलाज की घोषणा की गई है.
Nov 18, 2018 13:57 (IST)
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 18 प्रत्याशियों के नाम तय
Nov 18, 2018 13:27 (IST)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी-यमुनोत्री राजमार्ग पर बस खाई में गिरी, 20 यात्री थे सवार 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी-यमुनोत्री राजमार्ग पर बस खाई में गिर गई है इसमें 20 यात्री सवार थे और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
Nov 18, 2018 12:56 (IST)
अमृतसर में धमाका 8 से 10 लोग घायल, निरंकारी भवन में दो लोगों ने फेंका बम
Nov 18, 2018 11:43 (IST)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के मीमेंदर गांव से एक और युवक के अगवा होने की खबर
Nov 18, 2018 11:38 (IST)
उत्तर प्रदेश के शामली में युवक का शव पंखे से लटकता मिला 

शामली के दयानगर इलाके में 25 वर्षीय एक युवक का शव उसके घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी और प्रेमिका ने ही युवक की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया। मृतक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है.
Nov 18, 2018 11:01 (IST)
भीमा कोरेगांव केस : एक्टिविस्ट वरवरा राव को हैदराबाद से गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस लाई पुणे
Nov 18, 2018 10:45 (IST)

दलितों के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, 26 नवंबर को 'संविधान दिवस समारोह' 

देश के कई राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में कांग्रेस दलितों के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में है और इसी के तहत वह आगामी 26 नवंबर को दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दलित समाज के प्रतिनिधि एवं चिंतक शामिल होंगे.  
Nov 18, 2018 09:56 (IST)

सबरीमला विवाद : भाजपा नेता सुरेन्द्रन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में 
भगवान अयप्पा मंदिर जाने की कोशिश करते हुए एहतियातन हिरासत में लिए गए, केरल में भाजपा के महासचिव के. सुरेन्द्रन को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन पर गैर जमानती अपराधों के आरोप लगाए गए हैं.
Nov 18, 2018 09:43 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 दिन की वियतनाम और आस्ट्रेलिया की यात्रा के लिए रवाना
Nov 18, 2018 09:11 (IST)
उत्तराखंड में स्थानीय चुनाव को लेकर मतदान जारी
Nov 18, 2018 09:01 (IST)
गुजरात में सड़क हादसे में एक परिवार के छह सदस्यों की मौत 

गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में एक सड़क हादसे में शनिवार को तीन बच्चों सहित एक परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद से करीब 160 किलोमीटर दूर चोटिला शहर के नजदीक यह हादसा हुआ. हादसे में एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई. चोटिला थाने के अधिकारी ने बताया कि कार में सवार तीन बच्चे और एक बुजुर्ग महिला सहित एक परिवार के सदस्य चोटिला तालुक में आनंदपुर गांव में एक रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे. 

Nov 18, 2018 08:42 (IST)
प्रयागराज में दो नाइजीरिया नागरिक गिरफ्तार, फेसबुक पर दोस्ती कर लोगों से ठगते थे पैसे  

प्रयागराज में दो नाइजीरिया नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं. फेसबुक पर दोस्ती कर लोगों से पैसे ठगते थे. पुलिस ने उनके पास से 10 मोबाइल और विदेश मुद्रा बरामद की है.
Nov 18, 2018 07:58 (IST)
जम्मू-कश्मीर के सोपियां जिले में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन में 2 आतंकियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी अल-बद्र ग्रुप से जुड़े थे. 
Nov 18, 2018 07:35 (IST)
आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को शनिवार रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पूर्णकालिक प्रमुख नियुक्त किया गया. मिश्रा आयकर कैडर के 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं, जिन्हें 27 अक्टूबर को केन्द्रीय जांच एजेंसी में प्रधान विशेष निदेशक नियुक्त किया गया था और तीन महीने के लिए ईडी निदेशक का 'अतिरिक्त' प्रभार सौंपा गया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शनिवार को एक आदेश जारी कर मिश्रा को ''पद ग्रहण करने की तारीख से दो साल तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो' तक का कार्यकाल दिया है. 
Nov 18, 2018 03:00 (IST)
बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह ने राम मंदिर को लेकर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी जी जैसी महान पीएम और योगी जी जैसी महान हिंदुवादी नेता सीएम हो फिर भी भगवान राम टेंट में रहें, इससे बड़ा दुर्भाग्य भारत और हिंदू समाज के लिए नहीं हो सकता.
Nov 18, 2018 01:05 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.भाजपा चौथी बार प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिये पुरजोर प्रयास कर रही है. प्रदेश के दोनों मुख्य दलों भाजपा और कांग्रेस की नजर पीएम मोदी के प्रदेश के चुनावी दौरों पर हैं.