NEWS FLASH: कांग्रेस उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी, मुंबई उत्तर-पश्चिम से संजय निरुपम बने उम्‍मीदवार

 देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: कांग्रेस उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी, मुंबई उत्तर-पश्चिम से संजय निरुपम बने उम्‍मीदवार

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को बैठक होगी. इस बैठक में चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार अकबर रोड स्थित पार्टी के मुख्यालय में सीडब्ल्यूसी की बैठक में घोषणापत्र की विषय वस्तु पर विचार विमर्श किया जायेगा. सीडब्ल्यूसी पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है. सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत अन्य नेता शामिल होंगे. दूसरी तरफ, सुप्रीम कोर्ट आज वीवीपैट को लेकर विपक्षी दलों की याचिका पर सुनवाई करेगा. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित 21 विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी याचिका में EVM और VVPAT से 50 फीसदी पर्चियों के औचक निरीक्षण की मांग की है. वहीं, उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन  है. आईपीएल की बात करें तो आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Mar 25, 2019 21:39 (IST)
कांग्रेस ने 5 उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी की, छत्तीसगढ़, गोवा, दमन एवं दीउ के लिए उम्‍मीदवार घोषित.

Mar 25, 2019 20:12 (IST)
मैं जेट एयरवेज पर ऋणदाताओं के फैसले से खुश हूं, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने न्यायसंगत रूप से अपने और लोकहित को ध्यान में रखा : अरुण जेटली
Mar 25, 2019 20:11 (IST)
पूर्व केन्द्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को मुम्बई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वह संजय निरुपम की जगह लेंगे.

Mar 25, 2019 19:44 (IST)
कांग्रेस उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी, मुंबई उत्तर-पश्चिम से संजय निरुपम बने उम्‍मीदवार.

Mar 25, 2019 19:19 (IST)
कांग्रेस की योजना एक धोखा, गरीबी हटाना केवल छलावा : अरुण जेटली

Mar 25, 2019 18:49 (IST)
गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने बलात्कार मामले में केंद्रीय मंत्री राजन गोहेन के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही निरस्त की
Mar 25, 2019 17:42 (IST)
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने सोमवार को सिख विरोधी दंगा मामले में दोषी ठहराये गये कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार की अपील की सुनवाई से एक बार फिर खुद को अलग कर लिया. सज्जन कुमार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई है जिसे इस पूर्व सांसद ने शीर्ष अदालत में चुनौती दे रखी है.
Mar 25, 2019 17:10 (IST)
जेट एयरवेज के निदेशक मंडल से नरेश गोयल के हटने पर स्पाइस जेट के प्रमुख अजय सिंह ने इसे भारतीय विमानन क्षेत्र के लिये बुरा दिन बताया.
Mar 25, 2019 16:29 (IST)
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान ने शारदा पीठ कॉरिडोर को खोले जाने को हरी झंडी दे दी है.

Mar 25, 2019 16:23 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा तथा मनोज अरोड़ा की अंतरिम ज़मानत को मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. रॉबर्ट वाड्रा तथा मनोज अरोड़ा के वकीलों ने अपनी बहस पूरी कर ली है. अगली सुनवाई पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) अपना पक्ष रखेगा.

Mar 25, 2019 16:20 (IST)
दिल्ली : अगस्तावेस्टलैंड केस में CBI की विशेष अदालत ने राजीव सक्सेना की सरकारी गवाह बनाए जाने की अर्ज़ी मंज़ूर कर ली है. अब वह इस केस में सरकारी गवाह होगा.

Mar 25, 2019 16:19 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, कपिल सिब्बल तथा अभिषेक मनु सिंघवी सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे.

Mar 25, 2019 16:16 (IST)
दिल्ली : पैरालिम्पियन दीपा मलिक तथा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के विधायक कहर सिंह रावत सोमवार को BJP में शामिल हो गए.

Mar 25, 2019 16:08 (IST)
जेट एयरवेज़ : प्रमोटर नरेश गोयल तथा उनकी पत्नी अनिता गोयल के दो नॉमिनी तथा एतिहाद एयरवेज़ PJSC का एक नॉमिनी भी बोर्ड से बाहर होंगे. इसके अलावा, नरेश गोयल अब से कंपनी के अध्यक्ष (चेयरमैन) भी नहीं हैं.

Mar 25, 2019 16:05 (IST)
दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी. यूपी की अमेठी सीट के अलावा दक्षिण भारत की किसी सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्‍यक्ष.
Mar 25, 2019 15:34 (IST)
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय संकट के चलते जेट एयरवेज़ के चेयरमैन नरेश गोयल तथा उनकी पत्नी अनिता गोयल जेट एयरवेज़ के बोर्ड से अलग हो गए हैं. अब बैंक के नेतृत्व वाला बोर्ड एयरलाइन का संचालन करेगा.

Mar 25, 2019 15:29 (IST)
दिल्ली : BJP में शामिल होंगे पैरालिम्पियन दीपा मलिक तथा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के विधायक कहर सिंह रावत.

Mar 25, 2019 15:12 (IST)
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि अफगानिस्तान में हवाई हमले में 13 नागरिकों की मौत हो गई है, और मृतकों में अधिकतर बच्चे हैं.
Mar 25, 2019 15:10 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "अगर किसी की आमदनी 12,000 से कम है, तो हम उस व्यक्ति की आमदनी को 12,000 रुपये तक पहुंचा देंगे..."

Mar 25, 2019 15:09 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश इकाई ने पार्टी नेता आईपी सिंह को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. उन्हें कथित रूप से पार्टी-विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण निष्कासित किया गया है.

Mar 25, 2019 14:54 (IST)
एयरसेल मैक्सिस केस : दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम तथा उनके पुत्र कार्ती चिदम्बरम को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम छूट को 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है.

Mar 25, 2019 14:42 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम केस में दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट 30 मार्च को आरोप तय करने पर फैसला सुनाएगी.

Mar 25, 2019 14:11 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "पांच करोड़ परिवारों तथा 25 करोड़ नागरिकों को इस स्कीम से सीधे लाभ मिलेगा... सारा हिसाब लगा लिया गया है... दुनिया में कहीं भी इस तरह की कोई योजना नहीं है..."

Mar 25, 2019 14:09 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी वादा करती है कि मिनिमम बेसिक इनकम गारंटी स्कीम के तहत भारत के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों के बैंक खातों में सालाना 72,000 रुपये आ जाएंगे..."

Mar 25, 2019 14:03 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया सत्ता में आने पर न्यूनतम आय गारंटी देने का वादा
Mar 25, 2019 13:45 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार की ज़मानत याचिका पर सुनवाई को दो हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को दोषी करार देकर उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी.

Mar 25, 2019 13:43 (IST)
उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट से राशिद अल्वी के स्थान पर सचिन चौधरी कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे.

Mar 25, 2019 13:29 (IST)
कर्नाटक की तुमकुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा सांसद एसपी मुद्दाहनुमेगौड़ा ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है. गौरतलब है कि तुमकुर सीट से कांग्रेस व JDS गठबंधन की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री तथा JDS प्रमुख एचडी देवेगौड़ा उम्मीदवार हैं.

Mar 25, 2019 13:20 (IST)
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, PDP नेता फिरदौस टाक ने रविवार को जम्मू में कहा, "चौकीदार चोर है, क्योंकि कितने ही लोग लूटकर चले गए इस देश को... चौकीदार फ्रॉड भी है, मैं राफेल डील की बात कर रहा हूं... चौकीदार कातिल भी है, मैं अखलाक की बात कर रहा हूं... चौकीदार बलात्कारी भी है, मैं कठुआ वाली बच्ची की बात कर रहा हूं..."
Mar 25, 2019 13:17 (IST)
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद ने सूबे के मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाथ की टिप्पणी - सहारनपुर में भी मसूद अज़हर का एक दामाद मौजूद है - के बारे में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है, आप किसी की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकते... अगर देश को मेरे सिर की ज़रूरत है, तो मैं अपना सिर भी कुर्बान कर दूंगा... भारत माता मेरी भी उतनी ही है, जितनी योगी जी की..."

Mar 25, 2019 13:03 (IST)
बेरोज़गारों को 'चौकीदार' नहीं, स्थायी रोजगार चाहिए : अखिलेश यादव

लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर BJP पर अपनी नाकामियों से भागने के लिए विपक्ष की ही बातें करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि शिक्षामित्रों, शिक्षा प्रेरकों और TET धारकों को 'चौकीदार' नहीं, बल्कि स्थायी रोजगार चाहिए.
Mar 25, 2019 12:44 (IST)
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने तुमकुर लोकसभा सीट को लेकर कहा, "तुमकुर सीट JDS को नहीं दी गई थी, लेकिन पार्टी हाईकमान ने इसे उन्हें देने का फैसला किया है... हमने कभी उम्मीद नहीं की थी कि देवेगौड़ा जी तुमकुर से चुनाव लड़ेंगे... अब, जब उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है, तो ज़ाहिर है, हम उनका समर्थन करेंगे..."

Mar 25, 2019 12:42 (IST)
कर्नाटक में तुमकुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस नेता केएन राजन्ना का कहना है, "मैं और एसपी मुद्दाहनुमेगौड़ा आज (सोमवार को) नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं... हम (पूर्व प्रधानमंत्री तथा JDS नेता) एचडी देवेगौड़ा से अनुरोध करते हैं कि वह तुमकुर के स्थान पर बेंगलुरू उत्तर सीट से चुनाव लड़ें... यदि देवेगौड़ा यहां (तुमकुर) से चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो वह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ें, हम सभी उन्हें वोट देंगे..."

Mar 25, 2019 12:39 (IST)
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) तथा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करते NC नेता तथा जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुक अब्दुल्ला.

Mar 25, 2019 12:02 (IST)
बिहार : पटना में ट्रक और ऑटो की टक्कर में पांच की मौत, सात ज़ख्मी

पटना से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो और बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और सात से ज्यादा लोग घायल हो गए.
Mar 25, 2019 12:00 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है, 'चूंकि रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम ज़मानत याचिका पर पटियाला हाउस अदालत में सुनवाई चल रही है, इसलिए वे इस वक्त दखल नहीं देना चाहते...' कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में अर्ज़ी के खिलाफ एफिडेविट दाखिल करने के लिए कहा है.

Mar 25, 2019 11:56 (IST)
तमिलनाडु में शिवगंगा इलाके के कांग्रेस नेता सुदर्शन नचिअप्पन ने कहा, "संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता निराश हैं... उनके (लोकसभा चुनाव प्रत्याशी कार्ती चिदम्बरम के) परिवार ने संसदीय क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है, बल्कि संपत्ति जमा की है... इससे कांग्रेस की साख को नुकसान होगा..."

Mar 25, 2019 11:51 (IST)
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आरक्षण कोटा से जुड़े अध्यादेश पर रोक लगाने से इंकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल देने इंकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से हाईकोर्ट जाने को कहा.
Mar 25, 2019 11:48 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में सार्वजनिक स्थानों, पहाड़ों आदि पर राजनेताओं की तस्वीरें व बैनर लगाने पर रोक लगाई. अंतरिम आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक दलों और नेताओं द्वारा राज्य के प्राकृतिक वातावरण को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता.
Mar 25, 2019 11:42 (IST)
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में (शनिवार को) कहा, "हम सभी BJP के कार्यकर्ता है, और हम BJP को जीतते हुए देखना चाहते हैं... हम चाहते हैं कि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनें... यह देश के लिए महत्वपूर्ण है..."

Mar 25, 2019 11:39 (IST)
ओडिशा के पूर्व DGP तथा CRPF के पूर्व महानिदेशक प्रकाश मिश्रा राज्य की कटक लोकसबा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वह रविवार को ही BJP में शामिल हुए थे.

Mar 25, 2019 11:32 (IST)
पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा सुरक्षा के सूचकांक में भारत दो छलांग लगाकर 76वें स्थान पर पहुंचा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, विश्व आर्थिक मंच द्वारा सोमवार को जारी सालाना सूचकांक के नए संस्करण में ऊर्जा सुरक्षा तथा किफायती एवं पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा माध्यमों की उपलब्धता के सूचकांक में भारत को 115 देशों के बीच 76वां स्थान मिला है. देश ने पिछले सूचकांक की तुलना में दो स्थान की छलांग लगाई है.
Mar 25, 2019 11:30 (IST)
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) ने तमिलनाडु की 21 रिक्त विधानसभा सीटों में से 18 पर चुनाव करवाए जाने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. DMK की अर्ज़ी पर 28 मार्च को सुनवाई होगी.

Mar 25, 2019 11:25 (IST)
दिल्ली : कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक शुरू हो गई है.

Mar 25, 2019 11:16 (IST)
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, "जब राफेल सेना का हिस्सा हो जाएगा, हमारी हवाई सुरक्षा कई गुणा बढ़ जाएगी, और वे (पाकिस्तान) नियंत्रण रेखा (LoC) या सीमा के आसपास भी नहीं फटकेंगे, क्योंकि हमारी जो क्षमता होगी, उसके लिए उनके (पाकिस्तान) पास आज कोई जवाब नहीं है..."

Mar 25, 2019 11:10 (IST)
चुनाव के दौरान रोड शो और बाइक रैली आदि पर रोक लगाने को लेकर दाखिल की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP विक्रम सिंह द्वारा दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले में दखल नहीं देना चाहते.
Mar 25, 2019 11:05 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव, उनके पिता मुलायम सिंह यादव तथा भाई प्रतीक यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने CBI को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है. देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने कहा कि वर्ष 2007 में CBI ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में कहा था कि पहली नजर में केस बनता है, इसलिए नियमित केस दर्ज कर जांच होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में CBI से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.
Mar 25, 2019 11:02 (IST)
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "डिजिटल भुगतानों को और बढ़ावा देने तथा फिनटेक के ज़रिये वित्तीय शिरकत को बढ़ाने के लिए RBI ने नंदन नीलेकणि की अध्यक्षता में पांच-सदस्यीय समिति की नियुक्ति की है... समिति से तीन माह में सिफारिशें दे देने का अनुरोध किया गया है..."

Mar 25, 2019 10:56 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में स्थित CBI की विशेष अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने काले धन से जुड़े मामले में PMLA की धारा 3 व 4 के तहत गौतम खेतान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

Mar 25, 2019 10:54 (IST)
उत्तर प्रदेश : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस में लगी आग, चार की मौत

लखनऊ से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, मैनपुरी जिले के तहत आने वाले करहल पुलिस थाना के प्रभारी राजेश पाल ने बताया, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बस डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई, और चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए हैं, जिन्हें सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Mar 25, 2019 10:52 (IST)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "अगर मैंने इलाहाबाद-वाराणसी जलमार्ग नहीं बनाया होता, तो उन्होंने (कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने) कैसे सफर किया होता...? उन्होंने गंगाजल पिया भी था, क्या वह UPA सरकार के कार्यकाल के दौरान ऐसा कर सकती थीं...? मार्च, 2020 तक गंगा नदी 100 प्रतिशत साफ हो चुकी होगी..."

Mar 25, 2019 10:49 (IST)
दिल्ली सरकार बनाम केंद्र सरकार : दिल्ली में सेवाओं पर किसका नियंत्रण होगा, के सवाल पर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की, लेकिन चीफ जस्टिस ने कहा, वह देखेंगे. इससे पहले, दो जजों की पीठ ने सेवाओं के मुद्दे पर अलग-अलग फैसले दिए थे, जिसके बाद मामले को बड़ी बेंच को रेफर कर दिया गया था.

Mar 25, 2019 10:47 (IST)
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम का मददगार रहे शकील अहमद शेख उर्फ लम्बू शकील की मुंबई के जसलोक अस्पताल में मौत हो गई है. वह दिल की बीमारी का मरीज़ था.
Mar 25, 2019 10:44 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, श्रीनगर के बाहरी इलाके से सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को रविवार को गिरफ्तार किया है.
Mar 25, 2019 10:32 (IST)
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, "चिनूक हेलीकॉप्टर सिर्फ दिन में नहीं, रात के वक्त भी सैन्य ऑपरेशन कर सकता है... दिनजान (असम) में पूर्वी भारत के लिए एक और यूनिट गठित की जाएगी... चिनूक का शामिल होना भी उसी तरह गेम चेंजर साबित होगा, जैसे लड़ाकू विमानों की फ्लीट में राफेल का शामिल होना होगा..."

Mar 25, 2019 10:29 (IST)
ओडिशा : BJP के पूर्व सांसद तथा राजनैतिक दल 'उत्कल भारत' के संस्थापक खारबेला स्वैन भुवनेश्वर स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में BJP में शामिल हो गए.

Mar 25, 2019 10:16 (IST)
महाराष्ट्र : जेजे मेडिकल कॉलेज की छात्राओ ने 'छोटी स्कर्ट' नहीं पहनने के फरमान के खिलाफ किया प्रदर्शन

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सरकारी जेजे हॉस्पिटल्स ग्रांट मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने 'छोटी स्कर्ट' नहीं पहनने और कार्यक्रमों के दौरान पुरुष सहपाठियों से अलग बैठने के फरमान के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने दावा किया कि इस आदेश के ज़रिये अधिकारी 'मोरल पुलिसिंग' की कोशिश कर रहे हैं.
Mar 25, 2019 10:13 (IST)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार को हैदराबाद में कहा, "मुझे ट्विटर पर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' दिखाई दिया... उन्हें अपने आधार कार्ड तथा पासपोर्ट में भी 'चौकीदार' जोड़ लेना चाहिए... हमें प्रधानमंत्री चाहिए, 'चायवाला' या 'पकोड़े वाला' नहीं... अगर मोदी चाहें, तो वह मेरे पास आएं, मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी दिलवा दूंगा..."

Mar 25, 2019 09:42 (IST)
महाराष्ट्र : बीड़ में रविवार रात को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व पार्षद पांडुरंग गायकवाड़ की हत्या हो गई है.

Mar 25, 2019 08:20 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन पर फैसला लेने के लिए आज सुबह 10 बजे अपने आवासा पर एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित, तीनों कार्यकारी अध्यक्ष और दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको भी मौजूद रहेंगे.
Mar 25, 2019 07:13 (IST)

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण आज सुबह 10.30 बजे नांदेड़ लोकसभा सीट से अपना पर्चा भरेंगे. सुबह 10 बजे के करीब पुराना मोंढा से जुलूस के साथ इंदिरा गांधी मैदान तक जाएंगे.

Mar 25, 2019 01:34 (IST)
मुंबई के बायकला की एक सब्जी मार्केट में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.