NEWS FLASH: चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'मोदी की सेना' वाले बयान पर मांगी रिपोर्ट: सूत्र

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'मोदी की सेना' वाले बयान पर मांगी रिपोर्ट: सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को तेलंगाना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभियान तेज हो रहा है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को प्रदेश में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की थी. वह यहां एलबी स्टेडियम में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में सोमवार को जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी पार्टी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. राहुल गांधी सोमवार को प्रदेश के तूफानी दौरे पर आयेंगे. वह जहीराबाद, वानपर्ति और हुजूरनगर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी तेलंगाना के अलावा ओडिशा में भी रैली को संबोधित करेंगे. श्रीहरिकोटा से भारत के एमिसैट (ईएमआईएसएटी) उपग्रह को प्रक्षेपित करने के लिए रविवार को उलटी गिनती शुरू हो गई. सोमवार को एमिसैट के साथ ही 28 विदेशी नैनो उपग्रह भी प्रक्षेपित किए जाएंगे. इस मिशन के तहत पहली बार इसरो पृथ्वी की तीन कक्षाओं में उपग्रह स्थापित कर अंतरिक्ष संबंधी प्रयोग करेगा. विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू, अखिलेश यादव, केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, सतीश चंद्र मिश्र समेत विपक्ष के 21 नेताओं द्वारा याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस याचिका में EVM के जरिए होने वाले चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए 50 फीसदी तक VVPAT पर्चियों के EVM से मिलान की मांग की गई थी. कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल गुजरात हाईकोर्ट के फ़ैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Apr 02, 2019 00:23 (IST)
कांग्रेस ने सोमवार रात राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में लोकसभा की 9 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए. इनमें प्रमुख नाम राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया का है, जिनको केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ जयपुर ग्रामीण से टिकट दिया गया है. 
Apr 01, 2019 19:26 (IST)
चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'मोदी की सेना' वाले बयान पर गाजियाबाद के डीएम से रिपोर्ट मांगी. सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने मीडिया रिपोर्ट से संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की है.
Apr 01, 2019 18:30 (IST)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन अप्रैल को सुबह 6 से 12 बजे तक धारा 144 लगाया जाएगा. पिछले साल SC/ST प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में यहां 7 लोगों की मौत हो गई थी.
Apr 01, 2019 17:44 (IST)
मद्रास हाईकोर्ट ने कथित चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में द्रमुख प्रमुख एमके स्टालिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली याचिका सोमवार को खारिज कर दी. अन्नाद्रमुक के एक नेता ने इस शिकायत पर कार्रवाई की मांग करते हुए अदालत में अर्जी दी थी.
Apr 01, 2019 16:39 (IST)
अपडेट : जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ के जिला विकास आयुक्त राहुल यादव ने बताया, पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में पांच-वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है.

Apr 01, 2019 16:07 (IST)
मनी लॉन्डरिंग केस में मिली अग्रिम ज़मानत के लिए रॉबर्ट वाड्रा तथा उनके करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा को पांच-पांच लाख रुपये का निजी मुचलका देना होगा.

Apr 01, 2019 16:03 (IST)
रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्डरिंग केस में अग्रिम ज़मानत मिली
Apr 01, 2019 15:59 (IST)
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने फेसबुक द्वारा कांग्रेस से जुड़े 687 पेज रिमूव कर दिए जाने की ख़बरों पर कहा, "हम इस तरह अभी-अभी आ रही ख़बरों पर प्रतिक्रिया नहीं देते... हमें मीडिया रिपोर्टों की सच्चाई को परखना होगा, और देखना होगा कि क्या इस तरह के कोई पेज हैं, जो हमसे जुड़े हुए हैं..."

Apr 01, 2019 15:56 (IST)
आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें 'यू टर्न बाबू' की संज्ञा दी और कहा, "पोलावरम परियोजना 'यू टर्न बाबू' के लिए एक ATM है..."
Apr 01, 2019 15:54 (IST)
आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले पांच साल में हमने कोई नया कर नहीं लगाया, लेकिन विकास तेज़ गति से हुआ..."
Apr 01, 2019 15:40 (IST)
पाकिस्तान ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोट तथा कृष्णा घाटी सेक्टरों में संघर्षविराम उल्लंघन किया. गोलीबारी अब तक जारी है, भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.

Apr 01, 2019 15:04 (IST)
फेसबुक ने कहा, "इन पेजों के एडमिन तथा एकाउंट होल्डरों ने स्थानीय ख़बरें तथा राजनैतिक मुद्दों से पोस्ट डालीं, जिनमें आगामी चुनाव, प्रत्याशियों के विचार, कांग्रेस के बारे में तथा BJP समेत राजनैतिक विपक्षियों की आलोचना की गई है...हमारे रिव्यू में पाया गया कि ये एकाउंट और पेज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के IT सेल से जुड़े लोगों के थे..."

Apr 01, 2019 14:59 (IST)
फेसबुक ने कहा है, "हमने 687 पेज और एकाउंट रिमूव कर दिए हैं, जिनमें से ज़्यादातर को हमारे ऑटोमेटिड सिस्टमों ने डिटेक्ट कर सस्पेंड कर रखा था... ये एकाउंट और पेज भारत में 'को-ऑर्डिनेटिड इनऑथन्टिक बिहेवियर' में लिप्त थे तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के IT सेल से जुड़े लोगों के थे..."

Apr 01, 2019 14:52 (IST)
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उम्मीदवारी घोषित हो जाने के बाद BJP अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर पर बताया, "भारत धर्म जन सेना के प्रमुख श्री तुषार वेल्लाप्पल्ली वायनाड सीट से NDA के प्रत्याशी होंगे..."

Apr 01, 2019 14:48 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, चीन के सरकारी मीडिया ने जानकारी दी है कि देश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में मौजूद जंगल में लगी आग से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.

Apr 01, 2019 14:39 (IST)
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, फेसबुक का कहना है कि उसने 103 एकाउंट हटा दिए हैं, जो पाकिस्तानी सेना के कर्मियों से जुड़े हैं.

Apr 01, 2019 14:36 (IST)
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, फेसबुक का कहना है कि वह 687 पेज हटा रहा है. चुनाव से पहले हटाए जा रहे ये पेज उन खातों के हैं, जो कांग्रेस से जुड़े हैं.

Apr 01, 2019 14:33 (IST)
आम आदमी पार्टी (AAP) ने 'नमो टीवी' की शिकायत चुनाव आयोग से की. पार्टी ने सवाल किए हैं कि यह चैनल कैसे चल रहा है, किसने इस चैनल को इजाज़त दी, और क्या चुनाव आयोग को ऐसे किसी चैनल की जानकारी है?
Apr 01, 2019 14:31 (IST)
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रैली के दौरान BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, "राज्य की जनता को (मुख्यमंत्री तथा BJD प्रमुख) नवीन पटनायक को सत्ता से उखाड़ फेंकने और बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा कार्यकाल सुनिश्चित करने की ज़रूरत है... BJD ने पश्चिमी और मध्य ओडिशा के साथ सौतेला व्यवहार किया, इसलिए ये क्षेत्र पिछड़े रह गए..."
Apr 01, 2019 14:27 (IST)
दिल्ली : टैक्स रिकवरी ऑफिसर के कार्यालय ने कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मालवीय नगर में खिड़की एक्सटेंशन स्थित संपत्ति को ज़ब्त कर लिया है. 3,62,62,160 रुपये का भुगतान नहीं करने की वजह से वह इस संपत्ति को हस्तांतरित भी नहीं कर सकेंगे.

Apr 01, 2019 14:20 (IST)
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. हार्दिक ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने और सज़ा को निलंबित करने की मांग की है. हार्दिक पटेल फिलहाल लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार हैं.
Apr 01, 2019 14:15 (IST)
'दहेज के लिए भूखी रखी गई महिला की हुई मौत, वज़न हो गया था 20 किलोग्राम' वाली मीडिया रिपोर्ट पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है. केरल पुलिस महानिदशक को चिट्ठी जारी कर कड़ी तथा त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Apr 01, 2019 13:44 (IST)
तेलंगाना के जहीराबाद में रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "अगर आप तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को वोट देते हैं, तो इसका मतलब है कि आप नरेंद्र मोदी और RSS को वोट दे रहे हो... TRS और BJP के बीच 'साझेदारी' है, रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के हाथों में है..."
Apr 01, 2019 13:36 (IST)
उत्तराखंड के सभी अवैध बूचड़खानों को 72 घंटे के भीतर बंद करने के आदेश तथा पशुओं का सार्वजनिक रूप से खुले में वध करने पर प्रतिबंध लगाने वाले उत्तराखंड हाइकोर्ट के फैसले को उत्तराखंड सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार समेत सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है.
Apr 01, 2019 13:35 (IST)
मुंबई : मरोल स्थित वुडलैंड क्रेस्ट रेज़िडेंशियल सोसायटी में एक तेंदुआ देखा गया. वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है, और बचाव की कोशिशें जारी हैं.

Apr 01, 2019 13:25 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनज़र लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान फिल्म 'PM नरेंद्र मोदी' की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग करने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है.

Apr 01, 2019 13:23 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने असम सरकार को कड़ी फटकार लगते हुए कहा कि लाखों बांग्लादेशी नागरिकों को कभी विदेशी नागरिकों के तौर पर नहीं पहचाना गया, और उन्हें स्थानीय लोगों के साथ घुल-मिल जाने दिया गया. कोर्ट ने मुख्य सचिव से कोर्ट में पेश होने के लिए कहा, और मामले को 8 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया.

Apr 01, 2019 13:07 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) नेता मुलायम सिंह यादव ने बताया, "मैंने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है..."

Apr 01, 2019 12:56 (IST)
लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठबंधन करने वाली समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) तथा राष्ट्रीय लोकदल (RLD) पर तंज कसते हुए SP को 'समाप्त पार्टी', BSP को 'बिल्कुल समाप्त पार्टी' और RLD को 'रोज़ लुढ़कता दल' करार दिया, और कहा कि इन पार्टियों का चरित्र सभी को मालूम है.
Apr 01, 2019 12:39 (IST)
मुंबई : मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर का नागपाड़ा स्थित फ्लैट स्मगलिंग एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट (SAFEMA) द्वारा की गई नीलामी में 1.80 करोड़ रुपये में बिक गया है.

Apr 01, 2019 12:33 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा में कहा, "जो हिन्दुस्तान के हीरो हैं, उनकी ज़रूरत है या जो पाकिस्तान में हीरो बन गए हैं, उनकी...? आपको सबूत चाहिए या देश के सपूतों पर गर्व...? यह वही कांग्रेस-NCP गठबंधन है, जिसने आज़ाद मैदान में भीड़ को शहीदों के स्मारक को जूते से रौंदने की छूट दी थी..."

Apr 01, 2019 12:29 (IST)
रॉबर्ट वाड्रा दिल्ली में सुखदेव विहार स्थित अपने ऑफिस से रवाना हो चुके हैं. दिल्ली की एक अदालत में उनकी अग्रिम ज़मानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्डरिंग केस में दी गई इस अर्ज़ी को खारिज करने का अनुरोध किया है.

Apr 01, 2019 12:27 (IST)
BJP ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 14वीं सूची में ओडिशा की तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसके अलावा पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए भी पांचवीं सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.

Apr 01, 2019 12:22 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा में कहा, "जब मैं शौचालय का चौकीदार बनता हूं, तब मैं हिन्दुस्तान की करोड़ों माताओं और बहनों की इज़्ज़त का भी चौकीदार बनता हूं... मैं इस इज़्ज़तघर / शौचालय का चौकीदार हूं, और मुझे इस पर गर्व है..."

Apr 01, 2019 12:18 (IST)
दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्‍नर नीरज कुमार को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत. उनके खिलाफ फिलहाल FIR दर्ज नहीं की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया.
Apr 01, 2019 12:17 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात की तलाला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर रोक लगाई. गुजरात से अयोग्य करार दिए गए कांग्रेस विधायक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि वह तलाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने के चुनाव आयोग के आदेश में दखल नहीं देगा.
Apr 01, 2019 11:32 (IST)
अपडेट : अन्य देशों के सभी 28 उपग्रह PSLV-C45 से अलग हो चुके हैं.

Apr 01, 2019 11:16 (IST)
देखें VIDEO: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता मजीद मेमन ने कहा, "मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) भी एक अनपढ़, जाहिल या रास्ते पर चलने वाले आदमी की तरह बात करते हैं... वह इतने बड़े पद पर बैठे हैं, उनका पद एक संवैधानिक पद है, उस संवैधानिक पद पर प्रधानमंत्री रास्ते में नहीं चुना जाता..."

Apr 01, 2019 11:12 (IST)
मुंबई के तट पर शिवाजी मेमोरियल प्रतिमा के निर्माण पर पर्यावरणविदों द्वारा रोक लगाने की दी गई अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय तथा महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

Apr 01, 2019 11:08 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने VVPAT पर्चियों की गिनती के संबंध में निर्वाचन आयोग के हलफनामे पर जवाब दाखिल करने के लिए 21 विपक्षी दलों को एक सप्ताह का (8 अप्रैल तक) समय दिया.

Apr 01, 2019 11:05 (IST)
फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'लक्ष्मी'ज़ एनटीआर' (Lakshmi's NTR) की रिलीज़ पर लगाई गई रोक के खिलाफ की गई अपील पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.

Apr 01, 2019 10:47 (IST)
जैश-ए-मोहम्मद के वांछित आतंकवादी फैयाज़ अहमद लोन को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने उसके सिर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उसके खिलाफ गैर-ज़मानती वारंट भी जारी हो चुका था. वह 2015 से गिरफ्तारी से बच रहा था.

Apr 01, 2019 10:44 (IST)
शेयरों में तेज़ी के दौर में सोमवार को BSE सेंसेक्स ने 39,000 का सर्वकालिक उच्चतम स्तर छू लिया. इस वक्त सेंसेक्स 335.04 अंक उछलकर 39,007.95 पर कारोबार कर रहा है.

Apr 01, 2019 10:29 (IST)
ISRO के पूर्व अध्यक्ष जी. माधवन नायर ने कहा, "ISRO के लिए PSLV-C45 बेहद अहम मील का पत्थर है... यह न सिर्फ अपने सैटेलाइट लॉन्च करेगा, बल्कि अन्य देशों के उपग्रह भी लॉन्च करेगा... इस मिशन की खासियत यह है कि यह उपग्रहों को तीन अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित करेगा... मुझे उम्मीद है कि हमेशा की तरह यह शत प्रतिशत सफल रहेगा..."

Apr 01, 2019 10:02 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के मोहम्मद रफीक ने बताया, "पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुबह 8 बजे से भारी गोलीबारी हो रही है... एक शख्स ज़ख्मी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है..."

Apr 01, 2019 09:59 (IST)
शेयरों में तेज़ी. BSE सेंसेक्स 283.50 अंक उछलकर 38,956.41 पर, और NSE निफ्टी भी 72.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,696.55 पर कारोबार कर रहे हैं.

Apr 01, 2019 09:54 (IST)
PSLV-C45 ने EMISAT को सफलतापूर्वक सौर-आधारित ध्रुवीय कक्षा में स्थापित कर दिया है. अब 28 सैटेलाइट अपनी-अपनी कक्षाओं में स्थापित किए जाएंगे.

Apr 01, 2019 09:24 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित रैपर निप्सी हसल की अमेरिकी शहर लॉस एंजिलिस में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

Apr 01, 2019 08:47 (IST)
दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या की 
Apr 01, 2019 08:01 (IST)
नेपाल में आंधी-तूफान से 27 की मौत और 400 लोग घायल, हालात से निपटने के लिए सेना तैनात
Apr 01, 2019 07:07 (IST)
दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में एक डीटीसी कर्मचारी की  उसके 5 साल के बेटे के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना देर रात की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Apr 01, 2019 05:49 (IST)
जम्मू कश्मीर: पुलवामा जिले के लस्सीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग की खबर है. पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है.
Apr 01, 2019 00:13 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को तेलंगाना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभियान तेज हो रहा है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को प्रदेश में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की थी. वह यहां एलबी स्टेडियम में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में सोमवार को जनसभा को संबोधित करेंगे.