NEWS FLASH: कांग्रेस ने झारखंड के लिए एक लोकसभा उम्‍मीदवार और ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: कांग्रेस ने झारखंड के लिए एक लोकसभा उम्‍मीदवार और ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में चुनावी रैली करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी उत्तराखंड के देहरादून में मेगा रैली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. वहीं ममता बनर्जी असम में चुनाव अभियान शुरू करेंगे. जबकि गाज़ियाबाद में शुक्रवार को प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी. रोड शो के रूट में बदलाव किया गया है. प्रियंका गांधी अब दुधेश्वर नाथ मंदिर नहीं जाएंगी. रोड शो अब घंटाघर शहीद भगत सिंह मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा. रमतेराम रोड से होकर मालीवाड़ा से पुराने बस अड्डे पर स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर समापन होगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को महाराष्ट्र में होंगे, जहां पुणे के स्थानीय कॉलेज में छात्रों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद चंद्रपुर और वर्धा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगें.

Apr 05, 2019 23:11 (IST)
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनकी 'मोदीजी की सेना' संबंधी टिप्पणी को लेकर आगाह किया, भविष्य में अपने कथनों में सावधानी बरतें.

Apr 05, 2019 20:23 (IST)
कांग्रेस ने झारखंड के लिए एक लोकसभा उम्‍मीदवार और ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की.

Apr 05, 2019 19:46 (IST)
सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे घोषित, कनिष्‍क कटारिया ने किया टॉप, शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 15 पुरूष, 10 महिलाएं.

Apr 05, 2019 19:21 (IST)
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुषमा स्‍वराज ने हैदराबाद में कहा, 'जिस परिवार के दो-दो लोग आतंकवाद का शिकार हुए हों, उस परिवार का बेटा (राहुल गांधी) ये कह रहा है कि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है. राहुल जी, अगर आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है तो आप एसपीजी की सुरक्षा लिए क्‍यों चलते हैं?'

Apr 05, 2019 19:13 (IST)
भारतीय वायुसेना के मिग 21 बाइसन द्वारा पाकिस्‍तान के एफ-16 को मार गिराए जाने के दावों के खिलाफ अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट पर वायुसेना के सूत्रों ने कहा, 'विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्‍तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को पाक अधिकृत कश्‍मीर में 7-8 किलोमीटर भीतर मार गिराया था.

Apr 05, 2019 18:32 (IST)
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सैन्य शिविर के भीतर शुक्रवार को हुए विस्फोट में दो सैनिक घायल हो गये. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Apr 05, 2019 18:12 (IST)
गाजियाबाद में रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'लोकतंत्र को बचाना है, सोच समझ कर वोट दें'
Apr 05, 2019 17:42 (IST)
बीजेपी ने गुजरात के लिए जारी की स्‍टार प्रचारकों की सूची, लिस्‍ट में विवेक ओबेराय का भी नाम. परेश रावल और मनोज जोशी भी. ओबेराय ने फिल्‍म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में मुख्‍य किरदार निभाया है.

Apr 05, 2019 17:40 (IST)
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने असम के मोरिगांव में कहा, 'मौनी बाबा मनमोहन सिंह 10 साल तक प्रधानमंत्री थे. वो असम से ही राज्‍यसभा पहुंचे. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहूंगा कि आप मंच से इतना ऊंचा बोलते हैं, क्‍यों नहीं आप 10 साल के शासन का हिसाब दते हैं.'

Apr 05, 2019 17:36 (IST)
मध्‍य प्रदेश : सागर के मकरोनिया इलाके में सिनेप्‍लेक्‍स प्‍लैटिनम प्‍लाजा में लगी आग.

Apr 05, 2019 17:13 (IST)
चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी अपने खर्च का ब्योरा नहीं देने पर उत्तर प्रदेश में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले 493 पराजित प्रत्याशियों को अगले तीन वर्षों तक चुनाव लड़ने के लिये अयोग्य करार दिया है.
Apr 05, 2019 17:08 (IST)
एनआरसी असम से अवैध प्रवासियों को बाहर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक प्रमुख कदम है : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
Apr 05, 2019 16:51 (IST)
गाजियाबाद : कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्‍थानीय उम्‍मीदवार डॉली शर्मा ने किया रोड शो.

Apr 05, 2019 16:39 (IST)
भारत और ब्राज़ील ने सज़ायाफ्ता कैदियों को स्वदेश वापस भेजने का समझौता किया

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत और ब्राज़ील ने दोषसिद्ध कैदियों को स्वदेश वापस भेजने के लिए एक समझौता किया है, जिसके तहत कैदी अपनी बची हुई जेल की सज़ा को अपने देश में पूरा कर सकते हैं.
Apr 05, 2019 16:16 (IST)
आंध्र प्रदेश : श्रीकाकुलम पुलिस ने राजम के जेंदाला डिब्बा में आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से कई बैग में भरी हुई (लगभग) एक करोड़ रुपये की नकदी ज़ब्त की है.

Apr 05, 2019 16:06 (IST)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस और करप्शन (भ्रष्टाचार) मिलकर करप्शन के नए रिकॉर्ड बनाते रहते हैं... कांग्रेस के राज की पहचान है कि उसमें भ्रष्टाचार एक्सेलरेटर पर रहता है, और विकास वेन्टिलेटर पर रहता है... यही कांग्रेस की पहचान है..."

Apr 05, 2019 15:59 (IST)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "40 वर्ष से लटका हुआ वन रैंक, वन पेंशन का मुद्दा हम हल कर पाए... वरना जिनकी नीयत सिर्फ वोट बटोरने की रही, या नोट बटोरने की रही, उन्होंने तो इसे लटकाने और भटकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी..."

Apr 05, 2019 15:56 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नक्सलबारी में कहा, "हमें 'दिल्ली का लड्डू' नहीं चाहिए... हम एक ऐसा नेता चाहते हैं, जो ज़मीन से जुड़ा हुआ हो, ऐसा नेता, जो जनता के अच्छे-बुरे वक्त में उनके साथ खड़ा हो..."

Apr 05, 2019 15:53 (IST)
जापान के इज़ू आईलैंड में शुक्रवार को 9:56 बजे UTC (को-ऑर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम) रिक्टर पैमाने पर 5.8 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Apr 05, 2019 15:46 (IST)
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है, "एक बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रपति शासन लागू होने (20 जून, 2018) के बाद से जम्मू एवं कश्मीर की सरकार 919 अपात्र लोगों से सुरक्षा कवच वापस ले चुकी है, जिससे 2,768 पुलिसकर्मी तथा 389 वाहन मुक्त हो गए हैं..."

Apr 05, 2019 15:44 (IST)
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के प्रवक्ता ने कहा, "पिछले बिलों का भुगतान नहीं किए जाने की वजह से IOCL ने देशभर में जेट एयरवेज़ को ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी है... कल (गुरुवार को) भी एक घंटे के लिए सेवा रोकी गई थी..."

Apr 05, 2019 15:20 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम उल्लंघन किया.

Apr 05, 2019 14:57 (IST)
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान किए जाने कि शिकायतों पर कहा, "ऐसा कुछ समय से हो रहा है, मोदी जी ED, इनकम टैक्स और CBI का इस्तेमाल कर रहे हैं... वह विपक्ष को हतोत्साहित करने और चुनाव जीतने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, कर रहे हैं, क्योंकि वह जीतने की उम्मीद छोड़ चुके हैं..."

Apr 05, 2019 14:38 (IST)
अगस्तावेस्टलैंड VIP चॉपर सौदे के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के वकील ने कोर्ट में आरोप लगाया है कि चार्जशीट की प्रति क्रिश्चियन मिशेल को दिए जाने से पहले मीडिया को उपलब्ध करवाई गई. वकील ने यह भी दावा किया कि "उसने कभी किसी का नाम नहीं लिया..."

Apr 05, 2019 14:32 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद तथा उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से प्रत्याशी हेमा मालिनी गोवर्द्धन में ट्रैक्टर चलाती दिखीं.

Apr 05, 2019 14:27 (IST)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं अपनी मुस्लिम बहनों-बेटियों को स्पष्ट कहना चाहता हूं - कांग्रेस, SP और BSP के राज में मुस्लिम महिलाओं का शोषण जारी रहेगा... वे ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून को कभी अनुमति नहीं देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हम जो अध्यादेश लाए, उसे कभी पारित न किया जाए..."
Apr 05, 2019 14:25 (IST)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वे 'बोटी-बोटी' करने की धमकी करने वाले लोग हैं, हम 'बेटी-बेटी' को सुरक्षा और सम्मान देने वाले लोग हैं... 'बोटी-बोटी' करने की धमकी देने वाले लोग बेटियों के बारे में सोच ही नहीं सकते..."
Apr 05, 2019 14:25 (IST)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपके इस चौकीदार के लिए किसान हो, जवान हो या फिर नौजवान, सबको सुरक्षा, सबकी समृद्धि और सबको सम्मान, यही ध्येय हमारा रहा है और रहेगा..."
Apr 05, 2019 14:21 (IST)
मणिपुर के थोऊबल में BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, "पिछले चार साल में मणिपुर में 300 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हुए... मोदी सरकार ने उड़ान योजना के तहत राज्य में पांच हेलीपैड बनाए... इम्फाल एयरपोर्ट और एयर कार्गो टर्मिनल के विस्तार के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है..."

Apr 05, 2019 14:15 (IST)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने 'ढकोसला पत्र' में घोषणा की है कि वे मौका मिलने पर आतंक के सरपरस्तों से बात करेंगे..."
Apr 05, 2019 14:14 (IST)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे जवानों की रक्षा मोदी को करनी चाहिए या नहीं... उनके सम्मान के लिए सबसे जमकर मुकाबला करना चाहिए या नहीं..."
Apr 05, 2019 14:13 (IST)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "SP-BSP को सपूतों के शौर्य का सबूत चाहिए... कांग्रेस को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का सम्मान करना है..."
Apr 05, 2019 13:42 (IST)
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेताओं के खिलाफ इनकम टैक्स के छापों को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री को चेतावनी देता हूं... अगर आप ऐसा करेंगे, आपको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी... हम लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं... आप कौन हैं...? आप जाने वाले प्रधानमंत्री हैं... मैं अधिकारियों से भी अनुरोध करता हूं, उनकी बात न सुनें... अगर आपने सुनी, तो आपको भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे..."

Apr 05, 2019 13:07 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, "अमीरी-गरीबी की खाई बेहद गहरी हो चुकी है... हम सभी वर्गों के हितों का खयाल रखेंगे..."

Apr 05, 2019 12:58 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के दौरान चुनावी बॉन्ड (electoral bonds) योजना लागू करने के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुनवाई को 10 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है. देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले में विस्तृत सुनवाई की आवश्यकता है.

Apr 05, 2019 12:36 (IST)
कांग्रेस से जुडे एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को सुप्रीम कोर्ट से राहत. SC ने हाईकोर्ट के फैसले और हेराल्ड हाउस को खाली कराने की प्रक्रिया पर रोक लगाई.
Apr 05, 2019 12:31 (IST)
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश की साख रहे, इसके लिए मज़बूत सरकार का होना बहुत ज़रूरी है... मज़बूत सरकार ही कड़े और बड़े फैसले ले पाती है, देश को आगे बढ़ा पाती है..."

Apr 05, 2019 12:30 (IST)
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल ही आपके इस प्रधानसेवक को संयुक्त अरब अमीरात ने वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ज़ायद मेडल' देने का ऐलान किया है... मैं UAE की सरकार और वहां की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं... यह सम्मान मोदी का नहीं है, बल्कि 130 करोड़ भारतीयों का है, खाड़ी देशों के विकास में योगदान दे रहे लाखों भारतीयों का है..."

Apr 05, 2019 11:59 (IST)
राजस्थान में गुर्जरों व अन्य जातियों को पांच फीसदी आरक्षण देने के मामले में राजस्थान सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली, जब कोर्ट ने आरक्षण पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि यह हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश है, और सुप्रीम कोर्ट इसमें दखल नहीं देगा.
Apr 05, 2019 11:25 (IST)
आगामी पुस्तक में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा बिहार के CM नीतीश कुमार की महागठबंधन में लौटने की इच्छा की बाबत किए गए दावे के बारे में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं पूरी ज़िम्मेदारी के साथ यह बात कह रहा हूं... नीतीश कुमार ने वापस आने और हमारे साथ गठबंधन करने की कई कोशिशें कीं, उन्होंने कई तरह से कोशिशें कीं, वह भी NDA में लौटने के छह माह के भीतर..."

Apr 05, 2019 11:23 (IST)
देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा है कि वह रैनबैक्सी कंपनी के पूर्व मालिकों मालविंदर सिंह तथा शिवइंदर सिंह के खिलाफ अवमानना याचिका पर 11 अप्रैल को सुनवाई करेगी, और यदि वे दोषी पाए गए, तो उन्हें जेल भेजा जाएगा.

Apr 05, 2019 11:17 (IST)
मुज़फ़्फ़रनगर में लूट के बाद शख्स की हत्या करने वाले तीन लुटेरों को उम्रकैद

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मुज़फ़्फ़रनगर की एक अदालत ने एक व्यक्ति को लूटने के बाद उसकी हत्या करने के जुर्म में तीन लुटेरों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव ने गुलफाम, नरेंद्र शर्मा और सुलेमान को भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 394 और 411 के तहत दोषी ठहराया.
Apr 05, 2019 11:11 (IST)
फिल्म 'PM नरेंद्र मोदी' के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने वकील से पूछा, क्या यह फिल्म बायोपिक है...? सुप्रीम कोर्ट में इस फिल्म की रिलीज़ के खिलाफ कांग्रेस के मीडिया पैनललिस्ट की याचिका पर 8 अप्रैल को सुनवाई होनी है.
Apr 05, 2019 10:58 (IST)
पूर्व TMC सांसद सौमित्र खान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दी कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती. हाईकोर्ट ने उन्हें बांकुरा निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया है, जिस वजह से वह नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सकते. मामले में सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा.

Apr 05, 2019 10:56 (IST)
लालू यादव की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 10 अप्रैल को करेगा सुनवाई. कपिल सिब्बल ने जल्द सुनवाई की मांग की थी.
Apr 05, 2019 10:21 (IST)
फिलीपीन्स के राष्ट्रपति ने चीन को विवादित द्वीप को 'छूने' पर सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी

मनीला से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने चीन को दक्षिण चीन सागर में विवादित द्वीप से पीछे हटने की चेतावनी दी है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर चीन की सेना विवादित द्वीप को 'छूती' है, तो सैन्य कार्रवाई की जा सकती है.
Apr 05, 2019 10:12 (IST)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू अपनी पार्टी के प्रत्याशियों तथा समर्थकों पर इनकम टैक्स के कथित छापों के खिलाफ विजयवाड़ा में धरना देंगे.

Apr 05, 2019 09:59 (IST)
सीआईएसएफ ने मुंबई एयरपोर्ट पर 381 ग्राम सोने के साथ एक यात्री को पकड़ा
Apr 05, 2019 09:43 (IST)
बेंगलुरू : यशवंतपुर में शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई है.

Apr 05, 2019 09:25 (IST)
अपडेट : छत्तीसगढ़ के धमतरी में हुई मुठभेड़ में ज़ख्मी CRPF जवान ने दम तोड़ दिया है.

Apr 05, 2019 09:14 (IST)
कोलकाता पुलिस STF ने जामताला में गुरुवार को एक फैक्टरी पर छापा मारकर 9एमएम की 90 अधबनी पिस्टल बरामद की हैं तथा सात लोगों को गिरफ्तार किया.

Apr 05, 2019 08:59 (IST)
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को नवादा में एक रैली में कहा, "सभी लोगों से मेरी अपील रहेगी, जिस तरह राज बल्लभ (रेप के मामले में दोषी) जी को ये लोग फंसाने का काम किया, जेल भेजने का काम किया, यादवों को बदनाम करने का काम किया है... विभा देवी प्रत्याशी हैं, विभा देवी को जिताने का काम करिएगा..."

Apr 05, 2019 07:50 (IST)
छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
Apr 05, 2019 01:51 (IST)
फर्रुखाबाद: गुरुवार को 8 साल की बच्ची घर के पास खेलते वक्त 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरी. बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ समेत सेना की टीम जुटी. 

Apr 05, 2019 01:15 (IST)
हैदराबाद: बंजारा हिल्स पुलिस ने गुरुवार को दुपहिया वाहन से 3.3 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी जब्त की. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया. जांच अभी भी जारी
Apr 05, 2019 00:17 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को महाराष्ट्र में होंगे, जहां पुणे के स्थानीय कॉलेज में छात्रों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद चंद्रपुर और वर्धा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे.