NEWS FLASH: NIA ने 15 अगस्त के पहले इंदौर से बम धमाके के आरोपी को गिरफ्तार किया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: NIA ने 15 अगस्त के पहले इंदौर से बम धमाके के आरोपी को गिरफ्तार किया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी के सोनभद्र में हुई हिंसा में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि वह दोपहर बाद तक पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगी. इससे पहले भी एक बार प्रियंका गांधी पीड़ितों से मिलने उनके गांव जाने की कोशिश कर चुकी हैं. हालांकि उस दौरान प्रियंका और वाराणसी से लोकसभा उम्मीदवार रहे अजय राय को मिर्जापुर सीमा के करीब नारायणपुर में हिरासत में लेकर चुनार किले में स्थित सरकारी गेस्ट हाउस ले जाया गया था. हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्विटर के माध्यम से बीजेपी और योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया था. उन्होंने लिखा था कि उत्तर प्रदेश सरकार की ड्यूटी है अपराधियों को पकड़ना, मेरा कर्तव्य है अपराध से पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होना. बीजेपी अपराध रोकने में नाकामयाब है मगर मुझे मेरा कर्तव्य करने से रोक रही है. उन्होंने लिखा था कि मुझे पीड़ितों के समर्थन में खड़े होने से कोई नहीं रोक सकता. कृप्या अपराध रोकिए. वहीं, दूसरी तरफ आज देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इनमें खास तौर पर उत्तर भारत के राज्य शामिल हैं. उधर, सुप्रीम कोर्ट अयोध्यया मामले में आज एक बार फिर सुनवाई करेगी. 

Aug 13, 2019 21:21 (IST)
हांगकांग हवाईअड्डे पर प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया.
Aug 13, 2019 20:34 (IST)
कोलकाता की अदालत ने कांग्रेस नेता शशि थरूर की 'हिंदू पाकिस्तान' टिप्पणी पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया.
Aug 13, 2019 20:25 (IST)
NIA ने 15 अगस्त के पहले इंदौर से बम धमाके के आरोपी को गिरफ्तार किया. इंदौर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया  कि जहिरुल शेख 2014 यानी 5 साल पहले बंगाल में हुए बम धमाकों का आरोपी था और वह इंदौर में आजाद नगर इलाके में पेंटर बनकर काफी समय से रह रहा था.
Aug 13, 2019 18:43 (IST)
तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से बंगाल में कहीं अधिक दुर्गा पूजा हो रही है : ममता बनर्जी
Aug 13, 2019 18:42 (IST)
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कुछ संशोधनों के साथ फिल्म 'बटला हाउस' 15 अगस्त को रिलीज करने की अनुमति दी.
Aug 13, 2019 17:52 (IST)
खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में मामूली तौर पर घटकर 3.15 प्रतिशत रही. जून में 3.18 प्रतिशत थी.
Aug 13, 2019 17:50 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर में 12 से14 अक्‍टूबर तक होगा इंवेस्‍टर्स समिट, 2000‍ निवेशकों को न्‍योता दिया गया. इसके लिए मेगा रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा.

Aug 13, 2019 16:43 (IST)
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जिगना थानाक्षेत्र के पटेहरा गांव में देर रात हुई वर्षा के कारण मकान ढहने से दो लोगों की दबकर मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये.
Aug 13, 2019 16:00 (IST)
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कहा, "जिस तरीके से यह काम किया गया, वह पूरी तरह असंवैधानिक है और लोकतंत्र के सभी सिद्धांतों के खिलाफ है... जब ऐसे काम किए जाते हैं, नियमों का पालन करना होता है, जो नहीं किया गया..."

Aug 13, 2019 15:40 (IST)
औंधे मुंह गिरे देश के शेयर बाज़ार, सेंसेक्स में 600 से ज़्यादा अंक की गिरावट

बिकवाली का ज़ोर बढ़ने से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 623 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 10,950 से नीचे पहुंचकर बंद हुआ. बिकवाली का ज़ोर इतना ज़्यादा था कि सेंसेक्स में मौजूद 30 में से सिर्फ तीन शेयरों में बढ़त देखी गई, और निफ्टी के भी 50 में से 42 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे.
Aug 13, 2019 15:36 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, हांगकांग एयरपोर्ट से जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

Aug 13, 2019 15:33 (IST)
लद्दाख : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 अगस्त को लेह स्थित पोलो ग्राउंड में नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल 'आदि महोत्सव 2019' का उद्घाटन करेंगे. समारोह 17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा.

Aug 13, 2019 15:26 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह ने बताया, "प्रदेशाध्यक्षों तथा राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव 1 से 15 दिसंबर, 2019 के बीच करवाए जाएंगे..."

Aug 13, 2019 15:24 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, पालघर (महाराष्ट्र) के वाडा में बस के फिसलकर नाले में जा गिरने से 49 विद्यार्थी ज़ख्मी हो गए हैं. हादसा सुबह करीब 6:45 बजे हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक, बस पिवली-वाडा मार्ग पर थी, तभी जांभूल पाडा के पास फिसलकर नाले में गिर गई. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
Aug 13, 2019 15:13 (IST)
बिहार के खगड़िया में मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या

खगड़िया से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर मांडर ग्राम पंचायत की मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. मोरकाही के थाना प्रभारी गुंजन कुमार ने मंगलवार को बताया, "मांडर गांव में पंचायत की मुखिया रागनी देवी के पति नंदलाल पासवान (50) सोमवार रात घर के एक कमरे में अकेले सोए हुए थे, तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए..."
Aug 13, 2019 15:09 (IST)
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा राज्य के कैबिनेट मंत्री बाढ़ पीड़ितों की सहायता के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह का वेतन देंगे.

Aug 13, 2019 15:00 (IST)
महाराष्ट्र : औरंगाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर यूनियन ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राहत कोष में 25,00,000 रुपये (25 लाख रुपये) का योगदान दिया है.

Aug 13, 2019 14:47 (IST)
अमेरिका-तालिबान के बीच आठवें दौर की वार्ता संपन्न

काबुल से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और 18 साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक संभावित शांति समझौते पर पहुंचने के उद्देश्य से कतर के दोहा में अमेरिका और तालिबान के बीच ताजा दौर की वार्ता समाप्त हो गई है. टोलो न्यूज की मंगलवार की रपट के मुताबिक, सोमवार मध्य रात्रि के बाद दोहा में आठवें दौर की वार्ता संपन्न हुई.
Aug 13, 2019 14:16 (IST)
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा है कि राज्य के सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस के लिए 'फुल ड्रेस रिहर्सल' के बाद प्रतिबंधों में और ढील दी जाएगी.
Aug 13, 2019 14:12 (IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) : महिला टी-20 क्रिकेट को बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल करने की पुष्टि कर दी गई है.

Aug 13, 2019 14:09 (IST)
जयपुर में सांप्रदायिक झड़प के बाद इंटरनेट सेवाएं निलंबित

जयपुर से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर जयपुर में हमला होने के बाद दो गुटों की आपस में झड़प हो गई, जिसके बाद क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया है.
Aug 13, 2019 14:05 (IST)
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा सोनभद्र के उंभा गांव का दौरा कर रही हैं, जहां ज़मीन से जुड़े विवाद में पिछले माह 10 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Aug 13, 2019 13:26 (IST)
जयपुर : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में राजस्थान से नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे.

Aug 13, 2019 13:18 (IST)
त्रिपुरा : नेशनल लिबरेशन फ्रंट (NLFT) - SD गुट के सदस्यों ने मंगलवार को अम्बासा में मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की उपस्थिति में समर्पण कर दिया. NLFT SD ने 10 अगस्त को त्रिपुरा सरकार तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ मेमोरेंडम ऑफ सेटलमेंट पर दस्तखत किए थे.

Aug 13, 2019 13:02 (IST)
कर्नाटक में बाढ़ : एयर मार्शल एस.के. घोटिया ने बताया, "बचाव अभियान 8 अगस्त से जारी है... इस वक्त ऑपरेशन हम्पी में चल रहा है, लोगों को बचाया जा रहा है, और विजयनगर ले जाया जा रहा है... हमने बेलगावी एयरफोर्स कैम्प के बेस कमांडर को टास्कफोर्स कमांडर नियुक्त कर दिया है..."

Aug 13, 2019 12:59 (IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "प्रिय राज्यपाल (जम्मू एवं कश्मीर), मैं तथा विपक्षी नेताओं का शिष्टमंडल जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख के दौरे के लिए आपके उदार निमंत्रण को स्वीकार करते हैं... हमें विमान की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन कृपया सुनिश्चित करें कि हमें घूमने तता लोगों, मुख्यधारा के नेताओं और वहां तैनात फौजियों से मिलने की आज़ादी मिले..."

Aug 13, 2019 12:56 (IST)
महाराष्ट्र : पुणे निवासी डेवलपर डी.एस. कुलकर्णी के भाई मकरंद कुलकर्णी को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया, जब वह अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे थे. वर्ष 2013 में निवेशकों से धोखाधड़ी करने के आरोप में दर्ज किए गए 2,043 करोड़ रुपये के फ्रॉड केस में मकरंद भी आरोपी हैं. पुणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मकरंद के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था.

Aug 13, 2019 12:51 (IST)
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर सभी मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे, लेकिन मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा 14 अगस्त (बुधवार) को सुबह 6 बजे से 15 अगस्त (गुरुवार) को दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी.

Aug 13, 2019 12:46 (IST)
VVIP हेलीकॉप्टर सौदा : अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे रतुल पुरी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी ने VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला कांड से संबंधित धन शोधन के मामले में अग्रिम जमानत के लिए मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की.
Aug 13, 2019 12:45 (IST)
श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के सात मछुआरों को गिरफ्तार किया

रामेश्वरम (तमिलनाडु) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, श्रीलंका की नौसेना ने मंगलवार सुबह नेदुंतीवू द्वीप क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में तमिलनाडु के सात मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी मछुआरा संगठन के एक नेता ने दी.
Aug 13, 2019 12:38 (IST)
दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा तथा महासचिव राम माधव की मौजूदगी में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के 10 विधायक BJP में शामिल हुए.

Aug 13, 2019 12:26 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा के परिसीमन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए निर्वाचन आयोग की बैठक शुरू हो गई है.

Aug 13, 2019 11:58 (IST)
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, "प्रियंका गांधी वाड्रा को पश्चात्ताप की भावना के साथ सोनभद्र जाना चाहिए, क्योंकि यह वारदात एक तरह से उस भूमि अधिग्रहण से जुड़ी है, जो इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने किया था... लेकिन मुझे लगता है, वह मीडिया ट्रायल के हिस्से या राजनैतिक स्टंट के रूप में वहां जा रही हैं..."

Aug 13, 2019 11:40 (IST)
पश्चिम बंगाल में आग में झुलसने से तीन की मौत

जलपाईगुड़ी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अलीपुरद्वार जिले के हाशीमारा में एक मकान में मंगलवार तड़के आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.
Aug 13, 2019 11:38 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "कश्मीर टाइम्स की एक्ज़ीक्यूटिव एडिटर अनुराधा भसीन की अर्ज़ी पर जल्द सुनवाई करने पर विचार करेंगे..." अनुराधा भसीन ने घाटी में कामकाजी पत्रकारों पर लगी पाबंदियों को चुनौती दी है.

Aug 13, 2019 11:29 (IST)
भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा, "अगर दुश्मन नियंत्रण रेखा को एक्टिवेट करना चाहता है, तो यह उसकी पसंद है... सावधानीवश तैनाती सभी करते हैं, हमें इसे लेकर ज़्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए... जहां तक सेना और अन्य सेवाओं का सवाल है, हमें हमेशा ही तैयार रहना चाहिए..."

Aug 13, 2019 11:21 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, सिक्किम में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के कुल 15 में से 14 विधायक मंगलवार को BJP में शामिल होंगे. सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग को छोड़कर शेष विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.
Aug 13, 2019 11:11 (IST)
शुरुआती कारोबार में रुपया 38 पैसे कमजोर, 71 रुपये प्रति डॉलर का स्तर छुआ

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआती रुख के बीच मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे गिरकर खुला और यह 71 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच गया.
Aug 13, 2019 11:11 (IST)
नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम की NRC मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सूची से बाहर रखे गए लोगों के नाम 31 अगस्त को ऑनलाइन प्रकाशित करने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि आधार की तरह ही NRC के आंकड़ों को सुरक्षित रखने के लिए उचित व्यवस्था बनाई जानी चाहिए. कोर्ट के मुताबिक, पूरी NRC प्रक्रिया को केवल कुछ कानूनी चुनौतियां खड़ी किए जाने की वजह से दोहराने का आदेश नहीं दिया जा सकता.
Aug 13, 2019 11:03 (IST)
अयोध्या भूमि केस : सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई शुरू हो गई है. यह रोज़ाना सुनवाई का पांचवां दिन है.

Aug 13, 2019 10:56 (IST)
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10:36 बजे 60.25 अंकों की गिरावट के साथ 37,521.66 पर कारोबार करते देखा गया. निफ्टी भी लगभग इसी समय 14.35 अंकों की कमजोरी के साथ 11,095.30 पर कारोबार करते देखा गया.
Aug 13, 2019 10:30 (IST)
कानपुर : पनकी में एक फैक्टरी का बॉयलर फट जाने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है, और चार अन्य गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Aug 13, 2019 10:24 (IST)
हरियाणा : पानीपत में 11 अगस्त को लुटेरों ने पंजाब एंड सिंध बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में सेंध लगाई. पुलिस के मुताबिक, 'एक गुरुद्वारा परिसर में यह बैंक और एक स्कूल चल रहे हैं... लुटेरे छत की स्लैब को तोड़कर स्ट्रॉन्ग रूम में घुसे थे... छह लॉकर क्षतिग्रस्त हुए हैं... केस दर्ज कर लिया गया है...'

Aug 13, 2019 10:14 (IST)
अपडेट : फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल किसी के ज़ख्मी होने का समाचार नहीं है.

Aug 13, 2019 10:08 (IST)
इन्डिगो की नागपुर-दिल्ली उड़ान खराबी के चलते टेकऑफ नहीं कर पाई, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी यात्रियों में शामिल : रिपोर्ट
Aug 13, 2019 09:37 (IST)
दिल्ली के गांधीनगर मार्केट में दुकानों में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर 
Aug 13, 2019 08:36 (IST)
महाराष्ट्र के पालघर में सुबह 5.38 बजे भूकंप के हल्के झटके मसहूस किए गए
Aug 13, 2019 05:59 (IST)
इससे पहले भी एक बार प्रियंका गांधी पीड़ितों से मिलने उनके गांव जाने की कोशिश कर चुकी हैं. हालांकि उस दौरान प्रियंका और वाराणसी से लोकसभा उम्मीदवार रहे अजय राय को मिर्जापुर सीमा के करीब नारायणपुर में हिरासत में लेकर चुनार किले में स्थित सरकारी गेस्ट हाउस ले जाया गया था.