NEWS FLASH: रिजर्व बैंक ने राष्ट्रीय आवास बैंक और नाबार्ड में अपनी पूरी हिस्सेदारी क्रमश: 1,450 करोड़ और 20 करोड़ रुपये में बेची

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: रिजर्व बैंक ने राष्ट्रीय आवास बैंक और नाबार्ड में अपनी पूरी हिस्सेदारी क्रमश: 1,450 करोड़ और 20 करोड़ रुपये में बेची

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन प्रताडना के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट में स्वत: संज्ञान वाली याचिका पर सुनवाई होगी. कोर्ट में हलफनामा दाखिल करने वाला वकील उत्सव बैंस कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने बैंस को बुधवार को कोर्ट में उपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने बैंस को हलफनामे के दो पैरा पर सफाई मांगी है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट के एक जज से कॉरपोरेट हेड ने मिलने की कोशिश की थी ताकि वो अपने हक में फैसला ले सकें. जस्टिस अरूण मिश्रा, जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ सुनवाई कर रही है।. वकील उत्सव बैंस के हलफनामे पर भी सुनवाई होगी. बैंस ने हलफनामा दाखिल कर दावा किया है कि सीजेआई के खिलाफ साजिश रची गई और उन्हें सीजेआई के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और केस के लिए 1.5 करोड रुपये देने की पेशकश की गई थी. उधर, लोकसभा चुनाव 2019 के तहत पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी आज करेंगे अलग-अलग जगह रैली. वहीं, मणिपुर के 12 पोलिंग स्टेशन पर दोबारा से मतदान कराया जाएगा. 

Apr 24, 2019 20:47 (IST)
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'बंगाल में ममता दीदी, वो नहीं उतरने दे रही थीं, ममता दीदी के बाद कमलनाथ दादा... ये पिट्ठू कलक्‍टर सुन ले रे, हमारे दिन भी जल्‍दी आएंगे, तब तेरा क्‍या होगा?' मध्‍य प्रदेश के उमरेठ में शाम 5 बजे के बाद कथित रूप से शिवराज के हेलीकॉप्‍टर को उतरने की मंजूरी नहीं दी गई.

Apr 24, 2019 20:12 (IST)
रिजर्व बैंक ने राष्ट्रीय आवास बैंक और नाबार्ड में अपनी पूरी हिस्सेदारी क्रमश: 1,450 करोड़ और 20 करोड़ रुपये में बेची. आरबीआई के राष्ट्रीय आवास बैंक और नाबार्ड से हटने के बाद इनमें पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार की हुई.
Apr 24, 2019 18:55 (IST)
मद्रास हाई कोर्ट की मदुरई बेंच ने टिक टॉक वीडियो ऐप पर लगा बैन हटाया.

Apr 24, 2019 18:46 (IST)
हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्‍यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मंडी में कहा, 'मोदी जी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा, हमलोग उसकी बाजू काट कर हाथ में पकड़ा देंगे.'

Apr 24, 2019 18:27 (IST)
यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहे लोगों से चेन छीन कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को पब्लिक ने पकड़ा, एक बदमाश हवा में फायरिंग करता हुआ भागने में सफल हो गया जबकि दूसरा बदमाश पब्लिक के हाथ लग गया. लोगो की पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.
Apr 24, 2019 18:26 (IST)
कांग्रेस उम्‍मीदवार सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को फर्रुखाबाद में कहा, 'मैं यहां ऐलान करता हूं कि मोदी से मेरी लड़ाई में जो मेरे सामने आएगा और मुझे रोकने की कोशिश करेगा वो गठबंधन का नाम ले या हाथी का नाम ले, मैं उसको वार करके चूर चूर कर दूंगा.'

Apr 24, 2019 17:17 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्‍तानी आतंकी को जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. बारामुला के एसएसपी अब्‍दुल कयूम ने बताया, कि उसका नाम मोहम्‍मद वकरर है और वह पाकिस्‍तान के पंजाब के मियांवली का रहने वाला है.

Apr 24, 2019 17:09 (IST)
रोहित शेखर तिवारी मर्डर केस - दिल्ली पुलिस ने अपूर्वा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पुलिस ने कहा कि अभी ये जांच करनी है कि अपूर्वा के साथ मर्डर में कोई और तो नहीं था. हालांकि अभी तक की जांच में किसी और की बात सामने नहीं आयी है. साथ ही अपूर्वा को क्राइम सीन पर लेकर जाना है. कोर्ट ने अपूर्वा को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा.

Apr 24, 2019 16:21 (IST)
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में कार खड्ड में गिरी, तीन की मौत

पौड़ी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले में बुधवार को एक कार के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पबाउ पुलिस थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि जिले के पबाउ ब्लॉक में नाई गांव के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी थी.
Apr 24, 2019 16:12 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : पश्चिम बंगाल में कूच बिहार के मतदान केंद्र संख्‍या 181 पर 29 अप्रैल को फिर से डाले जाएंगे वोट, मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने का लगा था आरोप.

Apr 24, 2019 16:11 (IST)
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में मतदाताओं को मतदान से रोके जाने के आरोपों के बाद पोलिंग स्टेशन संख्या 181 में सोमवार, 29 अप्रैल को पुनर्मतदान करवाया जाएगा.

Apr 24, 2019 15:53 (IST)
कहीं पढ़ा कि 'चायवाले' ने पांच सालों में केवल विदेशों को दौरा किया, भारत के सामर्थ्य को इन्हीं दौरों के कारण हर जगह स्वीकारा गया : पीएम मोदी
Apr 24, 2019 15:53 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में ओडिशा में हुआ 71.61 फीसदी मतदान.

Apr 24, 2019 15:52 (IST)
ऐसा लगता है कि हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है, जो पार्टी 20 या 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वह भी प्रधानमंत्री के पद पर दावा करना चाहती है : पीएम मोदी
Apr 24, 2019 15:35 (IST)
बिहार के समस्तीपुर में BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, "क्या AFSPA खत्म होना चाहिए...? मैं यहां (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल बाबा को यह बताने आया हूं कि यह आपकी पूरी ज़िन्दगी में खत्म नहीं होगा... आपके बाद अगर कोई और गांधी आया, तो वह भी इसे खत्म नहीं करवा पाएगा..."

Apr 24, 2019 14:53 (IST)
देखें VIDEO: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में कहा, "हम दो भोजपुरी कलाकारों को चुनाव लड़ा रहे हैं, एक आज़मगढ़ से और एक गोरखपुर से... मुंबई से कपड़कर लाए हैं इन्हें, ज़बरदस्ती लाए हैं कि अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए भी कुछ करो... जब ये कलाकार सांसद बनेंगे, तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी फिल्मसिटी बन सकती है..."

Apr 24, 2019 14:47 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गैरकानूनी ग्रेनाइट खनन केस में पूर्व रसायन एवं उर्वरक मंत्री एम.के. अलागिरी के पुत्र अलागिरी दयानिधि की 40 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है.

Apr 24, 2019 14:39 (IST)
पुतिन के साथ शिखर वार्ता सफल एवं सार्थक रहने की उम्मीद : किम जोंग उन

मॉस्को से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने बुधवार को रूस में प्रवेश करते ही कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ सार्थक एवं सफल शिखर वार्ता करने को उत्सुक हैं.
Apr 24, 2019 14:27 (IST)
उत्तर प्रदेश के महोबा में रोड शो कर रही हैं कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा.

Apr 24, 2019 14:08 (IST)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "हमें कह रहे हैं कि संविधान न होता, तो हम भैंस चरा रहे होते, कैसे मुख्यमंत्री हैं...? अगर लैपटॉप दे दो, कि ज़रा चला दो, तो दो दिन पता नही लगेगा, गायब हो जाएंगे... हमारे बारे में उनके विचार ये हो सकते हैं, तो सोचो, गरीब के बारे में क्या तुलना करते होंगे..."

Apr 24, 2019 13:51 (IST)
21 विपक्षी दलों ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू याचिका दाखिल की, और चुनाव आयोग को 50 फीसदी EVM का VVPAT के ज़रिये सत्यापन करने का निर्देश दिए जाने का आग्रह किया.

Apr 24, 2019 13:47 (IST)
PDP नेता तथा जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, "(कश्मीरी अलगाववादी नेता) यासीन मलिक को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए, क्योंकि वह काफी बीमार हैं... जमात-ए-इस्लामी के अन्य सदस्यों को भी रिहा किया जाना चाहिए... साध्वी प्रज्ञा, जिन पर कई गंभीर आरोप हैं, को रिहा किया गया है..."

Apr 24, 2019 13:36 (IST)
NIA की विशेष अदालत ने कहा, "जारी चुनाव के दौरान इस अदालत को कानूनी अधिकार नहीं है कि किसी पर चुनाव लड़ने से पाबंदी लगा सके, यह फैसला करना चुनाव अधिकारियों का काम है... यह अदालत आरोपी संख्या 1 को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती है, इस अर्ज़ी को नकारा जाता है..."

Apr 24, 2019 13:30 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने यासीन मलिक को 24 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी अर्ज़ी दाखिल कर यासीन मलिक को सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये पेश करने का निर्देश दिए जाने का आग्रह किया है. कोर्ट ने इस पर बचाव पक्ष के वकील से जवाब मांगा है.

Apr 24, 2019 13:25 (IST)
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा लोकसभा चुनाव 2019 के बाद की जाएगी, क्योंकि पुरस्कारों में से एक सबसे ज़्यादा फिल्म-फ्रेंडली राज्य को भी दिया जाना है. आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने की वजह से चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाने और आचार संहिता के समाप्त हो जाने के बाद ही पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी.

Apr 24, 2019 13:21 (IST)
कांग्रेस में शामिल होने के बाद BJP सांसद उदित राज ने कहा, "मैं BJP में गूंगा-बहरा नहीं था... BJP में कोई गूंगा-बहरा रहे, तो उसे PM भी बना सकते हैं... मैं चुप रहता, तो शायद मुझे भी PM बना देते..."
Apr 24, 2019 13:20 (IST)
बेंगलुरू : पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा तथा कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने के.जी. हनुमंतरायप्पा तथा एम. रंगप्पा को श्रद्धांजलि दी. ये दोनों जनता दल सेक्युलर (JDS) के कार्यकर्ता थे, जो श्रीलंका में हुए बम विस्फोट में मारे गए थे.

Apr 24, 2019 13:14 (IST)
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले को लेकर बिहार के मुंगेर में कहा, "दो जगह मातम था... एक पाकिस्तान में, वहां होना भी चाहिए... दूसरा राहुल बाबा एंड कंपनी गठबंधन वालों के वहां... उधर पाकिस्तान के आतंकवादी में, उसमें आपके चेहरे का नूर क्यों गायब हो गया है...? क्या ममेरे, चचेरे भाई लगते हैं...?"

Apr 24, 2019 13:07 (IST)
भोपाल से BJP प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर लोकसभा चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाए जाने की मांग करने वाली याचिका को दायर करने वाले शख्स के वकील ने NIA की अदालत में कहा, "वह खराब स्वास्थ्य के आधार पर कोर्ट की कार्यवाही में शामिल नहीं हो रही हैं, लेकिन वह चुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं, जहां वह बीमार नहीं लग रही हैं..."

Apr 24, 2019 12:59 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला की ज़मानत रद्द करने के लिए दी गई अर्ज़ी पर 3 मई को सुनवाई की जाएगी.

Apr 24, 2019 12:54 (IST)
NIA की विशेष अदालत ने ISIS षड्यंत्र केस में 14वें आरोपी मोहम्मद फ़ैज़ को 1 मई तक के लिए रिमांड पर NIA को सौंप दिया है.

Apr 24, 2019 12:50 (IST)
असम : गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर 22 अप्रैल को आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. रेलवे के DIG अबू सूफियान ने बताया, "ये बांग्लादेशी नागरिक चटगांव के रहने वाले हैं, और ये लोग पश्चिमी त्रिपुरा के रास्ते 20 अप्रैल को भारत में घुसे थे... ये नौकरी के लिए चेन्नई जाने वाले थे..."

Apr 24, 2019 12:42 (IST)
कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा ने फतेहपुर में कहा, "इन्हें यह सनक है, मेरे परिवार के बारे में ही बात करते रहते हैं... 50 फीसदी इनका जो चुनावी भाषण होता है, यही होता है कि नेहरू ने क्या किया, इंदिरा गांधी ने क्या किया... लेकिन यह नहीं बताएंगे कि पांच साल में इन्होंने क्या किया..."

Apr 24, 2019 12:40 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोहरदग्गा में कहा, "आपने देखा होगा, किस तरह आतंकवादियों ने श्रीलंका में ईस्टर के पावन दिन पर चर्चों और अन्य ठिकानों पर हमला किया... 2014 से पहले, भारत भी इसी तरह के युग से गुज़र रहा था..."

Apr 24, 2019 12:38 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोहरदग्गा में कहा, "वे मोदी को कोसते रहते थे, लेकिन कल से उन्होंने EVM को कोसना शुरू कर दिया है... ऐसा लगता है, उन्होंने हार का ठीकरा EVM के सिर फोड़ने का फैसला किया है, जैसे कोई विद्यार्थी परीक्षा अच्छी नहीं होने पर पेन ठीक नहीं होने का बहाना बनाता है..."

Apr 24, 2019 12:36 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह एडवोकेट उत्सव बैंस द्वारा दाखिल किए गए एफिडेविट में दर्ज तथ्यों से चिंतित हैं, जिसमें देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई को फंसाने के लिए षड्यंत्र रचा गया होने का दावा किया गया है, और CBI निदेशक, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और IB निदेशक से बुधवार दोपहर 12:30 बजे मुलाकात करना चाहता है. विशेष बेंच 3 बजे फिर बैठेगी.

Apr 24, 2019 12:36 (IST)
देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई को फंसाने के लिए षड्यंत्र होने की बात कहते हुए सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल करने वाले एडवोकेट उत्सव बैंस ने कहा, "मेरे पास एक CCTV फुटेज है, जो असली सबूत है... मैं वह कोर्ट में दाखिल कर रहा हूं... आरोपी - मास्टरमाइंड काफी शक्तिशाली है..."

जस्टिस अरुण मिश्रा ने अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल से कहा, "क्या आप CBI निदेशक को हमारे चैम्बर में बुला सकते हैं...?"

Apr 24, 2019 12:18 (IST)
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जिले के नंदगंज थानाक्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक यात्री बस पलट गयी. हादसे में, बस पर सवार सोनू गिरी (36) और बाइक चालक गौतम यादव (60) की मौके पर ही मौत हो गयी. करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गये .
Apr 24, 2019 11:45 (IST)
कर्नाटक : हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक जे.एन. गणेश को सशर्त ज़मानत दे दी है. जे.एन. गणेश को एक अन्य कांग्रेस विधायक आनंद सिंह पर जनवरी में हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Apr 24, 2019 11:37 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए BJP सांसद उदित राज.

Apr 24, 2019 11:08 (IST)
श्रीलंका के रक्षामंत्री रुवान विजेवर्द्धने ने राजधानी कोलम्बो में सवॉय सिनेमा के निकट बुधवार को हुए विस्फोट के बारे में बताया, "स्पेशल टास्क फोर्स ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को देखा, और उस तक पहुंचे... उन्होंने उसकी सीट को खोलने की कोशिश की, लेकिन वह अटक गई थी... उन्होंने नियंत्रित विस्फोट करने का फैसला किया, सो, यह बम नहीं था..."

Apr 24, 2019 11:02 (IST)
UP और उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एन.डी. तिवारी के पुत्र रोहित शेखर की हत्या के मामले में पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार.
Apr 24, 2019 10:50 (IST)
श्रीलंका के रक्षामंत्री रुवान विजेवर्द्धने ने बम विस्फोटों के बारे में बताया, "मरने वालों की तादाद 359 हो गई है, जिनमें 39 विदेशी नागरिक हैं... विदेशियों के 17 शवों की पहचान हो चुकी है, और उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं... जांच जारी है..."

Apr 24, 2019 10:35 (IST)
डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे फिसला

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, विदेशी पूंजी निकासी के बीच आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग आने से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 23 पैसे फिसलकर 69.85 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
Apr 24, 2019 10:29 (IST)
देखें VIDEO: फिल्मस्टार अक्षय कुमार को दिए गैर-राजनीतिक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं अपने अच्छा दिखने के प्रति सावधान रहता हूं, ऐसा इसलिए हो सकता है, क्योंकि मैं गरीबी में पला-बढ़ा हूं, जिसके चलते हीनभावना महसूस करता था..."

Apr 24, 2019 10:05 (IST)
सुबह 5 बजे, शाम 6 बजे चाय की आदत है, तलब महसूस होती है : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 10:03 (IST)
आजकल मज़ाक करने से बचता हूं, क्योंकि मुझे डर लगता है कि मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर TRP के लिए इस्तेमाल किया जाएगा : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 10:01 (IST)
पढ़कर भाषण देने में दिक्कत महसूस करता हूं : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 10:01 (IST)
अब फिल्में नहीं देख पाता हूं, बचपन में दोस्तों के साथ कई फिल्में देखी हैं : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:57 (IST)
परिवार के सारे कपड़े मैं ही धोया करता था : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:56 (IST)
गुल्ली-डंडा भी बहुत खेला है, योग से ज़्यादा जुड़ा हूं, शारीरिक स्वास्थ्य तैराकी की वजह से है : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:55 (IST)
संघ की शाखाओं के खेलों से अनुशासन और टीम भावना सीखने को मिलती है : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:54 (IST)
बचपन से संघ की शाखाओं में जाया करता था, संघ की शाखाओं में वैज्ञानिक खेल खिलाए जाते हैं : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:53 (IST)
मैं अपनी मां को पैसा नहीं भेजता, वही आज भी मुझे पैसा देती हैं : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:53 (IST)
नकारात्मकता का जवाब नहीं दिया करता : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:52 (IST)
अगर कोई मीम आपको अच्छा नहीं लगता, उसे देखकर भी संतुलित रहे, तो बनाने वाले का उद्देश्य नाकाम हो जाता है : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:50 (IST)
मेरे ऊपर बनाए गए मीम (memes) में खुद को कम देखता हूं, क्रिएटिविटी को ज़्यादा देखता हूं, उन्हें देखकर एन्जॉय करता हूं : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:42 (IST)
ज़ुकाम होने पर दवा नहीं लेता, गर्म पानी पीता हूं : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:36 (IST)
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में लम्बे कार्यकाल ने देशसेवा के लिए ताकत दी : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:35 (IST)
रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचा है : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:34 (IST)
बच्चों को अलादीन के चिराग की कहानियां न सुनाएं, उन्हें चिराग के जिन्न के भरोसे रहना न सिखाएं, मेहनत करना सिखाएं : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:29 (IST)
अपना प्लॉट पार्टी को दिया, कुछ पैसे कर्मचारियों को दिए : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:23 (IST)
विपक्षी दलों में भी बहुत अच्छे मित्र हैं, विपक्ष के नेता भी परिवार की तरह हैं, ममता दीदी मुझे पेंटिंग भेजा करती हैं, मिठाई भी भेजती हैं... ममता दीदी हर साल एक-दो कुर्ते भी खुद पसंद कर भेजती हैं : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:21 (IST)
विपक्षी दलों में भी बहुत अच्छे मित्र हैं : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:19 (IST)
अनुशासन थोपने से नहीं आ सकता : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:17 (IST)
सख्त प्रशासक की छवि सही नहीं है, बहुत काम करवाता नहीं हूं, खुद करता हूं, सो, लोगों को भी करना पड़ता है : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:16 (IST)
बहुत छोटी उम्र में परिवार को छोड़ दिया था : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:13 (IST)
लोगों को प्रेरित कर काम करवाता हूं : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:12 (IST)
गुस्सा मनुष्य के स्वभाव का हिस्सा है, सो, गुस्सा भीतर ज़रूर होता होगा, लेकिन उसे व्यक्त करने से रोक लेता हूं : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:11 (IST)
मैं कभी लोगों पर गुस्सा नहीं हुआ : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:10 (IST)
बहुत भटका, बहुत दुनिया देखी, भटकते-भटकते यहां पहुंच गया : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:09 (IST)
बड़े लोगों की जीवनी पढ़ने का शौक रहा : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:09 (IST)
लोगों से मिलने में कभी संकोच नहीं हुआ : फिल्मस्टार अक्षय कुमार से बातचीत में PM नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:06 (IST)
प्रधानमंत्री बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Apr 24, 2019 09:05 (IST)
राजधानी दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास, 7, लोक कल्याण मार्ग, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को गैर-राजनीतिक इंटरव्यू दिया.

Apr 24, 2019 08:38 (IST)
गाजियाबाद में अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी सुमित गिरफ्तार. पुलिस ने कर्नाटक से किया अरेस्ट
Apr 24, 2019 07:22 (IST)
नेपाल में तड़के करीब 6.30 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके. काठमांडू में इसकी तीव्रता 4.8 और ढडिंग में 5.2 और 4.3 रिक्टर स्केल रही
Apr 24, 2019 01:26 (IST)
टिक-टॉक एप पर लगे रोक पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगी. उधर, लोकसभा चुनाव 2019 के तहत पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी आज करेंगे अलग-अलग जगह रैली.