NEWS FLASH: पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया : राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया : राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को पश्चिम बंगाल के झारग्राम और बीरभूम जिले के सुरी में रैलियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने मंगलवार को माल्दा में रैली को संबोधित किया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन की यात्रा पर बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे. राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष फुरसतगंज में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. बाद में वह गौरीगंज में नवनिर्वाचित बार सदस्यों (वकीलों) के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे. उधर, 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद मुंबई में हुए दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि दंगों के बाद गठित जस्टिस श्रीकृष्ण पैनल की रिपोर्ट को लागू किया जाए. यूनिटेक मामले में दायर याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट बुधवार को ही सुनवाई करेगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज़ का पहला मैच नेपियर में खेला जा रहा है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Jan 23, 2019 21:15 (IST)
पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया : राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता

Jan 23, 2019 19:56 (IST)
कांग्रेस के आईटी सेल से जुड़े अभिषेक मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. अभिषेक को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के ख़िलाफ़ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिये अभिषेक की गिरफ़्तारी पर ऐतराज़ जताया है. कमलनाथ सरकार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ तौर पर ये दिशा निर्देश दिये है कि राज्यों से किसी भी शख़्स की गिरफ़्तारी किये जाने पर स्थानीय थाने को सूचना देना ज़रूरी है.
Jan 23, 2019 19:51 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर के मेंढर सेक्‍टर में पाकिस्‍तान ने किया संघर्षविराम का उल्‍लंघन.

Jan 23, 2019 19:22 (IST)
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी के अलावा कोई भी देश का प्रधानमंत्री बने तो उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी. यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री उम्‍मीदवार को लेकर केजरीवाल की तरफ से ऐसा बयान आया है.
Jan 23, 2019 19:06 (IST)
नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर कल प्रधानमंत्री आवास पर होगी सेलेक्‍ट कमेटी की बैठक.

Jan 23, 2019 18:42 (IST)
कांग्रेस आंध्र प्रदेश में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी : कांग्रेस नेता ओमन चांडी
Jan 23, 2019 18:03 (IST)
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चौथा और पांचवां वनडे नहीं खेलेंगे कप्‍तान विराट कोहली, चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया. उनकी जगह रोहित शर्मा करेंगे कप्‍तानी. न्‍यूजीलैंड में टी-20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे कोहली.

Jan 23, 2019 17:56 (IST)
महाराष्‍ट्र एटीएस ने बुधवार को पकड़े गए 9 लोगों के विषय में कहा, 'आरोपी केमिकल और पाउडर से जहरीला मिक्सचर बनाकर पब्लिक समारोह के खाने या पानी में मिलाकर नरसंहार करने की फिराक में थे. पकड़े गए संदिग्धों ने अपने ग्रुप का नाम ''उम्मत ए मोहमदिया" रखा था. गिरफ्तार 9 में से एक आरोपी अंडरवर्ल्ड सरगना राशिद मलबारी का बेटा है.

Jan 23, 2019 17:52 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस मदन बी लोकुर ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की नियुक्ति का कॉलेजियम का फैसला नए कॉलेजियम द्वारा बदलने पर मुझे निराशा हुई. इसे अपलोड किया जाना चाहिए था. इसके पीछे मैं कोई मकसद नहीं देखता. मैं इसलिए भी निराश हूं कि दिसंबर की सिफारिश को अपलोड नहीं किया गया.
Jan 23, 2019 17:50 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कांग्रेस की वंशवादी राजनीति की निंदा की

Jan 23, 2019 17:09 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए.

Jan 23, 2019 16:54 (IST)
मराठा आरक्षण के खिलाफ याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई 6 फरवरी से शुरू होगी

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर 6 फरवरी से अंतिम सुनवाई शुरू होगी. अदालत ने कहा कि राज्य सरकार तब तक नए कानून के तहत किसी भी विभाग में कोई भी नियुक्ति नहीं करेगी.
Jan 23, 2019 16:51 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में कहा, "आज मैंने प्रियंका को महासचिव बना दिया है उत्तर प्रदेश का, मतलब यहां पर कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री बिठाने का काम करेगी... दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के गठबंधन की सरकार, और UP में पूरे दम से कांग्रेस पार्टी लड़ेगी..."

Jan 23, 2019 16:41 (IST)
पश्चिम बंगाल : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मालदा में 24वीं बटालियन के बॉर्डर आउटपोस्ट सबदलपुर से एक शख्स को 4,76,000 रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है.

Jan 23, 2019 16:38 (IST)
उत्तर प्रदेश के रामपुर में सुआर तहसील के पंजाब नगर में एक घर में हुए विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई है. घर के एक हिस्से का इस्तेमाल पटाखों के गोदाम के रूप में किया जाता था. पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है, तफ्तीश जारी है.

Jan 23, 2019 16:29 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में कहा, "मोदी जी कहते थे कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार बनाओ... चौकीदार ने हिन्दुस्तान की एयरफोर्स से 30,000 करोड़ रुपये लेकर अनिल अंबानी को दे दिए..."

Jan 23, 2019 16:24 (IST)
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'रेलवे निकालेगी 2 लाख 32 हज़ार और वेकैंसी, 1 लाख 32 हज़ार पद अभी खाली हैं रेलवे में. दो साल में 1 लाख लोग और रिटायर होने वाले हैं. लिहाज़ा पुरानी बम्पर वेकैंसी और इस बार जो वेकैंसी रेल निकालने वाली है उसको मिला दें तो रेलवे करीब 4 लाख नए कर्मचारियों की भर्ती करेगी.
Jan 23, 2019 16:06 (IST)
पाकिस्तान में विमान हादसा, वायुसेना के प्रशिक्षु पायलट की मौत

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के मस्तंग में बुधवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पाकिस्तानी वायुसेना के एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई. हादसा मस्तंग के खाद कूचा इलाके में हुआ.
Jan 23, 2019 16:04 (IST)
वक्फ बोर्ड की ज़मीन से जुड़े केस में CBI की विशेष अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को समन भेजा. उन्हें 25 जनवरी को कोर्ट के समक्ष पेश होना होगा.
Jan 23, 2019 15:52 (IST)
केंद्रीय मंत्री तथा BJP नेता रविशंकर प्रसाद का कहना है, "प्रियंका (गांधी वाड्रा) जी महासचिव बन गई हैं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं... चूंकि यह पार्टी परिवार का ही मुद्दा है, इसलिए इस तरह की नियुक्तियां आश्चर्यजनक नहीं हैं, लेकिन इतना फिर भी कहना चाहूंगा कि उन्हें सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश की सीमित भूमिका क्यों दी गई...? संभवतः उनके व्यक्तित्व के लिहाज़ से व्यापक और बड़ी भूमिका दी जानी चाहिए थी..."

Jan 23, 2019 15:49 (IST)
सेंसेक्स बुधवार को 336.17 अंक लुढ़क कर 36,108.47 अंक पर और निफ्टी 91.25 अंक गिरकर 10,831.50 अंक पर हुए बंद.
Jan 23, 2019 15:41 (IST)
स्कंदन कृष्णन को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल का सलाहकार बनाया गया

जम्मू से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी स्कंदन कृष्णन को राज्यपाल सत्यपाल मलिक के चौथे सलाहकार के रूप में नियुक्त किया. एक आधिकारिक निर्देश के मुताबिक, कृष्णन की नियुक्ति उस तिथि से प्रभावी होगी, जिस दिन वह पदभार संभालेंगे.
Jan 23, 2019 15:37 (IST)
यूनीटेक के प्रमोटर तथा MD संजय चंद्रा फिलहाल जेल में ही रहेंगे, क्योंकि संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा को 750 करोड़ रुपये जमा करने के आदेश का पालन नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत देने से इंकार कर दिया है.
Jan 23, 2019 15:34 (IST)
दिल्ली मेट्रो के कॉरिडोर को दिल्ली के दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा गाज़ियाबाद तक विस्तार दिए जाने को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंज़ूरी दे दी है. इस बढ़ी हुई लाइन की कुल लम्बाई 9.41 किलोमीटर होगी.

Jan 23, 2019 15:32 (IST)
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का कहना है, "कांग्रेस और राहुल गांधी ने उनकी नाकामी पर मुहर लगा दी है... दरअसल, कोई भी 'गठबंधन' किसी भी राज्य में कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार नहीं है, जिससे वे अप्रासंगिक होते जा रहे थे, सो, उन्हें यह पूर्व उत्तर प्रदेश कार्ड खेलना पड़ा, ताकि राहुल और सोनिया जी की सीटें बचाई जा सकें..."

Jan 23, 2019 15:29 (IST)
पूर्वोत्तर के छठी अनुसूची में शामिल इलाकों की स्वायत्त परिषदों के अधिकार बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संविधान संशोधन को स्वीकृति दे दी है.
Jan 23, 2019 15:17 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : बारामूला के बिन्नेर गांव की सरहद पर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Jan 23, 2019 15:13 (IST)
सबसे तेज़ 100 वन-डे विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज़ बनने पर मोहम्मद शामी ने कहा, "यह मेरे लिए लम्बा सफर रहा है, खासतौर से जब मैं वर्ल्ड कप खेल चुका हूं... "मुझे चोट से उबरने में दो साल लग गए... लम्बी प्रक्रिया के बाद मुझमें आत्मविश्वास लौटा और बेहतर प्रदर्शन किया... ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखूंगा..."

Jan 23, 2019 14:45 (IST)
एविक्शन नोटिस को रद्द करने की मांग वाली जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड (JNMF) द्वारा दायर की गई याचिका के मामले को दिल्ली हाईकोर्ट ने 19 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है. अंतरिम आदेश / स्थगनादेश अगली सुनवाई तक प्रभावी रहेगा.

Jan 23, 2019 14:34 (IST)
महाराष्ट्र : अमरावती के मेलघाट में मंगलवार को जनजातीय लोगों के हमले में 15 से ज़्यादा पुलिसकर्मी ज़ख्मी हुए.

Jan 23, 2019 14:32 (IST)
प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस महासचिव नियुक्त किए जाने पर रायबरेली (उत्तर प्रदेश) में जश्न मनाते पार्टी कार्यकर्ता.

Jan 23, 2019 14:27 (IST)
मध्य प्रदेश में एक और BJP कार्यकर्ता की हत्या

मध्य प्रदेश में मंदसौर और बड़वानी में BJP नेताओं की हत्या के बाद रतलाम के बिलपांक थानाक्षेत्र में भी BJP के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जिसका भाई RSS का जिला पदाधिकारी है.
Jan 23, 2019 14:13 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत खुशी हो रही है कि वह अब मेरे साथ काम करेंगी, वह बहुत कर्मठ हैं... ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बहुत डायनमिक लीडर हैं... BJP वाले घबराए हुए हैं..."

Jan 23, 2019 14:12 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "हमारी मायावती जी या अखिलेश (यादव) जी से कोई दुश्मनी नहीं है... दरअसल, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं... हम जहां भी मुमकिन होगा, उनके साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं... आखिरकार हम तीनों का लक्ष्य BJP को हराना है, लेकिन हां, हमारी लड़ाई कांग्रेस की विचारधारा को बचाने के लिए है..."

Jan 23, 2019 14:09 (IST)
CBI ने एयर इंडिया के पूर्व CMD अरविंद जाधव के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने के आरोप में FIR दर्ज की है. अरविंद जाधव पर पद का दुरुपयोग कर कैप्टन ए. कठपालिया, कैप्टन अमिताभ सिंह, कैप्टन रोहित भसीन तथा एयर इंडिया के तत्कालीन महाप्रबंधक (मेडिकल सेवा) एलपी नखवा को माली फायदा पहुंचाने का आरोप है.

Jan 23, 2019 14:06 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, प्रियंका गांधी वाड्रा तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया मज़बूत नेता हैं, और हम चाहते थे कि उत्तर प्रदेश की राजनीति को युवा नेता बदल दें.

Jan 23, 2019 14:04 (IST)
प्रियंका गांधी वाड्रा को मिशन के तहत नियुक्त किया है, पूरी ताकत से UP में लड़ेंगे : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Jan 23, 2019 13:50 (IST)

प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस पार्टी के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किए जाने पर BJP ने हमला बोलते हुए कहा कि हर राज्य में महागठबंधन से नकारे जाने के बाद अंत में कांग्रेस ने अब प्रियंका गांधी पर दांव खेला है. BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि प्रियंका गांधी कांग्रेस के लिए बैसाखी की तरह हैं.

Jan 23, 2019 13:45 (IST)
सेना की महिला अधिकारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सेना से कहा है कि महिला अधिकारी को कोर्ट आने के लिए परेशान नहीं किया जाए. SC ने सेना से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि महिला अधिकारी अपने छोटे बच्चे का लालन-पालन कर सके. वहीं सेना ने महिला अधिकारी के बच्चे के लिए क्रेच सुविधा प्रदान करने पर सहमति जताई है.
Jan 23, 2019 13:41 (IST)
दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ तथा डिप्टी परेड कमांडर मेजर जनरल राजपाल पूनिया ने बताया, "कई महिला अधिकारी टुकड़ियों का नेतृत्व कर रही हैं, और इस साल की परेड में 'नारी शक्ति' का प्रदर्शन होगा..."

Jan 23, 2019 13:39 (IST)
प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस पार्टी के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किए जाने पर पार्टी नेता राजीव शुक्ला ने कहा, "इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश में पार्टी को फिर उबरने में मदद मिलेगी, बल्कि पूरे देश में इससे फायदा होगा... वह विदेश से लौटकर आने के बाद 1 फरवरी को प्रभार ग्रहण करेंगी..."

Jan 23, 2019 13:37 (IST)
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोप तय किए जाने के सुनवाई अदालत के 10 दिसंबर के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.

Jan 23, 2019 13:35 (IST)
दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ तथा डिप्टी परेड कमांडर मेजर जनरल राजपाल पूनिया ने बताया, "M-777 तथा K-9 वज्र अल्ट्रा-लाइट होवित्ज़र को भी इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया है, और उनके साथ ही DRDO की मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को भी..."

Jan 23, 2019 13:33 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लखनऊ से अमेठी जाते वक्त रायबरेली में भी लोगों से मुलाकात की.

Jan 23, 2019 13:32 (IST)
प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस पार्टी के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किए जाने पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में उन्हें बधाई दी है.

Jan 23, 2019 13:31 (IST)
पश्चिम बंगाल पुलिस : भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झारग्राम में हेलीपैड के इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है.

Jan 23, 2019 13:30 (IST)
प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस पार्टी के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किए जाने पर वरिष्ठ पार्टी नेता मोतीलाल वोरा ने कहा, "प्रियंका जी को सौंपी गई ज़िम्मेदारी बहुत अहम है... इससे न सिर्फ पूर्व उत्तर प्रदेश में प्रभाव पड़ेगा, बल्कि अन्य क्षेत्र भी प्रभावित होंगे..."

Jan 23, 2019 13:28 (IST)
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाल ठाकरे स्मारक के लिए मेयर के बंगले के दस्तावेज़ बाल ठाकरे मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सौंपे.

Jan 23, 2019 13:26 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद तथा अन्य नेताओं ने संसद में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Jan 23, 2019 12:56 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस ने किया बड़ा फैसला - प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाया गया.

इसके अलावा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया गया है, तथा केसी वेणुगोपाल को पार्टी का महासचिव (संगठन) बनाया गया है.


Jan 23, 2019 12:49 (IST)
अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने के आरोप में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

नोएडा से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने के आरोप में नाइजीरियाई व्यक्ति ओजो ओलानीयी (35) को नोएडा के साइबर सेल ने बेंगलुरू से गिरफ्तार किया है. उसे बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
Jan 23, 2019 12:35 (IST)
हिमाचल प्रदेश : कुल्लू जिले में कुल्लू-लाग घाटी मार्ग पर दो वाहनों के भूस्खलन की चपेट में आ जाने से दो लोग ज़ख्मी हो गए हैं, तथा दो लोगों को बचा लिया गया है.

Jan 23, 2019 12:27 (IST)
CBI के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी में नियुक्ति को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि राकेश अस्थाना के खिलाफ FIR अभी तक लंबित है, जिसे रद्द करने से दिल्ली हाईकोर्ट भी इंकार कर चुकी है.

Jan 23, 2019 12:21 (IST)
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शनिवार, 26 जनवरी को होने जा रही परेड का बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.

Jan 23, 2019 12:20 (IST)
कर्नाटक के गृहमंत्री एमबी पाटिल ने कांग्रेस विधायकों आनंद सिंह, जेएन गणेश तथा भीमा नाइक के बीच झगड़े की ख़बरों को लेकर जेएन गणेश के बारे में कहा, "कोई भी कानून से बड़ा नहीं है... FIR दर्ज कर ली गई है... पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है... पुलिस अपना काम कर रही है..."

Jan 23, 2019 12:18 (IST)
पंजाब में लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ परविंदर पाल सिंह सिद्धू ने बताया है, "लुधियाना में स्वाइन फ्लू की वजह से पांच लोगों की मौत हुई है... स्वाइन फ्लू के 18 मामलों की पुष्टि हो चुकी है..."

Jan 23, 2019 11:56 (IST)
असम : नागरिकता (संशोधन) बिल के खिलाफ गुवाहाटी में कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

Jan 23, 2019 11:53 (IST)
पाकिस्तान में मुठभेड़ के एक मामले में पंजाब के आतंकवाद निरोधक विभाग के प्रमुख बर्खास्त

लाहौर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रशासन ने गोलीबारी के एक मामले की जांच में यह पता चलने के बाद पंजाब के आंतकवाद निरोधक विभाग (CTD) के प्रमुख को मंगलवार को बर्खास्त कर दिया कि एक राजमार्ग पर मुठभेड़ में एक परिवार के तीन सदस्य मारे गए. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान मौजूद CTD के पांच अधिकारियों के खिलाफ आतंकवाद और हत्या के आरोप भी दर्ज किए गए हैं.
Jan 23, 2019 11:51 (IST)
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा है, "स्वामी जी (सिद्धगंगा मठ के दिवंगत महंत श्री शिवकुमार स्वामी जी) ने मानवता की सेवा की... प्रधानमंत्री को उनकी अंत्येष्टि में शामिल होना चाहिए था... मैं यह नहीं कहता कि PM को इसके अलावा कहां जाना चाहिए... मैं संकुचित दिमाग का व्यक्ति नहीं हूं... अगर PM शामिल हुए होते, तो उनके पद की गरिमा बढ़ती..."

Jan 23, 2019 11:46 (IST)
EVM भरोसे के लायक नहीं, बैलट पेपर वापस लाने की ज़रूरत : AAP

लखनऊ से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, लंदन में एक हैकर द्वारा EVM में हैकिंग के दावों के मद्देनज़र AAP के राज्यसभा सांसद तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा, "लोकतंत्र को बचाने और चुनावी प्रक्रिया में लोगों का विश्वास फिर स्थापित करने के लिए यह आवश्यक है कि आम चुनाव 2019 में पुराने, आजमाए जा चुके बैलट पेपर का फिर इस्तेमाल किया जाए..." पार्टी ने मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में सभी विपक्षी दलों से चुनाव का बहिष्कार करने का आह्वान किया.
Jan 23, 2019 11:35 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के गुलमर्ग में बुधवार को न्यूनतम तापमान -11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Jan 23, 2019 11:34 (IST)
मैक्सिको पाइपलाइन विस्फोट में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 93 हुआ

मैक्सिको सिटी से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, मैक्सिको के हिदाल्गो प्रांत में गैसोलीन पाइपलाइन विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज अल्कोसर ने मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गंभीर रूप से घायलों के दम तोड़ने के कारण मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है.
Jan 23, 2019 11:31 (IST)
अपडेट : अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन ISIS से जुड़े गुट के बारे में विश्वसनीय इनपुट मिलने के बाद महाराष्ट्र ATS ने ठाणे के मुंब्रा तथा औरंगाबाद में पांच अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी तथा ज़ब्ती अभियान चलाया.

Jan 23, 2019 11:28 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पश्चिम बंगाल प्रदेश सचिव तथा झारग्राम जिला पर्यवेक्षक तुषार के. घोष ने BJP अध्यक्ष अमित शाह की रैली को लेकर बताया, "हमने DM से रैली करने तथा हेलीकॉप्टर लैंड करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन मंगलवार रात तक हमें कोई अनुमति नहीं दी गई थी... आज (बुधवार) को हमें सिर्फ रैली के लिए अनुमति दी गई है..."

Jan 23, 2019 11:24 (IST)
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में निषेधाज्ञा लागू

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के मद्देनज़र कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए शामली जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई है. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट केबी सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 7 फरवरी से आरंभ होकर 16 कामकाजी दिनों तक चलेगी.
Jan 23, 2019 11:19 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने वकील एमएल शर्मा की उस याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने जमा कराया जा चुका 50,000 रुपये जुर्माना वापस करने का आग्रह किया है. देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने एमएल शेरमा पर यह जुर्माना वित्तमंत्री अरुण जेटली का नाम उस अर्ज़ी में शामिल करने की वजह से लगाया था, जिसमें उन्होंने मंत्री पर 'RBI के भंडार को चुराने' की कोशिश का आरोप लगाया था.

Jan 23, 2019 11:09 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं. वह यहां से दो-दिवसीय दौरे पर अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी जाएंगे.

Jan 23, 2019 11:06 (IST)
महाराष्ट्र ATS ने इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS से ताल्लुक रखने और आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में लगे नौ युवकों को गिरफ्तार किया है. चार लोगों को औरंगाबाद और पांच युवकों को ठाणे के मुम्ब्रा से पकड़ा गया. पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग है.
Jan 23, 2019 10:58 (IST)
भारतीय कोस्ट गार्ड (CGI) तथा जापान ने जापान के योकोहामा तट पर बुधवार को डिज़ास्टर कंट्रोल और सर्च तथा बचाव अभ्यास शुरू किया. भारतीय कोस्टगार्ड का जहाज़ ICGS शौनाक अभ्यास में हिस्सा ले रहा है.

Jan 23, 2019 10:51 (IST)
देवस्वओम बोर्डों को सरकार के नियंत्रण से स्वतंत्र किए जाने की मांग करने वाली अर्ज़ी पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 31 जनवरी की तारीख तय की है.

Jan 23, 2019 10:48 (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है, "जब हर बूथ पर VVPAT (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) होगा, तब EVM बिल्कुल सही है, और उसमें कोई समस्या नहीं होगी... मैं उन बातों से सहमत नहीं हूं, जो EVM के बारे में कही जा रही हैं... EVM ने लोगों के मताधिकार को मज़बूती दी है..."

Jan 23, 2019 10:46 (IST)
सुप्रीम कोर्ट में मेन्शनिंग की लम्बी लाइन पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने कहा कि वह जल्द सुनवाई के लिए की जाने वाली मेन्शनिंग को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि इससे अदालत का बहुत वक्त बर्बाद होता है.
Jan 23, 2019 10:43 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है, "(पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी ने फिर (BJP अध्यक्ष) अमित शाह की झारग्राम में होने वाली रैली को बाधित करने की कोशिश की है... झारग्राम जिला प्रशासन अधिकारियों ने अमित शाह के हेलीकॉप्टर को लैंड करने की इजाज़त नहीं दी..."

Jan 23, 2019 10:31 (IST)
अपडेट : 21 जनवरी को करवार में पलटी फेरी बोट के सिलसिले में नौसेना के 10 गोताखोरों तथा दो जैमिनी क्राफ्ट को तुरंत तैनात किया गया है. इनके अलावा दो चेतक हेलीकॉप्टर तथा एक डॉर्नियर विमान भी पिछले 24 घंटों के दौरान 10 घंटे तक इस्तेमाल किए गए. लापता लोगों की तलाशी और बचाव के लिए अभियान जारी है.

Jan 23, 2019 10:26 (IST)
नेपियर वन-डे : कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी ने न्यूज़ीलैंड को 157 रन पर समेटा

मेज़बान न्यूज़ीलैंड टीम ने नेपियर के मैक्लीन पार्क में मेहमान भारत के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज़ के पहले वन-डे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, जिसे टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया. कीवी कप्तान केन विलियमसन (64) शीर्ष स्कोरर रहे, और पूरी टीम 38 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चार, मोहम्मद शामी ने तीन, युजवेंद्र चहल ने दो तथा केदार जाधव ने एक विकेट लिया.

Jan 23, 2019 10:20 (IST)
डीज़ल, पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि पर लगा ब्रेक

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है, और लगातार 13 दिन बढ़ोतरी के बाद बुधवार को डीज़ल के दाम स्थिर रहे. पेट्रोल की कीमतें लगातार छह दिन तक बढ़ने के बाद बुधवार को स्थिर रहीं.

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 71.27 रुपये, 73.36 रुपये, 76.90 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे. चारों महानगरों में डीज़ल की कीमतें भी क्रमश: 65.90 रुपये, 67.68 रुपये, 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं.
Jan 23, 2019 10:16 (IST)
हिमाचल प्रदेश : पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे रहा. लाहौल एवं स्पीति जिले के कीलॉन्ग में सबसे कम तापमान -11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Jan 23, 2019 10:13 (IST)
अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने संजीता चानू पर लगा प्रतिबंध हटाया

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय भारोत्तोलक संजीता चानू पर लगा प्रतिबंध बुधवार को हटा दिया. IWF ने भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (IWLF) और संजीता चानू को यह जानकारी दी.
Jan 23, 2019 10:11 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले में जलियांवाला बाग पर बनाए गए म्यूज़ियम 'याद-ए-जलियां' का दौरा किया.

Jan 23, 2019 10:08 (IST)
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, 'न्यूयार्क टाइम्स' के लिए लिखने वाले तथा 'मास्टरपीस थिएटर' का संचालन करने वाले पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता लेखक रसेल बेकर का 93 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया है.

Jan 23, 2019 10:04 (IST)
छत्तीसगढ़ : राजनंदगांव के बुखमार्का में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) व डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड्स (DRG) की टीमों तथा नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Jan 23, 2019 10:03 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस म्यूज़ियम का उद्घाटन किया.

Jan 23, 2019 10:02 (IST)
हिमाचल प्रदेश : राजधानी शिमला बर्फ की परत से ढक गई है.

Jan 23, 2019 10:00 (IST)
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स चेक गणराज्य की खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा से क्वार्टर-फाइनल में हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुईं.

Jan 23, 2019 09:45 (IST)
गुजरात के नरोदा पाटिया दंगा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चार दोषियों - उमेशभाई भारवाड़, राजकुमार, हर्षद तथा प्रकाशभाई राठौड़ - को जमानत दी. वर्ष 2002 के इस केस में आगजनी और दंगा करने के लिए दोषी करार दिए जाने के बाद 10 साल कैद की काट रहे लोगों के बारे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनकी सज़ा पर संदेह है.

Jan 23, 2019 09:24 (IST)
EVM हैकेथॉन मामले में सैयद शुजा के खिलाफ चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR.
Jan 23, 2019 09:10 (IST)
अमेरिकी डॉलर की तुलना में बुधवार को भारतीय रुपये में आई मज़बूती. मंगलवार के बंद 71.43 के मुकाबले 26 पैसे चढ़कर 71.17 के स्तर पर खुला.
Jan 23, 2019 08:51 (IST)
हिमाचल प्रदेश : मनाली में मंगलवार रात को बर्फबारी हुई है.

Jan 23, 2019 08:43 (IST)
मध्य प्रदेश की पथरिया सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) की विधायक रामबाई अहीरवार ने दमोह में कहा, "प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 'बहनजी' (BSP प्रमुख मायावती) के समर्थन से बनी है... हम कमलनाथ सरकार में BSP के दो विधायकों के लिए मंत्रिपद की मांग करते हैं... हमने कर्नाटक के हालात देखें हैं... हम यहां भी मिलते-जुलते हालात नहीं चाहते हैं..."

रामबाई अहीरवार ने यह भी कहा, "यदि वे हमें मंत्रिपद नहीं देते हैं, तो सिर्फ मैं नहीं, अन्य भी इसका विरोध करेंगे... उन्हें सबको खुश रखने की ज़रूरत है... अगर वह पार्टी को मज़बूत रखना चाहते हैं, तो सबसे पहले, उन्हें हमें मज़बूत करना होगा... उन्हें हमें मंत्रिपद देना चाहिए..."

Jan 23, 2019 08:21 (IST)
दिल्ली: धूंध और खराब विजिबिलिटी की वजह से 21 ट्रेनें लेट चल रही हैं
Jan 23, 2019 07:27 (IST)
आज भी बढ़े तेल के दाम: दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 19 पैसे और महंगा  
दिल्ली में पेट्रोल- 71.27 रुपये प्रति लीटर (13 पैसे की बढ़ोतरी) 
डीजल- 65.90 रुपये प्रति लीटर (19 पैसे की बढ़ोतरी) 
 
मुंबई में पेट्रोल- 76.90 रुपये प्रति लीटर (13 पैसे पैसे की बढ़ोतरी) 
डीजल- 69.01 रुपये प्रति लीटर (0.2 पैसे की बढ़ोतरी)
Jan 23, 2019 07:03 (IST)
Ind vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
Jan 23, 2019 06:35 (IST)
महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवड में 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या, आरोपी ने भी की खुदकुशी
Jan 23, 2019 00:40 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन की यात्रा पर आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे. राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष फुरसतगंज में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.