NEWS FLASH: आडवाणी के बयान पर पीएम मोदी की टिप्‍पणी, 'उन्‍होंने बीजेपी की मूल भावना को व्‍यक्‍त किया, बीजेपी कार्यकर्ता होने का गर्व है'

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: आडवाणी के बयान पर पीएम मोदी की टिप्‍पणी, 'उन्‍होंने बीजेपी की मूल भावना को व्‍यक्‍त किया, बीजेपी कार्यकर्ता होने का गर्व है'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को केरल के वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसे लेकर वायनाड में सभी तरीके की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं ममता बनर्जी आज से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. इस क्रम में वह अपनी रैली कूच बिहार में करेंगी. जबकि वरिष्ठ नेता एसएम कृष्णा निर्दलीय उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. चुनाव से इतर आईआईटी खड़गपुर में तीन दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी.

Apr 04, 2019 22:13 (IST)
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर फिर बृहस्पतिवार को मोर्टार गोलाबारी और गोलीबारी की जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. रक्षा जन संपर्क अधिकारी ने कहा, ''शाम करीब छह बजे पुंछ जिले में डेगवार और गुलपुर सेक्टरों में पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर मोर्टार से गोलाबारी और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम उल्लंघन किया जबकि इससे पहले कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई नहीं की गयी थी.''
Apr 04, 2019 20:54 (IST)
आडवाणी के बयान पर पीएम मोदी की टिप्‍पणी, 'उन्‍होंने बीजेपी की मूल भावना को व्‍यक्‍त किया, बीजेपी कार्यकर्ता होने का गर्व है'

Apr 04, 2019 20:38 (IST)
मणिपुर में बृहस्पतिवार को दोपहर बाद 5.2 तीव्रता वाला भूकंप आया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि दोपहर बाद करीब सवा एक बजे आये इस भूकंप का केंद्र सेनापति जिले में था.
Apr 04, 2019 19:01 (IST)
मैं यहां लम्बे समय के लिए (आया) हूं, मैं मोदी की तरह झूठ बोलने में रुचि नहीं रखता हूं, झूठ बेनकाब हो रहे हैं, कांग्रेस काम करना चाहती है, भाजपा केवल खोखले दावे करती है : राहुल गांधी
Apr 04, 2019 18:39 (IST)
बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी ने ब्लॉग लिखकर मौजूदा बीजेपी के तौर-तरीके पर सवाल उठाए, कहा - बीजेपी ने शुरू से ही राजनीतिक विरोधियों को दुश्मन नहीं माना. जो हमसे राजनीतिक तौर पर सहमत नहीं हैं इन्हें देश विरोधी नहीं कहा. पार्टी नागरिकों के व्यक्तिगत और राजनीति पसंद की स्वतंत्रता के पक्ष में रही है.

Apr 04, 2019 18:12 (IST)
हिमाचल प्रदेश : कुल्‍लू जिले के शालांग में एक निजी बस हुई दुर्घटनाग्रस्‍त, 1 व्‍यक्ति की मौत, 44 घायल

Apr 04, 2019 17:42 (IST)
कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्‍नी को 8 अप्रैल को कोलकाता कस्‍टम ऑफिस में हाजिर होने को कहा. कोर्ट ने साथ ही यह भी कहा कि कस्‍टम विभाग कोई प्रतिरोधक कदम नहीं उठा सकता. उन्‍हें 15-16 मार्च को कोलकाता एयरपोर्ट पर कथित रूप से बिना घोषणा के सोना रखने के आरोप में पकड़ा गया था लेकिन पुलिस के दखल के बाद जाने दिया गया.

Apr 04, 2019 17:06 (IST)
फिल्‍म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के निर्माता संदीप सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'हमारी फिल्‍म 5 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी, जल्‍द ही अपडेट करूंगा'

Apr 04, 2019 16:59 (IST)
सीबीआई की विशेष अदालत ने शीना बोरा मर्डर मामले में पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज की.

Apr 04, 2019 16:58 (IST)
जाएद मेडल से सम्‍मानित किए जाने को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'शुक्रिया महामहिम मोहम्‍मद बिन जाएद अल नाहयान. मैं इस सम्‍मान को अत्‍यंत विनम्रता के साथ स्‍वीकार करता हूं. आपके नेतृत्‍व में हमारी रणनीतिक साझेदारी नई ऊंचाईयों पर पहुंची है.'

Apr 04, 2019 16:33 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर : दक्षिण कश्‍मीर के अवंतिपोरा में दुर्घटना में  दो वायुसेना कर्मियों की मौत. अवंतिपोरा में वायुसेना का ऑपरेशनल बेस है. वायुसेना इसकी जांच करेगी.

Apr 04, 2019 16:15 (IST)
चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस को झटका, कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति की पहली बैठक में ही नहीं पहुंचे पार्टी के विधायक. 27 में से केवल 3 विधायक ही पहुंचे मीटिंग में. सभी विधायक कमिटी के सदस्य हैं. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा भी नहीं पहुंचे. खुद अध्यक्ष मदन मोहन झा बैठक में मौजूद नहीं थे.
Apr 04, 2019 16:11 (IST)
उच्चतम न्यायालय और सीजेआई का पद आरटीआई के तहत सार्वजनिक प्राधिकार हैं या नहीं, के सवाल पर शीर्ष न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा.

Apr 04, 2019 15:59 (IST)
सुप्रीम कोर्ट RTI के दायरे में आएगा या नहीं, इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने फैसला सुरक्षित रखा.

Apr 04, 2019 15:57 (IST)
राजस्‍थान के राज्‍यपाल कल्‍याण सिंह ने आचार संहिता तोड़ी, उनपर हो सकती है कार्रवाई, राष्‍ट्रपति ने MHA को भेजी फाइल : सूत्र
Apr 04, 2019 15:53 (IST)
महिला की जान बचाने को अदालती अनुमति के बिना भी 20 सप्ताह से अधिक का गर्भ गिरा सकता है डॉक्टर : बॉम्बे हाईकोर्ट

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति एएस ओका और एमएस सोनक की पीठ ने कहा है कि अगर किसी महिला के जीवन को खतरा हो, तो कोई पंजीकृत डॉक्टर अदालत की अनुमति के बिना भी 20 सप्ताह से अधिक के गर्भ का गर्भपात करा सकता है.
Apr 04, 2019 15:30 (IST)
दिल्ली : संगम विहार इलाके में एक रिहायशी इमारत की पहली मंज़िल पर आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Apr 04, 2019 15:29 (IST)
देखें VIDEO: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "(कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल (गांधी) जी ने आज तक किसका साथ निभाया है...? महागठबंधन ने उनका साथ छोड़ दिया... ममता (बनर्जी) जी उन्हें तवज्जो नहीं देतीं, आज लेफ्ट की पीठ में छुरा भोंक दिया, जिनके सहारे वह सत्ता का सुख भोग चुके हैं, तो राहुल गांधी न अपनों के हुए, न परायों के..."


Apr 04, 2019 15:26 (IST)
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल को छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ाया जा रहा है, अजय सिंह राहुल को सीधी सीट से टिकट दिया गया है, और खंडवा लोकसभा सीट से अरुण यादव कांग्रेस उम्मीदवार होंगे.

Apr 04, 2019 15:14 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा, "लोग आपकी फिल्म क्यों देखेंगे...? अगर लोग फिल्म ही देखना चाहेंगे, तो वे गांधी जी, अम्बेडकर जी पर बनी फिल्में देखेंगे, मोदी क्यों...? उन्होंने भारत के लिए क्या योगदान दिया है...?"

Apr 04, 2019 14:41 (IST)
अपडेट : छत्तीसगढ़ के कांकेर में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में BSF के चार जवान शहीद हो गए हैं.

Apr 04, 2019 14:33 (IST)
दिल्ली पुलिस के ASI अजय कुमार ने जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली.

Apr 04, 2019 14:02 (IST)
मणिपुर में रिक्टर पैमाने पर 5.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Apr 04, 2019 13:32 (IST)
अगस्तावेस्टलैंड मनी लॉन्डरिंग केस में अदालत ने ED द्वारा दाखिल की गई पूरक चार्जशीट पर विचार के लिए 6 अप्रैल की तारीख तय की है.

Apr 04, 2019 13:30 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा, "मैं समझता हूं कि CPM में मौजूद मेरे भाई और बहन अब मेरे खिलाफ बोलेंगे, और मुझ पर हमला करेंगे, लेकिन मैं पूरे प्रचार अभियान के दौरान CPM के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलूंगा..."

Apr 04, 2019 13:28 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा, "मैं यह संदेश देने के लिए केरल आया हूं कि भारत एक है, भले ही उत्तर हो, दक्षिण हो, पूर्व हो या पश्चिम हो... मेरा उद्देश्य यह संदेश देना है कि दक्षिण भारत में ऐसा महसूस किया जाता है कि जिस तरह केंद्र सरकार, मोदी जी और RSS काम कर रहे हैं, वह दक्षिण की भाषाओं तथा संस्कृति पर हमला है..."

Apr 04, 2019 13:22 (IST)
अगस्तावेस्टलैंड मनी लॉन्डरिंग केस में ED ने चार्जशीट में डेविड सिम्स को आरोपी बनाया है. डेविड सिम्स कथित रूप से क्रिश्चियन मिशेल की कंपनी में पार्टनर है.

Apr 04, 2019 13:04 (IST)
कांग्रेस महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में गाज़ियाबाद में रोड शो करेंगी.

Apr 04, 2019 12:50 (IST)
दिल्ली : निषाद पार्टी नेता तथा गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद प्रवीण निषाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. उनकी मूल निषाद पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान उत्तर प्रदेश में BJP की सहयोगी बनेगी.

Apr 04, 2019 12:29 (IST)
पूर्व राज्यसभा सांसद आनंद भास्कर BJP में हुए शामिल, पिछले महीने दिया था कांग्रेस से इस्तीफा
Apr 04, 2019 12:16 (IST)
केरल : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रोड शो किया. पार्टी महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा तथा रमेश चेन्निथला भी मौजूद थे.

Apr 04, 2019 12:00 (IST)
वर्ष 2019-20 के लिए GDP में 7.2 फीसदी वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया गया है. इससे पहले 7.4 प्रतिशत की संभावना जताई गई थी.

Apr 04, 2019 11:51 (IST)
RBI ने रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती कर 6 फीसदी किया, सस्ते हो सकते हैं लोन

Apr 04, 2019 11:49 (IST)
केरल : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया.

Apr 04, 2019 11:36 (IST)
बिहार के छपरा में पुलिस ने पांच लोगों को 5,25,000 रुपये की नकली भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है.

Apr 04, 2019 11:31 (IST)
सिलिगुड़ी में गुरुवार सुबह BJP बूथ ऑफिस के भीतर लटके पाए गए 42-वर्षीय शख्स की पत्नी रीना का कहना है, "उनका किसी के साथ कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं थी... वह बीमार चल रहे थे... मैं नहीं जानती, यह कत्ल है या खुदकुशी..."

Apr 04, 2019 11:29 (IST)
बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव दिल्ली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शीला दीक्षित के आवास पर पहुंचे.

Apr 04, 2019 11:06 (IST)
केरल के वायनाड से नामांकन दाखिल करने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Apr 04, 2019 11:03 (IST)
तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 18 अप्रैल को ही होगा मतदान, सुप्रीम कोर्ट ने मतदान का दिन टालने की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से किया इंकार.
Apr 04, 2019 10:56 (IST)
गुजरात : कांग्रेस ने घोषित कर दिया है कि दाहोद से बाबूभाई कटारा तथा भड़ूच से शेरखान पठान लोकसभा चुनाव 2019 में उसके प्रत्याशी होंगे.

Apr 04, 2019 10:53 (IST)
फिल्म PM नरेंद्र मोदी की रिलीज़ पर फिलहाल रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के खिलाफ जल्द सुनवाई से इंकार किया. सोमवार को होगी सुनवाई, शुक्रवार को रिलीज़ हो सकती है फिल्म.

Apr 04, 2019 10:47 (IST)
देखें VIDEO: CISF कर्मियों ने आंध्र प्रदेश के मयलावरम में YSRCP प्रमुख जगनमोहन रेड्डी की जनसभा के बाद उनके काफिले के पीछे भागते पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया.

Apr 04, 2019 10:01 (IST)
बिहार : सीवान के ASP केके मिश्रा ने JDU के पूर्व नेता के बुधवार को अगवा किए गए बेटे का शव बरामद होने के बारे में बताया, "चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, तफ्तीश जारी है..."

Apr 04, 2019 09:53 (IST)
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में कहा, "उन्होंने अमेठी के समर्थन की बदौलत 15 साल सत्ता का सुख भोगा, लेकिन अब वह कहीं और से नामांकन भरने जा रहे हैं... यह अमेठी का अपमान है, और यहां के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे..."

Apr 04, 2019 09:45 (IST)
बिहार : JDU के पूर्व नेता के बेटे का शव सीवान में बरामद हुआ है, जिसका बुधवार शाम को अपहरण कर लिया गया था.

Apr 04, 2019 09:34 (IST)
ऑस्ट्रेलियाई संसद लाइव स्ट्रीमिंग रोकने संबंधी विधेयक पर कर रही है विचार

कैनबरा से समाचार एजेंसी AP के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की संसद एक ऐसे विधेयक पर विचार कर रही है, जिसके तहत सोशल मीडिया पर न्यूज़ीलैंड मस्जिद नरसंहार जैसी हिंसक तस्वीरें या वीडियो दिखाने पर सोशल मीडिया के कार्यकारियों को जेल हो सकती है.
Apr 04, 2019 09:14 (IST)
देखें VIDEO: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख चौधरी अजित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ज़ोरदार हमला करते हुए कहा, "यह झूठ नहीं बोलता, बस, इसने आज तक सच नहीं बोला... बच्चों को कहते हैं, सच बोला कर, लेकिन इसके मां-बाप ने नहीं सिखाया... महिलाओं का पक्षधर है, तीन तलाक तीन तलाक... अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला, और छोड़ दिया..."

Apr 04, 2019 08:32 (IST)
पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में भाजपा बूथ ऑफिस में लटका मिला एक युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Apr 04, 2019 05:21 (IST)
असम: ढेकियाजुली के बोरसोला क्षेत्र में बुधवार को गुस्साए मादा बाघ को वन अधिकारियों ने पहले शांत कराया और फिर असम राज्य के चिड़ियाघर भेजा.

Apr 04, 2019 05:17 (IST)
असम: गुवाहाटी में बुधवार को असम के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) मुकेश साहू ने कामाख्या रेलवे स्टेशन पर कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान यहां मतदाता जागरूकता के तहत चुनावी भागीदारी (एसवीआरपी) कार्यक्रम भी आयोजित की गई.

Apr 04, 2019 05:11 (IST)
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में बुधवार को प्रसाद नगर में एक गर्ल्स हॉस्टल से 70 लाख रुपए की बेहिसाब नकदी जब्त की गई. पुलिस और इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वायड ने संयुक्त रूप से सूचना मिलने के बाद छापेमारी की. जांच अभी भी चल रही है.

Apr 04, 2019 00:32 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को केरल के वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसे लेकर वायनाड में सभी तरीके की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.