NEWS FLASH: केंद्र के चार धाम हाईवे प्रोजेक्ट पर रोक लगी, NGT के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, पर्यावरण क़ानूनों की अवहेलना का मामला

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: केंद्र के चार धाम हाईवे प्रोजेक्ट पर रोक लगी, NGT के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, पर्यावरण क़ानूनों की अवहेलना का मामला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर में आज किसानों की एक रैली को संबोधित करके छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष  साइंस कॉलेज ग्राउंड से किसानों को संबोधित करेंगे. उधर, बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में CBI ने कहा था कि मुजफ्फरपुर में खुदाई के दौरान बालिका का जो नरकंकाल मिला है, उसकी उम्र की जांच की जा रही है. इसके अलावा, कठुआ रेप केस में पीड़ित परिवार की मदद करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और गवाह तालिब हुसैन को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस बीच, SC/ST अत्याचार निवारण (संशोधन) कानून, 2018 को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई होगी. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 22, 2018 20:11 (IST)
पांच सितारा होटल में पिस्टल दिखाकर धमकाने के आरोपी आशीष पांडे की जमानत पर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी, आज हो आशीष पांडे में सेशंस कोर्ट में ज़मानत की अर्जी लगाई है.
Oct 22, 2018 19:21 (IST)
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि अमृतसर की घटना में रेलवे की कोई ग़लती नहीं है. इस तरह के आयोजन में प्रशासन अनुमति ली जानी चाहिए जो नहीं ली गयी और किसी को रेल ट्रैक के आसपास कार्यक्रम करना होता है तो रेलवे प्रशासन को सूचना दी जानी चाहिए जो नहीं दी गयी.
Oct 22, 2018 18:23 (IST)
#MeToo पर बोले असम के पूर्व मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई, 'मैं पूरी तरह से इसका समर्थन करता हूं लेकिन किसी के खिलाफ कोई झूठा आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए. यहां तक कि एक बार एक महिला ने मुझपर भी आरोप लगाए थे. लेकिन बाद में वह फर्जी और राजनीतिक रूप से प्रेरित मामला निकला था.'

Oct 22, 2018 18:20 (IST)
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिलासपुर में हिरासत में दो महिलाओं को 'निर्वस्त्र करने' और प्रताड़ित करने को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया.
Oct 22, 2018 18:15 (IST)
मुजफ्फरनगर : तीन तलाक पीड़ि‍ता नुसरत जहां ने कहा, 'मेरे पति ने मुझे वीडियो कॉल पर तलाक दिया, पुलिस को नहीं मिली शिकायत



Oct 22, 2018 17:47 (IST)
केंद्र के चार धाम हाईवे प्रोजेक्ट पर रोक लगी, NGT के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, पर्यावरण क़ानूनों की अवहेलना का मामला.
Oct 22, 2018 17:30 (IST)
पेटीएम के तीन कर्मचारियों को कथित रूप से डेटा, गोपनीय सूचना लीक करने और मालिकों को 20 करोड़ रुपये के लिए ब्लैकमेल करने के एक मामले में गिरफ्तार किया गया : नोएडा पुलिस
Oct 22, 2018 17:21 (IST)
मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम केस : सीबीआई ने मुख्‍य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के एक कर्मचारी को किया गिरफ्तार, मेडिकल जांच के लिए सदर अस्‍पताल भेजा.

Oct 22, 2018 16:45 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर जाएंगे, और सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री इस दौरे में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात करेंगे.

Oct 22, 2018 16:32 (IST)
सीबीआई में कलह : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई प्रमुख और उप प्रमुख को किया समन
Oct 22, 2018 16:28 (IST)
सीबीआई ने अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत के आरोपों के संबंध में एजेंसी के पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया.

Oct 22, 2018 15:56 (IST)
सेंसेक्स 181.25 अंक टूटकर 34,134.38 अंक पर, निफ्टी 58.30 अंक के नुकसान से 10,245.25 अंक पर हुए बंद.
Oct 22, 2018 15:49 (IST)
दिल्ली के महिपालपुर इलाके में वसंत कुंज - महिपालपुर रोड पर मनी एक्सचेंज के दफ्तर पर गोलीबारी, दो लोगों को गोली लगने की ख़बर
Oct 22, 2018 15:33 (IST)
अमृतसर में जिस दशहरा समारोह (19 अक्टूबर को) के दौरान ट्रेन हादसा हुआ, उसके आयोजक सौरभ मदान ने अज्ञात स्थान से वीडियो जारी किया है, जिसमें उसका कहना है, "सभी अनुमतियां ली गई थीं... भीड़ को भी कम से कम 10 बार पटरियों पर खड़े नहीं होने के लिए चेताया था... हादसे से बहुत तकलीफ हुई है... कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं..."

Oct 22, 2018 15:29 (IST)
केरल में नन से रेप के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ अहम गवाह फादर कुरियाकोस कट्टूथारा की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने अलप्पुझा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर मौत की जांच करने की मांग की है.

Oct 22, 2018 15:15 (IST)
उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सभापति रमेश यादव के पुत्र अभिजीत यादव की हत्या के मामले में आरोपी अभिजीत की मां को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Oct 22, 2018 15:06 (IST)
कन्नड़ फिल्म 'वीरामहादेवी' में सनी लियोनी द्वारा शीर्षक भूमिका निभाए जाने तथा अभिनेत्री के बेंगलुरू में आने की मुखाल्फत कर रहे संगठन कर्नाटक रक्षणा वैदिके (KRV) ने टाउन हॉल पर विरोध प्रदर्शन किया, और अभिनेत्री के पोस्टर भी जलाए.

Oct 22, 2018 15:02 (IST)
दिल्ली के पांच-सितारा होटल में पिस्तौल लहराने वाले आदित्य पांडे की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. आशीष के वकील ने ज़मानत की अर्ज़ी नहीं दी.

Oct 22, 2018 14:48 (IST)
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने बताया, "एक करोड़ रुपये वार्षिक से अधिक की आय घोषित करने वाले करदाताओं की संख्या में 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है..."

Oct 22, 2018 14:23 (IST)
कांग्रेस नेता तथा पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है, "रेलवे इंजन, पुलिस, गार्ड, पटरियां केंद्र सरकार की हैं, और FIR भी केंद्र सरकार ने ही दर्ज करवाई है... ड्राइवर को छह घंटे में ही क्लीन चिट दे दी गई, उसका नाम उजागर क्यों नहीं किया जा रहा है...? क्या यह मुमकिन है कि जब ट्रेन आ रही हो, गार्ड को वह दिखाई न दे..."

Oct 22, 2018 14:19 (IST)
देखें VIDEO: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में कार चलाने वाले पुलिसकर्मी ने कानपुर में सड़क पर मंत्री सतीश महाना के पांव छूकर माफी मांगी, क्योंकि उसकी कार मंत्री की कार से छू गई थी. पुलिसकर्मी का कहना है, "जगह कम थी, और मैं उनकी कार के लिए जगह बनाने की ही कोशिश कर रहा था, जब यह हुआ..."

Oct 22, 2018 14:03 (IST)
आयकर विभाग ने वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान प्रत्यक्ष कर से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने बताया, "वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान हासिल हुआ 5.98 फीसदी का 'प्रत्यक्ष कर - GDP अनुपात' पिछले 10 सालों में सर्वश्रेष्ठ है... पिछले चार सालों के दौरान दाखिल की जाने वाली ITR (इनकम टैक्स रिटर्न) की संख्या में 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, और यह वित्तवर्ष 2013-14 के 3.79 करोड़ से बढ़कर वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान 6.85 करोड़ हो गई है..."

Oct 22, 2018 13:52 (IST)
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को नई दिल्ली में क्रोएशिया की विदेशमंत्री मारिजा पेसिनोविक ब्यूरिक से मुलाकात की, और राजनीति, व्यापार व निवेश, स्वास्थ्य व फार्मा, विज्ञान व तकनीक, पर्यटन व संस्कृति के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने बहुस्तरीय सहयोग को लेकर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.

Oct 22, 2018 13:44 (IST)
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने बताया, "अमृतसर में दशहरा समारोह (19 अक्टूबर) के दौरान हुए ट्रेन हादसे (#AmritsarTrainAccident) में हुई मौतों को लेकर गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) में केस दर्ज कर लिया गया है... ADGP रैंक का अधिकारी पूरी स्थिति की निगरानी कर रहा है... जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है... अलग से मजिस्ट्रेटी जांच भी की जा रही है..."

Oct 22, 2018 13:40 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में जुवेनाइल निगरानी केंद्रों तथा जुवेनाइल जस्टिस बोर्डों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा की राज्यवार जानकारी मांगी है.

Oct 22, 2018 13:33 (IST)
भारतीय सेना ने बताया है, "(जम्मू एवं कश्मीर के) सुंदरबनी सेक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के निकट भारतीय सेना पर हमला करने वाले हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठियों के शव ले जाने के लिए पाकिस्तान सेना को स्थापित संचार माध्यमों के ज़रिये सूचित कर दिया गया है..."

Oct 22, 2018 13:29 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने BJP नेता अश्विनी उपाध्याय की उस याचिका पर सोमवार को दखल देने से इंकार कर दिया है, जिसमें आग्रह किया गया था कि केंद्र सरकार तथा केंद्रीय चुनाव आयोग को उन राजनैतिक दलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएं, जो चुनावी फायदे के लिए धर्म का दुरुपयोग करती हैं. याचिकाकर्ता के अनुसार, ऐसा करने से मुक्त तथा निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सकेंगे.

Oct 22, 2018 13:26 (IST)
अमृतसर में दशहरा समारोह के दौरान ट्रेन से हुए हादसे के समय घटनास्थल पर मौजूद मीरा देवी ने बताया, "जिस समय रावण का पुतला जला, एक शख्स अपने बच्चे के साथ मेरे पास ही खड़ा था... जब ट्रेन लोगों को कुचलती हुई पटरी पर से गुज़री, वे दोनों पीछे को गिर गए... मैं किसी तरह बच्चे को थाम पाई... मैं आधी रात तक उसके माता-पिता की तलाश में वहीं भटकती रही, और फिर पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई... अगले दिन हम सिविल अस्पताल गए, और वहां एक जज साहिबा ने बच्चे को मुझसे ले लिया... मुझे उम्मीद है कि उन्हें कोई मिल जाएगा, वरना मैं उस बच्चे को गोद लेने के लिए तैयार हूं..."

Oct 22, 2018 13:22 (IST)
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू तथा प्रदेश कांग्रेस अधय्क्ष सुनील कुमार जाखड़ ने अमृतसर सिविल अस्पताल में जाकर उन लोगों से हालचाल जाना, जो 19 अक्टूबर को दशहरा समारोह के दौरान ट्रेन हादसे में घायल हो गए थे.

Oct 22, 2018 13:21 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने गंगा नदी में प्रदूषण के मसले को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है, और जानकारी दी है कि प्रशासन ने नदी के किनारों पर पड़ी विषाक्त धातुओं को एकत्र करना तथा उन्हें मुरादाबाद में बनाई गई एक अस्थायी जगह पर भेजना शुरू कर दिया है.

Oct 22, 2018 13:12 (IST)
CBI द्वारा अपने ही विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ कथित रूप से रिश्वत लिए जाने के मामले में केस दर्ज किए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व काल में CBI 'राजनैतिक बदले का हथियार' बन गई है.
Oct 22, 2018 13:10 (IST)
केरल में नन से रेप के मामले में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ प्रमुख गवाह फादर कुरियाकोस कट्टूथारा को सोमवार को जालंधर में मृत पाया गया. दसूया के DSP एआर शर्मा ने बताया, "वह (फादर कुरियाकोस कट्टूथारा) सेंट पॉल्स चर्च में रहा करते थे... वह वहीं मृत पाए गए... वह 62 वर्ष के थे... मामले की जांच की जाएगी... मुझे बताया गया है कि उनके शरीर पर किसी तरह का कोई ज़ख्म नहीं पाया गया है..."

DSP ने बताया, "पाया गया कि उन्होंने बिस्तर पर उल्टी की थी... मौके पर ब्लड प्रेशर से जुड़ी दवाएं भी पाई गई हैं... तफ्तीश जारी है... हमारी जानकारी में उन्हें किसी तरह की सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई गई थी..."

Oct 22, 2018 13:05 (IST)
SC/ST संशोधन विधेयक को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एके सीकरी की अध्यक्षता वाली दो-सदस्यीय बेंच को बताया कि वह अपना विस्तृत जवाब शुक्रवार तक दाखिल कर देगी. कोर्ट ने याचिकाओं पर अगली सुनवाई 20 नवंबर को तय की है.

Oct 22, 2018 13:05 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में त्राल के मिदूरा इलाके में रविवार को आतंकवादी हमले में जान गंवा देने वाले सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कॉन्स्टेबल विजय कुमार को सोमवार को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई.

Oct 22, 2018 12:57 (IST)
केरल में नन से रेप के मामले में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ प्रमुख गवाह फादर कुरियाकोस कट्टूथारा को सोमवार को जालंधर में मृत पाया गया. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Oct 22, 2018 12:30 (IST)
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आरोप लगाया है कि PNB घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटलवी की बेटी सोनाली तथा दामाद जयेश बख्शी की लीगल फर्म को रीटेन किया था, और इसके लिए 24 लाख रुपये का भुगतान भी किया था. मेहुल चौकसी 4 जनवरी, 2018 को मुल्क छोड़कर चला गया, और उसके बाद 20 फरवरी को सोनाली और जयेश ने वे 24 लाख रुपये यह कहकर लौटा दिए कि उन्होंने उनके लिए कोई काम नहीं किया.

Oct 22, 2018 12:17 (IST)
हैदराबाद में टॉलीवुड फिल्म निर्माता डग्गूबती सुरेश बाबू के खिलाफ रविवार रात को अपनी कार से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार देने के मामले में केस दर्ज किया गया है. हादसे में तीन-वर्षीय बच्चे सहित तीन लोग ज़ख्मी हुए थे. पुलिस तफ्तीश जारी है.

Oct 22, 2018 12:01 (IST)
BJP के राष्ट्रीय सचिव एच. राजा ने अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है. पुदुकोट्टई में सितंबर में विनायक चतुर्थी जुलूस को एक विशेष मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं दिए जाने पर एच. राजा ने कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी की थी.

Oct 22, 2018 11:56 (IST)
नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली में सोमवार को एक विदेशी नागरिक सहित तीन लोगों के कब्ज़े से 9,650 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है.

Oct 22, 2018 11:52 (IST)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है, "खिलजी ने बिहार को लूटा, लेकिन बख्तियारपुर का नाम उसके नाम पर रखा गया... बिहार के अकबरपुर सहित लगभग 100 स्थानों के नाम बदले गए थे... योगी आदित्यनाथ ने अच्छा कदम उठाया है... मैं मांग करता हूं कि पूरे देश और बिहार में मुगलों से संबंधित नामों को बदला जाना चाहिए..."

Oct 22, 2018 11:50 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा स्वयंभू स्वामी दाती महाराज के खिलाफ कथित रेप के मामले की जांच CBI को सौंपे जाने के खिलाफ दाती महाराज की दाखिल अर्ज़ी पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.

Oct 22, 2018 11:44 (IST)
अमृतसर में दशहरे (19 अक्टूबर) के अवसर पर हुए ट्रेन हादसे की जांच CBI को सौंपने या जांच के लिए SIT गठित करने का आग्रह करते हुए एक शख्स ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सोमवार को याचिका दायर की है.

Oct 22, 2018 11:41 (IST)
USGS बिग क्वेक्स के मुताबिक, कनाडा के वैंकूवर द्वीप पर रिक्टर पैमाने पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया है.

Oct 22, 2018 11:39 (IST)
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को वकील अशोक पांडे द्वारा दायर की गई जनहित याचिका को खारिज कर दिया गया, जिसमें पुरुषों के लिए विवाह की न्यूनतम आयु को 18 वर्ष किए जाने का आग्रह किया गया था. शीर्ष अदालत को याचिका में कोई मेोरिट दिखाई नहीं दिया, और वकील पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Oct 22, 2018 11:37 (IST)
लखनऊ में रविवार को मोटरसाइकिल तथा सोने की चेन की मांग करते हुए दुल्हन से शादी करने से इंकार करने पर दूल्हे का कथित रूप से सिर मुंडवा दिया गया. दुल्हन की दादी का कहना है, "उन्होंने शादी से पांच दिन पहले ये मांगें रखी थीं... जब हमने कहा कि हम मांग पूरी नहीं कर सकते, तो दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया... मुझे नहीं पता, उसका सिर किसने मुंडवा दिया..."

Oct 22, 2018 11:34 (IST)
मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र के निवासी एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह युवक सेनाधिकारी बनकर ग्वालियर सेना छावनी में घुसने की कोशिश कर रहा था. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Oct 22, 2018 11:23 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि देश में पटाखों की बिक्री पर पाबंदी का निर्देश देने का आग्रह करने वाली याचिकाओं पर वह मंगलवार को आदेश जारी करेगा.

Oct 22, 2018 10:57 (IST)
दिल्ली के मोरी गेट इलाके में बस पार्किंग में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Oct 22, 2018 10:50 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वे इस बात का फैसला मंगलवार को करेंगे कि केरल के सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश दिए जाने के मामले में नई याचिकाओं (रिट तथा समीक्षा) की सुनवाई कब शुरू की जा सकती है.

सबरीमाला मंदिर से जुड़ी 19 समीक्षा याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं...

Oct 22, 2018 10:45 (IST)
दिल्ली के बुराड़ी में 21-वर्षीय एक लड़की ने कथित रूप से लटककर घर में ही आत्महत्या कर ली है. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Oct 22, 2018 10:42 (IST)
#MeToo अभियान के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) द्वारा स्वतः संज्ञान लेने तथा कार्रवाई करने की मांग करने वाली एक वकील की याचिका की त्वरित सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.

Oct 22, 2018 10:32 (IST)
मुंबई के घाटकोपर इलाके में रविवार रात को कांग्रेस कार्यकर्ता मनोज दुबे की कथित रूप से हत्या कर दी गई है. रिश्तेदारों का कहना है, "उसने (मनोज दुबे ने) फेसबुक पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें कहा गया था कि 2019 में कांग्रेस सरकार का गठन करेगी, जिस पर BJP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अशिष्ट टिप्पणियां कीं... मामला इतना बढ़ गया कि तलवारें चल गईं, और मनोज मार दिया गया..."

Oct 22, 2018 10:17 (IST)
चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री झाओ केझी सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे.

Oct 22, 2018 09:59 (IST)
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : IT कंपनी इन्फोसिस में इंजीनियर रहे सतना निवासी मूक-बधिर सुदीप शुक्ला आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उनका कहना है, "मैं देश की सेवा करना चाहता हूं... इसके लिए मुझे एक अवसर चाहिए... राजनेता सेवा का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद अपने कर्तव्य भूल जाया करते हैं..."

Oct 22, 2018 09:55 (IST)
उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के अध्यक्ष रमेश यादव के पुत्र अभिजीत यादव की मौत के मामले में SP (पूर्वी) सर्वेश मिश्रा ने बताया है, "उसकी (अभिजीत की) मां ने कबूल किया है कि अभिजीत 20 अक्टूबर की रात को नशे की हालत में घर लौटा था और उनसे बहस कर रहा था, जिसके बाद उन्होंने ही अभिजीत की हत्या की... पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है... तफ्तीश जारी है..."

Oct 22, 2018 09:42 (IST)
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मंगलवार सुबह 9:11 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.0 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Oct 22, 2018 09:34 (IST)
बिहार के भागलपुर में सृजन घोटाले की आरोपी मनोरमा देवी के घर में 20 अक्टूबर को लूट की वारदात हुई है. अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मनोरमा देवी के घर की सुरक्षा के लिए लगाए गए पुलिसकर्मी को दुर्गा विसर्जन के दौरान सुरक्षा में तैनात कर दिया गया था, और उसी ने लौटने पर ताला टूटा हुआ पाया.

Oct 22, 2018 09:30 (IST)
दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर VAT घटाए जाने से इंकार करने के विरोध में एक दिन के बंद की घोषणा की है. दिल्ली के सभी 400 पेट्रोल पंप तथा उनमें लगे CNG डिस्पेंसिंग यूनिट सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे.

Oct 22, 2018 09:20 (IST)
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में वलनकुलम झील से एक पर्यावरणविद द्वारा बचाए गए द ग्रेट व्हाइट पेलिकन का उपचार किया जा रहा है.

Oct 22, 2018 09:05 (IST)
अमृतसर पुलिस कमिश्नर का बयान पंजाब सरकार का ही बयान माना जाना चाहिए, उन्होंने कहा है कि रेलवे ने किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी : मनोज सिन्हा
Oct 22, 2018 08:37 (IST)
सीबीआई के राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच में दखल मत दो: कांग्रेस ने सरकार से कहा 

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि केन्द्र को पूरी बात का खुलासा करना चाहिए और उसे सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ कथित रिश्वत मामले की जांच में दखल नहीं देना चाहिए. 
Oct 22, 2018 08:29 (IST)
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति के बेटे की हत्या, पुलिस ने मां और भाई को हिरासत में लिया
Oct 22, 2018 08:14 (IST)
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अधिकारियों से अमृतसर रेल हादसे के पीड़ितों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की विस्तृत जानकारी तैयार करने के लिए कहा है. इससे पीड़ित परिवारों को और ज्यादा मुआवजा मिलने के संकेत मिलने लगे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "मुख्यमंत्री ने अपने प्रमुख प्रधान सचिव सुरेश कुमार से कहा है सरकार को पीड़ितों को सिर्फ मृतकों के परिजनों, विशेषकर गरीब परिजनों को पांच लाख रुपये देने से ज्यादा भी करना होगा".
Oct 22, 2018 07:51 (IST)
भुवनेश्वर : कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता पद्मलोचन पांडा और शुभांकर मोहपात्रा भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली.
Oct 22, 2018 07:33 (IST)

आज तेल के दामों में कमी आई है. पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है.
Oct 22, 2018 07:15 (IST)
सीबीआई ने अपने निदेशक आलोक वर्मा का विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के आरोपों से बचाव करते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप 'मिथ्या और दुर्भावनापूर्ण' हैं. सीबीआई ने अस्थाना ने खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज किया है. अस्थाना ने कैबिनेट सचिव और केन्द्रीय सतर्कता आयोग को पत्र लिख कर सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और अनियमितता के कम से कम 10 मामलों का जिक्र किया था. 
Oct 22, 2018 02:59 (IST)
दिल्ली के दो परिधान गोदामों में भीषण आग 
दिल्ली के रामा रोड इलाके में कपड़े के दो गोदामों में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की  10 गाड़ियां मौके पर हैं. आगजनी की वजह से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
>
Oct 22, 2018 02:52 (IST)
दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके स्थित भलस्वा लैंडफिल में भीषण आग लगी हुई है.
Oct 22, 2018 00:51 (IST)
भारत ने जापान को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई
भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए एशियाड में हॉकी के स्वर्ण पदक विजेता जापान को रविवार देर रात हुए मुकाबले में 9 - 0 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. गत चैंपियन भारत ने पहले मैच में मेजबान मस्कट को 11 - 0 से और पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3 - 1 से हराया था.
Oct 22, 2018 00:19 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर में आज किसानों की एक रैली को संबोधित करके छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे. कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष साइंस कॉलेज ग्राउंड से किसानों की एक रैली को संबोधित करेंगे.