NEWS FLASH: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH:  पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की

गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. विभिन्न स्थानीय समुदायों से संबंधित कम से कम 40 संगठनों ने नागरिकता संशोधन विधेयक-2016 का विरोध करने के लिए आज असम बंद का आह्वान किया है. अखिल भारतीय किसान कांग्रेस केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ संसद का घेराव करेगी. हैदराबाद एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नए टर्मिनल खुलेगा.  सुप्रीम कोर्ट देश भर में आज दिवाली के दौरान वायु और ध्वनि प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए पटाखों की बिक्री और पटाखे चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की याचिकाओं पर  फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट आज असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मामले की सुनवाई करेगा. उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता डी पी यादव की जमानत बढ़ाने की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Oct 23, 2018 21:52 (IST)
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की. 
Oct 23, 2018 20:41 (IST)
पश्चिम बंगाल के हावड़ा के संतरागाछी रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर मंगलवार देर शाम मची भगदड़ में 14 लोग घायल हो गए.
Oct 23, 2018 20:41 (IST)
पश्चिम बंगाल के हावड़ा के संतरागाछी रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर मंगलवार देर शाम मची भगदड़ में 14 लोग घायल हो गए.
Oct 23, 2018 19:56 (IST)
झारखंड के दो जिलों से मंगलवार को तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि दो नक्सलियों को खूंटी जिले से और एक को पलामू जिले से गिरफ्तार किया गया है. 
Oct 23, 2018 19:30 (IST)
सऊदी अरब के शाह और शहजादे ने रियाद में पत्रकार जमाल खशोगी परिवार से मुलाकात की.  
Oct 23, 2018 19:08 (IST)
रिश्वत लेने के आरोपों का सामना कर रहे CBI के डीएसपी देवेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया. देवेंद्र कुमार अभी 7 दिन की सीबीआई हिरासत में हैं.
Oct 23, 2018 18:28 (IST)
जम्मू कश्मीर: भारी बर्फबारी के बाद राजौरी के मुगल रोड को बंद किया गया.
Oct 23, 2018 18:05 (IST)
हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में कस्टडी में लिया. इसके अलावा एक कांस्टेबल को भी हिरासत में लिया गया है.
Oct 23, 2018 17:43 (IST)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में 21 अकटूबर को आतंकियों से मुठभेड़ के बाद एनकाउंटर वाली जगह पर हुए विस्फोट में मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
Oct 23, 2018 17:31 (IST)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान हिंसा की कोई घटना नहीं हुई. राजनाथ सिंह ने मंगलवार को श्रीनगर में आने वाले पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा की.
Oct 23, 2018 17:18 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय ने गुजरात स्थित स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड से जुड़े 5000 करोड़ से ज्यादा के धनशोधन के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत में पूरक आरोप-पत्र दायर किया है. 
Oct 23, 2018 17:00 (IST)
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीबीआई के भीरत चल रही अंदरूनी लड़ाई को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला. सुरजेवाला ने पूछा कि प्रधानमंत्री ने कल सीबीआई प्रमुख और रॉ प्रमुख को अपने आवास पर क्यों बुलाया? क्या वो भ्रष्टाचार के मामले की चल रही जांच को प्रभावित करना चाहते हैं?
Oct 23, 2018 16:43 (IST)
CBI के डीएसपी और राकेश अस्थाना के सहयोगी देवेंद्र सिंह 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए. बता दें कि सीबीआई ने देवेंद्र सिंह की 10 दिन की रिमांड मांगी थी.
Oct 23, 2018 16:39 (IST)
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि वह 'मुख्यधारा की राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं' और जल्द ही अपनी पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे, जो 2019 लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेगी.
Oct 23, 2018 16:30 (IST)
अभिनेता एजाज़ खान को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. मुंबई पुलिस के एन्टी-नारकॉटिक्स सेल ने अभिनेता एजाज़ खान को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था.
Oct 23, 2018 16:13 (IST)
दिल्ली के पांच-सितारा होटल में पिस्तौल लहराने वाले आशीष पांडे की ज़मानत अर्ज़ी पटियाला हाउस अदालत ने खारिज की.

Oct 23, 2018 15:53 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना द्वारा लगाए गए आरोपों पर CBI निदेशक को जवाब देने के लिए 29 अक्टूबर (सोमवार) की तारीख तय की है, और तब तक के लिए सभी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड (मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित) सुरक्षित रखने का आदेश दिया है.

Oct 23, 2018 15:24 (IST)
CBI के सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर के मुताबिक, एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप वापस लिए गए, और साथ ही उनसे सभी ज़िम्मेदारियां भी छीन ली गई हैं.
Oct 23, 2018 15:19 (IST)
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, कार-निर्माता कंपनी BMW ने एग्ज़ॉस्ट सिस्टम में आग के खतरे के चलते 10 लाख से ज़्यादा कारें वापस लेने का फैसला किया है.

Oct 23, 2018 15:15 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया वह आदेश वापस ले लिया है, जिसमें गीता तथा कोशुर रामायण (लेखक सर्वानंद प्रेमी) के उर्दू तर्जुमे को खरीदने की बात कही गई थी, ताकि उन्हें स्कूल-कॉलेजों के पुस्तकालयों में उपलब्ध करवाया जा सके.

Oct 23, 2018 15:14 (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, "आज हमने राज्यभर की 180 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है... राज्य सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए आठ योजनाएं लागू करेगी... इसी आधार पर हम केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट भेजेंगे, फिर केंद्र से एक टीम यहां आएगी, और सहायता राशि का ऐलान करेगी..."

Oct 23, 2018 14:16 (IST)
देखें VIDEO: सुप्रीम कोर्ट द्वारा केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के बाद एक महिला कार्यकर्ता इस्तेमालशुदा सैनिटरी नैपकिन को मंदिर के भीतर ले जाना चाहती थी, इस पर प्रतिक्रिया में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "मुझे पूजा करने का अधिकार है, लेकिन अपवित्र करने का अधिकार नहीं है... मैं कैबिनेट मंत्री हूं, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलने वाली कोई नही हूं... क्या आप मासिक धर्म के रक्त से सना सैनिटरी नैपकिन अपनी मित्र के घर ले जा सकती हैं...? सो, आप उसे भगवान के घर में क्यों ले जाएंगी...?"

Oct 23, 2018 13:53 (IST)
वाराणसी में पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने 40-सदस्यीय टीम के साथ गंगा नदी की सफाई को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किए गए अभियान 'मिशन गंगा' में भाग लिया.

Oct 23, 2018 13:44 (IST)
शेयर बाज़ारों में गिरावट. BSE सेंसेक्स इस वक्त 33,830.59 और NSE निफ्टी इस वक्त 10,131.80 पर कारोबार कर रहे हैं.

Oct 23, 2018 13:42 (IST)
चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री झाओ केझी ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Oct 23, 2018 13:27 (IST)
CBI के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने भी दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आग्रह किया है कि उनके खिलाफ दर्ज की गई FIR को रद्द किया जाए, तथा उनके खिलाफ कोई कड़ा कदम नहीं उठाया जाए.

Oct 23, 2018 13:23 (IST)
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को होगी.
Oct 23, 2018 13:22 (IST)
CBI ने गिरफ्तार किए गए अपने ही DSP देवेंद्र कुमार के लिए 10 दिन के रिमांड की मांग की है, जबकि DSP के वकील ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में ज़मानत की अर्ज़ी दाखिल की है.

Oct 23, 2018 13:19 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ के सेना कैम्प में हुए विस्फोट पर SSP राजीव पांडे ने बताया, "एक गोला संभवतः सीमापार से आकर गिरा, और उसके विस्फोट की वजह से शेड क्षतिग्रस्त हो गया... आग लग गई, और धुआं उठा... तफ्तीश जारी है, और हम विस्फोट के प्रकार का पता लगाने की कोशिश करेंगे..."

Oct 23, 2018 13:19 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए बैठक की, और राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात की.

Oct 23, 2018 13:18 (IST)
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के 180 डिवीजनों (तहसीलों) को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है.

Oct 23, 2018 13:10 (IST)
राजस्थान में अरावली पर्वतमाला के 115.34 हेक्टेयर इलाके में अवैध खनन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 48 घंटे के भीतर जंगली इलाकों में सभी खदान और खनन कार्य बंद करने का आदेश दिया.
Oct 23, 2018 12:32 (IST)
केरल में नन से रेप के मामले में गवाह फादर कुरियाकोस कट्टूथारा की मौत के मामले में दसूया के DSP एआर शर्मा ने कहा, "शव का पोस्टमॉर्टम आज हो जाएगा, और तफ्तीश जारी रहेगी... अगर कोई गड़बड़ पाई जाती है, तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा..."

Oct 23, 2018 12:23 (IST)
केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने त्रिवेंद्रम में कहा, "मुझे नहीं लगता, सबरीमाला मंदिर पर कानून एवं व्यवस्था विफल हुई..."

Oct 23, 2018 12:17 (IST)
मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए निष्पक्ष तथा पारदर्शी प्रक्रिया स्थापित करने हेतु एक कॉलेजियम सिस्टम की स्थापना करने की मांग करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने पांच-सदस्यीय संविधान पीठ को भेज दिया है.

Oct 23, 2018 11:50 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ के सेना कैम्प में बने मानवरहित शेल्टर में एक विस्फोट की ख़बर है. कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. तफ्तीश जारी है.
Oct 23, 2018 11:45 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने गाज़ियाबाद के विधायक की वर्ष 1992 में हत्या के दोषी के रूप में उम्रकैद काट रहे राजनेता डीपी यादव को 16 नवंबर को देहरादून की अदालत में समर्पण करने का निर्देश दिया है.

Oct 23, 2018 11:39 (IST)
उत्तर प्रदेश में मंत्री तथा NDA के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मुगलों से जुड़े नामों को बदलने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया में कहा है, "इनके पास तो कोई काम है नहीं... जनता का दिमाग भटकाने के लिए नाम बदलने का बहाना है इनका... अगर हिम्मत हो, तो लाल किला का नाम बदल दें... उसको गिरा दें... जो नेता बिहार वाले (गिरिराज सिंह) बयान दे रहे हैं, दे जिस रोड पर चलते हैं, उसको उनके दादा बनाए हैं...? जीटी रोड शेरशाह सूरी ने बनाया था... एक नई सड़क बनाकर दिखा दें, बयान देना अलग बात है..."

Oct 23, 2018 11:25 (IST)
मुंबई : अभिनेता एजाज़ खान को सोमवार रात को बेलापुर में एक होटल से मुंबई पुलिस के एन्टी-नारकॉटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है. अभिनेता के कब्ज़े से प्रतिबंधित नारकॉटिक पदार्थ (एस्टेसी की आठ गोलियां) बरामद हुआ है, और अभिनेता को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Oct 23, 2018 11:14 (IST)
मुंबई के घाटकोपर इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ता मनोज दुबे की हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मनोज का कत्ल कथित रूप से उसकी एक फेसबुक पोस्ट की वजह से किया गया था, जिसमें उसने 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की थी.

Oct 23, 2018 11:06 (IST)
CBI के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर लगे रिश्वत के आरोपों से जुड़े केस में गिरफ्तार किए गए CBI के DSP देवेंद्र कुमार की अर्ज़ी पर दिल्ली हाईकोर्ट में दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी.

Oct 23, 2018 11:03 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पटाखे सामुदायिक तौर पर ही जलाए जा सकेंगे, और CPCB एक सप्ताह में इन इलाकों की पहचान करेगा.
Oct 23, 2018 10:53 (IST)
सबरीमाला मंदिर में हर आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के संविधान पीठ के फैसले के विरुद्ध दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 13 नवंबर को सुनवाई करेगा.

Oct 23, 2018 10:52 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पटाखों की बिक्री से जुड़े ये निर्देश सभी त्योहारों तथा शादियों पर लागू होंगे. दीवाली के अवसर पर पटाखे रात को 8 बजे से 10 बजे के बीच ही चलाए जा सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, यह समयसीमा पूरे देश पर लागू होगी. क्रिसमस तथा नए साल के मौके पर पटाखे चलाने का समय रात 11:55 बजे से रात 12:30 बजे तक ही रहेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा, इस आदेश पर अमल करने के लिए हर इलाके का SHO जवाबदेह होगा, और अगर आदेश का पालन नहीं हुआ, तो SHO को निजी तौर पर कोर्ट की अवमानना का दोषी माना जाएगा.
Oct 23, 2018 10:39 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर नहीं लगाई रोक, लेकिन शर्तें रखीं. देश के सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र तथा राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि सिर्फ लाइसेंसधारक ही पटाखे बेच सकेंगे, और कम एमिशन वाले पटाखे ही बेचे जाने की इजाज़त होगी. सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है, और कहा है कि ऐसा किया जाना अदालत की अवमानना माना जाएगा.

Oct 23, 2018 10:35 (IST)
मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में उन मोबाइल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले EVM तथा VVPAT मशीनों का डेमो देकर वोटरों में जागरूकता पैदा करेंगे.

Oct 23, 2018 10:33 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचने के बाद कहा, "मुझे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा नामांकन पत्र भरे जाने के दौरान उपस्थित रहने और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने का अवसर मिलेगा... छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत के साथ BJP फिर सरकार बनाएगी..."

Oct 23, 2018 10:21 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को अनुसूचित जातियों तथा जनजातियों के कल्याण में योगदान के लिए महर्षि वाल्मीकि जयंती पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Oct 23, 2018 10:18 (IST)
राजस्थान के नागौर में बीआर मिर्धा राजकीय कॉलेज की छात्रा के साथ कॉलेज के ही प्रांगण में 20 अक्टूबर को एक प्राइवेट कॉलेज के छात्र ने कथित रूप से रेप किया था. जिस कमरे में वारदात हुई बताई जाती है, उसे सील कर दिया गया है. FIR दर्ज कर ली गई है, और आरोपी फिलहाल फरार है.

Oct 23, 2018 10:01 (IST)
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में जवाहर नगर इलाके में चाकू से हमला किए जाने की वारदात में एक शख्स की मौत हो गई है, और तीन अन्य ज़ख्मी हो गए हैं. दरअसल, ज़ख्मी हुए लोग आरोपी के घर पर उसे डांटने के लिए गए थे, क्योंकि उसने मारे गए शख्स की पत्नी के साथ छेड़खानी की थी. केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

Oct 23, 2018 09:53 (IST)
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मुस्लिम जंग ब्रिज पर वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 60 लाख रुपये की रकम बरामद की गई है, जबकि एक अन्य शख्स को गिरफ्तार कर 9,97,320 रुपये की रकम बरामद हुई है.

Oct 23, 2018 09:43 (IST)
नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 पर चर्चा के लिए दिल्ली में मंगलवार को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक होने जा रही है, जिसमें गृह मंत्रालय, विधि मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Oct 23, 2018 09:31 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे, और राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात करेंगे.

Oct 23, 2018 09:21 (IST)
गुड़गांव में 13 अक्टूबर को सत्र न्यायाधीश के गनर की गोली का शिकार हुए जज के पुत्र ध्रुव की भी मंगलवार को मौत हो गई है, और उसके दिल, लिवर और किडनी को दान कर दिया गया है. गोली का शिकार होने के बाद ध्रुव की मां का निधन पहले ही हो चुका है.

Oct 23, 2018 09:16 (IST)
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दौरान पुरुषों की 65-किलोग्राम वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को जापान के ताकुतो ओतोगुरो ने 9-16 से हराकर स्तब्ध कर दिया है, और भारतीय पहलवान को रजत पदक से संतोष करना पड़ा है.
Oct 23, 2018 09:12 (IST)
दिल्ली : शाहबाद डेरी इलाके में आठ-वर्षीय बच्ची का रेप करने के आरोप में प्राइवेट स्कूल की कैब के 39-वर्षीय ड्राइवर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है.
Oct 23, 2018 08:47 (IST)
असम में नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 के खिलाफ 46 संगठनों ने 12 घंटे के राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया है. तस्वीरें गुवाहाटी के फैन्सी बाज़ार से.

Oct 23, 2018 08:44 (IST)
सबरीमाला मंदिर में हर आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के संविधान पीठ के फैसले के विरुद्ध दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई की तारीख तय करेगा.
Oct 23, 2018 08:31 (IST)
गुड़गांव : जज के बेटे की भी मौत, गनर ने जज के बेटे और पत्नी को मारी थी गोली, पत्नी की पहले ही हो चुकी है मृत्यु
Oct 23, 2018 08:02 (IST)
बागपत में बदमाशों ने मिर्च का पाउडर आंखों में झोंककर व्यापारी और उसके बेटे को लूटा
Oct 23, 2018 07:51 (IST)
मरम्मत के कामों की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर आज कई फ्लाइटों का समय बदला गया
 मरम्मत के कामों की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर आज कई फ्लाइटों का समय बदला गया है. यह काम आज 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.
Oct 23, 2018 07:06 (IST)
सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, 20 घायल
बिहार के औरंगाबाद  में एक ट्रक और स्कूली बस की भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चे एजुकेशनल ट्रिप से लौट रहे थे.
Oct 23, 2018 06:25 (IST)
लगातार छठे दिन गिरे तेल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है. पेट्रोल में 0.10 पैसे और डीजल में 0.07 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 0.10 पैसे और डीजल में 0.08 पैसे की गिरावट हुई है. 

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत - 81.34 रुपये प्रति लीटर  
डीजल- 74.85 रुपये प्रति लीटर
 
मुंबई में पेट्रोल की कीमत - 86.81 रुपये प्रति लीटर 
डीजल की कीमत- 78.46 रुपये प्रति लीटर
Oct 23, 2018 05:30 (IST)
त्रिपुरा बस हादसे में घायल जवानों को देखने पहुंचे सीएम बिपल्ब देव
सोमवार देर रात त्रिपुरा में बस दुर्घटना हो गई. इस हादसे में करीब 29 जवान घायल हो गए. यह जवान त्रिपुरा स्टेट की 8वीं बटालियन थे. घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सीएम बिपल्ब देव उन्हें देखने पहुंचे.
Oct 23, 2018 01:11 (IST)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.