NEWS FLASH: भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार नए वित्त सचिव नियुक्त किए गए

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार नए वित्त सचिव नियुक्त किए गए

राज्यसभा में मंगलवार को तीन तलाक बिल आने की संभावना है. बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है. तीन तलाक बिल को राज्यसभा में संशोधित कार्यसूची में डाला गया है. राज्यसभा में एनडीए को बहुमत नहीं है. इसके अलावा जनता दल यूनाईटेड बिल के खिलाफ है. सरकार को बीजेडी के समर्थन की उम्मीद है. तीन तलाक बिल 25 जुलाई को लोकसभा में विपक्ष के भारी विरोध के बीच पारित हो चुका है. इसके अलावा कर्नाटक विवाद मामलें में  तीन अयोग्य ठहराए गए कर्नाटक के विधायक रमेश जारकीहोली, महेश कुमाथल्ली और स्वतंत्र विधायक आर शंकर  सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को नौकरियों और दाखिलों  में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र सरकार के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा वन भूमि से करीब 11 लाख आदिवासियों व अन्य को बेदखल करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश पर रोक लगा रखी है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 17 राज्यों की सरकारों से एक करीब मिलियन आदिवासी और अन्य लोगों को वन भूमि से बेदखल करने के आदेश जारी किए थे. ये आदेश वनों में रहने के अधिकार के उनके दावों को वन अधिकार कानून के तहत खारिज करने के बाद आया था.  
 

Jul 30, 2019 20:10 (IST)
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार नए वित्त सचिव नियुक्त किए गए.
Jul 30, 2019 19:36 (IST)
बिल पास होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी सांसदों का आभार जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है. सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है. इस ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं.
Jul 30, 2019 19:23 (IST)
राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने के बाद कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि मैं समझता हूं कि इस देश के अंदर किसी भी फैमिली लॉ को लेकर एक बहुत बड़ा झटका है. उन्होंने कहा कि सिविल लॉ को क्रिमिनल लॉ बनाया गया है. यह एक ऐतिहासिक भूल है.
Jul 30, 2019 19:10 (IST)
राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. दोनों सदनों ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिया है. यह एक उन्नतिशील भारत की शुरुआत है.
Jul 30, 2019 19:00 (IST)
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल पास हो गया. इब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.
Jul 30, 2019 18:39 (IST)
तीन तलाक पर वोटिंग के लिए राज्यसभा में सांसदों के बीच पर्चे बांटे गए.
Jul 30, 2019 18:20 (IST)
तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव गिरा.
Jul 30, 2019 18:00 (IST)
यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उन्नाव रेप पीड़िता से की मुलाकात. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि पीड़िता के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी.
Jul 30, 2019 16:13 (IST)
सेना के सूत्रों ने जानकारी दी है कि तंगधार-केरन सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा शंगर्षविराम उल्लंघन किए जाने पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए हैं.

Jul 30, 2019 16:05 (IST)
जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुए संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना का जवान शहीद हो गया. 
Jul 30, 2019 15:38 (IST)
महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, "कई लोग BJP में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं... कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 50 से ज़्यादा विधायक हैं, जो BJP में शामिल होना चाहते हैं... लेकिन हमारी भी सीमाएं हैं, हम हर किसी को शामिल नहीं कर सकते..."

Jul 30, 2019 15:35 (IST)
उत्तर प्रदेश के बलिया से BJP विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है, "देश सबल वहीं पर है, जहां हिन्दूवादी सोच के लोग ज़्यादा हैं... जहां भी मुस्लिम / ईसाई सोच के लोग अधिक हैं, वहां पर भारत के सिद्धांत और भारत की संस्कृति दुर्बल है, भारत और भारतीयता पर विश्वास करने वाले कम हैं... इसकी दवा (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी और (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) योगी (आदित्यनाथ) जी के अवतार के रूप में भगवान ने भेज दी है... मैं तो कह रहा हूं बार-बार, मान लीजिए, देश के कायाकल्प के लिए हिन्दुस्तान को हिन्दुत्व विचारधारा से रंगीन बनाए रखने के लिए, भगवान ने योगी जी और मोदी जी को भेज दिया है..."

Jul 30, 2019 15:28 (IST)
सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET), 2019 का परिणाम घोषित

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा, "सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के परिणाम रिकॉर्ड 23 दिन में जारी कर दिए गए... 29.22 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, 23.77 लाख ने परीक्षा दी तथा 3.52 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए... परीक्षा 114 शहरों में हुई थी..."

Jul 30, 2019 15:25 (IST)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक की मौजूदा सरकार के टीपू जयंती नहीं मनाने के आदेश पर कहा, "मैंने ही टीपू जयंती पर जश्न की शुरुआत की थी... मेरे विचार में, टीपू ही देश का पहला स्वतंत्रता सेनानी था... BJP के लोग धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं..."

Jul 30, 2019 15:18 (IST)
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के राज्यसभा में नेता ए. नवनीतकृष्णन ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "हम ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ हैं... सो, मतदान के वक्त हम वॉकआउट करेंगे..."

Jul 30, 2019 15:17 (IST)
कोलकाता : जगदीप धनखड़ ने राजभवन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की.

Jul 30, 2019 15:16 (IST)
लोकसभा में उपभोक्ता संरक्षण बिल, 2019 पारित हो गया है.

Jul 30, 2019 15:06 (IST)
मध्य प्रदेश : रतलाम में सोमवार को पुलिस ने 27 लाख रुपये मूल्य की 465 किलोग्राम चरस ज़ब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शेष तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

Jul 30, 2019 15:05 (IST)
संविधान के अनुच्छेद 370 की वैधता को चुनौती देने वाली BJP नेता तथा अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.

Jul 30, 2019 15:02 (IST)
राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का इस्तीफा मंज़ूर कर लिया है. संजय सिंह बुधवार को BJP में शामिल होने जा रहे हैं.

Jul 30, 2019 14:53 (IST)
BJP की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के बारे में कहा, "वह पार्टी से निलंबित किए गए थे, और निलंबित ही रहेंगे... केस में CBI की जांच चल रही है..."

Jul 30, 2019 14:24 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, तीन तलाक बिल पर मतदान के वक्त राज्यसभा में कांग्रेस के चार सांसद गैर-हाज़िर होंगे, जिनमें ऑस्कर फर्नांडिस शामिल हैं. BJP के अरुण जेटली तथा गुजरात से एक अन्य सांसद भी गैर-हाज़िर लोगों की फेहरिस्त में शामिल हैं. इनके अलावा NCP के शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल तथा समाजवादी पार्टी (SP) के बेनीप्रसाद वर्मा व एक अन्य सांसद भी राज्यसभा में मौजूद नहीं रहेंगे.
Jul 30, 2019 14:09 (IST)
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. NDTV संवाददाता के अनुसार, संजय सिंह ने राज्यसभा से भी इस्तीफा दे दिया है, और वह BJP में शामिल हो सकते हैं.

Jul 30, 2019 14:01 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा पूर्व केंद्रीय मंत्री एस.एम. कृष्णा के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे. एस.एम. कृष्णा के दामाद तथा कैफे कॉफी डे के संस्थापक-मालिक वी.जी. सिद्धार्थ मंगलुरू से लापता हैं.

Jul 30, 2019 13:50 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एस.पी. मलिक कथित रूप से राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के बारे में कहा, "जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किए हैं... अफवाहों पर ध्यान नहीं दें... यहां सब कुछ ठीक और सामान्य है... लाल चौक पर आप छींकते भी हैं, तो गवर्नर हाउस तक वह ख़बर बन जाती है कि बम फटा है..."

Jul 30, 2019 13:42 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) तथा तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सदस्य तीन तलाक बिल पर मतदान के वक्त राज्यसभा से गैरहाज़िर हो सकते हैं तथा इनके अतिरिक्त कई पार्टियों ने व्हिप जारी नहीं किया है, और NCP नेता शरद पवार व प्रफुल्ल पटेल सदन में मौजूद नहीं हैं.
Jul 30, 2019 13:29 (IST)
महाराष्ट्र : नवी मुंबई से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक संदीप नाइक ने अपने इस्तीफा महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर हरिभाऊ बागड़े को सौंप दिया है.

Jul 30, 2019 13:11 (IST)
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ स्थित KGMU अस्पताल में उन्नाव रेप पीड़िता से मुलाकात के बाद कहा, "सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है... जैसा उन्होंने बताया, उस आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है... परिवार ने पीड़िता के चाचा के लिए परोल की अर्ज़ी दाखिल की, कोर्ट ने उस पर फैसला दे दिया, वह जेल से बाहर आकर अंत्येष्टि में शामिल होंगे..."

Jul 30, 2019 13:03 (IST)
महाराष्ट्र : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक वैभव पिचड़ तथा (सोमवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता व विधायक पद से इस्तीफा देने वाले) कालिदास कोलंबकर ने अपने इस्तीफे महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर हरिभाऊ बागड़े को सौंप दिए हैं.

Jul 30, 2019 12:58 (IST)
JDU ने राज्यसभा से वॉकआउट किया, YSRCP तीन तलाक बिल के खिलाफ वोट करेगी.
Jul 30, 2019 12:57 (IST)
12 जुलाई, 2019 को देश के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को लिखे खत में उन्नाव रेप पीड़िता ने 'धमकियां देने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया था...' खत में कहा गया था, "कुछ लोग मेरे घर आए और केस वापस लेने के लिए धमकाया, वरना मेरे पूरे परिवार को फर्ज़ी केसों में जेल में डाल दिया जाएगा..."

Jul 30, 2019 12:48 (IST)
'पासपोर्ट के लिए दिए आयु-संबंधी दस्तावेज़ में गड़बड़ी' को लेकर आज़म खान के पुत्र के खिलाफ FIR दर्ज

समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद मोहम्मद आज़म खान के पुत्र अब्दुल्ला आज़म खान के खिलाफ 'पासपोर्ट के लिए दिए गए आयु-संबंधी दस्तावेज़ में गड़बड़ी' को लेकर FIR दर्ज की गई है.

Jul 30, 2019 12:39 (IST)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक शिवेंद्र राजे ने महाराष्ट्र विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है.

Jul 30, 2019 12:07 (IST)
तीन तलाक बिल को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया राज्यसभा में पेश
Jul 30, 2019 12:04 (IST)
उन्नाव मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए, CBI जांच चल रही है, FIR दर्ज हो चुकी है, सरकार बिना भेदभाव के जांच करा रही है : संसदीय कार्यमंत्री
Jul 30, 2019 11:44 (IST)
कर्नाटक में दक्षिणी कन्नड़ के जिला आयुक्त शशिकांत सेंथिल ने CCD के लापता मालिक वी.जी. सिद्धार्थ के बारे में कहा, "हम तलाश तथा बचाव अभियान चला रहे हैं... कोस्टगार्ड तथा NDRF के साथ आठ टीमें तलाश कर रही हैं... हमने नौसेना से भी मदद मांगी है..."

Jul 30, 2019 11:41 (IST)
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बारे में लोकसभा में कहा, "इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए... CBI जांच करवाई जा रही है, FIR दर्ज की जा चुकी है... सरकार निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है..."

Jul 30, 2019 11:25 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे कमजोर

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की सतत निकासी से डॉलर के मुकाबले मंगलवार को रुपया चार पैसे टूटकर 68.79 पर खुला.
Jul 30, 2019 11:21 (IST)
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "भारत की जनता उन्नाव की घटना के चलते शर्मिन्दा महसूस कर रही है, यह सभ्य समाज पर कलंक है, जहां एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया जाता है... एक ट्रक पीड़िता की कार को टक्कर (रायबरेली में) मारता है, और एक गवाह की मौत हो जाती है, पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर है..."

Jul 30, 2019 11:17 (IST)
देखें VIDEO: भारी बारिश के चलते नासिक में गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

Jul 30, 2019 11:13 (IST)
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, आयकर विभाग अधिकारी ने बताया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के नाम रखे 254 करोड़ रुपये के बेनामी शेयर जब्त किए गए हैं.
Jul 30, 2019 11:09 (IST)
BJP सांसद शोभा करंदलाजे ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को खत लिखकर CCD की लापता मालिक वी.जी. सिद्धार्थ को तलाशने में केंद्र सरकार से मदद का आग्रह किया है.

Jul 30, 2019 11:06 (IST)
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया, "ट्रिपल तलाक बिल मंगलवार 12 बजे राज्यसभा में पेश किया जाएगा... हमारे पास 11 बिल आज (मंगलवार को) पारित किए जाने के लिए लम्बित हैं... अब तक 15 बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित किए जा चुके हैं... छह बिलों को सिर्फ लोकसभा में पारित किया गया है, और चार बिल सिर्फ राज्यसभा में पारित किए गए हैं..."

Jul 30, 2019 11:04 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, BJP संसदीय दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी सांसदों से राज्यसभा और लोकसभा में वोटिंग के दौरान मौजूद रहने के लिए कहा. सांसदों के लिए शनिवार-रविवार को आयोजित होने वाली वर्कशॉप में भी उन सभी से मौजूद रहने को कहा गया है. अमित शाह ने कहा कि वैसे तो व्हिप बिल के लिए जारी किया जाता है, लेकिन यह वर्कशॉप के लिए भी लागू है. अमित शाह के मुताबिक, किसी भी सांसद को छूट नहीं दी जाएगी.
Jul 30, 2019 10:59 (IST)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी पूर्व केंद्रीय मंत्री एस.एम. कृष्णा के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे. एस.एम. कृष्णा के दामाद तथा कैफे कॉफी डे के संस्थापक-मालिक वी.जी. सिद्धार्थ मंगलुरू से लापता हैं.

Jul 30, 2019 10:49 (IST)
'गंभीर चिंता का विषय - महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों (उन्नाव के संदर्भ में)' को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी तथा पांच अन्य पार्टी सांसदों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 30, 2019 10:40 (IST)
छत्तीसगढ़ : रायपुर-जगदलपुर हाईवे पर पुरूर के निकट दो बसों के बीच टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई है, और 36 अन्य ज़ख्मी हो गए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Jul 30, 2019 10:40 (IST)
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद मंगलवार को 12 बजे राज्यसभा में मुस्लिम महिला (वैवाहिक अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019 पेश करेंगे.

Jul 30, 2019 10:35 (IST)
17-वर्षीय खालिद, जिसके परिवार का आरोप है कि उसे कुछ लोगों ने चंदौली में 28 जुलाई को 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर जला दिया था, की मंगलवार को मौत हो गई है. चंदौली के SP के अनुसार, एक प्रत्यक्षदर्शी ने खालिद को खुद को जलाते देखा था.

Jul 30, 2019 10:32 (IST)
दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर मंगलवार को होने जा रही बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बैठक में शामिल होंगे.

Jul 30, 2019 10:20 (IST)
भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस-चांसलर (कुलपति) बी.के. कुठलिया से भोपाल स्थित विशेष जज ने 'बुधवार को कोर्ट के समक्ष पेश' होने के लिए कहा है, तथा 'ऐसा नहीं होने की स्थिति में उनकी निजी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी'.

Jul 30, 2019 10:09 (IST)
दिल्ली : BJP संसदीय दल की बैठक संसद परिसर में जारी है.

Jul 30, 2019 10:00 (IST)
अमेरिका के विस्कॉन्सिन में गोलीबारी में पांच की मौत, दो घायल

चिप्पेवा फॉल्स से समाचार एजेंसी AP के अनुसार, विस्कॉन्सिन शहर में एक हमलावर ने एक परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर वह पास के एक घर पर गया और वहां भी उसने लोगों पर गोलियां चलाईं. शेरिफ के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि घटना में संदिग्ध सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
Jul 30, 2019 09:57 (IST)
दिल्ली : संसद परिसर में जारी BJP संसदीय दल की बैठक में शिरकत के लिए पहुंचते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Jul 30, 2019 09:56 (IST)
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मंगलुरू से लापता हुए कैफे कॉफी डे के संस्थापक तथा मालिक वी.जी. सिद्धार्थ का कर्मचारियों व निदेशक मंडल के नाम लिखा खत सामने आया है, जिसमें कहा गया है, "हर वित्तीय लेन-देन मेरी ज़िम्मेदारी है... कानून को मुझे, और सिर्फ मुझे उत्तरदायी समझना चाहिए..."

Jul 30, 2019 09:50 (IST)
छत्तीसगढ़ : जशपुर में एक स्कूल में एक अध्यापक कथित रूप से नशे की हालत में पहुंचा. जिला शिक्षा अधिकारी बालाराम ध्रुवा का कहना है, "तफ्तीश जारी है... रिपोर्ट आ जाने पर कार्रवाई की जाएगी..."

Jul 30, 2019 09:47 (IST)
दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को बैठक करेंगे, जिसमें BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, BJP के महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष, BJP की जम्मू एवं कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र राणा तथा जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता शामिल होंगे.

Jul 30, 2019 09:47 (IST)
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सदस्यों को मंगलवार, बुधवार, गुरुवार को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है.

Jul 30, 2019 09:34 (IST)
दिल्ली : बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमित शाह संसद परिसर पहुंचे
Jul 30, 2019 09:31 (IST)
कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा में अपने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
Jul 30, 2019 09:25 (IST)
ब्राज़ील : जेल में दो गुटों के बीच हिंसा, 57 की मौत

साओ पाउलो से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, ब्राज़ील के उत्तरी प्रांत पारा में एक जेल के अंदर सोमवार को दो गुटो में हिंसा हो गई, जिसमें 57 कैदियों की मौत हो गई. यह जानकारी प्रशासन ने दी है. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत की राजधानी बेलेम से लगभग 850 किलोमीटर दूर स्थित अल्टामीरा में जेल में लगभग पांच घंटों तक हिंसा जारी रही और अंत में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के संयुक्त प्रयास के बाद इस पर काबू पाया जा सका. मृतकों में 16 के सिर धड़ से अलग हो गए थे, वहीं एक गुट द्वारा एक सेल में आग लगा देने के कारण 41 लोगों की मौत दम घुटने से हुई.
Jul 30, 2019 09:21 (IST)
पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर के मुज़फ़्फ़राबाद में लोगों ने इलाके की नदियों पर बांध बनाए जाने तथा नीलम-झेलम हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया.

Jul 30, 2019 09:20 (IST)
कांग्रेस पार्टी ने अपने राज्यसभा सदस्यों को मंगलवार को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है.

Jul 30, 2019 09:05 (IST)
राज्यसभा में बीजू जनता दल (BJD) के नेता प्रसन्ना आचार्य ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "BJD राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल का समर्थन करेगी..."

Jul 30, 2019 09:04 (IST)
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में खेत में बिजली का करंट लगने से पांच महिलाओं की मौत, मुख्यमंत्री ने अर्थिक सहायता की घोषणा की 

जिले में फरेंदा क्षेत्र के सिधवारी टोला विश्रामपुर में धान की रोपाई करने गई पांच महिलाओं की करंट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई.  
Jul 30, 2019 08:47 (IST)

पाकिस्तानी सेना का विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोगों की मौत
 
पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी में सेना का एक छोटा विमान मंगलवार तड़के आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बचाव अधिकारी ने बताया कि इसमें 15 लोगों की मौत हो गई है.
Jul 30, 2019 08:44 (IST)
भारतीय मौसम विभाग: रुक-रुक कर भारी बारिश की संभावना
Jul 30, 2019 08:07 (IST)
पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ मैंगलुरु से लापता है. सिद्धार्थ कैफे कॉफी डे के संस्थापक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें आखिरी बार नेत्रावति नदी के पास देख गए थे.
Jul 30, 2019 07:11 (IST)
दिल्ली: सदर बाजार रेलवे पटरियों पर मिला सेना अधिकारी का शव.
Jul 30, 2019 07:11 (IST)
इंदौर: पूर्व भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आलिना शेख ने आरोप लगाया कि उनके पति ने उन्हें 'तलाकनामा' भेजा है.
Jul 30, 2019 05:07 (IST)
इंदौर में  सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक प्रभा चौहान ने आरोप लगाया कि उनकी बहू श्रद्धा पवार, जो एक सब-इंस्पेक्टर हैं ने उन्हें 28 और 29 जुलाई की रात को पीटा. प्रभा चौहान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. 

Jul 30, 2019 05:03 (IST)
अलवर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व नेता जसराम गुर्जर की सोमवार को बेहरोर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. डीएसपी रामजीलाल चौधरी ने कहा, ''हम जांच कर रहे हैं. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक खुद हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ 14-15 मामले दर्ज थे.'
Jul 30, 2019 04:56 (IST)
 पाकिस्तानी शहर रावलपिंडी के पास रिहायशी इलाके में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 5 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल

Jul 30, 2019 03:00 (IST)
जम्मू में 29 जुलाई को सुबह लगभग 8:30 बजे, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के निवासी अविनाश मिश्रा नामक एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर सैनिक अराम गृह में घुसने की कोशिश की. इस आदमी को आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया.

Jul 30, 2019 02:57 (IST)
मध्य प्रदेश: IAS अधिकारी पीसी मीणा को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से हटा दिया गया

Jul 30, 2019 02:55 (IST)
फरेंदा क्षेत्र में पांच लोगों की मौत मामले में यूपी सीएम ऑफिस ने कहा कि पीड़ित परिवारों को 13 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज जिला प्रशासन को मामले की जांच के आदेश दिए थे. 
Jul 30, 2019 02:50 (IST)
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार रात लगभग 10 बजे खड़ी बस में आग लग गई. बाद में आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि उस वक्त बस में कोई यात्री नहीं था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Jul 30, 2019 02:46 (IST)
उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में योगी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश