NEWS FLASH: पूरे भारत में सभी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी AAP

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: पूरे भारत में सभी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी AAP

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Feb 14, 2020 19:21 (IST)
पूरे भारत में सभी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी AAP
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गोपाल राय ने कहा, 'आम आदमी पार्टी अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए पूरे भारत में सभी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी. पार्टी अपनी विस्तार योजना पर चर्चा करने के लिए रविवार को सभी प्रदेशों के नेताओं के साथ बैठक करेगी.'
Feb 14, 2020 18:55 (IST)
एयरटेल ने सरकार का 10,000 करोड़ रुपये का बकाया 20 फरवरी तक देने, और उच्चतम न्यायालय में अगली सुनवाई से पहले बाकी बकाया चुकाने की पेशकश की.
Feb 14, 2020 18:50 (IST)
बीदर : स्‍कूल में हुए नाटक को लेकर देशद्रोह के आरोप में बंद दोनों महिलाओं को मिली जमानत
कर्नाटक के बीदर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर स्‍कूल में हुए नाटक में पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्‍दों के प्रयोग को लेकर देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद दोनों महिलाओं को मिली जमानत. बीदर की सत्र अदालत ने दी जमानत.
Feb 14, 2020 18:41 (IST)
कोरोना वायरस : डीजीसीए ने हवाई अड्डों से चीन और अन्य देशों के अलावा जापान तथा दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों की भी जांच करने को कहा.

Feb 14, 2020 18:07 (IST)
उच्चतम न्यायालय की फटकार के बाद दूरसंचार विभाग ने भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, अन्य को आज रात 11.59 तक बकाये का भुगतान करने का आदेश दिया.
Feb 14, 2020 16:47 (IST)
अदालत ने मनीष सिसोदिया के पूर्व ओएसडी को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा
दिल्‍ली की एक अदालत ने मनीष सिसोदिया के पूर्व ओएसडी गोपाल कृष्‍ण माधव को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा. कथित रूप से 2 लाख रुपये रिश्‍वत लेने का है मामला.

Feb 14, 2020 16:11 (IST)
पाकिस्‍तानी सैनिकों की गोलाबारी में एक ग्रामीण की मौत, चार घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप स्थित एक गांव में पाकिस्तान के सैनिकों ने शुक्रवार को गोले बरसाए. इस गोलाबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गांव में बिना किसी उकसावे के गोले बरसाए. उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिक जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.
Feb 14, 2020 16:02 (IST)
दूरसंचार विभाग ने उच्चतम न्यायालय की झिड़की के बाद दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के आदेश को वापस लिया : सूत्र
Feb 14, 2020 15:24 (IST)
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'पुलवामा हमले से किसे सबसे ज़्यादा फायदा हुआ' वाले ट्वीट पर कहा, "क्या कांग्रेस के शासनकाल में कभी सर्जिकल स्ट्राइक या हवाई स्ट्राइक किया गया...? पहली बार पाकिस्तान हमसे डर रहा है... राहुल गांधी ने सुरक्षाबलों पर टिप्पणी कर उनका अपमान किया है..."

Feb 14, 2020 15:20 (IST)
जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा से लगे गांव में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी में एक ग्रामीण की मौत, चार घायल : अधिकारी
Feb 14, 2020 15:10 (IST)
दिल्ली-NCR में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्माण कार्य पर लगी पाबंदी SC ने हटाई

NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली-NCR क्षेत्र में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्माण कार्य पर लगी पाबंदी को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है. जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी की बेंच ने हवा साफ होने के बाद बिल्डरों की याचिका पर अपने पुराने आदेश में बदलाव किया है.
Feb 14, 2020 14:53 (IST)
निर्भया मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस आर. भानुमति को आए चक्कर, बेहोश हुईं

NDTV संवाददाता के अनुसार, निर्भया मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस आर. भानुमति को चक्कर आ गए, और वह बेहोश हो गईं. इसके बाद बेंच सुनवाई को बीच में ही छोड़कर उठ गई. फैसला लिखवाने से ऐन पहले जस्टिस भानुमति चक्कर आए थे, उन्होंने पहले मुंह खोलकर बेचैनी भरी गहरी सांसें लीं, 
फिर कुर्सी पर ही उनकी गर्दन ढुलक गई. जब तक लोग समझते और महिला स्टाफ उन्हें संभालता, तब तक वह होश में आ गईं. इसके बाद तीनों जज चैम्बर में गए. सूत्रों के मुताबिक जस्टिस भानुमति चैम्बर में भी कुछ सेकंड के लिए बेहोश हुईं. बताया जा रहा है कि उन्हें बुखार भी है, और रक्तचाप भी बढ़ा हुआ है. अब मामले की सुनवाई 20 फरवरी को होगी.
Feb 14, 2020 14:34 (IST)
देशभर में 31 मार्च के बाद नहीं बिक सकेंगे BS4 वाहन, ऑटोमोबाइल डीलरों की याचिका SC में खारिज

NDTV संवाददाता के अनुसार, देशभर में 31 मार्च के बाद नहीं बिक सकेंगे BS4 वाहन. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में बदलाव से इंकार करते हुए ऑटोमोबाइल डीलरों की याचिका को खारिज कर दिया. ऑटोमोबाइल डीलरों ने याचिका में एक महीने का समय, यानी 30 अप्रैल तक का समय मांगा था, ताकि वे अपने पास बचे BS4 वाहनों को बेच पाएं.
Feb 14, 2020 14:23 (IST)
पश्चिम बंगाल : छात्रों को ले जा रही कार नाले में गिरी, 14 छात्र घायल

कोलकाता से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्राथमिक स्कूली छात्रों को लेकर जा रही एक कार के हुगली जिले के कामदेबपुर के पास पानी से भरे एक नाले में गिर जाने से 14 छात्र घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से इलाज के लिए कोलकाता लाया जा रहा है. चंदननगर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त हुमायूं कबीर ने बताया, "प्रथम दृष्टया यह मामला मोड़ से गुजरते समय तेज गति से वाहन चलाने का प्रतीत होता है..."
Feb 14, 2020 14:21 (IST)
निर्भया के दोषी विनय को झटका, SC ने खारिज की राष्ट्रपति के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका

Feb 14, 2020 14:00 (IST)
देखें VIDEO: छत्तीसगढ़ में भाटापारा जिले के बलोदा बाज़ार इलाके में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया.

Feb 14, 2020 13:42 (IST)
वाराणसी में घाटे से परेशान व्यापारी ने बीवी-बच्चों को मारकर खुदकुशी की

वाराणसी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, व्यापार में घाटे से परेशान एक व्यापारी ने शुक्रवार को अपने बीवी-बच्चों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि आदमपुर के नचनी कुंआ (मुकीमगंज) में दो बच्चों के साथ पति-पत्नी ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली. मरने से पहले व्यापारी चेतन तुलस्यान ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बताया था कि वह परिवार सहित जान देने जा रहा है. जब तक पुलिस पहुंची, चारों की मौत हो चुकी थी. SP ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट में आर्थिक समस्या के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है. पुलिस जांच कर रही है.
Feb 14, 2020 13:22 (IST)
अरविंद केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया आमंत्रित
Feb 14, 2020 13:01 (IST)
कार्ति चिदंबरम को विदेश जाने की सुप्रीम कोर्ट से मिली इजाजत. टेनिस टूर्नामेंट के लिये लंदन जाने की इजाजत मिली है. दो हफ्तों के लिये इजाजत मिली है. 
Feb 14, 2020 13:00 (IST)
क्रिकेट मैच फिक्सिंग मामले के मुख्य आरोपी एवं कथित सट्टेबाज संजीव चावला ने 12 दिन की अपनी हिरासत को उच्च न्यायालय में चुनौती दी
Feb 14, 2020 11:45 (IST)
सज्जन कुमार को राहत नहीं, जेल में ही रहेंगे, ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई होली के बाद

NDTV संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है, और वह जेल में ही रहेंगे. वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के दोषी सज्जन कुमार की ज़मानत अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट होली की छुट्टियों के बाद सुनवाई करेगा.
Feb 14, 2020 11:32 (IST)
एल्गार परिषद मामले में गौतम नवलखा, आनंद तेलतुंबडे की अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने एल्गार परिषद मामले में कार्यकर्ता गौतम नवलखा और आनंद तेलतुंबडे की अग्रिम ज़मानत याचिकाओं को खारिज किया.
Feb 14, 2020 11:30 (IST)
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) तथा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एयरसेल-मैक्सिस केस में जांच की स्टेटस रिपोर्ट फाइल कर दी है. केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम तथा उनके पुत्र व कांग्रेस नेता कार्ती चिदम्बरम पर आरोप हैं. मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी.

Feb 14, 2020 11:27 (IST)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार ने भीमा कोरेगांव केस की जांच पुणे पुलिस से NIA को स्थानांतरित किए जाने पर कहा, "महाराष्ट्र पुलिस के कुछ (भीमा कोरेगांव केस की जांच से जुड़े) लोगों का व्यवहार आपत्तिजनक था... मैं चाहता था कि इन अधिकारियों की भूमिका की जांच की जाए... सुबह, महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक होती है, और दोपहर 3 बजे केंद्र सरकार केस को NIA के पास स्थानांतरित करने का आदेश दे देती है... संविधान के अनुसार, यह गलत है, क्योंकि अपराध की जांच करना राज्य के अधिकारक्षेत्र में आता है..."

Feb 14, 2020 11:08 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को अवमानना नोटिस जारी किया

NDTV संवाददाता के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को अवमानना नोटिस जारी किया. कोर्ट ने पूछा कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस कम्युनिकेशन, टाटा टेलीसर्विसेज़ और अन्य कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को 17 मार्च को तलब किया.
Feb 14, 2020 10:36 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे फिसला

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो पैसे की मामूली गिरावट के साथ 71.33 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
Feb 14, 2020 10:09 (IST)
चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से 116 लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी के कारण देश में मरने वालों की संख्या 1,483 पर पहुंच गई.
Feb 14, 2020 10:07 (IST)
पिछले साल पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Feb 14, 2020 08:54 (IST)
दिल्ली आ रहीं 8 ट्रेनें 1 से 6 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं। सबसे ज्यादा लेट पुदुचेरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस है जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है. इसके अलावा पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे, डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे 30 मिनट, इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस 1 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 1 घंटे, सहरसा-आनंद विहार पूर्वा एक्सप्रेस 1 घंटे और बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से पहुंच रही हैं.
Feb 14, 2020 07:44 (IST)
सुप्रीम कोर्ट में आज जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की बहन सारा की याचिका पर भी सुनवाई होगी. सारा ने अपनी याचिका में मांग की है कि उनके भाई को कोर्ट में पेश कर रिहा किया जाए. उमर अब्दु्ल्ला पिछले साल 5 अगस्त से अपने घर में नजरबंद हैं.
Feb 14, 2020 07:24 (IST)
निर्भया गैंगरेप मामले में आज सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करेगा. केंद्र सरकार की ओर से निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी दिए जाने की मंजूरी मांगी जाएगी.
Feb 14, 2020 07:15 (IST)
निर्भया गैंगरेप मामले के एक दोषी विनय कुमार शर्मा की दया याचिका खारिज हो चुकी है. विनय की ओर से राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दी गई है. शीर्ष अदालत इस मामले में आज अपना फैसला सुनाएगी.
Feb 14, 2020 01:04 (IST)
राष्ट्रीय जनता दल पटना के वेटरिनरी कॉलेज ग्राउंड में 23 फरवरी को 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत करेगी.