NEWS FLASH: खराब मौसम के कारण 4 अगस्त तक रोकी गई अमरनाथ यात्रा

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

NEWS FLASH: खराब मौसम के कारण 4 अगस्त तक रोकी गई अमरनाथ यात्रा

केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को दस फीसदी आरक्षण देने के कानून पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सबसे पहले हम ये तय करेंगे कि इस मामले को संविधान पीठ भेजा जाए या नहीं? इसके अलावा ताज महल के आसपास के इलाके में रुके सरकारी प्रोजेक्ट को लेकर यूपी सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी पर आज सुनवाई हो सकती है. दरअसल यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाते हुए पिछले साल 22 मार्च के सुप्रीम कोर्ट के आदेश में स्पष्टीकरण की मांग की है. इसके अलावा उज्जैन महाकालेश्वर मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में मंदिर प्रशासन ने नाग पंचमी के दिन भक्तों के दर्शन की व्यस्था को लेकर रिपोर्ट दाखिल की थी.  सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कमेटी की रिपोर्ट को प्रेस में सार्वजनिक नहीं करेंगे. कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा था, अगर कमेटी की रिपोर्ट को प्रेस में पक्षकार सार्वजनिक करता है तो उसे सलाखों के पीछे भेज देंगे. 5 अगस्त को नागपंचमी है. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी जम्मू कश्मीर में सेना ज्वाइन करेंगे और आज से पेट्रोल ड्यूटी करेंगे. वहीं कांवड़ यात्रा की वजह से नोएडा से गाजियाबाद के लिए जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध है. त्रिपुरा में ग्राम पंचायत चुनाव का परिणाम आएगा. इसके अलावा भारतीय वायु सेना आज आईओएस और एंड्रॉइड पर अपना मोबाइल गेम लॉन्च करेगी. 

Jul 31, 2019 19:10 (IST)
खराब मौसम के कारण 4 अगस्त तक रोकी गई अमरनाथ यात्रा.
Jul 31, 2019 18:30 (IST)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) और उनकी पत्नी अमिता सिंह (Amita Singh) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए.

Jul 31, 2019 17:43 (IST)
JDS ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए के गोपालैया, एच विश्वनाथ और नारायण गौड़ा को निष्कासित किया.
Jul 31, 2019 16:52 (IST)
BJP के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा, "कल संसद में जिस तरह कुछ लोगों ने गैरहाज़िर होकर उस कानून (ट्रिपल तलाक बिल) का समर्थन किया, हम धन्यवाद देते हैं... इसी तरह जो अच्छा काम मोदी जी करते हैं, उसका समर्थन करो... खुलकर नहीं कर सकते, तो गैरहाज़िर रहो..."

Jul 31, 2019 16:36 (IST)
BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया, "पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जी ने फैसला किया है कि अविनाश राय खन्ना जम्मू एवं कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के प्रभारी होंगे...."

Jul 31, 2019 16:35 (IST)
BJP के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर कहा, "वह खुद को राजनैतिक रूप से प्रासंगिक बनाए रखने के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं... अपने खिसकते राजनैतिक आधार को बचाने के लिए लोगों में डर पैदा किया जा रहा है... जम्मू एवं कश्मीर में हो रहे काम को हमें आगे ले जाना होगा, विधानसभा चुनाव करवाने होंगे... उन्हें (महबूबा मुफ्ती को) ऐसे मुद्दों के साथ जनता के बीच जाना चाहिए... उनकी अपनी ही पार्टी के लोग भी उनकी बैठकों में नहीं आते, यहां तक कि स्थापना दिवस पर भी नहीं... सो, उन्होंने लोगों में डर पैदा करने के लिए 'मैं बारूद उठाऊंगी, हाथ जल जाएगा...' जैसी भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है..."

Jul 31, 2019 15:55 (IST)
केंद्रीय कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या (देश के प्रधान न्यायाधीश के अतिरिक्त) को 30 से बढ़ाकर 33 किए जाने के लिए बिल पेश करने का फैसला किया है.

Jul 31, 2019 15:53 (IST)
ब्रिटेन के विदेशमंत्री डॉमिनिक राब गुरुवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे.

Jul 31, 2019 15:51 (IST)
इंस्पेक्टर एफ.एम. नायब का कहना है, "उसने (शौहर ने) महिला से कर्ज़ लेने के लिए कहा था, और कहा था कि अगर वह दस्तावेज़ नहीं जुटाती है, तो वह उसे तलाक दे देगा... हमें नहीं बताया गया है कि यह ट्रिपल तलाक का मामला है या नहीं... हम तफ्तीश कर रहे हैं... अगर यह सचमुच ट्रिपल तलाक का मामला निकला, तो उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी..."

Jul 31, 2019 15:48 (IST)
गुजरात : अहमदाबाद में एक महिला ने शौहर द्वारा कथित रूप से ट्रिपल तलाक दे दिए जाने के बाद सोमवार को खुदकुशी की कोशिश की. महिला का कहना है, "उन्होंने मुझसे उनके लिए पैसे जुटाने को कहा, जब मैंने इंकार कर दिया, तो उन्होंने हमारी बेटी को फर्श पर फेंक दिया... इस्लामिक कानून के तहत मुझे तलाक दिया जा चुका है, मुझे इसे कबूल करना होगा..."

Jul 31, 2019 15:23 (IST)
केंद्रीय कैबिनेट ने चिट फंड (संशोधन) बिल, 2019 को संसद में पेश किए जाने की मंज़ूरी दे दी है.

Jul 31, 2019 15:23 (IST)
केंद्रीय कैबिनेट ने जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण (दूसरा संशोधन) बिल, 2019 को मंज़ूरी दे दी है, जिससे आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को शैक्षणिक संस्थानों तथा सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण का रास्ता साफ हो जाएगा.

Jul 31, 2019 15:20 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री तथा जम्मू एवं कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने कहा, "हमारे वर्कर्स को सबके घर जाना चाहिए कि इस वक्त हम, जो इलेक्शन की लड़ाई है, उसको अलग रखकर, मिलकर काम करेंगे, और जम्मू एवं कश्मीर का जो 35ए है, उसकी हिफाज़त के लिए हम जान और माल कुर्बान करने के लिए तैयार हो जाएंगे..."

Jul 31, 2019 15:20 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री तथा जम्मू एवं कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने कहा, "इस वक्त अफवाहें हो रही हैं कि 35ए के ऊपर हमला हो सकता है... उसके हवाले से हम सब को इकट्ठा होना चाहिए... न सिर्फ लीडरों को, बल्कि राजनैतिक कार्यकर्ताओं को भी, चाहे वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के हैं, कांग्रेस के हैं, BJP के हैं, PDP के हैं..."

Jul 31, 2019 15:11 (IST)
महाराष्ट्र के सोलापुर में इमारत की छत ढही, 10 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

सोलापुर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले के करमाला में एक बैंक की छत ढह जाने से मलबे में कम से कम 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि करमाला में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा कार्यालय की छत ढह गई. उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है.
Jul 31, 2019 15:10 (IST)
असंवैधानिक है ट्रिपल तलाक बिल, उम्मीद है, AIMPLB इसे SC में चुनौती देगा : असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख तथा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रिपल तलाक बिल के बारे में कहा, "यह असंवैधानिक है... मुझे उम्मीद है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा..."

Jul 31, 2019 14:57 (IST)
उत्तर प्रदेश के मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले में CBI द्वारा दर्ज की गई FIR में उनके दामाद का नाम आने पर कहा, "CBI मामले की जांच कर रही है... तफ्तीश में सब कुछ साफ हो जाएगा... इसमें कोई शक नहीं कि वह मेरे रिश्तेदार हैं, लेकिन यह कोई अपराध नहीं है..."

Jul 31, 2019 14:32 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के कुत्ते अजाक्सी ने भूस्खलन के मलबे के नीचे दबे एक शख्स को बुधवार को ढूंढ लिया. भूस्खलन जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर 147वें मील के पत्थर के निकट मंगलवार रात को हुआ था. अजाक्सी से इशारा मिलने के बाद CRPF की 72वीं बटालियन के कर्मियों ने शख्स को बचा लिया.

Jul 31, 2019 14:25 (IST)
सूत्र : पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना किसी उकसावे के की गई फायरिंग में एक मासूम भारतीय नागरिक की जान चली जाने के खिलाफ भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान उच्चायोग के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है.

Jul 31, 2019 14:24 (IST)
दिल्ली : पुलिस स्टेशन बिंदापुर (द्वारका जिला) की टीम ने 10 अफ्रीकी नागरिकों को कॉल सेंटर चलाने और लोगों को ऑनलाइन धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. IPC की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. तफ्तीश जारी है.

Jul 31, 2019 14:04 (IST)
उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले में कुलदीप सेंगर, गनर से पूछताछ करेगी CBI : सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले में BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और (पीड़िता को सुरक्षा के लिए दिए गए) गनर से CBI पूछताछ करेगी.

Jul 31, 2019 13:34 (IST)
SP सांसद आजम खान का बेटा पुलिस हिरासत में, जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस का पहरा 
Jul 31, 2019 13:20 (IST)
उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस: सीबीआई के तीन सदस्यों की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची
Jul 31, 2019 13:00 (IST)
सोलापुर: बैंक की इमारत का स्लैब गिरा, 20 से 25 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका, 6 को जिंदा निकाला
Jul 31, 2019 12:53 (IST)
जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला से ED कर रही है पूछताछ
Jul 31, 2019 12:39 (IST)
शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में बुधवार को कम्प्यूटराइज़्ड ऑनलाइन एग्ज़ामिनेशन हॉल का उद्घाटन किया.

Jul 31, 2019 12:27 (IST)
महाराष्ट्र: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, सात लोगों की मौत
Jul 31, 2019 11:49 (IST)
केरल : त्रिशूर जिले के चवक्कड़ में मंगलवार रात को आठ लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद युवक कांग्रेस के 43-वर्षीय कार्यकर्ता नौशाद की मौत हो गई है.

Jul 31, 2019 11:43 (IST)
दिल्ली : देश के युवावर्ग को भारतीय वायुसेना के बारे में जानकारी देने तथा उन्हें सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने की खातिर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने बुधवार को कॉम्बैट-बेस्ड मोबाइल गेम 'इंडियन एयरफोर्स : अ कट अबव' लॉन्च किया.

Jul 31, 2019 11:33 (IST)
विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी को कर्नाटक विधानसभा का नया स्पीकर चुन लिया गया है.

Jul 31, 2019 11:28 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से ओला और उबर जैसी मोबाइल-ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं के नियमन के लिए कानून बनाने पर विचार करने के लिए कहा है, ताकि महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

Jul 31, 2019 11:16 (IST)
उन्नाव मामला सुप्रीम कोर्ट में : चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने खुली अदालत में कहा, "मैंने अख़बारों में ख़बर पढ़ी कि पीड़ित के परिवार ने मुझे चिट्ठी लिखी है... मेरे पास चिट्ठी कल (मंगलवार को) आई थी, लेकिन मैंने अभी देखी नहीं है..." सुप्रीम कोर्ट इस मामले में गुरुवार को सुनवाई करेगा.
Jul 31, 2019 11:14 (IST)
मंगलुरू में CCD के संस्थापक-मालिक वी.जी. सिद्धार्थ के शव को बुधवार को सबसे पहले देखने और पुलिस को सूचना देने वाले मछुआरे रितेश ने कहा, "मैंने मछलियां पकड़ते वक्त एक शव को तैरते देखा, और पुलिस को सूचना दी... मैंने मंगलवार को जिला प्रशासन के साथ बचाव अभियान में मदद भी की थी..."

Jul 31, 2019 11:12 (IST)
छह दिन बाद थमी पेट्रोल के दाम में गिरावट, डीज़ल के भाव भी स्थिर

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में लगातार मिल रही राहत का सिलसिला बुधवार को फिर थम गया. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.86 रुपये, 75.50 रुपये, 78.48 रुपये और 75.66 रुपये प्रति लीटर पर बने रहे. चारों महानगरों में डीज़ल के दाम भी पूवर्वत क्रमश: 66 रुपये, 68.19 रुपये और 69.17 रुपये और 69.71 रुपये प्रति लीटर बने रहे.
Jul 31, 2019 11:08 (IST)
मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व नेता शिवेंद्र राजे भोसले, संदीप नाइक तथा चित्रा वाघ बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए.

Jul 31, 2019 10:58 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों तथा विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे गिरकर 68.94 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर आ गया.
Jul 31, 2019 10:45 (IST)
'आयकर अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाने के चलते हुई वी.जी. सिद्धार्थ की मौत' को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 31, 2019 10:39 (IST)
पश्चिम बंगाल : नॉरकोटिक्स सेल के अधिकारियों ने कोलकाता में बाबूघाट बस स्टैंड से मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्ज़े से 20 किलोग्राम से ज़्यादा चरस बरामद हुई है. केस दर्ज कर लिया गया है.

Jul 31, 2019 10:38 (IST)
'हवाईअड्डों के निजीकरण' को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 31, 2019 10:38 (IST)
'उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे' को लेकर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 31, 2019 10:35 (IST)
छत्तीसगढ़ : जशपुर के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने उस अध्यापक को निलंबित कर दिया है, जिसे कथित रूप से नशे की हालत में कक्षा में देखा गया था.

Jul 31, 2019 10:28 (IST)
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में सरकारें नहीं गिरा पाएगी BJP : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने NDTV से बातचीत में कहा, "लोकतंत्र में चुनी गई सरकार को सत्ता और पैसे के प्रभाव से गिराएंगे, तो लोकतंत्र के लिए घातक होगा... BJP अनेक प्रदेशों में ऐसा कर रही है, जो ठीक नहीं है... आप चाहते हैं कि आपके अलावा कोई न रहे, तो यह तानाशाही प्रवृत्ति है... छत्तीसगढ़ में ऐसा हो पाने की कोई गुंजाइश नहीं है... कर्नाटक में कर लिया, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी नहीं कर पाएंगे..."
Jul 31, 2019 10:21 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : गुरेज़ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में ज़ख्मी हुई महिला की बुधवार को मौत हो गई है.

Jul 31, 2019 10:16 (IST)
अगर लोग खुश रहे, तो मुकदमे कम हो जाएंगे : CJI रंजन गोगोई

NDTV संवाददाता के अनुसार, देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'हैप्पीनेस कॉन्फ्रेंस' में कहा, "मैं बहुत खुश हूं... हम सभी को हैप्पीनेस चाहिए... अगर लोग खुश रहे, तो मुकदमे भी कम हो जाएंगे... मैंने अपने दोस्तों से भी शेयर किया कि हैप्पीनेस क्लासेज़ न्यायपालिका में भी होनी चाहिए..."
Jul 31, 2019 10:11 (IST)
नेपाल : नुवाकोट जिले के वॉर्ड ऑफिस में बुधवार को बम विस्फोट हुआ. हितौरा में भी चार स्थानों पर संदिग्ध सामग्री बरामद हुई, और मकवानपुर में दो वाहनों पर हमला किया गया है. सेना की बम डिस्पोज़ल टीम घटनास्थलों पर रवाना कर दी गई है.

Jul 31, 2019 10:04 (IST)
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता एक्सीडेंट केस: CBI ने BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर तथा 10 अन्य के खिलाफ दर्ज किया मामला.
Jul 31, 2019 09:36 (IST)
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग अवरुद्ध होने से अमरनाथ यात्रा स्थगित

जम्मू से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने के कारण बुधवार को अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई. पुलिस ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध होने के कारण भगवती नगर यात्री निवास से बुधवार को किसी श्रद्धालु को यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई.
Jul 31, 2019 09:34 (IST)
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य मौलाना के.आर. फिरंगी महली ने राज्यसभा में तीन तलाक बिल के पारित हो जाने पर कहा, "मैं इसके लिए विपक्ष को दोषी मानता हूं, खासतौर से वे पार्टियां, जो वॉकआउट कर गईं... अगर ऐसे वक्त में भी आप संसद से गैरहाज़िर रहेंगे, तो सांसद होने का कोई फायदा नहीं है..."

Jul 31, 2019 09:29 (IST)
अफगानिस्तान में हेरात-कंधार हाईवे पर विस्फोट, कम से कम 34 की मौत : TOLO न्यूज़

TOLO न्यूज़ के मुताबिक, अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अफगानिस्तान में बुधवार तड़के हेरात-कंधार हाईवे पर हुए विस्फोट में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है.

Jul 31, 2019 09:00 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में चार नागरिक ज़ख्मी हुए हैं.

Jul 31, 2019 08:27 (IST)
छत्तीसगढ़: बस्तर में IED धमाके में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद, बिहार के नवादा का रहने वाला था जवान
Jul 31, 2019 07:46 (IST)
नदी किनारे मिला CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का मिला शव, दो दिन से थे लापता
Jul 31, 2019 07:04 (IST)
राजौरी: नौशेरा में LoC पर पाकिस्तान सेना ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Jul 31, 2019 07:04 (IST)
हापुड़: मंदिर में बांटा गया दूध पीने के बाद 12 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Jul 31, 2019 02:35 (IST)
इंदौर के रहने वाले राहुल गांधी  का कहना है कि वह अपने नाम से उपनाम 'गांधी' को हटाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें कागजी कार्रवाई में मुश्किल का सामना करना पड़ता है. उनका नाम कांग्रेस नेता के नाम से मिलने की वजह से उन्हें परेशानी होती है. उन्होंने बताया, 'मेरे पिता बीएसएफ में थे और अपने अच्छे आचरण के लिए उन्हें अधिकारियों से गांधी उपनाम मिला. जिसे उनके पूरे परिवार ने अपना लिया.' राहुल ने बताया, 'स्कूल में, मुझे राहुल मालवीय के बजाय राहुल गांधी के रूप में नामांकित किया गया था. मेरे दस्तावेज नहीं बनाए जा रहे हैं क्योंकि संबंधित लोग इसे नकली नाम बताते हैं. वे मेरा मजाक उड़ाते हैं. लोग इस नाम से मुझे कोई सिम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, लोन या कोई अन्य जरूरी कागजात जारी नहीं करते हैं.'


Jul 31, 2019 02:30 (IST)
अलीराजपुर में 29 जुलाई को बकरी-चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी. पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया, 'ग्रामीणों ने व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया. उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आदमी द्वारा भी स्थानीय लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.'
Jul 31, 2019 02:27 (IST)
लुधियाना: एक स्कूल के प्रिंसिपल कुलवीर सिंह कंग ने कथित तौर पर अपनी कार में अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया, 'स्कूल के कुछ कर्मचारियों के साथ विवाद के कारण उन्होंने यह कदम उठाया. जांच जारी है.'

Jul 31, 2019 02:22 (IST)
राजौरी में पाकिस्तान ने आज लगभग 12:30 बजे नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब. 
Jul 31, 2019 02:22 (IST)
राजौरी में पाकिस्तान ने आज लगभग 12:30 बजे नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब. 
Jul 31, 2019 02:21 (IST)
भोपाल में लगातार बारिश होने पर 11 बटालियन एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय ने कहा, अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. भोपाल में एक टीम रेड अलर्ट पर है. 35 सदस्यीय टीम उपलब्ध है. अगर आवश्यक हो तो और टीम भेजी जाएगी. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
Jul 31, 2019 02:18 (IST)
असम में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के हाफिजपुर रहमान, याकूब अली, सरफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई बारपेटा जिले में हुई.
Jul 31, 2019 02:15 (IST)
तेलंगाना के महबूबबाद में एक व्यक्ति ने मंगलवार को मारीवाडा पुलिस स्टेशन के पास स्थित क्लीनिक में अपनी पत्नी का गला काट दिया और मौके से फरार हो गया. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और केस दर्ज कर लिया गया है. 
Jul 31, 2019 02:04 (IST)
जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि मीटिंग में राज्य की स्थिति, सदस्यता अभियान, सुरक्षा मामले, अमरनाथ यात्रा, विकास कार्य और विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई. बीजेपी चाहती है कि राज्य में जल्द चुनाव हों.