NEWS FLASH: 12 फरवरी से 2 मार्च तक बीजेपी चलाएगी 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' अभियान, बीजेपी कार्यकर्ता पांच करोड़ घरों में लगाएंगे बीजेपी का झंडा

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: 12 फरवरी से 2 मार्च तक बीजेपी चलाएगी 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' अभियान, बीजेपी कार्यकर्ता पांच करोड़ घरों में लगाएंगे बीजेपी का झंडा

UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से ED दफ्तर में मनी लॉन्डरिंग से जुड़े मामले में बुधवार को लगभग पांच घंटे पूछताछ के बाद गुरुवार को भी पूछताछ की जा रही है. इस बीच, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को अपना तीसरा बजट विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया, जिसमें गो-कल्याण के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. उधर, सुप्रीम कोर्ट ने मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम से जुड़ा मामला दिल्ली के साकेत में POCSO कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इंसाफ की खातिर इस केस को ट्रांसफर कर रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Feb 07, 2019 22:21 (IST)
12 फरवरी से 2 मार्च तक बीजेपी चलाएगी 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' अभियान, बीजेपी कार्यकर्ता देश भर में पांच करोड़ घरों में लगाएंगे बीजेपी का झंडा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को किया अभियान का ऐलान. शाह ने बीजेपी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉंफ़्रेंस में किया ऐलान.
Feb 07, 2019 21:37 (IST)
रॉबर्ट वाड्रा को अब पूछताछ के लिए शनिवार को बुलाया गया है, शुक्रवार को नहीं होगी पूछताछ.

Feb 07, 2019 21:30 (IST)
रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की आज की पूछताछ खत्‍म, प्रियंका गांधी पति को लेने ईडी ऑफिस पहुंचीं

Feb 07, 2019 19:58 (IST)
कांग्रेस महासचिवों की बैठक में बोलीं प्रियंका गांधी, 'मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी ताक़त लगा देंगे, फरवरी में ही होगा लोकसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों का चयन.'
Feb 07, 2019 19:41 (IST)
अहंकार के चलते कांग्रेस 400 से 40 पर आ गई और हम सेवाभाव की वजह से 2 से यहां तक आ गएए न आपके पास गति थी न विजन था : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 19:38 (IST)
वर्षों से लटकी हुईं 99 सिंचाई परियोजनाओं को हजारों करोड़ रुपये खर्च करके हमने पूरा किया है : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 19:38 (IST)
संविधान संशोधन करके हमने गरीब युवाओं को, उनके सपने साकार करने के लिए एक सुविधा दी है. SC/ST और अन्य पिछड़ा वर्ग की व्यवस्था को बिना हाथ लगाए, गरीबों को 10% आरक्षण दिया है : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 19:22 (IST)
हमारी सरकार देश के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए काम कर रही है. हार्ट स्टेंट, घुटने की सर्जरी और दवाओं की कीमतें लगातार कम हो रही हैं, जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति की मदद हो रही है : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 19:22 (IST)
चुनौतियों को ही चुनौती देकर सामान्य मानवी की आशा को पूरा करने में हम जुटे हैं : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 19:13 (IST)
भ्रष्टाचार और कालेधन पर हमारा संकल्प मजबूत है इसलिये हम पीछे नहीं हटेंगे. चुनौती बहुत बड़ी है लेकिन हमारा संकल्प भी उतना ही मजबूत है : प्रधानमंत्री मोदी
Feb 07, 2019 19:08 (IST)
संवैधानिक संस्थाओं का अपमान, वंशवाद, भ्रष्टाचार ये कांग्रेस के साथियों ने भी स्वीकार कर लिया है क्योंकि उनके लिए से संस्कृति बन गया है : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 19:07 (IST)
55 साल सत्ता भोगकर कुछ लोग अपने आपको शहंशाह मानते हैं. हर किसी को अपने से निकृष्ट मानते हैं, सबको अपमानित करना उनका स्वाभाव बन गया है : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 19:07 (IST)
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'महात्‍मा गांधी ने कांग्रेस पार्टी के विघटन की सिफारिश की थी. इसलिए कांग्रेस मुक्‍त भारत मेरा नारा नहीं है लेकिन मैं गांधी की इच्‍छा पूरी कर रहा हूं. श्रद्धांजलि के रूप में ये करना ही करना है, कितनी भी मिलावट कर लो बच नहीं सकते.'

Feb 07, 2019 19:02 (IST)
2004 में कांग्रेस ने कहा था कि हम हर गांव को डिजिटल बनाएंगे. 2014 तक कांग्रेस सिर्फ 95 गांव में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचा सकी, हमारी सरकार में 1,16,000 गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी है : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 19:02 (IST)
सच बोलने वाला बाहर भी सच बोलता है और अंदर भी सच ही बोलता है : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 19:02 (IST)
इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी और इनकी यूपीए सरकार का कालखंड रक्षा सौदों में दलाली के बिना काम करता ही नहीं था : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 19:00 (IST)
कांग्रेस नहीं चाहती है कि देश की वायुसेना मजबूत हो, राफेल सौदा रद्द कराने के लिए कांग्रेस किस कंपनी की भलाई चाहती है : पीएम मोदी

Feb 07, 2019 18:56 (IST)
देश की रक्षा कर रहे जवानों के लिए कांग्रेस संवेदनहीन थी. जब 10 साल तक इनकी सरकार थी, तो इन्होंने सेना, वायुसेना और नौसेना की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 18:56 (IST)
जो लोग देश से भाग गए हैं, वो ट्विटर पर रो रहे हैं कि मैं तो 9 हजार करोड़ रुपये लेकर निकला था, लेकिन मोदी जी ने मेरे 13 हजार करोड़ जब्त कर लिए : पीएम मोदी

Feb 07, 2019 18:49 (IST)
सेना की जरूरतों की अनदेखी की गई, बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं दी गई : लोकसभा में पीएम मोदी
Feb 07, 2019 18:46 (IST)
दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में एक तरफ हमारे खिलाड़ी पदक जीतने के लिए मेहनत कर रहे थे और कांग्रेस के लोग अपनी वेल्थ बना रहें थे : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 18:39 (IST)
कांग्रेस के 55 वर्षों में देश में स्वच्छता कवरेज केवल 38% था, हमारे 55 महीनों में बढ़कर 98% हो गया है. हमने अपने कार्यकाल में अधिक गति से काम किया है : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 18:34 (IST)
कांग्रेस ने 2004, 2009 और 2014 में अपने मैनीफेस्टो में कहा कि तीन साल के अंदर हर घर में बिजली पहुंचाएंगे. गरीबी हटाओ की तरह हर घर में बिजली पहुंचाएंगे के वादे को भी कांग्रेस आगे बढ़ाती रही : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 18:33 (IST)
जो कहते हैं कि ये अमीरों की सरकार है, तो मैं कहता हूं कि देश के गरीब ही मेरे अमीर हैं. गरीब ही मेरा इमान हैं, वही मेरी जिंदगी हैं, उन्हीं के लिए जीता हूं, उन्हीं के लिए यहां आया हूं : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 18:32 (IST)
मोदी पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस को पता होना चाहिए कि जब वो मोदी पर उंगली उठाते हैं तो बाकी की चार उंगली उनकी तरफ होती है : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 18:30 (IST)
1959 में कांग्रेस की केंद्र सरकार ने केरल की कम्‍यूनिस्‍ट सरकार को बर्खास्‍त कर दिया, 60 साल हो गए, उम्‍मीद है कि केरल के मेरे दोस्‍तों को याद होगा.

Feb 07, 2019 18:27 (IST)
मेरी आप सभी लोगों को चुनाव में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकमानाएं हैं, विश्वास है कि नयी पीढ़ी राष्ट्र को नयी दिशा देगी : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 18:22 (IST)
लोकसभा में बोले पीएम मोदी : आप कह रहे हैं मोदी संस्‍थानों को खत्‍म कर रहा है, उल्‍टा चोर चौकीदार को डांटे. आपातकाल लगाया कांग्रेस ने, सेना का अपमान किया कांग्रेस ने और कहते हैं मोदी बर्बाद कर रहा है.

Feb 07, 2019 18:16 (IST)
पीएम मोदी ने दी BC और AD की नई परिभाषा, कहा - BC को बिफोर कांग्रेस और AD को आफ्टर डायनेस्‍टी जाना जाता है

Feb 07, 2019 18:07 (IST)
सरकर की पहचान ईमानदार और भ्रष्‍टाचार विरोधी : पीएम मोदी
Feb 07, 2019 17:53 (IST)
आईएनएक्‍स मीडिया मामले में कार्ति चिदम्बरम से ईडी की पूछताछ पूरी, करीब 8 घंटे हुई पूछताछ
Feb 07, 2019 17:49 (IST)
चंडीगढ़ स्थित पंजाब पुलिस मुख्‍यालय में दिनकर गुप्‍ता ने राज्‍य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार संभाला.

Feb 07, 2019 17:47 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर के गांदेरबल के कंगन में भारी बर्फबारी के बाद हिमस्‍खलन की आशंका वाले इलाकों से पुलिस ने करीब 22 परिवारों को सुरक्षित निकाला.

Feb 07, 2019 17:34 (IST)
दिल्‍ली : बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने वीडियो पार्टी मुख्‍यालय में पार्टी के महासचिवों से की मुलाकात और वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश अध्‍यक्षों और प्रदेश महासचिवों से की चर्चा.

Feb 07, 2019 17:21 (IST)
हत्या के मामले में वांछित प्रभजोत सिंह को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत भेजा गया : अधिकारी

Feb 07, 2019 16:55 (IST)
मक्काल निधि मैयम (MNM) नेता कमल हासन ने कहा है, "हमारा लक्ष्य है कि किसी दागी गुट के साथ नहीं जाएंगे... हम (तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में) सभी 40 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं... फिलहाल नहीं बता सकता, कि मैं कहां से लड़ूंगा..."

Feb 07, 2019 16:53 (IST)
INX मीडिया केस : दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी की अर्ज़ी पर सुनवाई को 14 फरवरी तक के लिए मुल्तवी कर दिया है. इंद्राणी मुखर्जी ने केस में आरोपी के तौर पर पेश किए जाने से छूट मांगी है, क्योंकि वह गवाह बन गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम तथा उनके पुत्र कार्ती चिदम्बरम इस केस में आरोपी हैं.

Feb 07, 2019 16:50 (IST)
दिल्ली : कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस महासचिवों तथा राज्य प्रभारियों की बैठक हुई.

Feb 07, 2019 16:49 (IST)
कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के VC ने विद्यार्थियों के कोचीन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीयनिरिंग के कुट्टानाड कैम्पस में "शांतिपूर्ण ढंग से कक्षाओं को बाधित किए बिना 'सरस्वती पूजा' करने की अनुमति दे दी है, और 'विसर्जन' के दिन कोई जुलूस कैम्पस में प्रवेश नहीं करेगा..."

Feb 07, 2019 16:48 (IST)
सक्रिय राजनीति में कदम रखने के बाद कांग्रेस के महासचिवों की बैठक में पहुंची प्रियंका गांधी.

Feb 07, 2019 16:35 (IST)
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इन अधिकारियों के खिलाफ अन्य कार्रवाई भी शुरू की जा रही है, जैसे मेडल वापस ले लिया जाना. केंद्र भी दोषी अधिकारियों के नाम एम्पैनल्ड लिस्ट में से काट सकता है, और एक निश्चित अवधि तक उनके केंद्रीय सेवा में आने पर रोक लगा सकता है.

Feb 07, 2019 16:32 (IST)
मनी लॉन्डरिंग केस : रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटीएस तुलसी ने ED दफ्तर के बाहर कहा, "सारे आरोप झूठे हैं, राजस्थान पुलिस, CBI, ED तीसरी बार जांच कर रही हैं, कुछ नहीं निकला... सारे दस्तावेज़ जांच चुके हैं, वाड्रा ने कोई पैसा बाहर नहीं भेजा, बाहर कोई प्रॉपर्टी नहीं है, मीडिया को गलत खबरें मसाला लगाकर प्लांट कराई जा रही हैं... मेल के सवाल पर बोले कि जांच हो चुकी है, कोई सबूत नहीं है... मीडिया सच का साथ दे, चुनाव सिर पर हैं, सरकार डर चुकी है, इसलिए यह सब करवा रही है..."
Feb 07, 2019 16:22 (IST)
मनी लॉन्डरिंग केस : रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटीएस तुलसी ने ED दफ्तर के बाहर कहा, "किसी भी जांच का पहला सिद्धांत होता है कि वह गोपनीय होती है... लेकिन ED जानकारी लीक कर रहा है, क्योंकि वे जानते हैं कि जांच के लिए उनके पास कुछ है ही नहीं... वे लोगों को सिर्फ बदनाम करने के लिए बुला रहे हैं..."

Feb 07, 2019 16:20 (IST)
सूत्रों ने बताया है, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से उन पांच अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है, जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने में शामिल हुए थे.

Feb 07, 2019 16:16 (IST)
दिल्ली BJP के अध्यक्ष मनोज तिवारी सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तथा BJP की दिल्ली इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी को गुरुवार को असहज महसूस करने पर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Feb 07, 2019 16:00 (IST)
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री एस. पाटिल ने मन्की डिज़ीज़ / KFD फैलने की ख़बरों पर कहा, "हर साल वे इम्युनाइज़ेशन किया करते थे, पिछले साल चुनाव की वजह से भूल गए, लेकिन जब स्थानीय विधायक ने इस मुद्दे को उठाया, हमने शुरू कर दिया... पर्याप्त दवाएं हैं, और हमने हालात की समीक्षा के लिए समिति नियुक्त कर दी है..."

Feb 07, 2019 15:58 (IST)
कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा, "अगर अपने शासन (मध्य प्रदेश) में गोरक्षा के लिए हम राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) जैसा कड़ा कानून लागू करते हैं, तो उन लोगों पर भी NSA लागू होना चाहिए, जो गोरक्षा के नाम पर मासूमों पर अत्याचार करते हैं..."

Feb 07, 2019 15:55 (IST)
कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिज़नेस समिट के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "बंगाल आगे बढ़ रहा है... व्यापार, किसानों और बेरोज़गारों के लिए हम उनकी मंज़िल हैं... हम चाहते हैं, भारत तरक्की करे, हर राज्य तरक्की करे..."

Feb 07, 2019 15:49 (IST)
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "देश 'परिवार' से इस बात का जवाब चाहता है कि उन्होंने कितना लूटा है... यह विडम्बना है राहुल गांधी इस वक्त प्रधानमंत्री और सरकार से ढेरों सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन वह उन सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं, जो देश पूछ रहा है..."
Feb 07, 2019 15:35 (IST)
CBI के वकील ने कोर्ट को जानकारी दी कि एम. नागेश्वर राव सहित दो अधिकारी मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम कांड के जांच अधिकारी एके शर्मा का स्थानांतरण करने में शामिल थे, तो देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने कहा, "हम इसे बहुत-बहुत गंभीरता से लेने वाले हैं... आपने सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खिलवाड़ किया है... भगवान ही आपकी सहायता करें... सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कभी खिलवाड़ नहीं करना..."

Feb 07, 2019 15:26 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में कॉरपोरेट लॉबीइस्ट दीपक तलवार के मामले की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कहा, "दीपक तलवार के ताल्लुकात भगोड़े विजय माल्या से भी हैं..." कोर्ट ने तलवार के ED रिमांड को 12 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है.

Feb 07, 2019 15:23 (IST)
पंजाब के लुधियाना शहर में भारी बारिश हुई है.

Feb 07, 2019 15:19 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने कहा है, "चुनावी वर्ष में BJP सरकारों का बजट चाहे कितना भी लुभावना क्यों न हो, वास्तव में सरकार का सालभर का जनहित व जनकल्याण एवं अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था का काम ही आम जनता के लिए अहम होता है, और इन मामलों में केंद्र व खासकर उत्तर प्रदेश की BJP सरकार बुरी तरह विफल साबित हुई है, जो जगजाहिर है... केवल संगम स्नान से सरकारों के पाप नहीं धुल सकते... जनता बहुत होशियार है और सब जानती-समझती है..."

Feb 07, 2019 15:14 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने CBI के अंतरिम निदेशक रहे एम नागेश्वर राव को तलब किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नागेश्वर राव ने मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम कांड की जांच कर रहे एके शर्मा का ट्रांसफर कर अवमानना की है. नागेश्वर राव व अन्य अफसर 12 फरवरी को कोर्ट में पेश होंगे.
Feb 07, 2019 15:05 (IST)
कांग्रेस के अल्पसंख्यक महाधिवेशन में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा, "अगर हमारी सरकार आई, तो नरेंद्र मोदी सरकार के लाए ट्रिपल तलाक कानून को खत्म कर देंगे..."

Feb 07, 2019 14:43 (IST)
मनी लॉन्डरिंग केस में पूछताछ के लिए लंच ब्रेक के बाद फिर ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा.

Feb 07, 2019 14:33 (IST)
हिमाचल प्रदेश : शिमला और कुफरी में बर्फबारी हुई है.

Feb 07, 2019 14:29 (IST)
देखें VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मेरी बहस करवा दो, वह भाग जाएंगे, वह डरते हैं, डरपोक आदमी हैं : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Feb 07, 2019 14:27 (IST)
संकट के समय देश कांग्रेस की ओर ताकता है : राहुल गांधी
Feb 07, 2019 14:22 (IST)
BJP को तीन महीने में ही असलियत का एहसास हो जाएगा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Feb 07, 2019 14:20 (IST)
BJP वालों को लगता है, वे देश से भी बड़े हैं : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Feb 07, 2019 14:19 (IST)
BJP अध्यक्ष अमित शाह कोर्ट को भी अपना काम नहीं करने दे रहे हैं : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Feb 07, 2019 14:19 (IST)
BJP के लिए नरेंद्र मोदी सिर्फ चेहरा हैं, रिमोट RSS के पास है : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Feb 07, 2019 14:18 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा, "उदारवाद की बात करेंगे, तो डॉ मनमोहन सिंह जी की बात करनी ही पड़ेगी... अल्पसंख्यकों ने हमेशा देश के लिए बड़ा योगदान दिया है..."
Feb 07, 2019 14:16 (IST)
कांग्रेस के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "RSS चाहता है कि हिन्दुस्तान को नागपुर से चलाया जाए... न्यायपालिका से लेकर CBI तक में RSS के लोग डाले जा रहे हैं..."
Feb 07, 2019 14:13 (IST)
इस देश को सभी धर्मों के लोगों ने बनाया है, यह देश सभी का है : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Feb 07, 2019 14:12 (IST)
कांग्रेस के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री सिर्फ जोड़ने की बात कर सकता है, तोड़ने की नहीं... तोड़ने की बात की, तो उसे हटा दिया जाएगा... 2019 में नरेंद्र मोदी, BJP और RSS को कांग्रेस हराने जा रही है..."

Feb 07, 2019 14:09 (IST)
कांग्रेस के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "ध्यान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा देखेंगे, तो उस पर घबराहट पाएंगे..."
Feb 07, 2019 14:04 (IST)
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कांग्रेस राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कन्वेंशन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी.

Feb 07, 2019 14:00 (IST)
समाजवादी पार्टी (SP) की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. वह कुछ ही दिन में कांग्रेस की ओर से TV चैनलों पर कांग्रेस का पक्ष रखेंगी.
Feb 07, 2019 13:57 (IST)
भुवनेश्वर : BJP युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने राज्य में बढ़ती बेरोज़गारी को लेकर ओडिशा विधानसभा के निकट विरोध प्रदर्शन किया.

Feb 07, 2019 13:57 (IST)
पश्चिम बंगाल में वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (Global Business Summit) के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "राज्य में नौकरियों की तादाद बढ़ी... सरप्लस राजस्व जमा हुआ..."
Feb 07, 2019 13:51 (IST)
कर्नाटक सरकार के अल्पमत में होने के BJP के आरोप पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, "उन्हें अविश्वास प्रस्ताव लाने दीजिए... उन्हें कौन रोक रहा है...? बैठक बुलाई है, वे सभी (चार कांग्रेस विधायक) कल लौट आएंगे... कल ही बजट पेश किया जाएगा... सरकार के पास बहुमत है..."

Feb 07, 2019 13:36 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्ष 2016 के JNU देशद्रोह मामले पर कहा, "सरकार केस का अध्ययन कर रही है... पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने में तीन साल लगाए, और फिर चुनाव से ठीक पहले बिना अनुमति लिए चार्जशीट दाखिल कर दी, सो, इससे कई सवाल खड़े होते हैं..."

Feb 07, 2019 13:34 (IST)
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल किया, "आप कॉरपोरेट का 1.10 लाख करोड़ का कर्ज़ माफ कर सकते हैं, तो किसानों का कर्ज़ क्यों नहीं माफ कर सकते...?"
Feb 07, 2019 13:30 (IST)
दूसरे दिन की पूछताछ के बाद ED दफ्तर से बाहर निकले रॉबर्ट वाड्रा.

Feb 07, 2019 13:23 (IST)
दिल्ली : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.

Feb 07, 2019 13:22 (IST)
बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी तथा कांग्रेस नेता व राज्य के मंत्री डीके शिवकुमार.

Feb 07, 2019 13:14 (IST)
BJP की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने BJP विधायकों के विरोध प्रदर्शन के बाद विधानसभा को शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित किए जाने पर कहा, "उनके (राज्य सरकार के) पास बहुमत नहीं है, और उन्हें सरकार में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं बचा है... हम कल भी प्रदर्शन जारी रखेंगे..."

Feb 07, 2019 13:12 (IST)
मिराज 200 क्रैश में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर समीर अब्रोल के भाई सुशांत ने कहा, "एक ट्रेन पटरी से उतर जाती है, और रेलमंत्री के इस्तीफे की मांग होने लगती है, लेकिन आएदिन इस तरह के क्रैश होते हैं... क्या कोई मंत्रालय या रक्षामंत्री पर अंगुली उठा रहा है...? मैं मैडम का पूरा सम्मान करता हूं, और जवाब की उम्मीद कर रहा हूं..."

Feb 07, 2019 13:12 (IST)
मिराज 200 क्रैश में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर समीर अब्रोल के भाई सुशांत ने कहा है, "कोर्ट ऑफ एन्क्वायरी के बाद क्या होगा...? क्या परिवार के तौर पर हमें कभी वजह पता चल पाएगी...? या इसे गोपनीय रखा जाएगा, ताकि सिर्फ सरकार और एजेंसियां ही जान पाएं, क्या गड़बड़ हुई थी...? क्या इसके पीछे के लोगों को उत्तरदायी बनाया जाएगा...?"

Feb 07, 2019 13:08 (IST)
उत्तर प्रदेश के बजट में ग्रामीण इलाकों में गोशालाओं के रखरखाव के लिए 247.60 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, तथा शहरी इलाकों में कान्हा गोशाला तथा बेसहारा पशु आश्रम के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

Feb 07, 2019 13:08 (IST)
उत्तर प्रदेश के बजट में ग्रामीण इलाकों में गोशालाओं के रखरखाव के लिए 247.60 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, तथा शहरी इलाकों में कान्हा गोशाला तथा बेसहारा पशु आश्रम के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

Feb 07, 2019 13:08 (IST)
उत्तर प्रदेश के वार्षिक बजट में एयरपोर्टों के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इनमें से जेवर एयरपोर्ट के लिए 800 करोड़ और अयोध्या के लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है. अरबी तथा फारसी भाषा के मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए भी 459 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

Feb 07, 2019 13:03 (IST)
छत्तीसगढ़ में बीजापुर के SP मोहित गर्ग ने बताया, "STF और DRG के साथ बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं... 11 हथियार बरामद हुए हैं..."

Feb 07, 2019 13:02 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने 2जी अपील केस में कुछ प्रतिवादियों से जवाब दाखिल करने में हुई देरी के मूल्य के रूप में दक्षिणी दिल्ली रिज इलाके में 15,000 पौधे लगाने के लिए कहा है.

Feb 07, 2019 12:58 (IST)
कांग्रेस महासविच प्रियंका गांधी और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया 11 फरवरी को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के साथ लखनऊ का दौरा करेंगे.
Feb 07, 2019 12:49 (IST)
नोएडा के सेक्‍टर 12 के मेट्रो अस्‍पताल में आग, मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है.

Feb 07, 2019 12:43 (IST)
बीजेपी विधायकों के प्रदर्शन के बाद कर्नाटक विधानसभा शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्‍थगित
Feb 07, 2019 12:39 (IST)
बंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि मौजूदा राज्‍य सरकार अल्‍पमत की सरकार है और उसके पास जरूरी नंबर नहीं हैं.
Feb 07, 2019 12:34 (IST)
मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम मामले पर केटीएस तुलसी ने एनडीटीवी से कहा, "शेल्‍टर होम जेल से भी बद्तर हैं. वहां बच्‍चों का शोषण  होता है. हर बुरी बात वहां हो रही है. सुरक्षा की जगह वहां भ्रष्‍टाचार हो रहा है. अब सच सामने आएगा. अगर साकेत कोर्ट छह महीने में फैसला करेगी तो ये कानून की बड़ी जीत होगी. बच्‍चों को जेल से भी बद्तर हालत में रखा जा रहा था. सरकार हमेशा इस पर पर्दा डालने की कोशिश करती है."
Feb 07, 2019 12:26 (IST)
IPS के 1987 बैच के अधिकारी दिनकर गुप्ता (चित्र में सबसे बाएं) को पंजाब पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

Feb 07, 2019 12:25 (IST)
देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा है, "बंगाल का उत्थान पूर्वी भारत के लिए अच्छी ख़बर है... राज्य का उत्थान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया गया अधिकारियों का नेतृत्व है... वर्ष 2047 तक हम दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे... किसी भी नागरिक को पीछे नहीं छूटना चाहिए... मैं आश्वासन देता हूं कि रिलायंस लगातार सहयोगी बना रहेगा..."
Feb 07, 2019 12:21 (IST)
उत्तर प्रदेश में 4,70,684 करोड़ रुपये का कुल बजट पेश किया गया है. गो-कल्याण के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. अयोध्या में प्रमुख पर्यटन स्थलों के समेकित विकास के लिए 101 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. संस्कृत की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए संस्कृत पाठशालाओं को 242 करोड़ रुपये के अनुदान दिया गया है. इशके अलावा संस्कृत विद्यालयों तथा कॉलेजों के लिए 30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
Feb 07, 2019 12:03 (IST)
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "वर्ष 2019-20 के लिए वृद्धि दर के लक्ष्य को 7.4 फीसदी पर बरकरार रखा गया है... वर्ष 2019-20 के पहले छह महीनों में मुद्रास्फीति की दर 3.2-3.4 फीसदी रहने का अनुमान है, तथा तीसरी तिमाही में इसके 3.9 फीसदी रहने का अनुमान है... चौथी तिमाही के लिए मुद्रास्फीति के लक्ष्य को घटाकर 2.8 फीसदी किया गया..."

Feb 07, 2019 11:59 (IST)
RBI को अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए एक अम्ब्रेला संगठन का प्रस्ताव मिला है. RBI ने इस पर सकारात्मक निर्णय लिया है. अम्ब्रेला संगठन के प्रस्ताव के बारे में फैसला जल्द ही कर लिया जाएगा.

Feb 07, 2019 11:58 (IST)
ED के सूत्रों के मुताबिक, संयुक्त निदेशक तथा दो उपनिदेशकों की टीम मनी लॉन्डरिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है.

Feb 07, 2019 11:53 (IST)
पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य सचिव को जल्द से जल्द विशेष अभियोजक नियुक्त करने का आदेश दिया है.

Feb 07, 2019 11:51 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा को अपने जयपुर कार्यालय में 12 फरवरी को पेश होने के लिए कहा.

Feb 07, 2019 11:49 (IST)
RBI ने रेपो रेट को 25 आधार अंक घटाकर इसे 6.5 फीसदी से 6.25 फीसदी कर दिया है.

माना जा रहा है कि RBI के इस कदम से होम लोन सस्ता हो सकता है.
Feb 07, 2019 11:45 (IST)
कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की कलकत्ता हाईकोर्ट में अर्ज़ी पर सुनवाई के लिए 13 फरवरी की तारीख तय की गई है.

Feb 07, 2019 11:44 (IST)
कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के ज़्वाइंट रजिस्ट्रार ने बताया, "VC ने उत्तर भारतीय विद्यार्थियों के कोचीन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीयनिरिंग के कुट्टानाड कैम्पस में 'सरस्वती पूजा' आयोजित करने के अनुरोध को खारिज कर दिया है, क्योंकि यह धर्मनिरपेक्ष कैम्पस है, और इसमें किसी धर्मविशेष के समारोहों को अनुमति नहीं दी जा सकती..."

Feb 07, 2019 11:37 (IST)
बिहार में किशनगंज के कोधोबड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक शख्स को बंधक बनाकर उसकी 19-वर्षीय बेटी के साथ गांव के ही छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. वारदात के लिए आरोपी बाप-बेटी को घर से दूर ले गए थे और फिर पिता को रस्सियों से बांधकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने आरोपियों द्वारा दी गई धमकी के डर से तुरंत पुलिस में शिकायत नहीं की, लेकिन बुधवार को वह पुलिस थाने पहुंची और नामजद मामला दर्ज करवाया. आरोपियों की तलाश जारी है.
Feb 07, 2019 11:32 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम मामला : सुप्रीम कोर्ट ने साकेत की POCSO कोर्ट से दो हफ्ते में ट्रायल शुरू करने और छह माह के भीतर ट्रायल खत्म करने का आदेश दिया.
Feb 07, 2019 11:31 (IST)
मनी लॉन्डरिंग केस में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा फिर प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे.

Feb 07, 2019 11:30 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "बस, बहुत हो चुका..."

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से कहा, "हम सरकार नहीं चला रहे हैं, लेकिन हम यह ज़रूर जानना चाहते हैं कि आप कैसे सरकार चला रहे हैं...?"
Feb 07, 2019 11:26 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम मामला दिल्ली के साकेत में POCSO कोर्ट में स्थानांतरित किया. कोर्ट ने कहा, इंसाफ की खातिर ट्रांसफर कर रहे हैं केस.
Feb 07, 2019 11:22 (IST)
बिहार शेल्टर होम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई राज्य सरकार को फटकार. 2 बजे तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया.
Feb 07, 2019 11:16 (IST)
वकील मैथ्यू नेथुम्परा ने सुप्रीम कोर्ट में मेंशन किया है कि सबरीमाला केस में भगवान अय्यप्पा के भक्तों का पक्ष नहीं सुना गया है, इसलिए सुनवाई फिर की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लिखित सबमिशन देने के लिए कहा है, और अगर ज़रूरत पड़ी, तो मौखिक सुनवाई का मौका भी दिया जा सकता है.

Feb 07, 2019 11:13 (IST)
विदेश राज्यमंत्री तथा पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों का मनोबल ऊंचा करने के लिए कोशिशें कीं, जबकि 2012 में लोग उस मनोबल को गिराने की कोशिश कर रहे थे, और फर्ज़ी कहानियां परोसकर देश के खिलाफ काम कर रहे थे... ऐसे लोगों को उजागर करने के लिए जांच होनी चाहिए..."

Feb 07, 2019 11:10 (IST)
दिल्ली : कार्ती चिदम्बरम INX मीडिया केस में पेशी होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहुंचे.

Feb 07, 2019 10:51 (IST)
हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के कमरूनाग में बर्फबारी हुई है.

Feb 07, 2019 10:48 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने टीटीवी दिनाकरण की पार्टी अम्मा मक्काल मुनेत्र कषगम को 'प्रेशर कुकर' का चुनाव चिह्न देने से इंकार कर दिया है.

Feb 07, 2019 10:47 (IST)
बिहार के शिक्षामंत्री ने प्राथमिक स्कूल के शिक्षक अफज़ल हुसैन द्वारा 26 जनवरी को कटिहार में 'वन्दे मातरम्' गाने से इंकार किए जाने की ख़बरों पर कहा, "अगर ऐसी कोई घटना हुई है, तो कार्रवाई की जाएगी... राष्ट्रगान का अपमान कतई क्षम्य नहीं है..."

Feb 07, 2019 10:42 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : श्रीनगर एयरपोर्ट पर भारी बर्फबारी के चलते गोएयर, इन्डिगो की सभी उड़ानें, स्पाइसजेट की दो उड़ानें, एयरएशिया की एक उड़ान तथा सेना की एक चार्टर उड़ान को रद्द कर दिया गया है.

Feb 07, 2019 10:36 (IST)
वर्ष 2012 में UPA के शीर्ष नेताओं के सैन्य तख्तापलट की कोशिश के ख्वाहिशमंद होने की ख़बरों पर विदेश राज्यमंत्री तथा पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा, "मैं साफ-साफ कहूंगा कि भारतीय सेना इस तरह की किसी हरकत के बारे में कभी नहीं सोच सकती... इसके बावजूद, कुछ लोग थे, जो ऐसा कुछ होने का राग अलाप रहे थे... तत्कालीन रक्षामंत्री ने बयान जारी किया था कि कभी भी ऐसा कुछ नहीं हुआ है... उस वक्त मैंने गृह मंत्रालय से शिकायत की थी कि इसकी जांच की जानी चाहिए, क्योंकि यह देशद्रोह है... तब इसकी जांच नहीं की गई थी... मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए... मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है..."

Feb 07, 2019 10:15 (IST)
शेयरों में तेज़ी, BSE सेंसेक्स 170 अंक ऊपर, NSE निफ्टी भी 11,100 के पार पहुंचा.
Feb 07, 2019 10:01 (IST)
श्रीनगर पुलिस ने 12 अगस्त, 2018 को हुई वारदात के सिलसिले में चार्जशीट दाखिल की है, जिसके दौरान बटमालू के दियारवानी में एक घर में छिपे आतंकवादी पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलियां बरसाते हुए फरार हो गए थे, और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी.

Feb 07, 2019 10:00 (IST)
केरल : त्रिवेंद्रम में पेट्टा के निकट बुधवार रात को डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में RSS के दो कार्यकर्ता ज़ख्मी हो गए हैं. पुलिस ने DYFI के दो कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Feb 07, 2019 09:57 (IST)
हिमाचल प्रदेश के मनाली में बर्फबारी हुई है.

Feb 07, 2019 09:56 (IST)
देखें VIDEO: जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में बर्फबारी हुई है.


Feb 07, 2019 09:39 (IST)
गोरखपुर : अयोध्यादास राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में जारी UP बोर्ड की परीक्षाओं पर CCTV तथा वॉयस रिकॉर्डर के ज़रिये नज़र रखी जा रही है.

Feb 07, 2019 09:38 (IST)
शिवसेना की विधायक नीलम गोरहे का कहना है, "गृह राज्यमंत्री रंजीत पाटिल से बुधवार को मुलाकात की, और उनसे महाराष्ट्र के कंजरभट समुदाय में विवाह से पहले अनिवार्य रूप से लड़की का वरजिनिटी टेस्ट कराने की परम्परा के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की..."

Feb 07, 2019 09:29 (IST)
बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार दूसरे दिन भी बंद

जम्मू से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, ताजा बर्फबारी और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बंद है. यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "राजमार्ग के किनारे हिमस्खलन या भूस्खलन की संभावना वाले क्षेत्र में किसी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं है..."
Feb 07, 2019 09:20 (IST)
केरल : त्रिवेंद्रम में पेट्टा के निकट बुधवार रात को RSS के दो कार्यकर्ताओं पर हमला किए जाने की ख़बर है. दोनों को त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

Feb 07, 2019 09:13 (IST)
आतंकवादी संगठन IS का खात्मा कर दिया गया है : डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का खात्मा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि संभवत: अगले सप्ताह वह किसी भी समय IS को उसके कब्जे वाले क्षेत्रों से 100 फीसदी तक खदेड़ने की औपचारिक घोषणा करेंगे.
Feb 07, 2019 08:41 (IST)
लखनऊ : UP बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू होने के साथ राजेंद्र नगर स्थित नवयुग कन्या विद्यालय में औचक निरीक्ष के लिए पहुंचे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा.

Feb 07, 2019 08:36 (IST)
दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 16 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Feb 07, 2019 07:17 (IST)
हिमाचल प्रदेश के शिमला में ताजा बर्फबारी.
Feb 07, 2019 06:45 (IST)
मध्य प्रदेश: दमोह में हॉस्टल इंचार्ज के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, पीड़िता को स्कूल से निकाला
मध्य प्रदेश के दमोह में हॉस्टल इंचार्ज के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाने के बाद नाबालिग लड़की और उसके दो भाईयों को स्कूल से निकाल दिया गया. पुलिस की जांच जारी है.
Feb 07, 2019 06:43 (IST)
बिहार: गया में शराब बेचते 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की, 1745 लीटर शराब बरामद
Feb 07, 2019 06:41 (IST)
यूपी: कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत
यूपी के कुशीनगर में जहरीली शराब पीने की वजह से 2 लोगों की मौत, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की जानकारी में यहां अवैध शराब का व्यापार होता है. वहीं पुलिस का कहना है कि अगर दावे सही पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Feb 07, 2019 01:01 (IST)
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से ईडी दफ्तर में मनी लॉन्डरिंग से जुड़े मामले में बुधवार को लगभग 5 घंटे पूछताछ हुई. प्रवर्तन निदेशालय आज भी वाड्रा से पूछताछ करेगा. वाड्रा को गुरुवार सुबह 10:30 बजे बुलाया गया है.