NEWS FLASH : सदानंद गौड़ा को रसायन मंत्रालय का जिम्‍मा, नरेंद्र सिंह तोमर संसदीय कार्य देखेंगे

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH : सदानंद गौड़ा को रसायन मंत्रालय का जिम्‍मा, नरेंद्र सिंह तोमर संसदीय कार्य देखेंगे

केरल के सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल जनहित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. तीन जजों की पीठ याचिकाओं की सुनवाई करेगी. गत 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए केरल के सबरीमला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दे दी थी. 4-1 के बहुमत से हुए फैसले में पांच जजों की संविधान पीठ  ने साफ कहा कि हर उम्र वर्ग की महिलाएं अब मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी. कोर्ट ने 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर रोक की सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को असंवैधानिक करार दिया.

Nov 13, 2018 23:30 (IST)
मुंबई में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से दो लोगों की मौत : दमकल विभाग

Nov 13, 2018 21:36 (IST)
इसरो उच्च प्रवाह क्षमता वाले संचार उपग्रह जीसैट-29 को ले जाने वाले जीएसएलवी मार्क थ्री-डी2 का श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से बुधवार को करेगा प्रक्षेपण.

Nov 13, 2018 19:23 (IST)
सदानंद गौड़ा को रसायन मंत्रालय का जिम्‍मा, नरेंद्र सिंह तोमर संसदीय कार्य देखेंगे

Nov 13, 2018 19:12 (IST)
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 76.28 फीसदी वोट पड़े

Nov 13, 2018 18:24 (IST)
सरकार ने पूर्वोत्तर के 8 उग्रवादी समूहों पर प्रतिबंध पांच और साल के लिए बढ़ाया: गृह मंत्रालय

Nov 13, 2018 17:41 (IST)
गंभीर अनियमितताओं के आरोपों की जांच के बाद फ्लिपकार्ट के संस्‍थापक बिन्‍नी बंसल ने ग्रुप सीईओ के पद से दिया इस्‍तीफा

Nov 13, 2018 17:40 (IST)
सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी ने चेन्‍नई में डीएमके अध्‍यक्ष एमके स्‍टालिन से की मुलाकात

Nov 13, 2018 16:51 (IST)
एयर इंडिया ने कैप्‍टन अरविंद कठपालिया को परिचालन निदेशक के पद से तत्‍काल प्रभाव से हटाया.

Nov 13, 2018 16:40 (IST)
सबरीमाला के फैसले पर पुनर्विचार को सुप्रीम कोर्ट तैयार, सभी 49 अर्जियों पर खुली अदालत में होगी सुनवाई, 5 जजों की पीठ करेगी सुनवाई

Nov 13, 2018 15:46 (IST)
सेंसेक्स 331.50 अंक चढ़कर 35,144.49 अंक और निफ्टी 100.30 अंक मजबूत होकर 10,582.50 अंक पर बंद
Nov 13, 2018 15:22 (IST)
CBI ने अपनी डिप्टी लीगल एडवाइज़र बीना रायज़ादा के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिन पर अपनी वार्षिक एप्रेज़ल रिपोर्ट में ब्रांच के प्रमुख के फर्ज़ी दस्तखत करने का आरोप है, ताकि प्रमोशन हासिल किया जा सके. बीना रायज़ादा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 417 r/w 511, 468, 471 तथा 477 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Nov 13, 2018 14:44 (IST)
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा के बारे में कहा, "उद्धव ठाकरे की 25 नवंबर को होने वाली अयोध्या यात्रा का कोई अर्थ नहीं है... लोगों को एहसास है कि पांच राज्यों में चुनाव हैं, और यह वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश-भर है... लोगों को एहसास है कि इस मुद्दों को सिर्फ राजनैतिक लाभ के लिए उठाया जाता रहा है..."

Nov 13, 2018 14:36 (IST)
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 40वीं बटालियन ने छत्तीसगढ़ में राजनंदगांव जिले के बकरकट्टा में IED बरामद की हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Nov 13, 2018 14:03 (IST)
मध्य प्रदेश में रीवा से विधायक तथा कांग्रेस नेता सुंदरलाल तिवारी का कहना है, "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) वह संगठन है, जिसने महात्मा गांधी को मारा... वे धार्मिक आधार पर देश में नफरत का माहौल बना रहे हैं... वे कभी राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराते, वे आतंकवाद का प्रतीक हैं..."

Nov 13, 2018 13:52 (IST)
दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में अंतिम विदाई दी जा रही है. राजकीय सम्मान के साथ किए जा रहे अंतिम संस्कार के वक्त केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं.

Nov 13, 2018 13:46 (IST)
उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैज़ाबाद जिले और मंडल का नाम अयोध्या किए जाने, तथा इलाहाबाद जिले, मंडल और शहर का नाम प्रयागराज किए जाने को मंज़ूरी दे दी है. फैज़ाबाद शहर का नाम फैज़ाबाद ही रहेगा.
Nov 13, 2018 13:35 (IST)
वर्ष 2002 के गुजरात दंगों में विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अन्य शीर्ष राजनेताओं व नौकरशाहों को दी गई क्लीन चिट को चुनौती देने वाली कांग्रेस के पूर्व सांसद दिवंगत एहसान ज़ाफरी की पत्नी ज़किया ज़ाफरी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 19 नवंबर को सुनवाई करेगा.

Nov 13, 2018 12:57 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने मनी लॉन्डरिंग केस के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पत्रकार उपेंद्र राय की ज़मानत अर्ज़ी खारिज कर दी है.

Nov 13, 2018 12:17 (IST)
देखें VIDEO: फ्रांस के इस्त्रे-ले ट्यूब एयरबेस पर दिखाई दी राफेल लड़ाकू विमानों की पहली झलक...


Nov 13, 2018 12:15 (IST)
नेशनल हेराल्ड मामले में UPA की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस को जारी इनकम टैक्स के नोटिस की वैधता की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट 4 दिसंबर को मामले की अंतिम सुनवाई करेगा.
Nov 13, 2018 11:59 (IST)
CBI के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से संबंधित कथित रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार बिचौलिये मनोज प्रसाद की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकराई.
Nov 13, 2018 11:52 (IST)
राफेल सौदे पर बात करते हुए दसॉ के CEO एरिक ट्रैपियर ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं जानता हूं कि कुछ विवाद हो रहे हैं और मैं यह भी जानता हूं कि यह वैसी घरेलू राजनैतिक लड़ाई जैसा है, जो चुनाव के आसपास बहुत-से देशों में होता रहता है... मेरे लिए जो अहम है, वह सच है, और सच यह है कि यह बिल्कुल साफ-सुथरा सौदा है, और भारतीय वायुसेना (IAF) इस सौदे से खुश है..."

Nov 13, 2018 11:45 (IST)
राफेल लड़ाकू विमानों के भारत सरकार से हुए सौदे पर दसॉ के CEO एरिक ट्रैपियर ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में बताया, "सौदे के अनुसार, भारतीय वायुसेना (IAF) को (राफेल की) पहली डिलीवरी अगले साल सितंबर में की जानी है... काम बिल्कुल वक्त पर चल रहा है..."

Nov 13, 2018 11:40 (IST)
राफेल सौदे पर बात करते हुए दसॉ के CEO एरिक ट्रैपियर ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा, "ऑफसेट पूरा करने के लिए हमारे पास सात साल का समय है... पहले तीन सालों में हम यह बताने के लिए बाध्य नहीं हैं कि हम किसके साथ काम कर रहे हैं... 30 कंपनियों के साथ समझौता किया जा चुका है, जो सौदे के मुताबिक समूचे ऑफसेट का 40 फीसदी होगा... रिलायंस इस 40 में से 10 फीसदी है..."

Nov 13, 2018 11:26 (IST)
दसॉ के CEO एरिक ट्रैपियर ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में राफेल सौदे पर बात करते हुए कहा, "फिलहाल हैंगर में काम शुरू करने तथा कर्मचारियों और कामगारों को तनख्वाह देने के लिए हम 40 करोड़ निवेश कर चुके हैं... लेकिन इसे 800 करोड़ तक बढ़ाया जाएगा... इसका अर्थ यह हुआ कि अगले पांच साल में दसॉ 400 करोड़ निवेश करेगी..."

Nov 13, 2018 11:23 (IST)
राफेल सौदे पर बात करते हुए दसॉ के CEO एरिक ट्रैपियर ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा, "जब हमने पिछले साल संयुक्त उपक्रम (JV) बनाया था, JV बनाने का फैसला 2012 में हुए समझौते का हिस्सा था, लेकिन हमने सौदे पर दस्तखत हो जाने का इंतज़ार किया... हमें इस कंपनी में मिलकर 50:50 के अनुपात में लगभग 800 करोड़ निवेश करने थे... JV में 49 फीसदी शेयर दसॉ के हैं, और 51 फीसदी शेयर रिलायंस के हैं..."

Nov 13, 2018 11:19 (IST)
देखें VIDEO: राफेल सौदे के बारे में समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में दसॉ के CEO एरिक ट्रैपियर ने कहा, "हमें कांग्रेस के साथ काम करने का लम्बा अनुभव है... भारत में हमारा पहला सौदा 1953 में हुआ था, (पंडित जवाहरलाल) नेहरू के समय में, और बाद में अन्य प्रधानमंत्रियों के काल में भी... हम किसी पार्टी के लिए काम नहीं कर रहे हैं, हम भारत सरकार तथा भारतीय वायुसेना को स्ट्रैटेजिक उत्पाद सप्लाई करते हैं, और यही सबसे अहम है..."


Nov 13, 2018 11:13 (IST)
EPCA ने दिल्ली में सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक निर्माण कार्य की अनुमति दे दी है. साथ ही EPCA ने CPCB को प्रदूषण के बढ़ने पर सभी निजी और वाणिज्यिक वाहनों (CNG-चालित वाहनों को छोड़कर) पर रोक लगाने की बात पर विचार करने को कहा है. EPCA ने जल्द ही गाड़ियों पर स्टिकर लगाने की बात भी कही है, ताकि पहचाना जा सके कि CNG से चलने वाली गाड़ियां कौन-सी हैं.
Nov 13, 2018 11:10 (IST)
राफेल सौदे के बारे में समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में दसॉ के CEO एरिक ट्रैपियर ने कहा, "हम रिलायंस में कोई रकम नहीं लगा रहे हैं... रकम संयुक्त उपक्रम (JV यानी दसॉ-रिलायंस) में जा रहा है... जहां तक सौदे के औद्योगिक हिस्से का सवाल है, दसॉ के इंजीनियर और कामगार ही आगे रहते हैं..."

Nov 13, 2018 11:08 (IST)
NRI पतियों को भागने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा.
Nov 13, 2018 11:03 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के संविधान को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया.
Nov 13, 2018 11:01 (IST)
राफेल सौदे के बारे में समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में दसॉ के CEO एरिक ट्रैपियर ने कहा, "36 विमानों की कीमत बिल्कुल उतनी ही है, जितनी 18 तैयार विमानों की तय की गई थी... 36 दरअसल 18 का दोगुना होता है, सो, जहां तक मेरी बात है, कीमत भी दोगुनी होनी चाहिए थी... लेकिन चूंकि यह सरकार से सरकार के बीच की बातचीत थी, इसलिए कीमतें उन्होंने तय कीं, और मुझे भी कीमत को नौ फीसदी कम करना पड़ा..."

Nov 13, 2018 10:52 (IST)
रिलायंस-दसॉ JV सौदे के बारे में समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में दसॉ के CEO एरिक ट्रैपियर ने कहा, "अम्बानी को हमने खुद चुना था... हमारे पास रिलायंस के अलावा भी 30 पार्टनर पहले से हैं... भारतीय वायुसेना सौदे का समर्थन कर रही है, क्योंकि उन्हें अपनी रक्षा प्रणाली को मज़बूत बनाए रखने के लिए लड़ाकू विमानों की ज़रूरत है..."

Nov 13, 2018 10:46 (IST)
देखें VIDEO: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया में दसॉ के CEO एरिक ट्रैपियर ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं झूठ नहीं बोलता... जो सच मैंने पहले कहा था, और जो बयान मैंने दिए, वे सच हैं... मेरी छवि झूठ बोलने वाले की नहीं है... CEO के तौर पर मेरी स्थिति में रहकर आप झूठ नहीं बोलते हैं..."


Nov 13, 2018 10:34 (IST)
प्रधानमंत्री आवास पर आहूत कैबिनेट बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
Nov 13, 2018 10:06 (IST)
दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की अंत्येष्टि में भाग लेने के लिए BJP प्रमुख अमित शाह बेंगलुरू जाएंगे. पहले उनका कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में कई रैलियों को संबोधित करने का था. उधर, प्रधानमंत्री आवास पर अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए कैबिनेट बैठक जारी है.
Nov 13, 2018 09:46 (IST)
सुकमा मुठभेड़ अपडेट : मौका-ए-वारदात से दो संदिग्ध नक्सलियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हथियार तथा गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं. सोमवार को मुठभेड़ में दो नक्सली मार गिराए गए थे.

Nov 13, 2018 08:16 (IST)
बेंगलुरू में आज होगा केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का अंतिम संस्कार
संयुक्त राष्ट्र में कन्नड़ में भाषण देने वाले पहले शख्स थे अनंत कुमार, कर्नाटक में बीजेपी को किया था मजबूत
Nov 13, 2018 07:49 (IST)
मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने आईआईएम अधिनियम, 2017 के अनुसार भारतीय प्रबंधन संस्थानों के लिए नए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के गठन की प्रक्रिया को सोमवार को मंजूरी दे दी. केन्द्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आईआईएम संस्थानों को चलाने का पूर्ण अधिकार रखने वाले बोर्ड के गठन की प्रक्रिया को मंजूरी मिलना महत्वपूर्ण कदम है. 
Nov 13, 2018 07:32 (IST)
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में गोली चलने के बाद पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ़्तार, अवैध असलहे बरामद. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
Nov 13, 2018 07:05 (IST)

आज भी घटे तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 12 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता. वहीं मुंबई में भी तेल के दामों में कटौती हुई है.
Nov 13, 2018 01:09 (IST)
छत्तीसगढ़ में अपने चुनावी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रायपुर के घरघोडा, जांजगीर जिले के जाजपुर और बिलासपुर जिले के तखतपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
Nov 13, 2018 01:09 (IST)
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट घोषित की जाएगी.
Nov 13, 2018 01:08 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के सबरीमाला मंदिर में सभी महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने वाले फैसले के समर्थन में केरल के तिरुअनंतपुरम में आज एक कार्यक्रम होगा. दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है. दूसरी तरफ बीजेपी आज केरल में सबरीमाला बचाने के लिए रथ यात्रा आयोजित करेगी.
Nov 13, 2018 01:08 (IST)
केरल के सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के सुप्रीम कोर्ट के 28 सितंबर के फैसले पर पांच जजों की संविधान पीठ पुनर्विचार करेगी. यह सुनवाई चेंबर में होगी. सुप्रीम कोर्ट में 19 पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गई हैं. पीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस रोहिंटन नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदू मल्होत्रा शामिल हैं.