NEWS FLASH: झारखंड में किसानों को प्रति वर्ष प्रति एकड़ खेती के लिए मिलेंगे 5000 रुपये, मुख्‍यमंत्री रघुबर दास ने की घोषणा

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: झारखंड में किसानों को प्रति वर्ष प्रति एकड़ खेती के लिए मिलेंगे 5000 रुपये, मुख्‍यमंत्री रघुबर दास ने की घोषणा

सोहराबुद्दीन शेख - तुलसीराम प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में 13 साल बाद शुक्रवार को 22 आरोपियों को सीबीआई की अदालकत ने बरी कर दिया है. वर्ष 2005 के इस मामले में 22 लोग मुकदमे का सामना कर रहे थे, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं. मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत इस मामले की सुनवाई कर रही थी. इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आरोपियों में शामिल थे. हालांकि, उन्हें 2014 में आरोप मुक्त कर दिया गया था. उधर गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे. गुजरात के गांधीनगर में ही बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को शुरू होगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को गुजरात के राजकोट में हिंदू धार्मिक नेताओं की बैठक में भाग लेने की संभावना है.

Dec 21, 2018 22:46 (IST)
आम आदमी पार्टी ने विधायक अल्‍का लांबा का विधायक पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा लिया, अल्‍का राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के प्रस्ताव को पास करने पर अड़ी थी : सूत्र
Dec 21, 2018 21:06 (IST)
तंदूर कांड का आरोपी सुशील शर्मा तिहाड़ जेल से बाहर निकला, सेमी ओपन जेल में था कई साल से बंद.
Dec 21, 2018 19:57 (IST)
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्‍नी अंजलि ने अमृतसर में स्‍वर्ण मंदिर में मत्‍था टेका.

Dec 21, 2018 19:47 (IST)
जम्‍मू कश्मीर : वैष्‍णो देवी भवन और भैरों मंदिर के बीच यात्रियों के लिए रोप वे का परीक्षण जारी, जल्‍द ही यात्रियों के लिए शुरू होगी रोपवे की सुविधा

Dec 21, 2018 19:10 (IST)
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने किसानों के लिए खोला ख़ज़ाना, अब प्रति वर्ष प्रति एकड़ पांच हज़ार रुपये खेती करने के लिए देगी. और किसानों को ये राशि लौटनी नहीं पड़ेगी. इस निर्णय के बाद सरकारी खजाने पर हर वर्ष 2250 करोड़ का अतिरिक्त बोझ आएगा.
Dec 21, 2018 18:45 (IST)
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्ष विराम उल्लंघन में जवान शहीद

Dec 21, 2018 18:35 (IST)
राहुल गांधी ने जासूसी विवाद पर प्रधानमंत्री से कहा : भारत को पुलिस राज्य में बदलने से आपकी समस्याएं हल नहीं होंगी, इससे केवल यह साबित होता है कि आप 'असुरक्षित तानाशाह' हैं.
Dec 21, 2018 18:16 (IST)
मध्यप्रदेश सरकार ने 60 साल से ऊपर के किसानों को हर महीने एक हज़ार रुपये पेंशन देने का फैसला किया है. योजना का लाभ लगभग 10 लाख किसानों को मिलेगा. इस योजना में 1200 करोड़ रुपये सालाना का खर्च आएगा.
Dec 21, 2018 17:34 (IST)
तलाक की अर्जी वापस नहीं लेंगे लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव
Dec 21, 2018 17:19 (IST)
हैदराबाद : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ अदालत में पेश नहीं होने के कारण गैरजमानती वारंट जारी. एआईएमआईएम के संयुक्‍त सचिव एस ए हुसैन ने दिग्विजय सिंह पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज किया है. मामले पर 3 जनवरी 2019 को होगी सुनवाई.

Dec 21, 2018 17:12 (IST)
गुजरात : भावनगर जिले के प्रेम बेट द्वीप पर एक नाव में धमाके के बाद 4 लोग लापता. विस्‍तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Dec 21, 2018 17:00 (IST)
हावड़ा : फारूक अब्‍दुल्‍ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से की मुलाकात.

Dec 21, 2018 16:25 (IST)
गृह मंत्रालय के सभी कंप्‍यूटरों की निगरानी वाले आदेश पर बोले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, 'यह राष्‍ट्रीय सुरक्षा के हित में उठाया गया कदम है. यह उस कानून के तहत किया गया है जिसे मनमोहन सिंह सरकार ने 2009 में बनाया था.'

Dec 21, 2018 16:15 (IST)
हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को एक बार के स्थगन के बाद दोपहर बाद करीब तीन बजे दिन भर के लिए स्थगित.
Dec 21, 2018 16:00 (IST)
दिल्ली की अदालत ने सीबीआई को वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में वायुसेना के पूर्व प्रमुख और सह आरोपी एसपी त्यागी के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर रद्द करने का निर्देश दिया.
Dec 21, 2018 15:56 (IST)
बिहार के नवादा में साल 2016 में नाबालिग से रेप के मामले में दोषी राजद विधायक राजबल्‍लभ यादव को उम्रकैद की सजा, 50000 का जुर्माना भी लगाया गया.

Dec 21, 2018 15:48 (IST)
बीएसई सेंसेक्स 689.60 अंक का गोता लगाकर 35,742.07 पर, निफ्टी 197.70 अंक लुढ़ककर 10,754 अंक पर बंद
Dec 21, 2018 15:45 (IST)
कोलकाता हाईकोर्ट की एकल बेंच का फैसला मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने पलटा, बंगाल में बीजेपी की रथयात्राओं को इजाजत नहीं दी.गुरुवार को एकल बेंच  ने बीजेपी को बंगाल में रथयात्रा की इजाजत दी थी.

Dec 21, 2018 15:34 (IST)
नेशनल हेराल्ड पर आए हाईकोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- मोदी सरकार कांग्रेस को देश में लूट नहीं करने देगी

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नेशनल हेराल्ड पेपर का प्रकाशन नहीं हो रहा था लेकिन उसके नाम पर दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ की जमीनों पर कब्जा कर लिया गया. इस मामले में कानून का पालन किया जा रहा था और आगे भी किया जाएगा.

Dec 21, 2018 15:19 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच हुए वुहान शिखर सम्मेलन के बाद द्विपक्षीय सहयोग में महत्वपूर्ण सुधार आया है : सुषमा स्वराज

Dec 21, 2018 15:00 (IST)
अगस्ता-वेस्टलैंड डील के बिचौलिए क्रिश्चन मिशेल के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया प्रोडक्शन वारंट 

क्रिश्चन मिशेल को शनिवार को तिहाड़ जेल प्रशासन अदालत में पेश करेगा
Dec 21, 2018 14:53 (IST)
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में वकील की हत्या के दोषी एक ही परिवार के छह लोगों को उम्रकैद 

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की एक स्थानीय अदालत ने वकील की गोली मार कर हत्या करने के मामले में दोष सिद्ध हो जाने पर एक ही परिवार के छह लोगों को गुरुवार को उम्रकैद की सजा सुनायी.  
Dec 21, 2018 14:41 (IST)
नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के नई आबादी में रहने वाले एक शख्स की कथित तौर पर हत्या

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राम सेन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के भाई ने थाने में घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि नई आबादी में रहने वाले सतीश ने रिपोर्ट में कहा है कि उसके भाई विनोद (40 वर्ष) के साथ कुछ लोगों ने मार पीट की और फिर उसकी हत्या कर दी.
Dec 21, 2018 14:21 (IST)
2 हफ्ते में नेशनल हेराल्ड इमारत खाली करे कांग्रेस : दिल्ली हाइकोर्ट
Dec 21, 2018 14:08 (IST)
मुझे गद्दार कहा जा रहा है, मैंने अपने देश को लेकर चिंता व्यक्त की थी, मैं देश को प्यार करता हूं जो मेरा घर है : नसीरुद्दीन शाह
Dec 21, 2018 14:03 (IST)
एयर एशिया इंडिया के बेड़े में 20वां विमान शामिल, मुंबई-बेंगलुरू सेवा शुरू करेगी 

सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी एयर एशिया इंडिया ने शुक्रवार को अपने बेड़े में 20वां विमान शामिल किया। इसके बाद कंपनी अब विदेशी मार्गों पर अपना परिचालन शुरू कर सकेगी.
Dec 21, 2018 13:50 (IST)
जांच एजेंसियों को कंप्यूटर में रखे रिकॉर्ड पर नजर रखने को मिली इजाजत पर जेडीयू ने भी जताई आपत्ति

जनता दल यूनाइटेड ने भी गृह मंत्रालय के उस आदेश पर आपत्ति की है जिसके तहत कई एजेन्सियों को किसी के कंप्यूटर तक का रिकॉर्ड पर नज़र रखने का अधिकार दिया गया है. पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने इसे निजता का अधिकार का उल्लंघन कहते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर अपना विरोध और इस आदेश को वापस लेने को कहा है.
Dec 21, 2018 13:33 (IST)
कानून-व्यवस्था को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
Dec 21, 2018 13:29 (IST)
चारा घोटाला : लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई अब सर्दी की छुट्टियों के बाद 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गयी है. इस पर सुनवाई अब सर्दी की छुट्टियों के बाद चार जनवरी को होगी. झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की पीठ के समक्ष प्रसाद की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा कि जमानत के मामले में बहस के लिए सीबीआई को तैयारी की क्या आवश्यकता थी?इससे पूर्व अदालत में सीबीआई ने जमानत पर बहस के लिए समय की मांग की जिसे पीठ ने स्वीकार कर लिया था. 
Dec 21, 2018 13:25 (IST)

हंगामे की वजह से राज्यसभा 2.30 बजे तक स्थगित

राज्यसभा शुक्रवार को शुरू होने के कुछ देर बाद ही अपरान्ह 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन में दस्तावेज रखे जाने के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने सदस्यों से सदन में कोई प्लेकार्ड नहीं लाने का आग्रह किया. 

Dec 21, 2018 13:13 (IST)
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हारे BJP प्रत्याशी सुधीर यादव का बयान- गद्दारों की सजा सिर्फ एक सजा है और वह है सजा-ए-मौत

Dec 21, 2018 12:59 (IST)
रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से संसद में की मुलाकात
Dec 21, 2018 12:54 (IST)
नीतीश जी, आपके शराबबंदी और बालूबंदी के हैंगओवर ने बिहार को बर्बाद कर दिया है : तेजस्वी यादव
Dec 21, 2018 12:29 (IST)
अगस्ता-वेस्टलैंड डील मामले के बिचौलिए क्रिश्चन मिशेल ने तिहाड़ जेल में स्पेशल सेल की मांग को लेकर कोर्ट में लगाई गुहार
Dec 21, 2018 12:18 (IST)
सोहराबुद्दीन एन्काउंटर मामले में सीबीआई कोर्ट ने कहा- साजिश की बात साबित नहीं हुई
Dec 21, 2018 12:14 (IST)
सीबीआई अदालत का फैसला : सोहराबुद्दीन मुठभेड़ केस में सभी 22 आरोपी बरी 
Dec 21, 2018 11:55 (IST)


सरकारी एजेंसियों को मिले देश में किसी के भी कंप्यूटर को जांचने के अधिकार पर कांग्रेस ने कहा- निजता के अधिकार का उल्लंघन

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि हम इसका विरोध करेंगे. वहीं सपा सांसद रामगोपाल ने कहा है कि 4 महीने बाद दूसरी सरकार होगी कि बीजेपी अपने लिए गड्ढा न खोदे
Dec 21, 2018 11:39 (IST)
मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 से 30 दिसंबर तक 'सुशासन सप्ताह' मनाएगी

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे मनाने के आदेश जारी कर दिये हैं . 24 दिसंबर को सभी जिलों के अधिकारी कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे.  राजधानी भोपाल में मंत्रालय के सामने वल्लभ भाई पटेल पार्क में कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी.
Dec 21, 2018 11:34 (IST)
सुरक्षा एजेंसियों को मिली किसी भी व्यक्ति के कंप्यूटर में जेनरेट, ट्रांसमिट, रिसीव और स्टोर किए गए दस्तावेजों को जांचने की इजाजत
Dec 21, 2018 11:24 (IST)
मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 से 30 दिसंबर तक 'सुशासन सप्ताह' मनाएगी

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे मनाने के आदेश जारी कर दिये हैं . 24 दिसंबर को सभी जिलों के अधिकारी कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे.  राजधानी भोपाल में मंत्रालय के सामने वल्लभ भाई पटेल पार्क में कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी.
Dec 21, 2018 11:17 (IST)
हम सेना और एयरफोर्स से प्रार्थना करते हैं कि वह राफेल विवाद के बीच में न आएं : पी. चिदंबरम

 पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि हम एयर फोर्स प्रमुख पर सवाल नहीं उठा रहे हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि सेना और वायुसेना इस मामले से दूर रहें. हम एयरक्राफ्ट की क्षमता पर कुछ नहीं कह रहे हैं. सवाल डील को लेकर है.
Dec 21, 2018 11:01 (IST)
बीजेपी की रथयात्रा को इजाजत देने के फैसले के खिलाफ बंगाल सरकार की याचिका पर आज कोलकाता हाईकोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई
Dec 21, 2018 10:53 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप

मुजफ्फरनगर जिले में 24 वर्षीय एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उससे बलात्कार किये जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर महिला से बलात्कार कर घटना को रिकॉर्ड कर लिया और उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास किया. 
Dec 21, 2018 10:40 (IST)
सिख दंगा मामले में उम्रकैद : सज्जन कुमार की याचिका में हाईकोर्ट में खारिज, सरेंडर करने के लिए मांगी थी 30 दिन की मोहलत

सज्जन कुमार को अब 31 दिसंबर को ही सरेंडर करना होगा
Dec 21, 2018 10:26 (IST)
मध्य प्रदेश में 26 जिलों के कलेक्टर सहित 48 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर
Dec 21, 2018 10:10 (IST)
उत्तर प्रदेश के बदायूं में होमगार्ड की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार तड़के एक होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एस.पी. सिंह ने कहा कि उधैती में एक पेट्रोल पंप के पास प्लाटून कमांडर राजेंद्र के साथ गश्ती कर रहे 36 वर्षीय छत्रपाल ने जब दो बाइक सवारों को रूकने का इशारा किया तो दो बाइक सवार चार लोगों ने उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 
Dec 21, 2018 10:02 (IST)
गुजरात : केवड़िया में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के परिसर में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर आयोजित परेड का पीएम मोदी ने किया मुआयना
Dec 21, 2018 09:50 (IST)
अब योगी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण बोले- मुझे लगता है कि हनुमान जी जाट थे
Dec 21, 2018 09:40 (IST)
अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों में कटौती पर विचार

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या में कटौती करने पर विचार कर रहा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों में कटौती अगले कुछ सप्ताह से शुरू हो सकती है. 
Dec 21, 2018 09:38 (IST)
शेयर बाजार : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 42.48 और 13.95 अंकों की गिरावट 
Dec 21, 2018 09:31 (IST)
लोन धोखाधड़ी मामले में दो बैंक अधिकारियों समेत तीन लोगों को सात वर्ष की कैद 

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक करोड़ रुपए से अधिक की क्रेडिट सुविधा मुहैया कराने के जुर्म में बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के दो पूर्व अधिकारियों सहित तीन लोगों को बृहस्पतिवार को सात साल की कैद की सजा सुनाई है.
Dec 21, 2018 09:06 (IST)
महाराष्ट्र के अहमदनगर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर शख्स ने कथित तौर पर किया आत्मदाह 

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर जिलाधिकारी दफ्तर के बाहर आत्मदाह कर लिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहा था. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Dec 21, 2018 08:44 (IST)
हैदराबाद में फोन पर ट्रिपल तलाक देने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, पीड़िता ने सबूत के तौर पर दिया ऑडियो रिकॉर्ड 

पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने दहेज के लिए तलाक दिया है.
Dec 21, 2018 08:30 (IST)
मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2018 पर आज लोकसभा में हो सकती है चर्चा
Dec 21, 2018 07:45 (IST)
देश की राजधानी दिल्ली में सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले लालकिले इलाके में ताबड़तोड़ चाकूबाजी हुई जहां एक दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात में दूसरा शख्स घायल है जिसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उंसक इलाज चल रहा है,अंजाम देने वाले आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. 
Dec 21, 2018 07:07 (IST)
दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, आग पर काबू पाने के लिए फायर डिपार्टमेंट को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी..फायर ने 10 गाड़ियों की मदद से आग पर कंट्रोल किया. आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ. 
Dec 21, 2018 06:57 (IST)
सोहराबुद्दीन शेख - तुलसीराम प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में 13 साल बाद शुक्रवार को फैसला आने की संभावना है. वर्ष 2005 के इस मामले में 22 लोग मुकदमे का सामना कर रहे हैं, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं. 
Dec 21, 2018 01:32 (IST)
गुजरात के गांधीनगर में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को शुरू होगी. इसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी की तैयारियों में उनकी भूमिका सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी. सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भाग लेंगी. 
Dec 21, 2018 01:32 (IST)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गुजरात के राजकोट में हिंदू धार्मिक नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. इस दो दिन की बैठक में राममंदिर समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है.गुरुवार को शुरू हुई इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी महासचिव राममाधव भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
Dec 21, 2018 01:32 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे. गुरुवार को शुरू हुए इस सम्मेलन का समापन शनिवार को होगा. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में इस तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. यह सम्मेलन नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (सरदार पटेल की प्रतिमा) के परिसर में आयोजित किया जा रहा है. भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित 182 मीटर ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने गत 31 अक्टूबर को किया था. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को गुजरात की  दो दिन की पर जाएंगे. वे इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.