NEWS FLASH: ममता सरकार बंगाल में एक करोड़ से अधिक बांग्लादेशी मुसलमानों, रोहिंग्या को बचा रही है: दिलीप घोष

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: ममता सरकार बंगाल में एक करोड़ से अधिक बांग्लादेशी मुसलमानों, रोहिंग्या को बचा रही है: दिलीप घोष

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 12, 2019 18:30 (IST)
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा कि बंगाल में भी एनआरसी को लागू करेंगे और घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. उन्होंने ममता सरकार पर बांग्लादेशी मुसलमानों को बचाने का भी आरोप लगाया. दिलीप घोष ने कहा, 'ममता बनर्जी सरकार बंगाल में एक करोड़ से अधिक बांग्लादेशी मुसलमानों, रोहिंग्या को बचा रही है.

Sep 12, 2019 16:57 (IST)
दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA Test Series) के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. विंडीज सीरीज में नाकाम रहे केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके अलावा कोई नया या कोई चौंकाने वाला नाम टीम में नहीं है. 

Sep 12, 2019 16:24 (IST)
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर भाजपा ने NRC के नाम पर बंगाल में एक भी व्यक्ति को छुआ, तो हम उन्हें सबक सिखा देंगे.
Sep 12, 2019 15:33 (IST)
ईडी के सामने सरेंडर करने की पी. चिदंबरम की याचिका पर फैसला कोर्ट अब शुक्रवार 2 बजे सुनाएगा 
Sep 12, 2019 14:42 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया, राज्य के अधिकतर हिस्सों में हो रही भारी बारिश की वजह से पिछले दो दिन के भीतर 202 लोगों की मौत हो चुकी है.
Sep 12, 2019 14:30 (IST)
कठुआ के SSP श्रीधर पाटिल ने बताया, हथियारों और गोला-बारूद के साथ ज़ब्त किए गए ट्रक में से चार AK-56 और दो AK-47 राइफलों के अलावा छह मैगज़ीन और 180 ज़िन्दा कारतूस बरामद हुए हैं. आतंकवादी गुट जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Sep 12, 2019 14:27 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, उत्तराखंड में 2009 में हुई एक फर्ज़ी मुठभेड़ में MBA छात्र रणवीर सिंह को मार डालने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दोषी करार दिए गए सातों पुलिसकर्मियों की अपील पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने मुठभेड़ को फ़र्ज़ी मानते हुए इसी साल फरवरी में सात आरोपी पुलिसकर्मियों को रणवीर की हत्या का दोषी माना था, और उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
Sep 12, 2019 14:21 (IST)
पद्म पुरस्कारों के लिए नौ खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, खेल मंत्रालय ने गुरुवार को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री के लिए तीरंदाज़ तरुणदीप राय और हॉकी ओलम्पियन एम.पी. गणेश के अलावा सात महिला खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की. पहलवान विनेश फोगाट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, क्रिकेटर हरमनप्रीत सिंह, राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर और पर्वतारोही जुड़वां बहनें ताशी और नुनग्शी मलिक के नाम की सिफारिश भी पद्मश्री के लिए की गई. तरुणदीप और गणेश के नाम बाद में सूची में शामिल किए गए, जिसे अभी खेलमंत्री किरेन रिजिजू की मंज़ूरी मिलनी बाकी है.
Sep 12, 2019 12:53 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट : पूर्व IAS अधिकारी शाह फैसल के एक मित्र द्वारा दायर की गई हैबियस कॉरपस याचिका को वापस ले लिए जाने की वजह से खारिज कर दिया गया है.

Sep 12, 2019 12:50 (IST)
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा की नई इमारत का उद्घाटन किया.

Sep 12, 2019 12:47 (IST)
उन्नाव स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के प्लान्ट में एक गैस टैंक में विस्फोट हुआ है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Sep 12, 2019 12:32 (IST)
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हथियारों से भरे ट्रक को पकड़ा गया है. इस बात की जानकारी कठुआ जिले के एसएसपी ने दी है.
Sep 12, 2019 11:40 (IST)
मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, "केंद्र सरकार का मोटर व्हीकल एक्ट 'तुगलकी फरमान' है... जुर्माने की अधिकतर रकमें ऐसी हैं, जिन्हें चुकाना आम आदमी के बस से बाहर है... मैं इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा, और ज़रूरत के हिसाब से बोझ को कम करने की कोशिश करूंगा..."

Sep 12, 2019 11:38 (IST)
भारत में चीन के नवनियुक्त राजदूत सुन वीडॉन्ग ने गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की.

Sep 12, 2019 11:34 (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम कांड : SC ने आठ पीड़ित लड़कियों को उनके माता-पिता को सौंपने का आदेश दिया

NDTV संवाददाता के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम कांड की पीड़ित लड़कियों में से आठ को उनके माता-पिता को सौंपने का आदेश दिया. कुल 44 लड़कियों में से 28 के बारे में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज़ ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी, जिसके मुताबिक बाकी 20 लड़कियों में से कुछ ट्रॉमा, यानी सदमे में हैं या उनके घरवाले उन्हें अपनाने में असमर्थ या उदासीन हैं.
Sep 12, 2019 11:33 (IST)
पी. चिदम्बरम की ज़मानत याचिका पर CBI को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस, मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी.
Sep 12, 2019 11:29 (IST)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 36 पैसे की तेजी के साथ 71.30 पर खुला. घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह से निवेशकों की धारणा को बल मिला.
Sep 12, 2019 11:28 (IST)
दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में जारी बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, वरिष्ठ पार्टी नेता गुलाम नबी आज़ाद, के.सी. वेणुगोपाल तथा ए.के. एंटनी ने शिरकत की.

Sep 12, 2019 11:25 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने 17 पूर्व विधायकों की अर्ज़ियों को लिस्ट किए जाने को लेकर आदेश जारी करने से इंकार कर दिया है, जिनमें कर्नाटक विधानसभा स्पीकर द्वारा इस्तीफे नामंज़ूर करने के 25 जुलाई के फैसले को रद्द करने का आग्रह किया गया है. अर्ज़ियों में स्पीकर द्वारा उन्हें विधानसभा से अयोग्य घोषित किए जाने के आदेश को भी रद्द करने का अनुरोध किया गया है.

Sep 12, 2019 11:14 (IST)
मद्रास हाईकोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी को दी गई परोल की अवधि को बढ़ाने से इंकार कर दिया है. नलिनी ने परोल को 15 अक्टूबर तक बढ़ाए जाने का आग्रह करते हुए अर्ज़ी दी थी.

Sep 12, 2019 11:13 (IST)
जमायत उलेमा-ए-हिन्द ने दिल्ली में हुई आम परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित कर दोहराया है कि 'कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, और सभी कश्मीरी हमारे हमवतन हैं... कोई भी अलगाववादी आंदोलन सिर्फ देश के लिए नहीं, कश्मीर के लोगों के लिए भी नुकसानदायक होगा...'

Sep 12, 2019 11:08 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन (SCO) की केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित पहली सैन्य सहयोग बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल और कैमिकल युद्ध का खतरा बहुत बड़ी चुनौती पैदा कर रहा है, हमें इस खतरे से लड़ने के लिए मेडिकल सपोर्ट तैयार करना होगा... बायो टेररिज़्म आज के दौर में आर्म्ड फोर्सेज़ के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है, जिसे अब स्वीकार किया जा रहा है और इससे बड़े पैमाने पर तबाही मचाई जा सकती है..."
Sep 12, 2019 11:05 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार, CBI ने गृह मंत्रालय में तैनात एक अफसर धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है, जो किसी केस में CBI अधिकारी को प्रभावित कर दो करोड़ की घूस ऑफर कर रहा था. किसी IPS अधिकारी के खिलाफ जांच चल रही थी, जिसमें घूस की पेशकश की गई.
Sep 12, 2019 10:53 (IST)
सुप्रीम कोर्ट की देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ में अयोध्या भूमि विवाद में रोज़ाना की जा रही सुनवाई शुरू हो गई है. गुरुवार को सुनवाई का 22वां दिन है.

Sep 12, 2019 10:51 (IST)
दिल्ली : कर्नाटक के कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार की पुत्री ऐश्वर्या प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय पहुंच गई हैं. ऐश्वर्या को एजेंसी ने गुरुवार को पेशी के लिए समन भेजा था. डी.के. शिवकुमार को ED ने कथित मनी लॉन्डरिंग केस के सिलसिले में 3 सितंबर को गिरफ्तार किया था.

Sep 12, 2019 10:41 (IST)
भूषण स्टील के पूर्व CFO, डायरेक्टर नितिन जौहरी की ज़मानत सुप्रीम कोर्ट से रद्द

NDTV संवाददाता के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने भूषण स्टील के पूर्व CFO और डायरेक्टर नितिन जौहरी को दी गई ज़मानत को रद्द कर दिया है. नितिन जौहरी को दिल्ली हाईकोर्ट ने 14 अगस्त को ज़मानत दी थी. नितिन जौहरी को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय, यानी SFIO ने इसी साल मई में गिरफ्तार किया था.
Sep 12, 2019 10:36 (IST)
यातायात विभाग, बिहार : राज्य में सिर्फ 38 प्रतिशत लोग हेल्मेट पहनते हैं और तुरंत इस प्रतिशत को बड़ाए जाने की ज़रूरत है, इसलिए इस सप्ताह हेल्मेट की चेकिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसमें पुलिस अधिकारियों को भी इसमें शामिल करना होगा.

Sep 12, 2019 10:29 (IST)
नागरिक उड्डयन महानिदेशक कार्यालय के अधिकारी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "एयर इंडिया कैप्टन (डायरेक्टर ऑप्स) अमिताभ सिंह को तब तक ऑफ-रोस्टर (ड्यूटी से अलग) रखा जाएगा, जब तक 7 सितंबर को दिल्ली-सिडनी उड़ान AI-302 को कम ईंधन पर उड़ाने की जांच पूरी नहीं हो जाती... वह DGCA के समक्ष इस कृत्य के लिए कोई कारण पेश नहीं कर पाए..."

Sep 12, 2019 10:16 (IST)
दिल्ली : शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन (SCO) की केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित पहली सैन्य सहयोग बैठक में पाकिस्तानी शिष्टमंडल शिरकत नहीं कर रहा है. रक्षाधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान भी SCO का सदस्य है, इसलिए उसे भी निमंत्रण दिया गया था.

Sep 12, 2019 10:13 (IST)
देखें VIDEO: मुंबई में 'लालबागचा राजा' के पंडाल में आरती का दृश्य. गुरुवार को गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा.

Sep 12, 2019 10:11 (IST)
दिल्ली : कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी.के. शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय लाया गया. उन्हें ED ने कथित मनी लॉन्डरिंग केस के सिलसिले में 3 सितंबर को गिरफ्तार किया था.

Sep 12, 2019 10:08 (IST)
मध्य प्रदेश : सागर के बमुराकुंज गांव में बुधवार रात को गणपति पंडाल की दीवार ढह जाने की वजह से जो महिलाओं की मृत्यु हो गई है, तथा चार अन्य ज़ख्मी हो गई हैं.

Sep 12, 2019 09:53 (IST)
कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता रेसलर तथा BJP नेता बबीता फोगाट का हरियाणा पुलिस से इस्तीफा मंज़ूर कर लिया गया है. बबीता ने 13 अगस्त को इस्तीफा दिया था.

Sep 12, 2019 09:48 (IST)
BSE सेंसेक्स में 126.91 अंक का उछाल, 37,397.73 पर पहुंचा.

Sep 12, 2019 09:19 (IST)
मध्य प्रदेश : लगातार हो रही बारिश के चलते सिवन नदी उफना गई है, जिससे सीहोर में करबला पुल डूब गया है.

Sep 12, 2019 09:16 (IST)
नए मोटर वाहन कानून को लेकर उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून में बुधवार को कहा, "नए कानून की कुछ धाराओं में हमने जुर्माने की रकम को कम कर दिया है... केंद्र ने एक्सपायर्ड लाइसेंस के साथ वाहन चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया था, जिसे हमने घटाकर 5,000 रुपये कर दिया है..."

Sep 12, 2019 09:15 (IST)
सेना के सूत्रों के अनुसार, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में शामिल भारतीय टुकड़ी के सदस्य भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी शनिवार दोपहर से लापता हैं. वह शनिवार दोपहर को कीवू झील में कयाकिंग करने गए थे. तलाशी अभियान जारी है.

Sep 12, 2019 09:12 (IST)
पुणे-बेंगलुरू नेशनल हाईवे पर सतारा के निकट गुरुवार सुबह हुई बस और ट्रक की टक्कर में मरने वालों की तादाद छह हो गई है.

Sep 12, 2019 08:49 (IST)
विशाखापट्टनम ग्रामीण (आंध्र प्रदेश) : उत्पाद शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्ज़े से आठ लाख रुपये से ज़्यादा मूल्य का 56 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.

Sep 12, 2019 07:00 (IST)
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बच्चा चोरी के शक में भीड़ द्वारा तीन लोगों की पिटाई किए जाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Sep 12, 2019 07:00 (IST)
उत्तरी दिल्ली में नगर निकाय प्राधिकारियों ने पिछले पांच महीनों में सरकारी स्कूलों और सरकारी कार्यालय परिसरों समेत 72 संस्थाओं पर मच्छर पनपने को लेकर जुर्माना लगाया है.
Sep 12, 2019 06:59 (IST)
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस के साथ मिलकर उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में चल रहे कथित सेक्स रैकेट का बुधवार को भंडाफोड़ किया.
Sep 12, 2019 06:59 (IST)
आज़म खान के विधायक बेटे और सांसद पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ रामपुर शहर कोतवाली में ग्राम सभा/ शासकीय भूमि पर हमसफर रिसॉर्ट्स की चारदीवारी के जरिए कब्ज़ा करने का नया मामला दर्ज हुआ है.
Sep 12, 2019 05:50 (IST)
गुजरात के कई इलाकों हुई तेज बारिश से जन-जीवन हुआ प्रभावित. बने बाढ़ जैसे हालात