NEWS FLASH: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

हापुड़ लिंचिंग केस (Hapur Lynching Case) में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी. सितंबर 2018 में हापुड़ लिंचिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विशेष आदेश जारी किया था. कोर्ट ने अपने आदेश में इस मामले की जांच मेरठ रेंज के IG की निगरानी में कराने को कहा था. कोर्ट ने IG को कहा था कि वह लिंचिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत कार्रवाई करेंगे. वहीं मृतक कासिम के बेटे ने इस मामले की जांच यूपी एसआईटी को न दिए जाने की मांग करते हुए भी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी. इस याचिका पर इसी साल फरवरी में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यूपी पुलिस से जवाब भी मांगा था. बता दें 18 जून को हापुड़ में लोगों के एक समूह ने गौहत्या में शामिल होने के संदेह पर 64 वर्षीय समयुद्दीन और कासिम कुरैशी ने जमकर पिटाई की. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. बाद में कासिम की मौत हो गई थी. इस मामले में NDTV इंडिया ने स्टिंग किया था, जिसमें पुलिस की जांच में  कई खामियां नज़र आईं थी और खुद आरोपी ने गुनाह कबूला था. 


 

May 28, 2019 20:51 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
May 28, 2019 20:50 (IST)
पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल में फेरबदल, शुभेंदु अधिकारी सिंचाई व परिवहन मंत्री बने.
May 28, 2019 19:44 (IST)
मंडी हाउस से कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो सेवा प्रभावित: DMRC
May 28, 2019 19:30 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होऊंगी.
May 28, 2019 19:30 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होऊंगी.
May 28, 2019 18:52 (IST)
सीबीआई ने एडीजी सीआईडी राजीव कुमार के कार्यालय को 'दस्तावेज' भेजा, सारदा घोटाले मामले की जांच में कोई नया समन जारी नहीं किया गया : सूत्र
May 28, 2019 17:53 (IST)
मुंबई में जातिगत टिप्पणी से आहत होकर  डॉ. पायल ने खुदकुशी कर ली थी. मामले में आरोपी डॉक्टर को  गिरफ्तार किया गया है, वहीं, 2 अब भी फरार हैं.
May 28, 2019 17:45 (IST)
CBI ने सारदा घोटाले की जांच के सिलसिले में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को दूसरा समन जारी किया.
May 28, 2019 17:10 (IST)
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बयान जारी कर राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की अपील की.
May 28, 2019 16:44 (IST)
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि राहुल गांधी अपना इस्तीफ़ा वापस लें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के परिणाम से निराश होने की ज़रूरत नहीं.
May 28, 2019 16:41 (IST)
बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में TMC के पास विपक्ष का ओहदा भी नहीं बचेगा.
May 28, 2019 16:07 (IST)
मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय सहित कई TMC नेता बीजेपी में हुए शामिल.
May 28, 2019 16:03 (IST)
बीजेपी नेता मुकुल रॉय और TMC से बर्खास्त उनके विधायक बेटे शुभ्रांशु रॉय दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे.
May 28, 2019 15:54 (IST)
DMK प्रमुख एमके स्टालिन 30 मई को जगन मोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. जगन मोहन इस दिन आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
May 28, 2019 15:20 (IST)
HIV के सैकड़ों मामले सामने आने के बाद पाकिस्तान ने WHO से मदद मांगी

कराची से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने सिंध प्रांत में हाल में HIV के अनेक मामले सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मदद मांगी है. राज्य में अब तक 600 से अधिक लोग एड्स के कारक विषाणु से ग्रस्त हो चुके हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं.
May 28, 2019 14:22 (IST)
BJP की राजस्थान इकाई के उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, "मैं आधिकारिक पार्टी प्रवक्ता नहीं हूं, लेकिन मैंने सुना है कि BSP विधायक नाखुश हैं, और 20-25 कांग्रेस विधायक भी... मैं इस पर कोई और टिप्पणी नहीं करना चाहता..."

May 28, 2019 12:43 (IST)
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की.

May 28, 2019 12:42 (IST)
दिल्ली : BJP नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और सुमित्रा महाजन ने संसद परिसर में वीर सावरकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

May 28, 2019 12:40 (IST)
पश्चिम बंगाल के गरीफा (वॉर्ड नंबर 6) से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की पार्षद रूबी चटर्जी ने कहा, "20 पार्षद दिल्ली में हैं... हम (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता (बनर्जी) जी से नाराज़ नहीं हैं, लेकिन बंगाल में BJP की हालिया जीत ने हमें पार्टी में शामिल होने के लिए प्रभावित किया... लोग BJP को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि वे लोगों के लिए काम कर रहे हैं..."

May 28, 2019 12:37 (IST)
अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत ने चेन्नई में कहा, "उन्हें (राहुल गांधी को) इस्तीफा नहीं देना चाहिए... उन्हें साबित करना चाहिए कि वह कर सकते हैं... लोकतंत्र में विपक्ष को भी मज़बूत होना चाहिए..."

May 28, 2019 12:35 (IST)
अभिनय की दुनिया से राजनीति में आए सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई में कहा, "यह जीत (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी की जीत है... वह करिश्माई नेता हैं... भारत में, जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी के बाद अब वह करिश्माई नेता हैं... मैं नरेंद्र मोदी जी के शपथग्रहण समारोह में जाऊंगा..."

May 28, 2019 11:28 (IST)
दिल्ली : राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे.

May 28, 2019 11:23 (IST)
हापुड़ लिंचिंग केस : सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के सिलसिले में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश देने के लिए आदेश जारी करने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.

May 28, 2019 11:22 (IST)
चेन्नई : नवनिर्वाचित DMK विधायकों ने राज्य सचिवालय में शपथ ग्रहण की. DMK अध्यक्ष एम.के. स्टालिन भी इस अवसर पर मौजूद थे.

May 28, 2019 11:17 (IST)
TOLO न्यूज़ के मुताबिक, फरयाब के ख्वाजा सब्ज़ पोश जिले के लिए तालिबान द्वारा तैनात गवर्नर समेत कम से कम 10 आतंकवादी अफगान सेना के ऑपरेशन में मार गिराए गए हैं. यह जानकारी 209 शाहीन कॉर्प्स ने एक बयान में दी.

May 28, 2019 11:13 (IST)
उत्तर प्रदेश के एक्साइज़ मंत्री जय प्रताप सिंह ने बाराबंकी में ज़हरीली शराब से हुई मौतों के मामले में बताया, "जिला प्रशासन के एक अधिकारी, पांच पुलिस अधिकारी तथा तीन हेड कॉन्स्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है..."

May 28, 2019 11:06 (IST)
नकली नोट रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में कैद कर दिए गए शख्स की ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार तथा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक को नोटिस जारी किया है.

May 28, 2019 11:00 (IST)
दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे.

May 28, 2019 10:57 (IST)
पश्चिम बंगाल : पांडवेश्वर के TMC विधायक जितेंद्र तिवारी ने BJP कार्यकर्ताओं पर दुर्गापुर स्थित TMC कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. जितेंद्र तिवारी ने कहा, "बंगाल में BJP तांडव कर रही है... अगर BJP अपने कार्यकर्ताओं को नहीं रोकेगी, हम भी चुप नहीं बैठेंगे... आप बंगाल में जीते ज़रूर हैं, लेकिन आप TMC कार्यालय को नहीं तोड़ सकते..."

May 28, 2019 10:38 (IST)
झारखंड के DGP डी.के. पांडे ने सरायकेला में हुए IED विस्फोट के बारे में बताया, "ये IED नक्सलवादियों ने लागए थे, ताकि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके... इलाके को साफ करने के लिए कोबरा, झारखंड जगुआर और झारखंड पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन किया जा रहा है... एन्टी-पर्सनेल बारूदी सुरंग को नक्सलियों ने आज (मंगलवार को) उड़ा दिया... 11 जवान ज़ख्मी हुए हैं, तीन की हालत गंभीर है..."

May 28, 2019 10:32 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे कमजोर

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, आयातकों तथा बैंकों की डॉलर मांग बढ़ने से अंतर-बैंक विदेशी विनियम बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे टूटकर 69.73 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपये पर भी दबाव रहा.
May 28, 2019 10:27 (IST)
अमेरिका से व्यापार वार्ता आपसी सम्मान पर आधारित : चीन

बीजिंग से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा है कि चीन हमेशा अपने इस रुख पर कायम रहा है कि अमेरिका से व्यापार वार्ता आपसी सम्मान, समानता और आपसी लाभ के सिद्धांत पर आधारित हो. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कांग ने यह बयान सोमवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों की प्रतिक्रिया में दिया.
May 28, 2019 10:18 (IST)
महाराष्ट्र : पालघर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में वर्षा ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड में सोमवार देर रात हुए कैमिकल विस्फोट में दो लोग ज़ख्मी हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक, "हम दो घायलों को अपने वाहन में अस्पताल ले गए थे... सिर्फ अग्निशमन अधिकारी और रसायन विशेषज्ञ ही विस्फोट का कारण बता सकते हैं..."

May 28, 2019 10:13 (IST)
आतंकवादियों की गोली लगने से कुपवाड़ा में नागरिक घायल

श्रीनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के बाबागुंद इलाके के रहने वाले अब्दुल मजीद पर सोमवार रात गोली चलाई.
May 28, 2019 09:55 (IST)
पायल तड़वी खुदकुशी मामला : बी.वाई.एल नायर अस्पताल के गायनाकोलॉजी विभाग की प्रमुख को अगले नोटिस तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. पायल तड़वी ने तीन वरिष्ठ डॉक्टरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर 22 मई को आत्महत्या कर ली थी.

May 28, 2019 09:53 (IST)
देखें VIDEO: DRDO ने सोमवार को ओडिशा के तट पर बालासोर में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली आकाश-1एस का सफल परीक्षण किया. मिसाइल के इस नए संस्करण में स्वदेश-निर्मित सीकर (लक्ष्य तलाश करने वाली प्रणाली) लगा है. यह इस मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण था.

May 28, 2019 09:50 (IST)
पश्चिम बंगाल : बीरभूम में मयूरेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार को BJP समर्थकों की 'विजय रैली' पर कथित रूप से TMC समर्थकों ने बम फेंका. पुलिस के मुताबिक, कोई ज़ख्मी नहीं हुआ है.

May 28, 2019 09:48 (IST)
हरे निशान में खुले शेयर बाजार

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9:34 बजे 75.83 अंकों की मजबूती के साथ 39,759.12 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 10.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,935.70 पर कारोबार करते देखे गए.
May 28, 2019 09:38 (IST)
महाराष्ट्र : ठाणे पश्चिम स्थित श्री मावली मंडल हाई स्कूल के कम्प्यूटर रूम में मंगलवार को आग लग गई, जिस पर काबू पाया जा रहा है. किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है.

May 28, 2019 09:29 (IST)
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में ज़हरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत.
May 28, 2019 09:25 (IST)
आंध्र प्रदेश : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एदापद्दी पलानीस्वामी ने मंगलवार को तिरुमला में सपरिवार पूजा-अर्चना की.

May 28, 2019 06:55 (IST)
दिल्ली: पीरागढ़ी के उद्योग विहार स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग. काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां.
May 28, 2019 06:55 (IST)
झारखंड: सरायकेला में आईईडी विस्फोट में कोबरा के आठ और झारखंड पुलिस के तीन जवान जख्मी
May 28, 2019 06:55 (IST)
इंदौर: सोमवार रात नौ बजे गुरुनानक टिंबर मार्केट में लगी भीषण आग.
May 28, 2019 01:07 (IST)
हापुड़ लिंचिंग केस (Hapur Lynching Case) में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी.