NEWS FLASH: तालिबान के गॉडफादर के नाम से मशहूर मौलाना समीउल हक की रावलपिंडी में हमले में मौत

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: तालिबान के गॉडफादर के नाम से मशहूर मौलाना समीउल हक की रावलपिंडी में हमले में मौत

सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए गए चार नए जज शुक्रवार को शपथ लेंगे. कोलेजियम की सिफारिश के बाद एक दिन में ही राष्ट्रपति ने चारों जजों के नियुक्ति के वारंट जारी कर दिए. हाईकोर्ट के चार चीफ जस्टिस  आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है. सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 31 पद स्वीकृत हैं. इन नियुक्तियों के बाद अब सर्वोच्च न्यायालय में जजों की संख्या 29 हो गई है. 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों के कॉलेजियम ने चार नए जजों की नियुक्ति पर स्वीकृति दे दी थी और फिर 31 अक्तूबर को केंद्र सरकार को सिफारिश भेज दी थी.

Nov 02, 2018 20:34 (IST)
तालिबान के गॉडफादर के नाम से मशहूर मौलाना समीउल हक की रावलपिंडी में हमले में मौत

Nov 02, 2018 20:20 (IST)
अमेरिका ने आठ देशों को ईरान से कच्चा तेल खरीदने पर लगे प्रतिबंध से छूट दी : विदेश मंत्री माइक पोम्पियो

Nov 02, 2018 19:40 (IST)
विशेष एनआईए अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया.

Nov 02, 2018 19:31 (IST)
रिलायंस समूह ने राफेल सौदे पर कांग्रेस के आरोपों को 'कोरा झूठ' करार दिया. रिलायंस ने कहा, ''कांग्रेस का यह आरोप कि अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये के ठेके मिले, राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को गुमराह करने का प्रयास है. आगामी चुनावों के मद्देनजर रिलायंस समूह और अंबानी को लगातार राजनीतिक लड़ाई में घसीटा जा रहा है.''

Nov 02, 2018 18:55 (IST)
सीबीआई की टीम ने दाती महाराज के खिलाफ शुरू की कार्रवाई, दिल्ली स्थित दाती महाराज के आश्रम को खंगाला, सबूतों की तलाश में गयी थी सीबीआई की टीम.
Nov 02, 2018 18:29 (IST)
हिमाचल प्रदेश : रोहतांग इलाके में बर्फबारी के चलते मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद, कुल्‍लू जिला प्रशासन द्वारा भारी बारिश और हिमपात का अलर्ट भी जारी किया गया

Nov 02, 2018 18:27 (IST)
भीमा कोरेगांव केस : पुणे की सत्र अदालत ने मामले में आरोपी शोमा सेन की जमानत याचिका खारिज की

Nov 02, 2018 17:45 (IST)
मारपीट का मामला : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दक्षिण दिल्ली सांसद रमेश विधुड़ी को कारण बताओ नोटिस दिया. दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के चंदन सिंह के साथ 31 अक्टूबर को रन फ़ॉर यूनिटी के दौरान की गई थी हाथापाई.
Nov 02, 2018 17:31 (IST)
मालेगांव 2008 बम धमाका मामले में आरोप तय हो गए हैं. शुक्रवार को NIA ने गवाहों की सूचि और दस्तावेजी सबूतों की सूचि में अदालत को सौंप दी लेकिन मामले में आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित अब भी UAPA कानून की वैधता को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे. ट्रायल कोर्ट और बॉम्बे हाई कोर्ट से मुकदमे पर स्थगन आदेश ना मिलने पर उन्होंने अब सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है जिसपर अब 12 नवंबर को सुनवाई है.
Nov 02, 2018 17:14 (IST)
ये MSME कृषि के बाद रोज़गार देने वाला दूसरा सबसे बड़ा सेक्टर है. खेती अगर भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है तो MSME उसके मज़बूत कदम हैं, जो देश की प्रगति को गति देने का काम करते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Nov 02, 2018 17:02 (IST)
आप सभी को दीपावली और नए संवत्-नए वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं. हम सभी जानते हैं कि दीपावली और नए साल का हमारे यहां कितना ज्यादा महत्व है. खासकर मेरे व्यापारी भाई-बहनों के लिए, जो इस दिन नया खाता इस उम्मीद के साथ खोलते हैं कि दीपावली का शगुन अच्छा होगा तो पूरा साल अच्छा निकलेगा: पीएम नरेंद्र मोदी

Nov 02, 2018 16:58 (IST)
GST का आधार बिल्कुल सरल हो गया है, विश्व की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत जल्द शामिल होगा: अरुण जेटली
Nov 02, 2018 16:25 (IST)
देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने लिया फैसला, सुप्रीम कोर्ट के सभी फैसलों का अंग्रेज़ी से हिन्दी में अनुवाद किया जाएगा.
Nov 02, 2018 16:18 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे ने अयोध्या में राममंदिर के मुद्दे पर कहा, "योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ बहुत बड़े संत हैं... निश्चित रूप से उन्होंने अयोध्या के लिए योजना बनाई है... दीवाली आने दीजिए, खुशख़बरी की प्रतीक्षा कीजिए... मुख्यमंत्री के हाथों वह योजना सामने आए, तो उचित होगा..."

Nov 02, 2018 15:56 (IST)
असम के तिनसुकिया में उल्फा उग्रवादियों द्वारा गुरुवार को पांच लोगों को मार दिए जाने पर राज्य के मंत्री केशब महंत ने कहा है, "मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा..."

Nov 02, 2018 15:51 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि दिल्ली में रिहायशी परिसर को वाणिज्यिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करने वाले लोगों को परिसर सील किए जाने की कार्रवाई से पहले कोई एडवांस नोटिस दिया जाना ज़रूरी नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह के परिसरों को सील किए जाने के लिए 48 घंटे की समयसीमा तय कर दी है.

Nov 02, 2018 15:02 (IST)
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने अमेरिका में बसी पत्रकार के रेप के आरोप को बताया झूठा, कहा - रिश्ता सहमति से बना था. 
Nov 02, 2018 14:34 (IST)
होटल में गुंडागर्दी का मामला: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आशीष पांडे को जमानत दी
Nov 02, 2018 14:17 (IST)
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के अलापुर थानाक्षेत्र में ककराला-बदायूं मार्ग पर गुरुवार की रात रात बेकाबू ट्रैक्टर ने सवारी भरे एक टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हुए हैं. 

Nov 02, 2018 13:56 (IST)
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई के निकट अरब सागर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के निर्माण पर अंतरिम रोक लगाने से इंकार कर दिया है.

Nov 02, 2018 13:54 (IST)
नई तस्वीरें : बिहार की राजधानी पटना में पुलिसकर्मियों ने विरोध और हंगामा किया, क्योंकि उनका आरोप है कि इलाज नहीं मिल पाने की वजह से एक बीमार महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि कमांडेंट ने महिला कॉन्स्टेबल को इलाज करवाने के लिए पर्याप्त छुट्टियां नहीं दी थीं. प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई पिटाई से कमांडेंट ज़ख्मी हुए हैं.

Nov 02, 2018 13:48 (IST)
वर्ष 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी.

Nov 02, 2018 13:47 (IST)
दिल्ली में भारतीय युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने CBI विवाद तथा राफेल सौदे को लेकर लोक कल्याण मार्ग पर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया.

Nov 02, 2018 13:46 (IST)
वर्ष 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में 286 गवाहों की सूची, 102 पंच गवाहों की सूची तथा 216 दस्तावेज़ मुंबई स्थित विशेष NIA अदालत में दाखिल किए गए.

Nov 02, 2018 13:42 (IST)
असम के तिनसुकिया जिले में ढोला-सादिया पुल के पास बिश्नोईमुख गांव में उल्फा उग्रवादियों द्वारा गुरुवार को पांच लोगों की हत्या कर दिए जाने के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, "मैंने मुख्यमंत्री (सर्बानंद सोनोवाल) से बात की है और मामले की जांच करने के लिए कहा है... मैंने उन्हें कहा है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए..."

Nov 02, 2018 13:33 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा-शोपियां रोड के निकट निकस गांव में पुलिस तथा सेना ने IED का पता लगाया है. IED को डिफ्यूज़ किया जा रहा है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Nov 02, 2018 13:26 (IST)
वर्ष 2010 में नेशनल हाईवे को चौड़ा करने के लिए सरकारी ज़मीन को NHAI को बेच देने के बदले कथित रूप से 1.97 करोड़ रुपये का मुआवज़ा मिलने के मामले में FIR दर्ज करने का आग्रह करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा उनके पुत्र दुष्यंत सिंह को नोटिस जारी किया है. याचिका में वसुंधरा राजे तथा दुष्यंत सिंह पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने धौलपुर पैलेस के निकट 567 वर्गमीटर ज़मीन पर मिल्कियत का दावा किया था, और उसे 1.97 करोड़ रुपये में NHAI को बेच दिया था.

Nov 02, 2018 13:20 (IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन-दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के बाद संगठन के नेता भैयाजी जोशी से पूछा गया, जिस तरह से 1992 में (राममंदिर के लिए) आंदोलन किया गया था, क्या अब इस मुद्दे पर उसी तरीके से आंदोलन किया जाएगा, तो भैयाजी जोशी ने कहा, "आवश्यकता पड़ी, तो करेंगे..."

Nov 02, 2018 13:14 (IST)
असम के तिनसुकिया जिले में ढोला-सादिया पुल के पास बिश्नोईमुख गांव में उल्फा उग्रवादियों द्वारा गुरुवार को पांच लोगों की हत्या कर दिए जाने के बाद शुक्रवार को DGP कुलाधर सैकिया तथा मंत्री केशब महंत व परिमल सुक्लाबैद्य तिनसुकिया पहुंच गए हैं.

Nov 02, 2018 13:12 (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम की पत्नी, पुत्र तथा पुत्रवधू के खिलाफ काला धन कानून के तहत मुकदमा चलाए जाने के इनकम टैक्स अधिकारियों के आदेश को मद्रास हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है.

Nov 02, 2018 13:10 (IST)
असम के तिनसुकिया जिले में ढोला-सादिया पुल के पास बिश्नोईमुख गांव में उल्फा उग्रवादियों द्वारा पांच लोगों की हत्या कर दिए जाने के विरोध में ऑल असम बंगाली यूथ स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा आहूत किए गए 12 घंटे के बंद के दौरान महिलाओं ने ढोला-तिनसुकिया हाईवे को ब्लॉक कर दिया, और टायरों में आग लगा दी.

Nov 02, 2018 13:08 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें सभी आयु की महिलाओं को सभी मंदिरों, गिरजाघरों और मस्जिदों में प्रवेश की इजाज़त देने की अनुमति देने का आग्रह किया गया था. याचिका में सिर्फ महिलाओं के लिए बनाए गए अट्टुकल मंदिर तथा कामाख्या मंदिर में पुरुषों को प्रवेश दिए जाने का भी आग्रह किया गया था.

Nov 02, 2018 13:06 (IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता भैयाजी जोशी ने तीन-दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के बाद कहा, "राम सबके हृदय में रहते हैं, पर वह प्रकट होते हैं मंदिरों के द्वारा... हम चाहते हैं कि मंदिर बने... काम में कुछ बाधाएं अवश्य हैं और हम अपेक्षा कर रहे हैं कि न्यायालय हिन्दू भावनाओं को समझकर निर्णय देगा..."

Nov 02, 2018 13:03 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को हुई BJP की जम्मू एवं कश्मीर इकाई के सचिव अनिल परिहार तथा उनके भाई की हत्या के बाद जम्मू में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. किश्तवाड़ में भी इंटरनेट सेवाएं निलंबित की जा चुकी हैं.

Nov 02, 2018 12:47 (IST)
RSS की तीन दिवसीय बैठक खत्म, सरकार से कहा- जमीन का अधिग्रहण कर राम मंदिर बनाए
Nov 02, 2018 12:29 (IST)
अगर राफेल मामले की जांच शुरू हो जाए, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच नहीं पाएंगे : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Nov 02, 2018 12:26 (IST)
CBI द्वारा बोफोर्स मामले में दायर अपील पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.

Nov 02, 2018 12:23 (IST)
राफेल 'ओपन एंड शट' केस है, यह साफ-साफ PM मोदी - अनिल अंबानी की साझीदारी है : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Nov 02, 2018 12:20 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ में, जहां गुरुवार को BJP नेता अनिल परिहार तथा उनके भाई को मार दिया गया था, मिल रही तस्वीरें. डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी दी है, "कर्फ्यू कड़ाई से लागू किया गया है... हालात काबू में हैं... फोर्स तैनात कर दी गई हैं... इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं..."

Nov 02, 2018 12:12 (IST)
राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला, और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा - सौदे में दलाली दी गई.

Nov 02, 2018 12:04 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक अध्यादेश में दखल देने से इंकार किया. CJI रंजन गोगोई ने याचिकाकर्ताओं को कहा कि आपके पास कोई तथ्य हो सकता है, लेकिन हम दखल नहीं देंगे.

Nov 02, 2018 12:03 (IST)
पटना में पुलिसकर्मियों ने विरोध और हंगामा किया, क्योंकि उनका आरोप है कि इलाज नहीं मिल पाने की वजह से एक बीमार महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि कमांडेंट ने महिला कॉन्स्टेबल को इलाज करवाने के लिए पर्याप्त छुट्टियां नहीं दी थीं. प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई पिटाई से कमांडेंट ज़ख्मी हुए हैं.

Nov 02, 2018 11:49 (IST)
CRPF झारखंड सेक्टर ने बाइक एम्बुलेंस डिज़ाइन की है, जिसे गुरुवार को लातेहार जिले में 133 बटालियन के मातलौंग कैम्प में लॉन्च किया गया. CRPF के मुताबिक, इस बाइक एम्बुलेंस को अंदरूनी इलाकों में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Nov 02, 2018 11:45 (IST)
असम के तिनसुकिया जिले से मिली तस्वीरें. जिले में ढोला-सादिया पुल के पास बिश्नोईमुख गांव में उल्फा उग्रवादियों द्वारा पांच लोगों की हत्या कर दिए जाने के विरोध में ऑल असम बंगाली यूथ स्टूडेंट्स फेडरेशन ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

Nov 02, 2018 11:44 (IST)
कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक के लिए पार्टी नेता अहमद पटेल, अशोक गहलोत तथा रणदीप सिंह सुरजेवाला शुक्रवार को UPA की अध्यक्ष सोनिया गांधी के नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे.

Nov 02, 2018 11:43 (IST)
वर्ष 2005 के सोहराबुद्दीन शेख केस में BJP प्रमुख अमित शाह को बरी कर दिए जाने के सुनवाई अदालत के फैसले को चुनौती नहीं देने के CBI के फैसले के खिलाफ दायर की गई बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन (BLA) की याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

Nov 02, 2018 11:40 (IST)
धर्मशाला स्टेडियम निर्माण घोटाला मामले में BJP सांसद अनुराग ठाकुर को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने FIR रद्द करने के आदेश दिए.

Nov 02, 2018 11:39 (IST)
नई दिल्ली में वर्ष में दो बार होने वाली नेवल कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण तथा नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा.

Nov 02, 2018 11:34 (IST)
मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

मध्य प्रदेश के लिए 177 उम्मीदवारों की लिस्ट
मिजोरम के लिए 24 उम्मीदवारों की लिस्ट
तेलंगाना के लिए 28 उम्मीदवारों की लिस्ट
Nov 02, 2018 11:32 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में भयंदर स्थित केशव सृष्टि में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन-दिवसीय कार्यकारिणी बैठक से इतर RSS प्रमुख मोहन भागवत सहित कई RSS नेताओं से मुलाकात की.

Nov 02, 2018 11:30 (IST)
छत्तीसगढ़ में नक्सल-विरोधी ऑपरेशन के विशेष महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया, "कांकेर जिले में डीमाइनिंग ऑपरेशन के दौरान हुए IED ब्लास्ट में दो सुरक्षाकर्मी ज़ख्मी हुए हैं... बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है, अब तक एक नक्सली का शव और 303 राइफल बरामद हुई है..."

Nov 02, 2018 11:10 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में उत्तरी कश्मीर हिस्से के बारामूला जिले में सोपोर के डांगरपुरा इलाके में घेराबंदी तथा तलाशी अभियान शुरू किया गया है. 22 RR, सोपोर पुलिस तथा CRPF मिलकर यह अभियान चला रहे हैं. माना जा रहा है कि इस इलाके में दो आतंकवादी फंसे हुए हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Nov 02, 2018 11:08 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुंबई में भयंदर के केशव सृष्टि में मौजूद हैं, जहां शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन-दिवसीय कार्यकारिणी बैठक का समापन होगा. अमित शाह से शुक्रवार को ही RSS नेताओं से मुलाकात करने की संभावना है.

Nov 02, 2018 11:05 (IST)
अमृतसर ट्रेन हादसे की जांच कर रहे पैनल के सामने पेश होने पहुंचीं पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा, "जी हां, यह प्रक्रिया का बेहद अहम हिस्सा है, मेरे बारे में बहुत-से झूठ कहे गए हैं, सो, अब सच सामने आ जाएगा... सिद्धू साहब पंजाब में नहीं हैं, सो, वह नहीं आ सके, उन्होंने खत भेजा है..."

Nov 02, 2018 11:01 (IST)
छत्तीसगढ़: अंतागढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में बीएसएफ के 2 जवान घायल,  घायलों को लाने के लिए हेलीकॉप्टर रवाना
Nov 02, 2018 10:50 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के सोनमर्ग में शुक्रवार सुबह बर्फ गिरी.

Nov 02, 2018 10:41 (IST)
जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी, जस्टिस एमआर शाह तथा जस्टिस अजय रस्तोगी ने सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ ली.
Nov 02, 2018 10:38 (IST)
तमिलनाडु सरकार ने दीपावली के अवसर पर पटाखे जलाने के लिए समयसीमा निर्धारित कर दी है. राज्य की जनता सुबह 6 से 7 बजे तक तथा रात को 7 से 8 बजे तक आतिशबाज़ी जला सकेंगे. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड त्योहार से सात दिन पहले तथा सात दिन बाद तक हवा की क्वालिटी की जांच करेगा.

Nov 02, 2018 10:36 (IST)
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में पाटन घाटी में शुक्रवार सुबह बर्फबारी हुई. चित्र घाटी के राशेल गांव से...

Nov 02, 2018 10:34 (IST)
केरल के पतनमतित्था जिले में लाहा के वनक्षेत्र में गुरुवार को 60-वर्षीय पुरुष का शव बरामद हुआ था. BJP ने पिछले माह सबरीमाला मुद्दे पर किए गए पुलिस अत्याचार की वजह से शख्स के मारे जाने का आरोप लगाते हुए जिले में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

Nov 02, 2018 10:19 (IST)
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले ADGP (कानून एवं व्यवस्था) जितेंद्र ने जानकारी दी है, "माओवाद प्रभावित इलाकों में हमने अपने अधिकारियों को सचेत किया है... माओवादी सामान्य नागरिकों को निशाना बनाकर हमले करने की कोशिश कर सकते हैं, क्योंकि वे आधार खो चुके हैं, और बेचैन हैं... सभी के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं, तथा सुरक्षाबल मिल-जुलकर काम करेंगे..."

Nov 02, 2018 10:15 (IST)
शेयरों में उछाल, BSE सेंसेक्स 487.75 अंक की बढ़ोतरी के साथ 34919.72, और NSE निफ्टी 152 अंक उछलकर 10532.45 पर कारोबार कर रहे हैं.

Nov 02, 2018 10:12 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता राम माधव ने कहा है, "तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेता चंद्रबाबू नायडू ने पहले एनटी रामाराव को धोखा दिया, उनकी पीठ में छुरा घोंपा... अब वह TDP के सिद्धांतों को धोखा देना चाहते हैं, और अपनी सरकार बचाने के लिए कांग्रेस की जेब में बैठ गए हैं... कांग्रेस की कहावत है, 'हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी लेकर डूबेंगे...' इनका अंत भी वैसा ही होगा..."

Nov 02, 2018 09:41 (IST)
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, "राज्य सरकार स्थानीय युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाने के सभी प्रयास कर रही है... हम चाहते हैं कि निजी सेक्टर में 80 फीसदी से ज़्यादा नौकरियां स्थानीय युवाओं को मिलें, और उद्योगों में भी काबिल स्थानीय लोग हों..."

Nov 02, 2018 09:36 (IST)
असम के तिनसुकिया जिले में ढोला-सादिया पुल के पास बिश्नोईमुख गांव में उल्फा उग्रवादियों द्वारा पांच लोगों की हत्या कर दिए जाने के विरोध में ऑल असम बंगाली यूथ स्टूडेंट्स फेडरेशन ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

Nov 02, 2018 09:31 (IST)
हाल ही में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए हमले के बारे में नक्सलियों ने एक बयान जारी कर कहा है, 'दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू इसलिए मारे गए, क्योंकि वह एम्बुश में फंस गए, और हमारा मीडिया को निशाना बनाने का कोई इरादा नहीं था...'

नक्सलियों के इस बयान पर दंतेवाड़ा के SP अभिषेक पल्लव ने कहा, "कैमरा क्यों लूटा गया...? क्योंकि उसमें टारगेटेड मीडिया एम्बुश की शुरुआती मिनटों की घटनाएं सबूत के तौर पर रिकॉर्ड हो गई थीं... शहीद कैमरामैन के शरीर पर गोलियों के कई घाव और खोपड़ी की हड्डी का टूटा होना किसी भी तरह ये संकेत नहीं देता कि ऐसा गलती से हुआ..."

Nov 02, 2018 09:21 (IST)
गुजरात के सूरत में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले जितेंद्र सिंह उन जवानों के परिवारों को पोस्टकार्ड भेजते रहते हैं, जो देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो चुके हैं. जितेंद्र के मुताबिक, "ऐसा मैं पिछले 20 साल से कर रहा हूं... वे खुश होते हैं कि कोई उन्हें याद रखता है... जब मैं उनसे मिलता हूं, मैं उनके घरों से मिट्टी लेकर आता हूं, ताकि 'शहीद स्मारक' बन सके... कारगिल युद्ध के दौरान जवानों ने अपने घरों को खत भेजे थे, लेकिन जब तक वे खत घर पहुंचे, वे शहीद हो चुके थे... मैं तभी से खत लिखने के लिए प्रेरित हुआ... मैंने एक बार एक शख्स से बात की थी, जिसने अपना बेटा खोया था, उन्होंने कहा, ऐसा लगा, जैसे वह अपने बेटे से बात कर रहे हैं..."

Nov 02, 2018 09:06 (IST)
भारतीय सेना के नॉर्दर्न कमांड ने जानकारी दी है कि जम्मू एवं कश्मीर के हंदवाड़ा में संयुक्त ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है.

Nov 02, 2018 08:12 (IST)
छत्तीसगढ़: रायपुर कांग्रेस कार्यालय में कल रात रायपुर साउथ सीट को लेकर बहस के बाद हंगामा हो गया. पार्टी नेता आर तिवारी ने कहा कि सीट के लिए ये कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सेंटीमेंट हैं क्योंकि उन्हें बोलने का हक है. पुनिया जी ने उनसे बातचीत की, जिसके बाद वे चले गये.
Nov 02, 2018 07:32 (IST)
हाईकोर्ट के चार चीफ जस्टिस  आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है. सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 31 पद स्वीकृत हैं. इन नियुक्तियों के बाद अब सर्वोच्च न्यायालय में जजों की संख्या 29 हो गई है.
Nov 02, 2018 06:44 (IST)
आज भी कम हुए तेल के दाम: दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 14 पैसे सस्ता

दिल्ली में पेट्रोल- 79.18 रुपये प्रति लीटर (19 पैसे की कमी) 
डीजल - 73.64 रुपये प्रति लीटर (14 पैसे की कमी)  

मुंबई में पेट्रोल- 84.68 रुपये प्रति लीटर (18 पैसे की कमी) 
डीजल - 77.18 रुपये प्रति लीटर (14 पैसे की कमी)
Nov 02, 2018 01:40 (IST)
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मामले में बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर व अन्य के खिलाफ एफआईआर रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगा. यह एफआईआर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में अनिमियतता के आरोप पर दर्ज की गई थी. जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ये फैसला सुनाएगी. बेंच ने एक अक्तूबर को सारी दलीलें सुनने के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था.
Nov 02, 2018 01:39 (IST)
बोफोर्स कांड में हिंदुजा बंधुओं को आरोपमुक्त करने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर सीबीआई की अपील पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच सीबीआई की अपील पर सुनवाई करेगी. सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट के 2004 के फैसले के खिलाफ इसी साल दो फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी. इसमें हाईकोर्ट ने बोफोर्स घोटाले में हिंदुजा बंधुओं श्रीचंद,गोपीचंद और प्रकाशचंद के खिलाफ सभी आरोपों को रद्द कर दिया था.