NEWS FLASH: भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एसबी देव ने दुर्घटनावश खुद के पैर में मारी गोली

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एसबी देव ने दुर्घटनावश खुद के पैर में मारी गोली

सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच आज आधार की अनिवार्यता सहित नौ मामले में फैसले सुनाएगी. कोर्ट आज कांग्रेस नेता अहमद पटेल द्वारा दायर याचिका पर भी फैसला सुनाएगा, जिसमें गुजरात हाईकोर्ट में चुनाव याचिका में सुनवाई आगे बढ़ने के आदेश को चुनौती दी गई है. मौसम विभाग ने केरल और मुंबई में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. इस्लामपुर में छात्र की मौत को लकेर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में आज 12 घंटे का बंद बुलाया है. पीएम मोदी उधमपुर-बनिहाल राजमार्ग फोर-लेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे. एशिया कप 2018 के सुपर फोर दौर में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला होगा. जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी वो भारत के साथ एशिया कप का फाइनल खेलेगी. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 27, 2018 00:00 (IST)
भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एसबी देव ने दुर्घटनावश खुद के पैर में मारी गोली. उन्‍हें दिल्‍ली के आरआर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है.
Sep 26, 2018 23:21 (IST)
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड, संयुक्‍त राष्‍ट्र ने की अवार्ड की घोषणा

Sep 26, 2018 20:34 (IST)
व्‍यापम मामले में कांग्रेस नेताओं पर होगी एफआईआर, भोपाल जिला अदालत ने दिया आदेश. कमलनाथ, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और दिग्विजय सिंह पर होगी एफआईआर. कांग्रेस नेताओं पर गुमराह करने का आरोप, दिग्विजय सिंह पर झूठे कागज देने का आरोप.
Sep 26, 2018 20:22 (IST)
रक्षा बेड़े में शामिल करने से पहले हवा से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइल 'अस्त्र' का ओडिशा के चांदीपुर के निकट बंगाल की खाड़ी में सफल परीक्षण.
Sep 26, 2018 19:56 (IST)
दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक इमारत के ढह जाने की घटना में एक और महिला की मौत, मृतकों की संख्या छह हुयी : पुलिस
Sep 26, 2018 19:10 (IST)
19 सामानों पर कस्‍टम ड्यूटी बढ़ी, बाहर से आने वाले टीवी, फ्रिज महंगे होंगे, 10 किलो से कम की वाशिंग मशीन भी महंगी होगी.
Sep 26, 2018 19:03 (IST)
राजस्‍थान : अलवर की एक अदालत ने स्‍वयंभू संत 'फलाहारी बाबा' को रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई.

Sep 26, 2018 19:01 (IST)
2019 में किसी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे या नहीं, इस सवाल पर बोले योग गुरु बाबा रामदेव, 'मैं एक गैर राजनीतिक व्‍यक्ति हूं, मैं राजनीतिक सीमाओं से बंधा नहीं हूं. भारत माता मेरी पहली प्राथमिकता हैं और मेरा कर्म ही मेरा धर्म है.'

Sep 26, 2018 18:47 (IST)
भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार को संवैधानिक रूप से वैध बताने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताया है. आधार जारी करने वाले प्राधिकरण ने बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय ने बायोमीट्रिक पहचान प्रणाली को वैध ठहराया है. प्राधिकारण का कहना है कि आधार न तो सरकारी निगरानी का तंत्र है और न ही यह निजता का उल्लंघन करता है.

Sep 26, 2018 18:19 (IST)
दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में नोएडा पुलिस ने छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से लगभग 1500 लीटर नकली शराब बरामद की है जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से प्रबंधक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
Sep 26, 2018 18:11 (IST)
राम जन्मभूमि - बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को अहम फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि 1994 के संविधान पीठ के फैसले पर पुनर्विचार की जरूरत है या नहीं. फैसले में कहा गया था कि मस्जिद में नमाज इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है.

Sep 26, 2018 17:27 (IST)
बिहार की 16 वर्षीय एक छात्रा ने कोटा के आधारशिला इलाके में बुधवार को एक नदी में छलांग लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहार के मधुबनी जिला निवासी शिप्रा रंजन ने मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की तैयारी करने को लेकर यहां जून में एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था.
Sep 26, 2018 17:16 (IST)
यह एक ऐतिहासिक फैसला है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि आधार से किसी तरह की निगरानी नहीं होती. आधार संवैधानिक रूप से वैध है और यह गरीबों का सशक्तिकरण करता है : रविशंकर प्रसाद

Sep 26, 2018 17:09 (IST)
दिल्ली सरकार ने उत्तरी दिल्ली में इमारत ढहने की घटना में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए
Sep 26, 2018 17:08 (IST)
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्‍हा ने बताया, टेलीकॉम कमिशन का नाम बदलकर डिजिटल कम्‍यूनिकेशन कमिशन किया गया.

Sep 26, 2018 16:30 (IST)
157 साल पुराने कानून IPC 497 की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाएगा. 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की संविधान पीठ ने व्यभिचार की धारा IPC 497 पर फैसला सुरक्षित रखा था. पीठ तय करेगा कि ये धारा अंसवैधानिक है या नहीं क्योंकि इसमें सिर्फ पुरुषों को आरोपी बनाया जाता है महिलाओं को नहीं.

Sep 26, 2018 16:24 (IST)
भाजपा 'झूठ के पुलिंदे' का सहारा लेने की बजाए देश को राफेल सौदे की सच्चाई बताए. 'झूठ के पुलिंदे' सुन-सुन कर लोग ऊब चुके हैं : रॉबर्ट वाड्रा

Sep 26, 2018 16:22 (IST)
भाजपा पिछले चार साल से मेरे खिलाफ आधारहीन राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करती आयी है : रॉबर्ट वाड्रा

Sep 26, 2018 16:08 (IST)
तेलंगाना: रचकोंडा में चार लोगों ने एक शख्स की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी
Sep 26, 2018 15:56 (IST)
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने राफेल पर कहा कि यह सरकार से सरकार की चर्चा है. मैं सिर्फ उस बात का उल्लेख करना चाहता हूं, जो कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था. मैं उस वक्त सत्ता में नहीं था. लेकिन मुझे पता है कि हमारे नियम बहुत स्पष्ट हैं.
Sep 26, 2018 15:47 (IST)
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 109.79 अंक टूटकर 36,542.27 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,053.80 अंकों पर बंद.
Sep 26, 2018 15:22 (IST)
आधार की संवैधानिक वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह फैसला लोकतंत्र को सशक्त करने वाला फैसला है. यह ऐतिहासिक फैसला है, इसके दूरगामी प्रभाव होंगे.
Sep 26, 2018 15:18 (IST)
आधार पर अरुण जेटली ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि आइडिया लाने का काम तो कांग्रेस ने किया, मगर उन्हें पता ही नहीं था कि इसके साथ क्या करना है.
Sep 26, 2018 15:09 (IST)
आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अरुण जेटली बोले- यह एक ऐतिहासिक आदेश, हम फैसले का स्वागत करते हैं
Sep 26, 2018 15:05 (IST)
दिल्ली: बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि के केस में एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ आरोप तय किया..
Sep 26, 2018 14:48 (IST)
पटना में इनकम टैक्स विभाग ने राजद विधायक अबु दोजाना के कार्यालय पर मारा छापा
Sep 26, 2018 14:11 (IST)
चीनी उद्योग के लिए 5500 करोड़ के पैकेज को कैबिनेट की मंजूरी. साथ ही नई टेलीकॉम नीति को भी हरी झंडी. 
Sep 26, 2018 13:59 (IST)
हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति जिले में फंसे पर्यटकों को कुल्लू ले एयरलिफ्ट किया जा रहा है.
Sep 26, 2018 13:48 (IST)
आधार की संवैधानिक वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि मैं इस फैसले से काफी खुश हूं. यह एक ऐतिहासिक फैसला है.
Sep 26, 2018 13:19 (IST)
अपडेट : दिल्ली में अशोक विहार फेस 3 के सावन पार्क इलाके में तीन-मंज़िला इमारत के गिर जाने की घटना में चार बच्चों तथा एक महिला की मौत हो गई है. तलाशी तथा बचाव कार्य जारी है.

Sep 26, 2018 12:54 (IST)
अयोध्‍या और आरक्षण जैसे मामलों को छोड़कर राष्ट्रीय महत्व के मामलों में अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत 

Sep 26, 2018 12:42 (IST)
अपडेट : दिल्ली में अशोक विहार फेस 3 के सावन पार्क इलाके में तीन-मंज़िला इमारत के गिर जाने की घटना में दो बच्चों की मौत हो गई है. कुल आठ लोगों को बचाया गया है, जिनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर है. तलाशी तथा बचाव कार्य जारी है.

Sep 26, 2018 12:30 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने सरकारी नौकरियों में प्रमोशन के लिए SC/ST को आरक्षण संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, "एक हद तक फैसले का स्वागत है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में कोई बंधन नहीं लगाया है, और साफ कहा है कि केंद्र तथा राज्य सरकारें चाहें तो आरक्षण दे सकती हैं..."

Sep 26, 2018 12:02 (IST)
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के DC ने जानकारी दी, बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) ने लाहौल-स्पीति में लापता हो गए IIT रुड़की के 35 विद्यार्थियों को बचा लिया है... ये विद्यार्थी कुल्लू में हंपटा ट्रेकिंग पास से ट्रेकिंग के बाद लौट रहे थे. विद्यार्थी अब मनाली के माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट में हैं.

Sep 26, 2018 11:53 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट की धारा 57 को रद्द किया, परिणामस्वरूप अब निजी कंपनियां आधार नहीं मांग सकेंगी.
Sep 26, 2018 11:39 (IST)
UGC, NEET तथा CBSE परीक्षाओं के लिए आधार अनिवार्य नहीं होगा. कोर्ट की अनुमति के बिना बायोमीट्रिक डेटा किसी एजेंसी को नहीं दिया जाएगा.

Sep 26, 2018 11:35 (IST)
अवैध प्रवासियों को आधार नहीं दिया जाए : सुप्रीम कोर्ट
Sep 26, 2018 11:34 (IST)
आधार से निजता के हनन के सबूत नहीं मिले : सुप्रीम कोर्ट
Sep 26, 2018 11:32 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल से आधार लिंक करने का फैसला भी रद्द किया.
Sep 26, 2018 11:31 (IST)
बैंक खातों से आधार को लिंक करने का फैसला रद्द, आधार-PAN जोड़ना अनिवार्य होगा : सुप्रीम कोर्ट
Sep 26, 2018 11:28 (IST)
आधार की संवैधानिकता कुछ बदलावों के साथ बरकरार : सुप्रीम कोर्ट
Sep 26, 2018 11:26 (IST)
आधार से बड़े वर्ग को फायदा : सुप्रीम कोर्ट
Sep 26, 2018 11:25 (IST)
स्कूलों में आधार ज़रूरी नहीं : सुप्रीम कोर्ट
Sep 26, 2018 11:22 (IST)
प्रधान न्यायाधीश (CJI) की सदस्यता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ का बहुमत से लिया गया फैसला पढ़ते हुए जस्टिस सीकरी ने कहा, "केंद्र जल्द से जल्द डेटा सुरक्षा कानून बनाए..."

Sep 26, 2018 11:19 (IST)
आधार के पीछे की सोच तार्किक : सुप्रीम कोर्ट
Sep 26, 2018 11:17 (IST)
ऑथन्टिकेशन डेटा सिर्फ छह महीने तक रखा जा सकता है, कम से कम डेटा होना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट
Sep 26, 2018 11:11 (IST)
आधार की अनिवार्यता पर फैसला पढ़ते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बायोमीट्रिक डेटा की नकल नहीं की जा सकती.
Sep 26, 2018 11:09 (IST)
प्रधान न्यायाधीश (CJI) की सदस्यता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ का बहुमत से लिया गया फैसला पढ़ते हुए जस्टिस सीकरी ने कहा, यूनीक का मतलब सिर्फ एक से है.

Sep 26, 2018 11:03 (IST)
प्रधान न्यायाधीश (CJI) की सदस्यता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ का बहुमत से लिया गया फैसला पढ़ते हुए जस्टिस सीकरी ने बताया, हाशिये पर पहुंच गया वर्ग आधार से ताकत पाता है, डुप्लीकेट आधार बनाना संभव नहीं, समाज के गैर पढ़े-लिखे लोगों को आधार से पहचान मिलती है : सुप्रीम कोर्ट

Sep 26, 2018 10:56 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सीकरी ने आधार की संवैधानिक वैधता पर फैसला पढ़ना शुरू किया
Sep 26, 2018 10:54 (IST)
SC का बड़ा फैसला : केंद्र, राज्‍य सरकारों की दलीलों को स्‍वीकारा, कहा - सरकारी नौकरियों के प्रमोशन में SC/ST को आरक्षण

सरकारी नौकरियों के लिए प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि सरकारी नौकरियों के प्रमोशन में SC/ST को आरक्षण मिलेगा. सरकारी नौकरी में प्रमोशन में SC/ST को आरक्षण पर फैसले के लिए मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस रोहिंटन नरीमन, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस इंदु मल्होत्रा ​​की संविधान पीठ ने कहा कि नागराज जजमेंट को सात जजों को रैफर करने की ज़रूरत नहीं है.
Sep 26, 2018 10:34 (IST)
हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति जिले के किलिंग सराय इलाके में भीषण ठंड की वजह से एक महिला की मौत हो गई है, और बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइज़ेशन के दो मज़दूर ज़ख्मी हो गए हैं. महिला के शव तथा ज़ख्मी लोगों को जल्द ही एयरलिफ्ट किया जाएगा.

Sep 26, 2018 10:28 (IST)
दिल्ली में अशोक विहार फेस 3 के सावन पार्क इलाके में तीन-मंज़िला इमारत गिरी. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Sep 26, 2018 10:25 (IST)
आधार को लेकर कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने वाले महाधिवक्ता मुकुल रोहतगी का कहना है, "इस फैसले का असर बहुत दूर तक होगा, क्योंकि आधार बहुत-सी सब्सिडी से जुड़ा है... यह लूट और बरबादी को रोकने में भी कारगर है, जो होती रही हैं... मुझे उम्मीद है कि फैसला आधार के हक में आएगा... डेटा की सुरक्षा बेहद अहम है, और सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि वह डेटा की सुरक्षा करेगी... इस सिलसिले में कानून भी लाया जा रहा है..."

Sep 26, 2018 10:16 (IST)
तमिलनाडु में होशुर के अचेत्तीपल्ली में झाड़ियों में पड़े एक नवजात को बचाया गया. राहगीरों ने बच्चे के रोने की आवाज़ सुनकर उसे बचाया. बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, और तफ्तीश की जा रही है. बचाने वालों में से एक मुतुगम्मा का कहना है, "मैं उसे अस्पताल लेकर आई थी... उसके सारे शरीर पर चींटियों ने काटा था... मैं उसे गोद लेना चाहती हूं..."

Sep 26, 2018 10:16 (IST)
तमिलनाडु में होशुर के अचेत्तीपल्ली में झाड़ियों में पड़े एक नवजात को बचाया गया. राहगीरों ने बच्चे के रोने की आवाज़ सुनकर उसे बचाया. बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, और तफ्तीश की जा रही है. बचाने वालों में से एक मुतुगम्मा का कहना है, "मैं उसे अस्पताल लेकर आई थी... उसके सारे शरीर पर चींटियों ने काटा था... मैं उसे गोद लेना चाहती हूं..."

Sep 26, 2018 10:10 (IST)
गुजरात के राजकोट में 44 बिल्डरों और फाइनेंसरों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग छापे मार रहा है.

Sep 26, 2018 10:09 (IST)
बुधवार को कथित रूप से कतर एयरवेज़ की दोहा-हैदराबाद उड़ान के दौरान 11 माह के एक बच्चे की मौत हो गई है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Sep 26, 2018 09:32 (IST)
सीलमपुर में 2 बहनों की मौत के मामले में बड़ी बहन के पति लकी के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज. लकी फरार है. दोनों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी बाहरी चोट का निशान नहीं. पुलिस को शक है कि ज़हर देकर या डुबाकर मारा गया. 
Sep 26, 2018 08:59 (IST)
हरियाणा के हथिनी कुंज बैराज से आज सुबह 6 बजे यमुना में 28253 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
Sep 26, 2018 08:32 (IST)
छात्र वीजा पर अमेरिका आए एक चीनी नागरिक को जासूसी के आरोप में मंगलवार को शिकागो से गिरफ्तार किया गया. उस पर अमेरिकी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की भर्ती करने में चीन की मदद करने का आरोप है.जी चाओकुन को चीन की खुफिया एजेंसी ने कथित रूप से आठ अमेरिकी नागरिकों के संबंध में सभी जानकारी एकत्र कर उसे मुहैया कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी.
Sep 26, 2018 08:23 (IST)
पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित की. बीजेपी ने बुलाया है 12 घंटे का बंद. जगह-जगह से हिंसा की भी खबरें हैं.
Sep 26, 2018 08:06 (IST)
पश्चिम बंगाल में बंद के दौरान सरकारी बसों में तोड़फोड़ की खबर है. मिदनापुर में बसों के टायर में आग लगा दिया गया. आपको बता दें कि बीजेपी ने आज बंद का आह्वान किया है.
Sep 26, 2018 07:48 (IST)
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. लाहौल-स्पीति बर्फ से ढंक गया है. 
Sep 26, 2018 07:24 (IST)
छत्तीसगढ़ के महासमंद के एक गांव में हाथियों का झुंड घुसा गया और जमकर उत्पात मचाया. इसकी वजह से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है.
Sep 26, 2018 06:59 (IST)
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंद बुलाया है.  इसको देखते हुए कोलकाता में सुरक्षा चाक-चौबंद की गई. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है.
Sep 26, 2018 05:36 (IST)
सुप्रीम कोर्ट आज कई मामलों में सुनाएगा फैसला
उच्चतम न्यायालय आज कई महत्वपूर्ण मामलों में अपने निर्णय सुना सकता है. इन मामलों में केन्द्र की प्रमुख योजना आधार की वैधता, अदालती कार्यवाही का सीधे प्रसारण और अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण से जुड़े मामले शामिल हैं.
Sep 26, 2018 04:22 (IST)
भारत और अफगानिस्तान का मैच टाई होने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान ने कहा कि मेरी टीम और मेरे लिए वास्तव में गर्व का क्षण है. हमने एशिया कप में अच्छा क्रिकेट खेला है. इसका क्रेडिट टीम के साथियों को जाता है. यह अफगानिस्तान के लिए एक इतिहास है, क्योंकि हमने एशिया कप में पहले कभी ऐसा क्रिकेट नहीं खेला है.
Sep 26, 2018 01:42 (IST)
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच आज नौ मामले में फैसला सुनाएगी. कोर्ट आज कांग्रेस नेता अहमद पटेल द्वारा दायर याचिका पर फैसला सुनाएगा, जिसमें गुजरात हाईकोर्ट में चुनाव याचिका में सुनवाई आगे बढ़ने के आदेश को चुनौती दी गई है.