विज्ञापन
Story ProgressBack
6 years ago
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केरल के सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple Case) में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश को अनुमति दे दी है. पांच जजों की संविधान पीठ द्वारा 4-1 के बहुमत से सुनाए गए फैसले में इस परम्परा को असंवैधानिक करार दिया गया. उधर, भीमा-कोरेगांव हिंसा के सिलसिले में नक्सलियों से तार जुड़े होने के आरोप में पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार फैसला सुना दिया है. वहीं, राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
Sep 28, 2018 21:19 (IST)
Link Copied
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय के चुनावों का ऐतिहासिक महत्व होगा और लंबे समय से अपेक्षित जमीनी लोकतंत्र फिर से स्थापित होगा.
Sep 28, 2018 19:09 (IST)
Link Copied
तेज भूकंप के बाद इंडोनेशियाई शहर अब सुनामी से प्रभावित हुआ
Sep 28, 2018 18:54 (IST)
Link Copied
दिल्‍ली सरकार के असहयोग के चलते यहां के निवासी आयुष्‍मान भारत योजना का लाभ नहीं उठा सकते : अमित शाह

Sep 28, 2018 17:33 (IST)
Link Copied
दिल्‍ली : ताज मानसिंह होटल की हुई नीलामी, फिर टाटा ग्रुप को मिला होटल

Sep 28, 2018 17:32 (IST)
Link Copied
Sep 28, 2018 17:18 (IST)
Link Copied
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार की विदाई तय है और वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार के खिलाफ महागठबंधन मैदान में उतरेगा, लेकिन उसका कोई चेहरा नही होगा.
Sep 28, 2018 16:54 (IST)
Link Copied
NDMC की नीलामी में दिल्ली का ताज मानसिंह होटल टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के पास बरकरार रहा है.

Sep 28, 2018 16:41 (IST)
Link Copied
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के निवर्तमान महानिदेशक (DG) केके शर्मा ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि सीमा (अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा) के पास (आतंकवादियों के) कई लॉन्चिंग पैड मौजूद हैं... कभी ये कैम्प अंतरराष्ट्रीय सीमा से पांच-सात किलोमीटर दूर होते हैं, कभी-कभी इससे भी ज़्यादा भीतर की तरफ..."

Sep 28, 2018 16:26 (IST)
Link Copied
बिहार के मुंगेर में 12 और Ak 47 बरामद किये गए हैं. ये जिले के बरदा गांव से एक कुएं से बरामद किए गए. एक महीने के दौरान 20 एके 47 बरामद किये जा चुके हैं.
Sep 28, 2018 16:12 (IST)
Link Copied
भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 4-5 अक्टूबर को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे, और 19वें भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. यात्रा के दौरान व्लादिमिर पुतिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आधिकारिक वार्ता भी करेंगे. पुतिन भारत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे.

Sep 28, 2018 16:08 (IST)
Link Copied
तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्नाटक की क्यूरेटिव पेटिशन को खारिज कर दिया.

Sep 28, 2018 16:04 (IST)
Link Copied
मध्य इंडोनेशिया में रिक्टर पैमाने पर 7.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया. समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, इंडोनेशियाई आपदा प्रबंधन एजेंसी USGS ने सुनामी की चेतावनी भी जारी की है.

Sep 28, 2018 16:02 (IST)
Link Copied
सेंसेक्स 97.03 अंक गिरकर 36,227.14 अंक पर; निफ्टी 47.10 अंक घटकर 10,930.45 अंक पर बंद
Sep 28, 2018 15:51 (IST)
Link Copied
जम्मू एवं कश्मीर को काज़ीगुंड में आतंकवादियों से गुरुवार को हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही हैप्पी सिंह को शुक्रवार को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई.

Sep 28, 2018 15:20 (IST)
Link Copied
मणिपुर मुठभेड़ केस की सुनवाई से जस्टिस मदन भीमराव लोकुर तथा जस्टिस उमेश ललित को अलग किए जाने का निर्देश देने की मांग करते हुए पूर्व तथा मौजूदा सेनाधिकारियों द्वारा दी गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है.

Sep 28, 2018 15:09 (IST)
Link Copied
महाराष्ट्र में ठाणे के मुंब्रा में सागर होटल के पास अचार गली में तीन से पांच गोदामों में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तथा पानी के दो टैंकर घटनास्थल पर मौजूद हैं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

Sep 28, 2018 15:03 (IST)
Link Copied
फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोडकर ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "(पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री) तनुश्री दत्ता को कानूनी नोटिस भेजने की प्रक्रिया में हैं, क्योंकि उन्होंने झूठे आरोप लगाए हैं, और झूठ बोला है.... हम वह नोटिस आज (शुक्रवार) ही भेजेंगे, जिनमें मूलतः उनसे उनके आरोप लगाने वाले बयानों के लिए माफी मांगने के लिए कहा जाएगा..."

Sep 28, 2018 14:59 (IST)
Link Copied
INX मीडिया केस में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदम्बरम को दी गई गिरफ्तारी से अंतरिम छूट को दिल्ली हाईकोर्ट ने 25 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है.

Sep 28, 2018 14:37 (IST)
Link Copied
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पुलकित महाराज उर्फ पुलकित मिश्रा को गिरफ्तार किया. पुलकित महाराज स्वयं को प्रधानमंत्री का आध्यात्मिक गुरु बताकर अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा और VIP प्रोटोकॉल की मांग किया करता था. PMO में तैनात असिस्टेंट डायरेक्टर से शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस में अगस्त माह में मामला दर्ज किया था. कई VVIP लोगों के साथ पुलकित की तस्वीरें सामने आई हैं.
Sep 28, 2018 14:22 (IST)
Link Copied
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, भीमा-कोरेगांव में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई, और उसके बाद कांग्रेस और राहुल गांधी ने जिस तरह उनका साथ दिया, उससे वे आज पूरी तरह एक्सपोज़ हो गए हैं.

Sep 28, 2018 14:18 (IST)
Link Copied
शीना बोरा हत्याकांड में अभियुक्त इंद्राणी मुखर्जी को न्यूरो-वैस्क्यूलर समस्या के साथ-साथ हाइपोटेंशन की शिकायत के बाद जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Sep 28, 2018 14:07 (IST)
Link Copied
भारतीय वायुसेना ने उत्तराखंड के चिनयालीसौर हवाईअड्डे पर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की लैंडिंग एक्सरसाइज़ की.

Sep 28, 2018 14:04 (IST)
Link Copied
चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, ताकि पंजाब के आनंदपुर साहिब तथा हिमाचल प्रदेश के नैना देवी जी के बीच रोप-वे बनाया जा सके.

Sep 28, 2018 13:58 (IST)
Link Copied
गोवा में कलंगूट पुलिस ने गुरुवार शाम को एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एक पीड़ित लड़की को छुड़वाया गया है. छापे के दौरान तीन मोबाइल फोन, 22,000 रुपये की नकदी और एक कार ज़ब्त की गई है. इम्मॉरल ट्रैफिकिंग (प्रिवेन्शन) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, और तफ्तीश जारी है.

Sep 28, 2018 13:54 (IST)
Link Copied
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कांग्रेस प्रत्याशी गंगाम्बिके मल्लिकार्जुन को बृहत बेंगलुरू महानगर पालिके का मेयर चुन लिया गया है.

Sep 28, 2018 13:40 (IST)
Link Copied
दो-दिवसीय नेपाल यात्रा पर गए भारत के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को काठमांडू में नेपाल के उद्योग, वाणिज्य तथा आपूर्ति मंत्री मैत्रिका प्रसाद यादव से द्विपक्षीय बातचीत की.

Sep 28, 2018 13:38 (IST)
Link Copied
GST काउंसिल की बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया, "राजस्व की स्थिति को लेकर विस्तृत प्रेज़ेंटेशन दी गई... यह पहले ही तय कर लिया गया था कि GST काउंसिल सचिव उन राज्यों का दौरा करेंगे, जिन्हें राजस्व के घाटा होगा, और फिर विश्लेषण करेंगे... यह पाया गया है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में राजस्व की कोई कमी नहीं आई है..."



Sep 28, 2018 13:31 (IST)
Link Copied
भीमा-कोरेगांव केस के सिलसिले में नज़रबंद कर रखे गए पांच वाम विचारकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "वे लोग देश में गृहयुद्ध शुरू करवाने की कोशिश कर रहे थे... वे नक्सलवादियों को बचाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की कोशिश कर रहे थे... अब सब कुछ सामने आता जा रहा है..."

Sep 28, 2018 13:28 (IST)
Link Copied
दिल्ली में एयरहोस्टेस की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पीड़िता के ससुराल के लोगों की अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज की.

Sep 28, 2018 13:19 (IST)
Link Copied
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बेलाकोबा फॉरेस्ट रेंज के अधिकारियों ने एशियाई काले हिरण के तीन गॉल ब्लैडर ज़ब्त किए हैं. इस सिलसिले में भूटान के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

Sep 28, 2018 13:17 (IST)
Link Copied
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सदस्यता तथा लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा देने वाले तारिक अनवर ने कहा, "हमारे (NCP के) राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने राफेल सौदे पर एक बयान में परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री को क्लीन चिट दे दी... प्रधानमंत्री पूरी तरह सौदे में शामिल हैं... विपक्ष इसकी जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित किए जाने की मांग कर रहा है... मैं उनके बयान से नाराज़ हूं..."

Sep 28, 2018 13:09 (IST)
Link Copied
पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जोधपुर सैन्य स्टेशन में सेना की प्रदर्शनी 'पराक्रम पर्व' का उद्घाटन किया.

Sep 28, 2018 13:07 (IST)
Link Copied
भीमा-कोरेगांव केस के सिलसिले में नज़रबंद कर रखे गए पांच वाम विचारकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया में वकील सूसन अब्राहम (वाम विचारक वरनॉन गोन्सालवेज़ की पत्नी) ने कहा, "हम इस आदेश का स्वागत करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारे दखल में कुछ मेरिट देखा... हमें चार हफ्ते की मोहलत दी गई है, ताकि हम निचली अदालत में जा सकें... सो, हम जल्द ही निचली अदालत में पहुंचेंगे..."

Sep 28, 2018 13:05 (IST)
Link Copied
सुप्रीम कोर्ट द्वारा केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दिए जाने पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा, "यह शानदार फैसला है... इससे हिन्दुत्व सभी को साथ लेकर चलने की दिशा में और आगे बढ़ेगा, तथा बेहतरी का मार्ग भी प्रशस्त होगा... इससे हिन्दुत्व किसी एक जाति या लिंग की संपत्ति नहीं रहेगा..."

Sep 28, 2018 13:00 (IST)
Link Copied
मध्य प्रदेश के मंदसौर में राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Rajiv Gandhi PG College) के प्राचार्य (Principal) रवींद्र सोहनी ने कहा, "विद्यार्थियों का आरोप है कि प्रोफेसर ने उन्हें 'भारत माता की जय' के नारे लगाने से रोका... लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था... उन्होंने (प्रोफेसर ने) विद्यार्थियों को (किसी भी तरह के) नारे लगाने से रोका था... विद्यार्थियों ने यह भी मांग की कि प्रोफेसर उनसे माफी मांगें..."

Sep 28, 2018 12:48 (IST)
Link Copied
देश को सैन्यशक्ति पर गर्व है, जो मातृभूमि की रक्षा के लिये दृढ़ और समर्पित है : पीएम मोदी


पीएम मोदी ने जोधपुर के वार मेमोरियल की विजिटर डायरी में लिखा है कि देश को सैन्यशक्ति पर गर्व है, जो मातृभूमि की रक्षा के लिये दृढ़ और समर्पित है. मैं उन बहादुरों को श्रद्धांजलि देत हूं जिन्होंने बलिदान दिया है और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.
Sep 28, 2018 12:15 (IST)
Link Copied
दो-दिवसीय नेपाल यात्रा पर गए भारत के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को काठमांडू में नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ईश्वर पोखारेल से भेंट की. दोनों नेताओं के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों तथा बरसों पुरानी भारत-नेपाल मैत्री को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई.

Sep 28, 2018 12:11 (IST)
Link Copied
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दिए जाने पर कहा, "निर्णय का स्वागत करती हूं... अब महिलाएं तय कर सकती हैं कि वे (मंदिर) जाना चाहती हैं या नहीं... पहले धर्म के नाम पर यह उन पर थोपा जाता था... जब बात समानता के अधिकार और धर्म के अधिकार की हो, तो समानता के अधिकार की जीत होनी चाहिए..."

Sep 28, 2018 12:03 (IST)
Link Copied
अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कहा, "(राफेल सौदे को लेकर) संदेह है, और हमें जांच की मांग करनी चाहिए... हम आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन शक कर रहे हैं..."

Sep 28, 2018 11:46 (IST)
Link Copied
भीमा-कोरेगांव केस में बहुमत से विपरीत पक्ष सुनाते हुए जस्टिस चंद्रचूड ने कहा, 14 सितंबर को ही इस कोर्ट ने एक व्यक्ति को 50 लाख रुपये का मुआवज़ा देने के आदेश दिए, जिसे 25 साल पहले फंसाया गया था... यह कोर्ट की निगरानी में SIT से जांच कराए जाने के लिए फिट केस है...
Sep 28, 2018 11:45 (IST)
Link Copied
भीमा-कोरेगांव केस में बहुमत से विपरीत पक्ष सुनाते हुए जस्टिस चंद्रचूड ने कहा, गिरफ्तार आरोपियों का नक्सलियों से कोई लिंक नहीं पाया गया... किसी अनुमान के आधार पर आज़ादी का हनन नहीं किया जा सकता... कोर्ट को इसे लेकर सावधान रहना चाहिए... पुणे पुलिस का बर्ताव इस मामले में सही नहीं रहा है...
Sep 28, 2018 11:41 (IST)
Link Copied
भीमा-कोरेगांव केस में बहुमत से विपरीत पक्ष सुनाते हुए जस्टिस चंद्रचूड ने कहा, पुलिस कार्रवाई पर संदेह के बादल हैं... पुलिस मीडिया ट्रायल में मदद कर रही है...
Sep 28, 2018 11:40 (IST)
Link Copied
भीमा-कोरेगांव केस में बहुमत से विपरीत पक्ष सुनाते हुए जस्टिस चंद्रचूड ने कहा, पांच नागरिकों ने असाधारण तरीके से याचिका दाखिल की... सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दो घंटे बाद ही पुलिस अफसर मीडिया के सामने आ गए, सुधा भारद्वाज के खत को TV पर सनसनीखेज़ तरीके से दिखाया गया... जस्टिस चंद्रचूड ने चिट्ठियों को लेकर NDTV का भी ज़िक्र किया...
Sep 28, 2018 11:37 (IST)
Link Copied
CJI दीपक मिश्रा और जस्टिस खानविलकर का बहुमत का फैसला - इस केस में गिरफ्तारी सिर्फ इसलिए नहीं हुई है, क्योंकि असहमति थी... मामले की SIT जांच नहीं कराई जाएगी... पांचों गिरफ्तार लोगों की हाउस अरेस्ट चार हफ्ते बनी रहेगी, ताकि वे कानूनी उपचार ले सकें...
Sep 28, 2018 11:31 (IST)
Link Copied
भीमा-कोरेगांव केस में सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ सुना रही है फैसला. जस्टिस खानविलकर ने कहा, आरोपी तय नहीं कर सकते, कौन-सी एजेंसी जांच करेगी और कैसे...
Sep 28, 2018 11:30 (IST)
Link Copied
भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है, बिहार के दरभंगा जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकट एक रेलवे क्रॉसिंग पर दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के तीन खाली डिब्बे शुक्रवार सुबह 5:35 बजे पटरी से उतर गए. किसी जानी नुकसान की ख़बर नहीं है, लेकिन यार्ड मूवमेंट प्रभावित हुआ है.

Sep 28, 2018 11:17 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर फैसले में अपना पक्ष सुनाते हुए जस्टिस इंदु मल्होत्रा ने कहा, याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाई गई शिकायतें सही नहीं हैं... समानता का अधिकार धार्मिक आज़ादी के अधिकार से ऊपर नहीं हो सकता... जजों की निजी राय गैरज़रूरी है... संवैधानिक नैतिकता को आस्थाओं के निर्वाह की इजाज़त देनी चाहिए...
Sep 28, 2018 11:13 (IST)
Link Copied
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दिए जाने पर ट्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (TDB) के अध्यक्ष ए. पद्मकुमार ने कहा, "हम अन्य धार्मिक प्रमुखों से समर्थन हासिल करने के बाद पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे..."

Sep 28, 2018 11:10 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर फैसले में अपना पक्ष सुनाते हुए जस्टिस इंदु मल्होत्रा ने कहा, इस मुद्दे का असर दूर तक जाएगा... धार्मिक परंपराओं में कोर्ट को दखल नहीं देना चाहिए... अगर किसी को किसी धार्मिक प्रथा में भरोसा है, तो उसका सम्मान होना चाहिए, क्योंकि ये प्रथाएं संविधान से संरक्षित हैं... समानता के अधिकार को धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के साथ ही देखना चाहिए, और कोर्ट का काम प्रथाओं को रद्द करना नहीं है...
Sep 28, 2018 11:08 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर फैसला सुनाते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, महिलाओं को भगवान की कमतर रचना मानकर बर्ताव किया जाना संविधान के साथ आंख-मिचौली जैसा है...
Sep 28, 2018 11:08 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर फैसला सुनाते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, मासिक धर्म की आड़ लेकर लगाई गई पाबंदी महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है... अय्यप्पा के श्रद्धालु अलग वर्ग नहीं हैं... महिलाओं को मासिक धर्म के आधार पर सामाजिक तौर पर बाहर करना संविधान के खिलाफ है...
Sep 28, 2018 11:05 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर फैसला सुनाते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, संविधान के अनुच्छेद 25 के मुताबिक सब बराबर हैं... समाज मे बदलाव दिखना ज़रूरी है... वैयक्तिक गरिमा अलग चीज़ है, परंतु समाज में सबकी गरिमा का ख्याल रखना आवश्यक है... पुराने समय में महिलाओं पर पाबंदी उन्हें कमज़ोर मानकर लगाई गई थी... सबरीमाला मामले में ब्रह्मचर्य से डिगने की आड़ में 10 से 50 वर्ष तक की महिलाओं के लिए मंदिर में आने पर पाबंदी लगाई गई थी... यह दावा अब संभव नहीं है... महिलाओं को बाहर रखना अपमानजनक है, तथा पुरुष के ब्रह्मचर्य के आधार पर महिलाओं को रोकने को संविधान अनुमति नहीं देता...
Sep 28, 2018 11:01 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर फैसला सुनाते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सवाल किया, क्या संविधान महिलाओं के लिए अपमानजनक बात को स्वीकार कर सकता है...?
Sep 28, 2018 11:00 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर फैसला सुनाते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, पूजा से इंकार करना महिलाओं की गरिमा से इंकार करना है...
Sep 28, 2018 10:57 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर फैसला सुनाते हुए CJI दीपक मिश्रा ने कहा, सबरीमाला की पंरपरा को धर्म का अभिन्न हिस्सा नहीं माना जा सकता...
Sep 28, 2018 10:57 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर फैसला सुनाते हुए जस्टिस रोहिंगटन नरीमन ने कहा, मंदिर में महिलाओं को भी पूजा का समान अधिकार, यह मौलिक अधिकार है...
Sep 28, 2018 10:55 (IST)
Link Copied
शुक्रवार को भारत में महिलाओं के अधिकार के लिए बड़ा दिन बनाते हुए CJI दीपक मिश्रा ने कहा, सबरीमाला मंदिर की परंपरा असंवैधानिक है.
Sep 28, 2018 10:52 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर फैसला सुनाते हुए CJI दीपक मिश्रा ने कहा, धर्म एक है, गरिमा और पहचान भी एक हैं... अय्यप्पा कुछ अलग नहीं हैं... जो नियम जैविक और शारीरिक प्रक्रियाओं के आधार पर बने हैं, वे संवैधानिक परीक्षा में पास नहीं हो सकते...
Sep 28, 2018 10:49 (IST)
Link Copied
सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी को खत्म किया. अब सभी उम्र की महिलाएं मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी.

Sep 28, 2018 10:48 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर फैसला सुनाते हुए CJI दीपक मिश्रा ने कहा, जो नियम पितृसत्तात्मक हैं, वे बदले जाने चाहिए, क्योंकि दोतरफा नज़रिये से महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचती है...
Sep 28, 2018 10:46 (IST)
Link Copied
अपनी और जस्टिस एएम खानविलकर की ओर से CJI दीपक मिश्रा फैसला पढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, हमारी संस्कृति में महिला का स्थान आदरणीय और ग्लोरिफाइड है. जस्टिस इंदु मल्होत्रा का फैसला शेष न्यायमूर्तियों से अलग है, इसलिए यह बहुमत का फैसला है.
Sep 28, 2018 10:42 (IST)
Link Copied
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट सुना रही है अहम फैसला.

देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) दीपक मिश्रा, जस्टिस रोहिंगटन नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा की पीठ इस मुद्दे पर फैसला सुना रही है कि सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश दिया जाए या नहीं.
Sep 28, 2018 10:27 (IST)
Link Copied
राफेल पर NCP प्रमुख शरद पवार के बयान से नाराज़ होकर पार्टी नेता तारिक अनवर ने पार्टी छोड़ी, लोकसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दिया.
Sep 28, 2018 09:57 (IST)
Link Copied
पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाए जा रहे पराक्रम पर्व के कार्यक्रमों में शिरकत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त जोधपुर में मौजूद हैं.



Sep 28, 2018 09:37 (IST)
Link Copied
बिहार के दरभंगा में एक रेलवे क्रॉसिंग के निकट दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Sep 28, 2018 09:32 (IST)
Link Copied
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता विश्वेश्वर ओझा की वर्ष 2016 में हुई हत्या के मुख्य गवाह की बिहार के आरा में कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

Sep 28, 2018 09:20 (IST)
Link Copied
पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाए जा रहे पराक्रम पर्व के कार्यक्रमों में शिरकत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर पहुंच गए हैं, जहां हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा तथा वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ मौजूद थे.


Sep 28, 2018 09:12 (IST)
Link Copied
अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया 10 पैसे की मज़बूती के साथ 72.49 पर खुला.
Sep 28, 2018 09:11 (IST)
Link Copied
हिमाचल प्रदेश: भारी बर्फबारी में फंसे 6 बाइकर्स समेत 20 पर्यटकों को इंडियन एयरफोर्स ने रेस्क्यू किया
Sep 28, 2018 09:00 (IST)
Link Copied
पेट्रोल और डीज़ल के दामों में शुक्रवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई... दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.22 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि बढ़ोतरी के बाद डीज़ल की कीमत 74.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

Sep 28, 2018 08:39 (IST)
Link Copied
महाराष्ट्र के बीड़ जिले में जिला परिषद के स्कूल में विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने के बाद से कम से कम से कम 42 छात्र बीमार हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
Sep 28, 2018 07:54 (IST)
Link Copied
हरियाणा: यमुनानगर में आज सुबह हथनी कुंड बराज से 13899 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, यमुना नदी का जल स्तर बढ़ा
Sep 28, 2018 07:05 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में स्कूल जा रही नाबालिग बच्ची से इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में कथित तौर पर बलात्कार किया गया. पुलिस का कहना है कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी फरार है. हम उसकी तलाश कर रहे हैं. उसे पकड़ने के लिए हम जल्द ही एक टीम का गठन करेंगे.
Sep 28, 2018 06:52 (IST)
Link Copied
आज फिर बढ़े तेल के दाम: दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 18 पैसे और हुआ महंगा, मुंबई में भी बढ़ोतरी
आज का रेट: 

दिल्ली में पेट्रोल - 83.22 रुपये प्रति लीटर( 22 पैसे की बढ़ोतरी) 
दिल्ली में डीजल- 74.42 रुपये प्रति लीटर (18 पैसे की बढ़ोतरी)  
मुंबई में पेट्रोल- 90.57 रुपये प्रति लीटर (22 पैसे की बढ़ोतरी) 
मुंबई में डीजल - 79.01 रुपये प्रटि लीटर (19 पैसे की बढ़ोतरी)
Sep 28, 2018 01:12 (IST)
Link Copied
भीमा- कोरेगांव हिंसा के सिलसिले में नक्सल से जुड़े होने के आरोप में पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा.चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच तय करेगी कि हैदराबाद में वामपंथी कार्यकर्ता और कवि वरवर राव, मुंबई में कार्यकर्ता वरनन गोन्जाल्विस और अरुण फरेरा, छत्तीसगढ़ में ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज और दिल्ली में रहने वाले गौतम नवलखा को जमानत दी जाए या नहीं और मामले की SIT से जांच कराई जाए या नहीं.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पुणे पोर्शे कांडः छिपा क्यों था? कार रजिस्टर्ड क्यों नहीं? दलीलें जिससे पुलिस के शिकंजे में आ गया बिल्डर बाप
NEWS FLASH: 7.7 की तीव्रता के भूकंप के बाद इंडोनेशिया में आई सुनामी
यूपी के बरेली में जबरदस्त बवाल, श्यामगंज बाजार में पत्थरबाजी; कई लोगों को आई चोटें
Next Article
यूपी के बरेली में जबरदस्त बवाल, श्यामगंज बाजार में पत्थरबाजी; कई लोगों को आई चोटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;